/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png StreetBuzz आचार संहिता लागू होते ही प्रशासन हुआ सक्रिय ,हटवाया गया बैनर और होल्डिंग Prayagraj
आचार संहिता लागू होते ही प्रशासन हुआ सक्रिय ,हटवाया गया बैनर और होल्डिंग

विश्वनाथ प्रताप सिंह ,भीरपुर , प्रयागराज । कोरांव थाना क्षेत्र के अन्तर्गत सामान्य लोक सभा चुनाव २०२४ के चुनाव में आयोग द्वारा आचार संहिता लागू होते ही स्थानीय शासन प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय हो गया और राजनीतिक पार्टियों द्वारा दीवार खंभे तथा बाजारों में लगाए गए होल्डिंग प्रचार सामग्रियों को हटवाने में जुट गये ।

आप को बताते चले कि नगर पंचायत के कर्मचारियों के साथ साथ तहसीलदार कोरांव राजेश कुमार पाल व नायब तहसीलदार रणविजय सिंह पुलिस बल के साथ सक्रिय रहे। वहीं तहसीलदार कोरांव राजेश कुमार पाल ने आचार संहिता का कढ़ाई के साथ पालन करवाने का आदेश दिया।तथा लापरवाही बरतने वालो के साथ कोई रियायत नहीं बरता जायेगा उनके साथ कठोर से कठोर कार्रवाई करने की बात को कही।

इस अभियान में नगर पंचायत के कर्मचारी तहसीलदार नायब तहसीलदार पुलिस फोर्स बड़ी सक्रियता से मौजूद रहे।

समाजसेवी शंभूनाथ की चौथी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा संपन्न

विश्वनाथप्रताप सिंह

प्रयागराज- शहर के प्रसिद्ध समाजसेवी एवं जलेबी वाले के नाम से विख्यात एवं नगर के प्रसिद्ध गायक मनोज गुप्ता के पिता स्वर्गीय शंभू नाथ की चौथी पुण्यतिथि पर एकता संस्था, आस्था समिति एवं रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज राजापुर, नमस्ते भारत एवं सुलेम सराय व्यापार मंडल तथा नगर के प्रबुद्ध समाजसेवियों एवं कलाकारों की ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

बता दें कि शंभू नाथ गुप्ता समाजसेवी और व्यवसाय व्यवसायी के साथ-साथ सबके दिलों में बसते थे। लोग उन्हें भोले बाबा के नाम से भी जानते थे। इनकी जलेबियों की चर्चा “प्रतिज्ञा” सीरियल में तीन बार प्रसारित की गई थी

भव्य “कलश यात्रा” के साथ श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- क्षेत्रीय जनमानस व त्रिपुर सुंदरी भागवत् समिति के द्वारा संयोजित सात दिवसीय 15 मार्च से 21 मार्च तक “श्रीमद्भागवत कथा” का शुभारंभ सुविख्यात एवं कथा मर्मज्ञ पं. शुभम् तिवारी जी महाराज के द्वारा व्यास पीठ से हुआ।

कथा आरंभ से पूर्व संपूर्ण वैभव एवं भक्ति संगीत के साथ एक सौ आठ महिलाएं अपने शीश पर नारियल युक्त पूजित कलश लेकर नगर भ्रमण पर निकली, साथ ही कथा वाचक पं.शुभम् तिवारी जी महाराज रथ पर विराजित हो कर भक्तों को अपने आशीर्वाद से अभिसिंचित किया।

सायंकाल कथा के प्रथम दिवस पर “श्रीमद्भागवत महात्म्य” के संबंध में भक्तों को बताया कि, मानव जीवन में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान को सुनने व समझने से श्री हरि अपने श्री चरणों में वास देते हैं जिससे हमें मोक्ष की प्राप्ति होती है और हमें मृत्यु लोक से आवागमन से मुक्ति मिल जाती है।

कार्यक्रम में विशिष्ट भक्तों का स्थान प्राप्त करने वालों में प्रमुख रूप से उच्च शिक्षा परिषद् के अध्यक्ष प्रो. गिरीश चंद्र त्रिपाठी, डॉ० प्रमोद शुक्ला, अशोक पांडे, विजय पांडे विजय पांडे,अंकित जायसवाल, गणेश जायसवाल, गोलू पंडित,आयूष निषाद , साहब पंडित,पूजा पांडे मंजू गौतम, सीता निषाद, जूही श्रीवास्तव ,हेमलता सहित बड़ी संख्या में भक्तों की उपस्थिति रही है।

