/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png StreetBuzz भारतीय जनता पार्टी की महिलाओं ने भीरपुर मण्डल की महिलाओं को किया जागरूक Prayagraj
भारतीय जनता पार्टी की महिलाओं ने भीरपुर मण्डल की महिलाओं को किया जागरूक

विश्वनाथ प्रताप सिंह,भीरपुर , प्रयागराज । भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सविता के निर्देशानुसार शर्मिला सिंह व मिथलेश कुमार सिंह ने सोमवार को गांव-गांव घूम कर जनसंपर्क किया महिलाओं के बीच रहकर महिलाओं की मन की आवाज और विचारों के बारे में समझने की कोशिश किया ।

लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए कार्य की उपलब्धियों को समझाया इन महिलाओं ने महिलाओं को जागरूक किया तथा गांव वालों की समस्याओं को सुना और राम मन्दिर फ्री गैस सिलेंडर किसानों के लिए फ्री बिजली शौचालय जैसी अनेको उपलब्धियां को समझाया बोली मोदी सरकार आपकी सारी समस्याओं को पूरा करने की कोशिश करेगी और बताया देश को बचाना है प्रगति की ओर देश को ले जाना है तो संकल्प करो मोदी लाओ देश बचाओ जन-जन को जागरुक करो और अबकी बार मोदी सरकार ४०० के पास इस जनसंपर्क में शर्मिला सिंह व मिथिलेश कुमारी सिंह की मध्यस्ता में प्रयागराज के भीरपुर मंडल के ग्राम लोहारी ,चुप्पे पुर , बेदौं ,चंदेलन का पूरा , देहली , भगेशर , पनासा , हर्रई , बबुरा , रवनिका , पिपरांव , भिटरिया , जगदीशपुर मझुआ अमिलो घोड़ेडीह में जाकर मिली लोगों को जागरूप किया ।

इस अभियान में रूपा विश्वकर्मा , अनीता देवी ,सविता पांडेय , साधना देवी ,रागिनी सिद्दीकी ,नीलम सिंह रीता देवी , मिथलेश देवी , हीरावती , आशा देवी , रामदुलारी , निशा पाल , प्रियंका पाल , गीता देवी , रिंकू देवी , संगीता , रुकमणी , मंजू , सुमित्रा , रानी द्विवेदी , सुमन देवी इत्यादि महिलाएं शामिल रही।

केमिकल युक्त रासायनिक रंगों से बच कर मनाए होली का त्योहार -:डॉ आरके कुशवाहा

विश्वनाथ प्रताप सिंह,कोराव, प्रयागराज।। आपसी सौहार्द और भाईचारे का पर्व होली को प्राचीन काल से ही खेलने की परंपरा रही है पूर्व में लोग केवल हर्बल रंगों का ही उपयोग करते थे होली खेलने के बाद शाम को इस्ट जनों के साथ मिलने जुलने का मिठाई का आदान-प्रदान करने की प्रथा रही है भारतवर्ष के अलावा नेपाल पाकिस्तान तमाम पश्चिमी देशों में भी होली का त्योहार पूरे जोश से मनाया जाता है ।

वर्तमान में रासायनिक रंगों का उपयोग नशा भंग एवं फूहड़ गाने की वजह से होली की गरिमा कम होती जा रही है होली का त्यौहार इस तरह से मनाए की केवल खुशियां ही खुशियां हो । किसी को नुकसान ना हो होली के त्यौहार में रंगों का भरपूर उपयोग होता है इसलिए सावधानी भी रखनी जरूरी है।

केमिकल युक्त रासायनिक रंगों से बचे यह रंग आंखों और बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं हर्बल रंगों का ही उपयोग करें होली खेलने जाने के पहले शरीर पर तेलिया क्रीम अथवा तेल का मालिश करके जाए जिससे त्वचा को कम नुकसान हो पूरी बाह के कपड़े पहनकर कर ही जाएं बालों में नारियल अथवा बादाम का तेल लगा सकते हैं बालों को सुरक्षित रखने के लिए आजकल विभिन्न रंगों के नकली बाल एवं टोपी भी उपलब्ध है यह न सिर्फ बालों को सुरक्षित रखते हैं।

