अफीम की खेती करने वाले दो गिरफ्तार, करीब 50 लाख रुपए की अफीम बरामद
विश्वनाथ प्रताप सिंह,भीरपुर ,प्रयागराज । थाना घूरपुर पुलिस राजस्व विभाग व आबकारी की संयुक्त टीम द्वारा शुक्रवार को अवैध अफीम की खेती करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 57 किलो 600 ग्राम अवैध कच्ची अफीम (पौधे व फल) बरामद किया गया।
बता दें कि शुक्रवार को सहायक पुलिस आयुक्त कौंधियारा विवेक कुमार यादव, प्रभारी निरीक्षक केशव वर्मा, आबकारी निरीक्षक श्रीमती नीरजा सिंह क्षेत्र 7 बारा, वरिष्ठ उपनिरीक्षक दिनेश सिंह, नायब तहसीलदार राकेश कुमार यादव, उपनिरीक्षक प्रेमशंकर चौकी प्रभारी गौहनिया, उपनिरीक्षक जितेन्द्र प्रताप यादव, उपनिरीक्षक नरेन्द्र सिंह थाना घूरपुर व लेखपाल मंजेश कुमार क्षेत्र जसरा सहित संयुक्त टीम ने कृषि भूमि पर अवैध अफीम की खेती किए जाने के संबंध में दो अभियुक्त मिश्रीलाल पुत्र स्व. जयनारायण कुशवाहा व पंचराज कुशवाहा पुत्र स्व. जयनारायण कुशवाहा निवासीगण ग्राम अमरेहा थाना घूरपुर को ग्राम अमरेहा थाना क्षेत्र घूरपुर से गिरफ्तार किया गया।
जिसके कब्जे से कृषि भूमि में अवैध अफीम की कच्ची खड़ी फसल के 1208 पौधे व 1307 फल (अनुमानित कीमत लगभग 50 लाख रुपए) बरामद की गई । उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के संबंध में थाना घूरपुर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।पुलिस उपायुक्त यमुनानगर श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि थाना घूरपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम अमरेहा में कृषि भूमि पर अवैध अफीम की खेती किये जाने की सूचना प्राप्त होने पर प्रभारी निरीक्षक घूरपुर द्वारा तत्परता से मौके पर पहुंच कर खेत को सील किया गया, तत्पश्चात सहायक पुलिस आयुक्त कौंधियारा, नायाब तहसीलदार बारा एवं आबकारी निरीक्षक को सूचना दी गयी।
सहायक पुलिस आयुक्त कौंधियारा, नायाब तहसीलदार बारा एवं आबकारी निरीक्षक द्वारा मौके पर पहुँचकर थाना घूरपुर पुलिस टीम के साथ संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुये अवैध अफीम की खेती करने वाले दो अभियुक्तों मिश्रीलाल कुशवाहा व पंचराज कुशवाहा पुत्रगण स्व. जयनारायण कुशवाहा को गिरफ्तार कर नियमानुसार कार्रवाई की गई।
Mar 15 2024, 21:39