सीएचसी रामनगर बीमार , लगा गंदगी का अंबार, पेयजल व्यवस्था ध्वस्त
विश्वनाथ प्रताप सिंह,उरुवा, प्रयागराज । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) रामनगर में अव्यवस्थाओं की भरमार होने से वह खुद ही बीमार है। यहां पर मरीजों को सुविधाएं नहीं मिल पा रहीं हैं।स्वच्छता के लिए प्रेरित करने वाले सबसे अहम महकमे स्वास्थ्य विभाग खुद अपने परिसर को गंदगी से पाटे है। अस्पताल परिसर में मेडिकल कचरा भी अनियोजित तरीके से फैला रहता है ।
चिकित्सक जहां मरीजों को स्वच्छता रखने की सलाह देते हैं, उसी जिला अस्पताल में गंदगी के अंबार लगा है। शुद्ध पेयजल आरओ वाटर की मशीन और उसकी सप्लाई कई महीनों से बंद है। पेयजल के लिए परिसर में लगी टोटी और हैंडपंप खराब पड़े हैं। गर्मी आने पर पानी के लिए मरीजों और तीमारदारों को अब मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मेडिकल कचरा निस्तारण नहीं हो पा रहा है। पीआईसीयू के निकट हर समय लगे रहने वाले कूड़े के ढेर सफाई व्यवस्था की पोल खोल रही है। यहां इस्तेमाल की हुई चिकित्सा सामग्री भी कूड़े में पड़ी रहती है। इमरजेंसी वार्ड के निकट पार्क गंदगी से भरा है। सुबह के समय अस्पताल के सफाई कर्मचारी सारा कूड़ा एकत्र करके आयुष विग के भवन के निकट फेंक देते हैं।
इसके बाद यहां से कूड़ा उठवाने पर ध्यान ही नहीं दिया जा रहा है। मरीजों के वार्ड में स्वीपर सही से सफाई नहीं करते। जब समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर अधीक्षक ओमप्रकाश से वार्तालाप किया गया तो आनाकानी करने लगे। इन्हीं सबके ढिले रवैया के कारण आएदिन दिन रामनगर में कहीं सीबीसी मशीन खराब हो जाती है कहीं एक्स-रे मशीन खराब हो जाती है कहीं कूड़े का अम्बार लग जाता है अगर समय रहते उच्च अधिकारी ध्यान नहीं दिए तो किसी दिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीज के साथ घटना घटित हो सकती है।
Apr 02 2024, 16:33