कलश यात्रा का संयोजन पूजा व अन्य महिलाओं ने किया और कार्यक्रम का संयोजन अशोक पाण्डेय ने किया।

कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ सात दिवसीय भागवत कथा

 विश्वनाथ प्रताप सिंह,भीरपुर ,प्रयागराज। कोरांव तहसील के अंतर्गत खीरी बाजार के लखनलाल का पूरा में आज भव्य कलश यात्रा एवम् गणेश वंदना के साथ सात दिवसीय संगीतमय भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। भव्य कलश यात्रा में हाथी,घोड़ा,एवम् पीले वस्त्र धारण किये हजारों की संख्या में स्त्री, पुरुष,बालक,बालिकाएं मुख्य आकर्षण के केंद्र रहे। कलश यात्रा समूचे ग्राम सभा में बड़े ही धूम धाम हर्षोल्लास के साथ निकली गई ।

प्रयागराज से आए कलाकारों ने हनुमान,राधा कृष्ण,सुदामा का बड़ा ही मनमोहन दृश्य प्रस्तुत किया। जगह जगह कथा आयोजन मंडल द्वारा ठंडे शरबत,नाश्ता,एवम् जलपान की भी व्यवस्था कराई गई। सुप्रसिद्ध कथा वाचक सच्चा बाबा के विशेष कृपा पात्र आचार्य राघव महाराज द्वारा कथा वाचन कर ज्ञान की गंगा बहाई गई। पहले दिन भागवत कथा का महत्व बताते हुए कहा कि मृत्यु को जानने से उसका भय मन से मिट जाता है। जिस प्रकार परीक्षित ने भागवत कथा का श्रवण कर अभय को प्राप्त किया वैसे ही भागवत कथा जीव को अभय बना देती है। 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से लल्लू राम, सुरेश कुमार, गुलाब चंद्र, रमेश द्विवेदी,सुनील, अनिल,दशरथ,राहुल, कृष्ण कुमार,जनक, भरत,राकेश,मिश्री लाल केसरी, विजय केसरी,शिव कुमार,पिंटू मोदनवाल,रजत,अजय,सुदामा, बबई केसरी,विशाल,गोपी सोनी,रवि,संदीप चौरसिया सहित हजारों की संख्या में भक्तजन मौजूद रहे।

किसान संगठन ने फर्जी एवं गलत तरीके से हो रहे भूमि अधिग्रहण एवं विकास कार्य को लेकरमंडल आयुक्त से मुलाकात किया

 विश्वनाथ प्रताप सिंह,करछना , प्रयागराज । भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक मंडल अध्यक्ष बबलू दुबे के नेतृत्व में किसानों का प्रतिनिधिमंडल विकास कार्य योजनाओं में भूमि अधिग्रहण एवं पानी टंकी तथा अन्य मुद्दों पर मंडल आयुक्त विजय विश्वास पंत प्रयागराज से शुक्रवार को मुलाकात कर किसानो की समस्याओं से अवगत कराया मंडल आयुक्त ने तत्काल कार्रवाई का आश्वासन दिया।

 किसानों के प्रतिनिधि मंडल में विक्रमादित्य पांडेय वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष मंडल अध्यक्ष बबलू दुबे जिला अध्यक्ष सनी शुक्ला विधिक सलाहकार राहुल जमीदार बजरंगी कुमार मिश्रा यमुनापार प्रभारी अभिनव पांडेय त्रिफला आदि लोग शामिल रहे ।

अफीम की खेती करने वाले दो गिरफ्तार, करीब 50 लाख रुपए की अफीम बरामद

 विश्वनाथ प्रताप सिंह,भीरपुर ,प्रयागराज । थाना घूरपुर पुलिस राजस्व विभाग व आबकारी की संयुक्त टीम द्वारा शुक्रवार को अवैध अफीम की खेती करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 57 किलो 600 ग्राम अवैध कच्ची अफीम (पौधे व फल) बरामद किया गया।

बता दें कि शुक्रवार को सहायक पुलिस आयुक्त कौंधियारा विवेक कुमार यादव, प्रभारी निरीक्षक केशव वर्मा, आबकारी निरीक्षक श्रीमती नीरजा सिंह क्षेत्र 7 बारा, वरिष्ठ उपनिरीक्षक दिनेश सिंह, नायब तहसीलदार राकेश कुमार यादव, उपनिरीक्षक प्रेमशंकर चौकी प्रभारी गौहनिया, उपनिरीक्षक जितेन्द्र प्रताप यादव, उपनिरीक्षक नरेन्द्र सिंह थाना घूरपुर व लेखपाल मंजेश कुमार क्षेत्र जसरा सहित संयुक्त टीम ने कृषि भूमि पर अवैध अफीम की खेती किए जाने के संबंध में दो अभियुक्त मिश्रीलाल पुत्र स्व. जयनारायण कुशवाहा व पंचराज कुशवाहा पुत्र स्व. जयनारायण कुशवाहा निवासीगण ग्राम अमरेहा थाना घूरपुर को ग्राम अमरेहा थाना क्षेत्र घूरपुर से गिरफ्तार किया गया।

