आरओ व एआरओ पेपर रद्द करने को लेकर युवाओं में संशय की स्थिति से नाराजगी,युवा मंच ने मांगी जानकारी
प्रयागराज। 11 फरवरी को लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा 2023 में पेपर लीक व धांधली के विरुद्ध छात्रों के जबरदस्त आंदोलन के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक्स हैंडल पर पेपर रद्द करने और 6 महीने में पुन: परीक्षा आयोजित कराने की घोषणा का लोक सेवा आयोग द्वारा क्रियान्वयन न किए जाने और पेपर रद्द करने की नोटिस जारी न करने से युवाओं में संशय की स्थिति बनी हुई है, जिसे लेकर उनमें रोष व्याप्त है।
युवा मंच अध्यक्ष अनिल सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और लोक सेवा आयोग से इसे लेकर स्थिति स्पष्ट करने की मांग की है। उन्होंने लोक सेवा आयोग से आरटीआई के तहत इस बाबत जानकारी भी मांगी गई है, जिससे युवाओं में संशय की स्थिति खत्म हो सके। मांगी गई जानकारी में आरओ/एआरओ पेपर रद्द करने की नोटिस एवं उक्त संबंध में आयोग द्वारा की गई कार्रवाई का विवरण उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है।
Mar 14 2024, 11:05