भारतीय कुर्मी महासभा ने कराया 57वां मानव मृत्यु भोज का बहिष्कार
विश्वनाथ प्रताप सिंह,कौशांबी । कौशांबी जिले के अन्तर्गत मार्च 2024 को ग्राम सभा खोजवापुर ककोढा सिराथू कौशांबी के थानेश्वर सिंह पटेल के बड़े भाई श्री त्रिलोकी सिंह पटेल शिक्षक का 19 फरवरी 2024 को आकस्मिक निधन हो गया था। जिनका भारतीय कुर्मी महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष रामकिशोर पटेल के नेतृत्व में शोक श्रद्धांजलि का का कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के सभा अध्यक्ष गौरी शंकर पटेल जी रहे एवं मुख्य अतिथि भारतीय कुर्मी महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष इंजीनियर राजेंद्र पटेल जी रहे। विशिष्ट अतिथि सरदार पटेल संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार पटेल एवं देवेंद्र सिंह एवं नीरज कुमार वर्मा एवं प्रताप बहादुर पटेल प्रवक्ता, जय प्रकाश जैकी, कमलेश पटेल रुक्मणी पटेल रामचंद्र पटेल, रूपचंद्र पटेल, अमर सिंह यादव ,दीपा पटेल आदि लोगों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किया।
भारतीय कुर्मी महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष रामकिशोर पटेल ने कहा की मृत्यु भोज एक पशुवत भोजन है। किसी के मां-बाप भाई बहन का देहांत हो जाए तो एक दुखद समाचार होता है इस दुख की घड़ी में पीड़ित के प्रति लोगों की संवेदना होनी चाहिए और इस दुखद में पीड़ित को हिम्मत एवं साहस देना चाहिए और मृत्यु भोज जैसे उत्सव को बंद करना चाहिए। जिस तरीके से मृत्यु भोज में लोग अनारकल खर्च करते हैं उसे पैसे को बचाकर अपने परिवार की जरूरी कार्य करें एवं अपने बच्चों को उच्च स्टार की बेहतर शिक्षा देने की कोशिश करें बिना शिक्षा के कुछ नहीं होगा क्योंकि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने कहा कि शिक्षा और शेरनी का दूध है जो जितना पिएगा उतना दहाड़ेगा।
प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि हमारे महापुरुषों का इतिहास लगातार दबाया जा रहा है आप लोग अपने इतिहास के बारे में जानने की कोशिश करो जब तक अपना इतिहास नहीं जानोगे तब तो कुछ नहीं हो पाएगा । एवं पचासी परसेंट के लोगों को शिक्षा की दूरी को जीवन की कुंजी समझना चाहिए एवं शिक्षा की ओर अग्रसर होना बहुत जरूरी है क्योंकि बिना शिक्षा के हम आगे बढ़ाने में समर्थ नहीं हो पाएंगे शिक्षा को देखकर क्योंकि जब आप शिक्षित होंगे तो अपना आप हर तरीके का अधिकार मांगेंगे अपनी हिस्सेदारी मांगेंगे जाति जनगणना करने की मांग करेंगे आदि इसी प्रकार की तमाम जानकारी रहेगी तो आप तार्किक सवाल जवाब कर सकेंगे। कार्यक्रम में सैकड़ो लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम का शानदार कुशल संचालन भारतीय कुर्मी महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष रामकिशोर पटेल ने किया ।
Mar 11 2024, 14:42