 जिसके कब्जे से कृषि भूमि में अवैध अफीम की कच्ची खड़ी फसल के 1208 पौधे व 1307 फल (अनुमानित कीमत लगभग 50 लाख रुपए) बरामद की गई । उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के संबंध में थाना घूरपुर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।पुलिस उपायुक्त यमुनानगर श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि थाना घूरपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम अमरेहा में कृषि भूमि पर अवैध अफीम की खेती किये जाने की सूचना प्राप्त होने पर प्रभारी निरीक्षक घूरपुर द्वारा तत्परता से मौके पर पहुंच कर खेत को सील किया गया, तत्पश्चात सहायक पुलिस आयुक्त कौंधियारा, नायाब तहसीलदार बारा एवं आबकारी निरीक्षक को सूचना दी गयी।

सहायक पुलिस आयुक्त कौंधियारा, नायाब तहसीलदार बारा एवं आबकारी निरीक्षक द्वारा मौके पर पहुँचकर थाना घूरपुर पुलिस टीम के साथ संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुये अवैध अफीम की खेती करने वाले दो अभियुक्तों मिश्रीलाल कुशवाहा व पंचराज कुशवाहा पुत्रगण स्व. जयनारायण कुशवाहा को गिरफ्तार कर नियमानुसार कार्रवाई की गई।

युवाओं की नाराजगी के मद्देनजर आनन-फानन में शिक्षा आयोग गठन का लिया गया निर्णय,आंदोलन में शामिल छात्रों का आभार जताया

प्रयागराज। प्रदेश में 6 लाख रिक्त पदों को भरने के वायदे को पूरा करने, शिक्षा सेवा चयन आयोग गठन, चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता, बेकारी के गहराते संकट को हल करने जैसे सवालों को लेकर पत्थर गिरजाघर प्रयागराज में युवा मंच के बैनर तले 90 दिनों तक अनवरत आंदोलन प्रथम चरण के 10 मार्च को छात्रों के बड़े प्रदर्शन के साथ स्थगित करने और प्रदेशव्यापी जनजागरण मुहिम शुरू करने की घोषणा के बाद सरकार ने आनन-फानन में शिक्षा सेवा चयन आयोग गठन की घोषणा की।

लेकिन अभी भी आयोग के फंक्शनल होने में महीनों वक्त लगना तय है, अगर लाखों युवाओं के भविष्य से जुड़े इस मुद्दे को लेकर सरकार जरा भी गंभीर होती तो इसे चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले फंक्शनल किया जा सकता था, शिक्षा सेवा चयन आयोग के देरी से गठन करने के निर्णय पर प्रतिक्रिया युवा मंच अध्यक्ष अनिल सिंह ने व्यक्त की। उन्होंने भीषण ठंड व बरसात में भी चले आंदोलन में शामिल रहे और प्रत्यक्ष परोक्ष समर्थन देने वाले छात्रों का आभार जताया जिनके समर्थन व सक्रियता के चलते आयोग गठन सरकार को करना पड़ा। एलटी व प्रवक्ता जीआईसी और बीईओ आर्हता विवाद प्रकरण हल न करने को लेकर युवा मंच ने सरकार के लचर रवैया की भर्त्सना की है।

इस मौके पर युवा मंच संयोजक राजेश सचान ने कहा कि 6 लाख रिक्त पदों को भरने के वायदे को पूरा करने में सरकार की कतई दिलचस्पी नहीं रही। महज पुलिस भर्ती विज्ञापन जारी कर परीक्षा आयोजित कराई गई, वह भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई। बताया कि संगठन ने तय किया है कि युवाओं के ज्वलंत मुद्दों को लेकर खासकर प्रदेश में 6 लाख रिक्त पदों को भरने को लेकर वादाखिलाफी, चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता जैसे सवालों को लेकर प्रदेशव्यापी जनजागरण मुहिम चलाई जाएगी और चुनावों में रोजगार के सवाल को राजनीतिक विमर्श में स्थापित करने के लिए युवाओं समेत नागरिकों से संवाद, पोस्टर, स्टिकर व पर्चा वितरण, गोष्ठी व बैठकें आयोजित की जाएंगी।

