यूपीपीएससी संशोधित कैलेंडर जारी करे, युवा मंच ने सीएम योगी आदित्यनाथ को भेजा पत्र
प्रयागराज। युवा मंच ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर यूपीपीएससी में सभी भर्तियों के लिए संशोधित कैलेंडर जारी करने और पीसीएस व आरओ/एआरओ एवं लोवर सबआर्डिनेट में सीट बढ़ोत्तरी का मुद्दा उठाया है। युवा मंच अध्यक्ष अनिल सिंह की ओर से प्रेषित पत्र में कहा गया है कि पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा -2024 समेत अन्य कई परीक्षाएं चुनाव आचार संहिता, पेपर लीक व धांधली की वजह से रद्द/स्थगित की गई हैं।
लेकिन लोक सेवा आयोग द्वारा रद्द/स्थगित परीक्षाओं को आयोजित कराने के लिए संशोधित परीक्षा कैलेंडर जारी न करने से छात्रों में परीक्षा तिथियों को लेकर असमंजस बरकरार है जिससे उन्हें अनावश्यक रूप से मानसिक तनाव से गुजरना पड़ रहा है। पत्र में आरओ/एआरओ पेपर लीक व धांधली प्रकरण में शासन द्वारा परीक्षा को रद्द करने के आदेश के अनुक्रम में लोक सेवा आयोग द्वारा परीक्षा को रद्द करने की नोटिस जारी नहीं करने का भी मुद्दा उठाया गया है। पत्र के माध्यम से यह भी संज्ञान में लाया गया कि प्रदेश में प्रशासनिक अधिकारियों के भारी संख्या में पद रिक्त हैं। ऐसे में पीसीएस व आरओ/एआरओ एवं लोवर सबआर्डिनेट में सीटें बढ़ाई जाएं जिससे प्रशासनिक अधिकारियों की कमी दूर की जा सके। इसके अलावा लोवर सबआर्डिनेट को पुन: यूपीपीएससी से आयोजित कराने की मांग की गई है।
Mar 23 2024, 11:50