बल्कि होली की रंगीन माहौल को और भी रंगीन बना देते हैं आंखों में यदि रंग या गुलाल चला जाए तो तत्काल ठंडे पानी से धोएं आराम न मिलने पर चिकित्सक से सलाह ले और बाजार की मिठाइयों का सेवन कम से कम करें एवं भरोसेमंद दुकान से ही मिठाई खरीदे ।

होली के दौरान नशा भांग दारू इत्यादि का उपयोग से बचे कई बार लोग नशे की वजह से प्रेम भाव बढ़ने के बदले दुश्मनी बढ़ जाती है उक्त बातों को सुकृत अस्पताल के डॉक्टर सर्जन आर के कुशवाहा ने मंगलवार को जानकारी खास मुलाकात के दौरान पत्रकारों से कहीं।

विवाहिता की मौत से आक्रोशित मायका पक्ष ने सास-ससुर को जिंदा जलाया

प्रयागराज। मुट्ठीगंज के सत्ती चौरा तिराहे पर सोमवार देर रात विवाहिता अंशिका केसरवानी की मौत पर जमकर हंगामा और बवाल के बीच घर में आगजनी हुई। आग पर काबू पाने के बाद तीन बजे पुलिस मकान में दाखिल हुई तो कमरे में मृतका के ससुर राजेंद्र केसरवानी और सास शोभा की आग से जली लाश पड़ी मिली। पुलिस उपायुक्त नगर दीपक भूकर का कहना है कि घर में आग मृतका के मायके वालों ने लगाई थी। मामले की रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। झलवा की रहने वाली अंशिका केसरवानी की शादी पिछले वर्ष फरवरी में मुट्ठीगंज के रहने वाले राजेंद्र प्रसाद केसरवानी के पुत्र अंशु के साथ हुई थी ।

सोमवार रात लगभग 11 बजे लड़की पक्ष को ससुरालियों द्वारा सूचना दी गई कि अंशिका ने दोपहर तीन बजे घर में फंदे से लटक कर जान दे दी है। मौके पर जब लड़की पक्ष के लोग पहुंचे। अंशिका का शव देख कोहराम मच गया। मायका पक्ष के लोग ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाकर हंगामा करने लगे। इसी बीच मकान के निचले हिस्से को आग के हवाले कर दिया गया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। मकान के अंदर कई लोग आग की लपटों से घिर गए। पुलिस ने आग की लपटों के बीच फंसे पांच लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाला। दूसरी ओर मायका पक्ष के लोगों ने ससुराल वालों पर आग लगाने का आरोप लगाया।रात तीन बजे के बाद मकान का सर्च किया गया तो अंदर दो शव और बरामद किए गए। डीसीपी नगर दीपक भूकर ने बताया कि इस मामले मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी की जाएगी।

गृह राज्य मंत्री ने ली सीआरपीएफ परेड की सलामी

प्रयागराज : फाफामऊ के पडिला स्थित सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र में 85वां स्थापना दिवस मनाया गया। यहां पर पहली बार स्थापना दिवस का मुख्य कार्यक्रम आयोजित हुआ। गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने परेड की सलामी ली। सीआरपीएफ की महिला, कोबरा, आरएएफ समेत आठ टुकड़ियों ने परेड किया। परेड की कदमताल से पूरा परिसर गुंजायमान हो गया। कदमताल की एकरूपता देख दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से जवानों का उत्साहवर्धन किया।

