/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png StreetBuzz लाठी डंडे से पीट पीट कर युवक की हत्या Prayagraj
लाठी डंडे से पीट पीट कर युवक की हत्या

विश्वनाथन प्रताप सिंह,कोराव,प्रयागराज । कोरांव तहसील के खीरी थाना क्षेत्र मे एक युवक को बंधक बनाकर क्रुरता पूर्वक मार पीट करने का मामला प्रकाश में आया है।

जिसमें दबंगों द्वारा एक युवक को ट्रैक्टर के कल्टीवेटर में रस्सियों से बांधा और फिर खींचा और उसके बाद उसे लाठियों और डंडों से पीटकर अधमरा कर दिया गया। जिससे युवक अधमरा हो गया ।

मिली जानकारी के अनुसार अजय आदिवासी पुत्र मुरली आदिवासी उम्र 38 वर्ष निवासी किहुनी खुर्द को गांव के दबंगों द्वारा ट्रैक्टर के कल्टीवेटर में रस्सियों से बांध कर लाठी डंडे से मारा पिटा जा रहा था ।जिससे उसी वक्त मौके पर खीरी थाना पुलिस द्वारा कांस्टेबल सौरभ के माध्यम से युवक को बचाकर सरकारी एंबुलेंस द्वारा प्राथमिक प्राथमिक उपचार हेतु सीएससी कोराव भेजा गया ।

कोराव सीएससी पहुंचे ही अजय आदिवासी की मौत हो गई। जैसे ही मौत की खबर उसके घर वालो को मिली परिजनों में कोहराम मच गया और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है और थाना प्रभारी आशीष कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी वकील आदिवासी पुत्र गिरजा शंकर आदिवासी निवासी कीहुनी खुर्द को खीरी थाने ले जाकर पूछताछ कर रही है।

भारतीय कुर्मी महासभा ने कराया 57वां मानव मृत्यु भोज का बहिष्कार

विश्वनाथ प्रताप सिंह,कौशांबी । कौशांबी जिले के अन्तर्गत मार्च 2024 को ग्राम सभा खोजवापुर ककोढा सिराथू कौशांबी के थानेश्वर सिंह पटेल के बड़े भाई श्री त्रिलोकी सिंह पटेल शिक्षक का 19 फरवरी 2024 को आकस्मिक निधन हो गया था। जिनका भारतीय कुर्मी महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष रामकिशोर पटेल के नेतृत्व में शोक श्रद्धांजलि का का कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के सभा अध्यक्ष गौरी शंकर पटेल जी रहे एवं मुख्य अतिथि भारतीय कुर्मी महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष इंजीनियर राजेंद्र पटेल जी रहे। विशिष्ट अतिथि सरदार पटेल संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार पटेल एवं देवेंद्र सिंह एवं नीरज कुमार वर्मा एवं प्रताप बहादुर पटेल प्रवक्ता, जय प्रकाश जैकी, कमलेश पटेल रुक्मणी पटेल रामचंद्र पटेल, रूपचंद्र पटेल, अमर सिंह यादव ,दीपा पटेल आदि लोगों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किया।

भारतीय कुर्मी महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष रामकिशोर पटेल ने कहा की मृत्यु भोज एक पशुवत भोजन है। किसी के मां-बाप भाई बहन का देहांत हो जाए तो एक दुखद समाचार होता है इस दुख की घड़ी में पीड़ित के प्रति लोगों की संवेदना होनी चाहिए और इस दुखद में पीड़ित को हिम्मत एवं साहस देना चाहिए और मृत्यु भोज जैसे उत्सव को बंद करना चाहिए। जिस तरीके से मृत्यु भोज में लोग अनारकल खर्च करते हैं उसे पैसे को बचाकर अपने परिवार की जरूरी कार्य करें एवं अपने बच्चों को उच्च स्टार की बेहतर शिक्षा देने की कोशिश करें बिना शिक्षा के कुछ नहीं होगा क्योंकि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने कहा कि शिक्षा और शेरनी का दूध है जो जितना पिएगा उतना दहाड़ेगा।

