आचार संहिता लागू होते ही समाजवादी पार्टी ने कार्यकर्ताओं को आयोग के निर्देशों के अनुपालन पर चलने पर दिया बल
प्रयागराज। समाजवादी पार्टी महानगर कमेटी की बैठक चौक नगर कार्यालय पर महानगर अध्यक्ष सैय्यद इफ्तेखार हुसैन की अध्यक्षता व नगर महासचिव रवीन्द्र यादव रवि के संचालन में कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया कि चुनाव आयोग ने जो चुनाव से सम्बंधित दिशा निर्देश दिए हैं उसका सपा कार्यकर्ता शत-प्रतिशत अनुपालन करें।कोई ऐसा कार्य न करें जिससे विरोधी दलों को दुष्प्रचार करने का मौक़ा मिले।श्री इफ्तेखार ने कहा कि कांग्रेस हमारी गठबंधन की सहयोगी पार्टी है चुनाव के तारीखों की घोषणा हो चुकी है ऐसे में एक एक बूथ पर कांग्रेस पार्टी के नेताओं के साथ सामंजस्य बिठा कर हमें चलना होगा
। रवीन्द्र यादव रवि ने कहा हमारे नेता अखिलेश यादव पीडीए व संविधान को बचाने के लिए लड़ रहे हैं तो हम भी उनके उद्देश्य को सार्थकता प्रदान करने को जी जान लगा देंगे।अखिलेश यादव व राहुल गांधी मिल कर उत्तर प्रदेश की अस्सी लोकसभा सीटों पर भाजपा व उसके सहयोगी दल को धूल चटाने जा रहे हैं।बैठक में लोहिया वाहिनी के महानगर अध्यक्ष शुभम सरोज अंशू ,युवजन सभा के महानगर अध्यक्ष अरुण यादव , लोहिया वाहिनी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य आरती पाल का महानगर कमेटी की ओर से फूल माला पहना कर स्वागत किया गया।
बैठक में सैय्यद इफ्तेखार हुसैन, रवीन्द्र यादव रवि , अमरनाथ मौर्या , शिवशंकर वर्मा , राजेश कुमार गुप्ता ,हरीशचंद्र श्रीवास्तव , मोहम्मद अज़हर ,ओ पी यादव , श्रीमती इन्दू यादव ,पंकज साहू , संतोष कुमार निषाद ,आलोक द्वबे , मृत्युंजय पाण्डेय ,रवि गुप्ता ,संतोष यादव , मोहम्मद युसूफ अंसारी ,जय भारत प्रताप ,अंकित कुमार पटेल , मंजीत हेला ,छोटू पासी ,मंजीत यादव , फय्याज अली , मोहम्मद अरशद , ताहिर उमर ,अजय यादव , आरती पाल , शिल्पी , रॉबिन लोहिया गिहार ,सुनील कुमार यादव ,अशोक मौर्या , मोहम्मद सैफ ,सनी सिएमपी आदि शामिल रहे।
Mar 19 2024, 11:24