इस मौके पर महानिदेशक अनीश दयाल सिंह ने कहा कि 27 जुलाई 1939 में एक टुकड़ी से सीआईएसएफ का गठन किया गया था। अब देशभर में इसकी 248 टुकड़ी है। हाल ही में दो सिग्नल बटालियन का गठन रांची छत्तीसगढ़ और खटखटी असम में किया गया है। सीआरपीएफ के जवानों ने नक्सली इलाकों में शांति कायम की। आतंकवाद की घटनाओं में कमी हुई है। मंत्री ने बलिदानी जवानों के स्वजनों को सम्मानित किया।

गोली मारकर युवक की हत्या,घर से लगभग 500 मीटर दूर नाले के पास झाड़ी में मिला शव

प्रयागराज/उतरांव: मोतिहा गांव निवासी रंजीत कुमार कुशवाहा उर्फ पिंटू 35 पुत्र स्वर्गीय हरिलाल कुशवाहा का घर से लगभग 500 मीटर दूर नाले के बगल झाड़ी में सर के पीछे गोली मारकर हत्या कर दी गई । मंगलवार सुबह लगभग 6:30 बजे शव पड़ा देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची उतरांव पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतक रंजीत कुमार कुशवाहा की पत्नी राधिका ने बताया कि मेरे पति रात में घर पर सोए हुए थे 11:20 पर उनके मोबाइल पर फोन आया और वह बाइक लेकर निकले काफी समय बीत जाने के बाद मैंने फोन लगाया तो फोन स्विच ऑफ जा रहा था। सुबह ग्रामीणों ने घर से 500 मीटर दूर नाले के बगल झाड़ी में मेरे पति को किसी ने सिर के पीछे गोली मारकर हत्या कर दी।

वहीं ग्रामीणों ने बताया कि रंजीत कुमार चौराहे पर शाम से 10:00 बजे रात तक चार-पांच दोस्तों के साथ पार्टी में शामिल हुआ था। उसके बाद वह घर गया। पुलिस ने पूछताछ के लिए चार लोगों को थाने पर ले गई है।इस संबंध में थाना अध्यक्ष पंकज कुमार त्रिपाठी ने बताया कि रंजीत के शव के पास 32 बोर का तमंचा पाया गया। मृतक चार भाइयों में तीसरे नंबर का था घर पर ही मोबाइल शॉप की दुकान खोल रखा था। घटना से मां श्याम कुमारी पुत्र अंश और यश पत्नी राधिका सहित स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

आचार संहिता लागू होते ही समाजवादी पार्टी ने कार्यकर्ताओं को आयोग के निर्देशों के अनुपालन पर चलने पर दिया बल

प्रयागराज। समाजवादी पार्टी महानगर कमेटी की बैठक चौक नगर कार्यालय पर महानगर अध्यक्ष सैय्यद इफ्तेखार हुसैन की अध्यक्षता व नगर महासचिव रवीन्द्र यादव रवि के संचालन में कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया कि चुनाव आयोग ने जो चुनाव से सम्बंधित दिशा निर्देश दिए हैं उसका सपा कार्यकर्ता शत-प्रतिशत अनुपालन करें।कोई ऐसा कार्य न करें जिससे विरोधी दलों को दुष्प्रचार करने का मौक़ा मिले।श्री इफ्तेखार ने कहा कि कांग्रेस हमारी गठबंधन की सहयोगी पार्टी है चुनाव के तारीखों की घोषणा हो चुकी है ऐसे में एक एक बूथ पर कांग्रेस पार्टी के नेताओं के साथ सामंजस्य बिठा कर हमें चलना होगा

। रवीन्द्र यादव रवि ने कहा हमारे नेता अखिलेश यादव पीडीए व संविधान को बचाने के लिए लड़ रहे हैं तो हम भी उनके उद्देश्य को सार्थकता प्रदान करने को जी जान लगा देंगे।अखिलेश यादव व राहुल गांधी मिल कर उत्तर प्रदेश की अस्सी लोकसभा सीटों पर भाजपा व उसके सहयोगी दल को धूल चटाने जा रहे हैं।बैठक में लोहिया वाहिनी के महानगर अध्यक्ष शुभम सरोज अंशू ,युवजन सभा के महानगर अध्यक्ष अरुण यादव , लोहिया वाहिनी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य आरती पाल का महानगर कमेटी की ओर से फूल माला पहना कर स्वागत किया गया।

