एनेस्थीसिया आइसीयू में दो घंटे गुल रही बिजली, मरीजों की उखड़ने लगी सांस
प्रयागराज । मंडल के सबसे बड़े स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय के एनेस्थीसिया आइसीयू वार्ड में रात को करीब दो घंटे तक बिजली गुल रही। इससे मरीजों की जान आफत में रही, जबकि आइसीयू के स्टाफ सभी तीमारदारों को बाहर करने लगे। कुछ लोगों के विरोध करने पर स्टाफ ने अभद्रता भी की। इससे आधी रात के बाद हंगामा भी मचा। एसआरएन की पीएमएसएसवाई बिल्डिंग में तीसरे तल पर एनेस्थीसिया आईसीयू है, उसमें 14 मरीज भर्ती हैं। यहां अतिगम्भीर मरीजों को भर्ती किया जाता है। आइसीयू में रात करीब दो बजे बिजली चली गई।
वार्ड में अंधेरा हो गया और आक्सीजन देने वाली कुछ छोटी मशीनें बंद हो गईं। इससे मरीजों के पास बैठे तीमारदारों में हड़कंप मच गया। काफी देर तक बिजली नहीं आई तो लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। विरोध बढ़ता देख आईसीयू के स्टाफ ने तीमारदारों से कहा कि बाहर जाएं लेकिन कोई अपने मरीज के पास से हटने को तैयार नहीं था। झूंसी निवासी प्रशांत गौड़ ने बताया कि उनके मरीज को सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी उसी समय आईसीयू कर्मी अभद्रता करने लगे। मुट्ठीगंज के गुड्डू यादव ने तो आक्रोश में कहा कि हमसे अच्छे तो क्रिमिनल होते हैं जिनसे बोलने की किसी अस्पताल कर्मी की हिम्मत नहीं पड़ती।
Mar 15 2024, 16:02