भारतीय जनता पार्टी की महिलाओं ने भीरपुर मण्डल की महिलाओं को किया जागरूक
विश्वनाथ प्रताप सिंह,भीरपुर , प्रयागराज । भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सविता के निर्देशानुसार शर्मिला सिंह व मिथलेश कुमार सिंह ने सोमवार को गांव-गांव घूम कर जनसंपर्क किया महिलाओं के बीच रहकर महिलाओं की मन की आवाज और विचारों के बारे में समझने की कोशिश किया ।
लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए कार्य की उपलब्धियों को समझाया इन महिलाओं ने महिलाओं को जागरूक किया तथा गांव वालों की समस्याओं को सुना और राम मन्दिर फ्री गैस सिलेंडर किसानों के लिए फ्री बिजली शौचालय जैसी अनेको उपलब्धियां को समझाया बोली मोदी सरकार आपकी सारी समस्याओं को पूरा करने की कोशिश करेगी और बताया देश को बचाना है प्रगति की ओर देश को ले जाना है तो संकल्प करो मोदी लाओ देश बचाओ जन-जन को जागरुक करो और अबकी बार मोदी सरकार ४०० के पास इस जनसंपर्क में शर्मिला सिंह व मिथिलेश कुमारी सिंह की मध्यस्ता में प्रयागराज के भीरपुर मंडल के ग्राम लोहारी ,चुप्पे पुर , बेदौं ,चंदेलन का पूरा , देहली , भगेशर , पनासा , हर्रई , बबुरा , रवनिका , पिपरांव , भिटरिया , जगदीशपुर मझुआ अमिलो घोड़ेडीह में जाकर मिली लोगों को जागरूप किया ।
इस अभियान में रूपा विश्वकर्मा , अनीता देवी ,सविता पांडेय , साधना देवी ,रागिनी सिद्दीकी ,नीलम सिंह रीता देवी , मिथलेश देवी , हीरावती , आशा देवी , रामदुलारी , निशा पाल , प्रियंका पाल , गीता देवी , रिंकू देवी , संगीता , रुकमणी , मंजू , सुमित्रा , रानी द्विवेदी , सुमन देवी इत्यादि महिलाएं शामिल रही।
Mar 19 2024, 20:13