बैठक में सैय्यद इफ्तेखार हुसैन, रवीन्द्र यादव रवि , अमरनाथ मौर्या , शिवशंकर वर्मा , राजेश कुमार गुप्ता ,हरीशचंद्र श्रीवास्तव , मोहम्मद अज़हर ,ओ पी यादव , श्रीमती इन्दू यादव ,पंकज साहू , संतोष कुमार निषाद ,आलोक द्वबे , मृत्युंजय पाण्डेय ,रवि गुप्ता ,संतोष यादव , मोहम्मद युसूफ अंसारी ,जय भारत प्रताप ,अंकित कुमार पटेल , मंजीत हेला ,छोटू पासी ,मंजीत यादव , फय्याज अली , मोहम्मद अरशद , ताहिर उमर ,अजय यादव , आरती पाल , शिल्पी , रॉबिन लोहिया गिहार ,सुनील कुमार यादव ,अशोक मौर्या , मोहम्मद सैफ ,सनी सिएमपी आदि शामिल रहे।

स्नानार्थियों को मतदान करने के लिए किया जागरूक

प्रयागराज। रविवार को अनामिका चौधरी प्रदेश मंत्री भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश एवं प्रभारी चंदौली ने प्रयागराज के संगम नोज, अन्न क्षेत्र, क़िला घाट, प्रशासन आरती स्थल, रामघाट,काली घाट,परेड ग्राउंड आदि प्रमुख क्षेत्रों में तीर्थयात्रियों,नाविकों, तीर्थ पुरोहितों, स्नानार्थियों को मतदान करने के लिए जागरूक किया।

               

उन्होंने कहा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश में लोकतंत्र के महापर्व की घोषणा हो गई है। 18वीं लोकसभा के गठन के लिए सात चरणों में मतदान कराया जाएगा।हम सभी के लिए ऐतिहासिक अवसर है। आइए हम सब भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए अपना वोट डाले।

          

 हिमाचल प्रदेश, साउथ प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, गुजरात से पधारे ‌श्रृद्धालुओं को पहले जलपान फिर मतदान हेतु जागरूक किया और बुकलेट भी वितरित किए।पूर्व पार्षद शिवा त्रिपाठी, विकास केलकर, नीलम शुक्ला, सुमन बाला, जान्हवी निषाद, अरूण निषाद सेक्टर संयोजक, रजत केसरवानी, निखिल श्रीवास्तव, रवि निषाद, संजय, मेज़र सुनील निषाद आदि ने वडक्कम् से आन्ध्र प्रदेश से पधारे ‌श्रृद्धालुओं का अभिवादन किया।अनामिका चौधरी ने हिमाचल प्रदेश से पधारी मां गीता देवी अध्यक्ष शारदा पीठ सेवा संस्थान एवं उनकी पूरी टीम को हमारा संकल्प विकसित भारत की किताबें भेंट किया।

आचार संहिता लागू होते ही प्रशासन हुआ सक्रिय ,हटवाया गया बैनर और होल्डिंग

विश्वनाथ प्रताप सिंह ,भीरपुर , प्रयागराज । कोरांव थाना क्षेत्र के अन्तर्गत सामान्य लोक सभा चुनाव २०२४ के चुनाव में आयोग द्वारा आचार संहिता लागू होते ही स्थानीय शासन प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय हो गया और राजनीतिक पार्टियों द्वारा दीवार खंभे तथा बाजारों में लगाए गए होल्डिंग प्रचार सामग्रियों को हटवाने में जुट गये ।

