कार्यदायी संस्थाओं का भुगतान नहीं होने से हाईकोर्ट बार एसोसिएशन का कार्य प्रभावित
विश्वनात प्रताप सिंह, प्रयागराज। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन इलाहाबाद में विगत कई महीनों से गतिरोध व्याप्त है। वर्तमान में कर्मचारियों का वेतन, अधिवक्ता निधि सैलरी, चिकित्सीय सहायता, मृत्यु दावा, विधवा पेंशन, कार्यदायी संस्थाओं का भुगतान नहीं होने से हाईकोर्ट बार एसोसिएशन का कार्य प्रभावित है। कॉरीडोर में सम्मानित अधिवक्ताओं को जबाब देना मुश्किल हो गया है।
विगत कई माह से कर्मचारियों का वेतन नही मिलने से उनका परिवार भुखमरी के कगार पर पहुॅच गया है। विगत महीने आप द्वारा हस्ताक्षरित निर्गत चेक बैंक से वापस कर दिए जा रहे हैं, क्योंकि कोषाध्यक्ष हस्ताक्षर नहीं किये व करने से भी मना कर रहे हैं । जिससे गम्भीर समस्या पैदा हो गयी है। उच्च न्यायालय के आदेश के उपरांत भी गतिरोध बना हुआ है। उक्त विषय पर आप श्रीमान को कई बार लिखित व मौखिक रूप से अवगत कराया गया परन्तु आप द्वारा सकारात्मक हल नही निकाला जा रहा है। इससे सम्मानित अधिवक्ताओं में काफी रोष व्याप्त है। तत्काल उपरोक्त समस्या का निराकरण नही किया गया तो सम्मानित अधिवक्तागण उग्र विरोध करने को बाध्य होगें। अत: आपसे अनुरोध है कि उपरोक्त मामलों का संज्ञान लेकर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन में व्याप्त गतिरोध को तत्काल समाप्त करवाने एवं हाईकोर्ट बार एसोसिएशन एवं अधिवक्ता हित में सुचारू रूप से कार्य संचालन कराने की महती कृपा करें।
Mar 20 2024, 11:42