प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि हमारे महापुरुषों का इतिहास लगातार दबाया जा रहा है आप लोग अपने इतिहास के बारे में जानने की कोशिश करो जब तक अपना इतिहास नहीं जानोगे तब तो कुछ नहीं हो पाएगा । एवं पचासी परसेंट के लोगों को शिक्षा की दूरी को जीवन की कुंजी समझना चाहिए एवं शिक्षा की ओर अग्रसर होना बहुत जरूरी है क्योंकि बिना शिक्षा के हम आगे बढ़ाने में समर्थ नहीं हो पाएंगे शिक्षा को देखकर क्योंकि जब आप शिक्षित होंगे तो अपना आप हर तरीके का अधिकार मांगेंगे अपनी हिस्सेदारी मांगेंगे जाति जनगणना करने की मांग करेंगे आदि इसी प्रकार की तमाम जानकारी रहेगी तो आप तार्किक सवाल जवाब कर सकेंगे। कार्यक्रम में सैकड़ो लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम का शानदार कुशल संचालन भारतीय कुर्मी महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष रामकिशोर पटेल ने किया ।

दूषित पानी व सिल्ट से पट गई लवनी नदी,बंजर हो रहे खेत, बढ़ रही बीमारियां

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज। शंकरगढ़ क्षेत्र के गाढ़ा कटरा के जंगलों से निकलकर कई गांवों से होती हुई टोंस नदी में मिलने वाली लवनी नदी का अस्तित्व संकट में है, यहां खरपतवार और अनावश्यक वनस्पतियां उग आई हैं और पानी का रंग पूरी तरह से काला पड़ गया है जिसे पशु पक्षी भी पीने से कतराते हैं। कोई जन प्रतिनिधि या सिंचाई विभाग भी इसकी सुध नहीं ले रहा है।

लोगों की माने कंपनी से निकलने वाले प्रदूषित पानी से उक्त नदी में प्रदूषण बढ़ गया है और वह पूरी तरह से सिल्ट से भट गई है। क्षेत्र के लोगों के लिए कभी जीवन दायिनी रही नदी के अस्तित्व के संकट की वजह से खेत, पशु, पक्षी आदि खतरे में हैं।

पहले इसी छोटी नदी से किसान खेतों की सिंचाई करते थे लेकिन अब संभव नहीं है। बताया गया कि प्लांट में उपयोग हो रहे कोयले से निकलने वाली राखड को इकट्ठा करने के लिए कपारी और जोरबट गांव के बगल में तालाब बनाए गए हैं। इसी के बगल से कई गांवों को जोड़ते हुए एक नदी बहती है जिसे लावनी नदी के नाम से जाना जाता है।

यह नदी गाढ़ा कटरा के जंगलों से निकलकर कैथा, शिवराजपुर, लकहर, कपारी, कपसो, जोरबट, पगुआर, मतवार, कल्याणपुर, गोबरा, देव खरिया आदि गांवों से होते हुए देवरा के पास टोंस नदी में मिलती है। कुछ वर्ष पहले इसी नदी से सिंचाई होती थी और पशु पक्षी भी इसी नदी का पानी पीते थे।

ग्रामीण नहाने के लिए भी इसी नदी का प्रयोग करते थे।लेकिन हाल के कुछ वर्षों से लगातार इस नदी की हालत खराब होती जा रही है। बताया गया कि कपारी , जोरवट तथा कुछ अन्य गांव के पास तो इस नदी की हालत बेहद खराब है । यहां यह भट गई है। नदी में पानी की जगह बलीना ,झाड़ियां तथा अन्य अनावश्यक वनस्पतियां उग गई हैं।

ग्राम प्रधान ने बताया कि पहले यह नदी साफ रहती थी। इसमें वर्ष भर पानी रहता था ।इस नदी से सिंचाई होती थी। ग्रामीण इसी में नहाने धोने का काम करते थे। इसी पानी से पशु पक्षी भी आबाद थे लेकिन अब यह नदी का पानी प्रदूषित और काला हो गया तथा वह भठ गई। एक अन्य ग्राम प्रधान ने बताया कि कंपनी कि इस नदी का पानी इतना प्रदूषित हो गया है कि नदी के बगल में स्थित पेड़ पौधे सूख गए हैं।

पानी में रहने वाले जलचर समाप्त हो गए हैं। नदी के पानी में प्रदूषण की वजह से क्षेत्र की समस्याएं बढ़ गई हैं। विभाग द्वारा यदि जल्द इस छोटी नदी के उत्थान और सफाई के लिए उचित कदम नहीं उठाया जाता तो इसका अस्तित्व समाप्त हो सकता है।

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने कोरांव कार्यालय का किया उदघाटन