आप को बताते चले कि नगर पंचायत के कर्मचारियों के साथ साथ तहसीलदार कोरांव राजेश कुमार पाल व नायब तहसीलदार रणविजय सिंह पुलिस बल के साथ सक्रिय रहे। वहीं तहसीलदार कोरांव राजेश कुमार पाल ने आचार संहिता का कढ़ाई के साथ पालन करवाने का आदेश दिया।तथा लापरवाही बरतने वालो के साथ कोई रियायत नहीं बरता जायेगा उनके साथ कठोर से कठोर कार्रवाई करने की बात को कही।

इस अभियान में नगर पंचायत के कर्मचारी तहसीलदार नायब तहसीलदार पुलिस फोर्स बड़ी सक्रियता से मौजूद रहे।

समाजसेवी शंभूनाथ की चौथी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा संपन्न

विश्वनाथप्रताप सिंह

प्रयागराज- शहर के प्रसिद्ध समाजसेवी एवं जलेबी वाले के नाम से विख्यात एवं नगर के प्रसिद्ध गायक मनोज गुप्ता के पिता स्वर्गीय शंभू नाथ की चौथी पुण्यतिथि पर एकता संस्था, आस्था समिति एवं रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज राजापुर, नमस्ते भारत एवं सुलेम सराय व्यापार मंडल तथा नगर के प्रबुद्ध समाजसेवियों एवं कलाकारों की ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

बता दें कि शंभू नाथ गुप्ता समाजसेवी और व्यवसाय व्यवसायी के साथ-साथ सबके दिलों में बसते थे। लोग उन्हें भोले बाबा के नाम से भी जानते थे। इनकी जलेबियों की चर्चा “प्रतिज्ञा” सीरियल में तीन बार प्रसारित की गई थी

भव्य “कलश यात्रा” के साथ श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- क्षेत्रीय जनमानस व त्रिपुर सुंदरी भागवत् समिति के द्वारा संयोजित सात दिवसीय 15 मार्च से 21 मार्च तक “श्रीमद्भागवत कथा” का शुभारंभ सुविख्यात एवं कथा मर्मज्ञ पं. शुभम् तिवारी जी महाराज के द्वारा व्यास पीठ से हुआ।

कथा आरंभ से पूर्व संपूर्ण वैभव एवं भक्ति संगीत के साथ एक सौ आठ महिलाएं अपने शीश पर नारियल युक्त पूजित कलश लेकर नगर भ्रमण पर निकली, साथ ही कथा वाचक पं.शुभम् तिवारी जी महाराज रथ पर विराजित हो कर भक्तों को अपने आशीर्वाद से अभिसिंचित किया।

सायंकाल कथा के प्रथम दिवस पर “श्रीमद्भागवत महात्म्य” के संबंध में भक्तों को बताया कि, मानव जीवन में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान को सुनने व समझने से श्री हरि अपने श्री चरणों में वास देते हैं जिससे हमें मोक्ष की प्राप्ति होती है और हमें मृत्यु लोक से आवागमन से मुक्ति मिल जाती है।

कार्यक्रम में विशिष्ट भक्तों का स्थान प्राप्त करने वालों में प्रमुख रूप से उच्च शिक्षा परिषद् के अध्यक्ष प्रो. गिरीश चंद्र त्रिपाठी, डॉ० प्रमोद शुक्ला, अशोक पांडे, विजय पांडे विजय पांडे,अंकित जायसवाल, गणेश जायसवाल, गोलू पंडित,आयूष निषाद , साहब पंडित,पूजा पांडे मंजू गौतम, सीता निषाद, जूही श्रीवास्तव ,हेमलता सहित बड़ी संख्या में भक्तों की उपस्थिति रही है।

कलश यात्रा का संयोजन पूजा व अन्य महिलाओं ने किया और कार्यक्रम का संयोजन अशोक पाण्डेय ने किया।