लोकसभा सामान्य निर्वाचन को लेकर तैयारी शुरू


विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश के जनपद रीवा के अपर पुलिस अधीक्षक श्री विवेक लाल एवं पड़ोसी राज्य के सीमावर्ती थानों सुहागी शाहपुर हनुमान के टी आई ,प्रयागराज से एसीपी मेजा , बारा एवं कौंधियारा तथा प्रभारी निरीक्षक कोराव , शंकरगढ़ ,खीरी तथा चौकी प्रभारी बड़ोखर अश्वनी कुमार आदि अधिकारियों ने भाग लिया।

बैठक में इंटर स्टेट सीमा से होने वाले अवैध आवागमन, अवैध वस्तुओं की तस्करी रोकने तथा सीमा पर स्थित गांव के अपराधियों हिस्ट्रीसीटरो पर सतर्क दृस्टि रखने पर चर्चा की गई तथा सीमाओं पर आने-जाने वाले रास्तों पर बैरियर लगाकर चेकिंग करने के निर्देश दिए गए। उक्त निदेर्शों के क्रम में प्रभारी निरीक्षक पुराने द्वारा मध्य प्रदेश सीमा पर स्थित चिरांव बैरियर एवं मानपुर बैरियर को लगवा कर चेकिंग करना प्रारंभ कर दिया गया है।

एनेस्थीसिया आइसीयू में दो घंटे गुल रही बिजली, मरीजों की उखड़ने लगी सांस

प्रयागराज । मंडल के सबसे बड़े स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय के एनेस्थीसिया आइसीयू वार्ड में रात को करीब दो घंटे तक बिजली गुल रही। इससे मरीजों की जान आफत में रही, जबकि आइसीयू के स्टाफ सभी तीमारदारों को बाहर करने लगे। कुछ लोगों के विरोध करने पर स्टाफ ने अभद्रता भी की। इससे आधी रात के बाद हंगामा भी मचा। एसआरएन की पीएमएसएसवाई बिल्डिंग में तीसरे तल पर एनेस्थीसिया आईसीयू है, उसमें 14 मरीज भर्ती हैं। यहां अतिगम्भीर मरीजों को भर्ती किया जाता है। आइसीयू में रात करीब दो बजे बिजली चली गई।

वार्ड में अंधेरा हो गया और आक्सीजन देने वाली कुछ छोटी मशीनें बंद हो गईं। इससे मरीजों के पास बैठे तीमारदारों में हड़कंप मच गया। काफी देर तक बिजली नहीं आई तो लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। विरोध बढ़ता देख आईसीयू के स्टाफ ने तीमारदारों से कहा कि बाहर जाएं लेकिन कोई अपने मरीज के पास से हटने को तैयार नहीं था। झूंसी निवासी प्रशांत गौड़ ने बताया कि उनके मरीज को सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी उसी समय आईसीयू कर्मी अभद्रता करने लगे। मुट्ठीगंज के गुड्डू यादव ने तो आक्रोश में कहा कि हमसे अच्छे तो क्रिमिनल होते हैं जिनसे बोलने की किसी अस्पताल कर्मी की हिम्मत नहीं पड़ती।

आरओ व एआरओ पेपर रद्द करने को लेकर युवाओं में संशय की स्थिति से नाराजगी,युवा मंच ने मांगी जानकारी

प्रयागराज। 11 फरवरी को लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा 2023 में पेपर लीक व धांधली के विरुद्ध छात्रों के जबरदस्त आंदोलन के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक्स हैंडल पर पेपर रद्द करने और 6 महीने में पुन: परीक्षा आयोजित कराने की घोषणा का लोक सेवा आयोग द्वारा क्रियान्वयन न किए जाने और पेपर रद्द करने की नोटिस जारी न करने से युवाओं में संशय की स्थिति बनी हुई है, जिसे लेकर उनमें रोष व्याप्त है।

युवा मंच अध्यक्ष अनिल सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और लोक सेवा आयोग से इसे लेकर स्थिति स्पष्ट करने की मांग की है। उन्होंने लोक सेवा आयोग से आरटीआई के तहत इस बाबत जानकारी भी मांगी गई है, जिससे युवाओं में संशय की स्थिति खत्म हो सके। मांगी गई जानकारी में आरओ/एआरओ पेपर रद्द करने की नोटिस एवं उक्त संबंध में आयोग द्वारा की गई कार्रवाई का विवरण उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है।