केंद्र व प्रदेश सरकर के कारनामे से जनता असंतुष्ट, 25 माई को देगी जवाब: उज्जवल रमण
विश्वनाथ प्रताप सिंह,भीरपुर, प्रयागराज। पूर्व मंत्री उज्जवल रमण सिंह ने एक मुलाकात में बताया कि इंडिया गठबंधन संविधान बचाने का कार्य करेेगी। जिससे संविधान बचेगा तो देश बचेगा। सिरसा के कृष्णा नगर में आयोजित होली मिलन समारोह की भीड़ यह बता रही थी की केंद्र व प्रदेश सरकार के कारनामे से जनता में भारी नाराजगी है, 25 माई को लोकसभा के चुनाव में भाजपा के खिलाफ परिणाम आएगा। कहा कि समूचे यमुनापार सहित प्रयागराज का विकास सपा सरकार में हुआ है। भाजपा की डबल इंजन की सरकार के गलत कार्यों से जनता में कितनी नाराजगी है, महंगाई व बेरोजगारी बढ़ी है अन्याय अत्याचार कितना बढ़ा है।
यह जनता कि नब्ज टटोलने से पता चल रहा है की जमात की राजनीति चली है जातिवाद हावी नहीं होने पायेगा। जो भी उनसे या पार्टी से नाराज हैं उनसे वह खुद मिलकर नाराजगी दूर कर लेंगे। कहा कि गठबंधन ने फैसला कर रखा है कि वह पकौड़ा तलने वाला रोजगार नहीं देगा, बल्कि बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरी देने का काम करेगी। जिससे लोगों को स्थाई नौकरी मिल सके।
इंडिया गठबंधन ने यह भी फैसला कर रखा है कि पुरानी पेंशन व्यवस्था वह लागू करेगी। सभी जातिगत धर्म के लोगों का सम्मान करते हुए साथ लेकर चलने का काम करेगी। सूत्रों की माने तो इंडिया गठबंधन के प्रयागराज संसदीय सीट के भावी प्रत्याशी उज्जवल रमण सिंह सिरसा के कृष्ण नगर में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्याम कृष्ण उर्फ पप्पू यादव द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह के माध्यम से लोगों से मिलकर चुनावी बिगुल का आगाज कर दिया है।
Apr 01 2024, 11:47