गृह राज्य मंत्री ने ली सीआरपीएफ परेड की सलामी
प्रयागराज : फाफामऊ के पडिला स्थित सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र में 85वां स्थापना दिवस मनाया गया। यहां पर पहली बार स्थापना दिवस का मुख्य कार्यक्रम आयोजित हुआ। गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने परेड की सलामी ली। सीआरपीएफ की महिला, कोबरा, आरएएफ समेत आठ टुकड़ियों ने परेड किया। परेड की कदमताल से पूरा परिसर गुंजायमान हो गया। कदमताल की एकरूपता देख दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से जवानों का उत्साहवर्धन किया।
इस मौके पर महानिदेशक अनीश दयाल सिंह ने कहा कि 27 जुलाई 1939 में एक टुकड़ी से सीआईएसएफ का गठन किया गया था। अब देशभर में इसकी 248 टुकड़ी है। हाल ही में दो सिग्नल बटालियन का गठन रांची छत्तीसगढ़ और खटखटी असम में किया गया है। सीआरपीएफ के जवानों ने नक्सली इलाकों में शांति कायम की। आतंकवाद की घटनाओं में कमी हुई है। मंत्री ने बलिदानी जवानों के स्वजनों को सम्मानित किया।
Mar 19 2024, 11:27