भव्य “कलश यात्रा” के साथ श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ
विश्वनाथ प्रताप सिंह
प्रयागराज- क्षेत्रीय जनमानस व त्रिपुर सुंदरी भागवत् समिति के द्वारा संयोजित सात दिवसीय 15 मार्च से 21 मार्च तक “श्रीमद्भागवत कथा” का शुभारंभ सुविख्यात एवं कथा मर्मज्ञ पं. शुभम् तिवारी जी महाराज के द्वारा व्यास पीठ से हुआ।
कथा आरंभ से पूर्व संपूर्ण वैभव एवं भक्ति संगीत के साथ एक सौ आठ महिलाएं अपने शीश पर नारियल युक्त पूजित कलश लेकर नगर भ्रमण पर निकली, साथ ही कथा वाचक पं.शुभम् तिवारी जी महाराज रथ पर विराजित हो कर भक्तों को अपने आशीर्वाद से अभिसिंचित किया।
सायंकाल कथा के प्रथम दिवस पर “श्रीमद्भागवत महात्म्य” के संबंध में भक्तों को बताया कि, मानव जीवन में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान को सुनने व समझने से श्री हरि अपने श्री चरणों में वास देते हैं जिससे हमें मोक्ष की प्राप्ति होती है और हमें मृत्यु लोक से आवागमन से मुक्ति मिल जाती है।
कार्यक्रम में विशिष्ट भक्तों का स्थान प्राप्त करने वालों में प्रमुख रूप से उच्च शिक्षा परिषद् के अध्यक्ष प्रो. गिरीश चंद्र त्रिपाठी, डॉ० प्रमोद शुक्ला, अशोक पांडे, विजय पांडे विजय पांडे,अंकित जायसवाल, गणेश जायसवाल, गोलू पंडित,आयूष निषाद , साहब पंडित,पूजा पांडे मंजू गौतम, सीता निषाद, जूही श्रीवास्तव ,हेमलता सहित बड़ी संख्या में भक्तों की उपस्थिति रही है।
कलश यात्रा का संयोजन पूजा व अन्य महिलाओं ने किया और कार्यक्रम का संयोजन अशोक पाण्डेय ने किया।
Mar 16 2024, 16:21