आरओ व एआरओ रद्द करने की नोटिस जारी न करना आयोग की हठधर्मिता-युवाओं में आक्रोश , संशोधित परीक्षा कैलेंडर का मुद्दा गरमाया
प्रयागराज। मुख्यमंत्री द्वारा पेपर लीक प्रकरण में आरओ/एआरओ रद्द करने संबंधी आदेश जारी करने के बावजूद करीब एक महीने की अवधि बीत जाने पर भी लोक सेवा आयोग द्वारा रद्द करने व पुनर्परीक्षा आयोजित कराने की नोटिस जारी न करने पर युवाओं में रोष व्याप्त है। इसके अलावा पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 समेत स्थगित की गई परीक्षाओं के आयोजन को लेकर संशोधित परीक्षा कैलेंडर जारी न करने से युवाओं में उहापोह की स्थिति बनी हुई है। इन सवालों को लेकर युवा मंच समेत बड़ी संख्या में प्रतियोगियों ने लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष को पत्र भेज तत्काल संशोधित परीक्षा कैलेंडर जारी करने की मांग की है।
युवाओं द्वारा सोशल मीडिया में भी मुहिम चलाई जा रही है। मुख्यमंत्री द्वारा पेपर लीक प्रकरण में आरओ/एआरओ रद्द करने संबंधी आदेश जारी करने के बाद भी आंतरिक जांच के नाम पर पेपर लीक व धांधली के गंभीर मामले में लीपापोती का आरोप लगाते हुए युवा मंच अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा कि यह आयोग की हठधर्मिता व मनमानापन है। युवा मंच द्वारा आयोग को प्रेषित पत्र की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी भेजी गई है।
Mar 31 2024, 19:09