एडेड माध्यमिक विद्यालयों में उम्र सीमा निर्धारण की कवायद अस्वीकार्य : युवा मंच
वायरल प्रारूप नियमावली का
प्रयागराज।युवा मंच ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र प्रेषित कर कल अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों की शिक्षक भर्ती हेतु प्रारूप नियमावली -2024 के वायरल होने को संज्ञान में लाते हुए मांग की है कि उम्र सीमा निर्धारण समेत छात्र हितों के प्रतिकूल किसी तरह के बदलाव को प्रस्तावित नियमावली में शामिल न किया जाए।
युवा मंच अध्यक्ष अनिल सिंह की ओर से प्रेषित पत्र में कहा गया है कि एक साल से ज्यादा इंतजार के बाद शिक्षा सेवा चयन आयोग गठित किया गया है और अभी भी इसके क्रियाशील होने में वक्त लग सकता है। ऐसे में वायरल हुई प्रारूप नियमावली में उम्र सीमा निर्धारण समेत अन्य बदलाव जोकि छात्रों के हितों के विरुद्ध हैं को लेकर युवाओं में जबरदस्त रोष व्याप्त है।
सीएम योगी आदित्यनाथ से मांग की गई है कि उम्र सीमा निर्धारण समेत किसी तरह का भी ऐसा बदलाव न किया जाए जो छात्र हितों के प्रतिकूल हो। अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में रिक्त 25 हजार सीटें टीजीटी-पीजीटी विज्ञापन -2022 में शामिल कराने और सुप्रीम कोर्ट के पारित आदेश के तहत तदर्थ शिक्षकों के पदों पर नियमित भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का मुद्दा भी उठाया गया है।
उधर सीबीटी (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) यानी आनलाइन परीक्षा के विरुद्ध छात्रों की मुहिम एक्स प्लेटफार्म पर ट्रेंड्स करने पर युवा मंच की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि जब तक हैकिंग रोकने के पुख्ता इंतजाम और सीबीटी (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) हेतु समुचित व्यवस्था न हो तब तक आफलाइन परीक्षा ही बेहतर विकल्प है।
Mar 24 2024, 20:17