विश्वनाथ प्रताप सिंह,कोराव, प्रयागराज।। कोरांव नगर पंचायत कोरांव में लोकसभा चुनाव को देखते हुए जहां कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ता जा रहा है। वहीं दूसरी ओर प्रत्याशियों के दिलों की धड़कन तेज होती जा रही है। वहीं आज तेजी दिखाते हुए भाजपा पार्टी ने अपना कार्यालय निवर्तमान अध्यक्ष नरसिंह कुमार केशरी के एच डी एफ सी मकान में विधि-विधान से पूजन अर्चन के साथ सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में लोकसभा प्रभारी मनोज जायसवाल, एवं विशिष्ट अतिथि विधायक राजमणि कोल व यमुना पार के लोकप्रिय जिलाध्यक्ष विनोद प्रजापति व संयोजक शिवदत्त पटेल व ब्लाक प्रमुख मुकेश कुमार कोल सहित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।

थाना मुठ्ठीगंज पुलिस द्वारा 1 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का 1 ई-रिक्शा बरामद

प्रयागराज। पुलिस आयुक्त प्रयागराज रमित शर्मा के निर्देशन में अपराध एवम अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस आयुक्त येन कोलांची, पुलिस उपायुक्त यमुनानगर दीपक भूकर के निर्देश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक।

थाना मूठ्ठीगंज सुनील कुमार वाजपेई के कुशल नेतृत्व में थाना मुठ्ठीगंज पुलिस द्वारा मु.अ.सं. 14/2024 धारा 379 भा.द.वि. से सम्बन्धित प्रकाश में आये अभियुक्त राजा खान पुत्र जमील खान निवासी शम्सनगर झुग्गी झोपड़ी जी टी बी नगर थाना करैली जनपद प्रयागराज को मुखबिर की सूचना पर आज 10.03.2024 को थाना मुठ्ठीगंज क्षेत्रान्तर्गत ई. सी. सी. कालेज के पीछे से गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी का 1 ई-रिक्शा (रजि0 न.- UP70 HT5465, चेसिस नं. M34SVCPLKKD004004) बरामद किया गया।

बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भा.द.वि. की बढ़ोत्तरी की गई। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई।

पिकअप ने अप्पे में मारी जोरदार टक्कर दो की मौत शेष घायल

विश्वनाथ प्रताप सिंह,भीरपुर , प्रयागराज । मिर्जापुर मार्ग पर थाना करछना भीरपुर चौकी के अन्तर्गत कटका गांव के समीप दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें पिकअप व अप्पे की भीषण टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई आधे दर्जन से अधिक सवारी घायल हो गई सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया ।

तथा घायलों को उचित इलाज हेतु एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेज दिया जिसका विवरण कुछ इस प्रकार है अप्पे यू पी ७ ० एम टी ९९०८ जो कि मेजा रोड से नैनी की तरफ सवारी ले कर जा रही थी व पिकअप आर जे१९जी जी ३४२८जो कि प्रयागराज से कोराव जा रही थी कि ग्राम कटका करछना के पास आपस में टकरा गई जिसमे 1. शांति देवी पत्नी शिव श्रृंगार बिंद निवासी रामपुर हंशवार थाना जिगना मिर्जापुर की मृत्यु हो गई है।

२.गौरव ठाकुर पुत्र वैंकटेश्वर प्रसाद सिंह निवासी केवाटाल मोहल्ला थाना विंध्याचल मिर्जापुर उम्र २८ वर्ष की मृत्यु हो गई है। दोनों का शव पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल भेजा गया है शेष घायल निम्नवत है

१.राजबली पुत्र गजाधर निवासी रामपुर हंशवार थाना जिगना मिर्जापुर उम्र ५६ वर्ष

२. रंजित निषाद उम्र १० वर्ष पुत्र दिनेश निषाद निवासी खारा बधवा थाना मेजा रोड थाना मेजा ३. मीना देवी पत्नी दिनेश निषाद उम्र ३५ वर्ष पता उपरोक्त

४. सोनू निषाद पुत्र दिनेश निषाद उम्र १७ वर्ष पता उपरोक्त घायल हो गया जिनका प्राथमिक इलाज भारद्वाज हॉस्पिटल में चल रहा है स्थिति ठीक है ।

५. मोनिका कुमारी उम्र १२ वर्ष , अंकित उम्र ६ वर्ष , कुमारी मोहनी उम्र ४ वर्ष ,कुमारी सोहानी उम्र २.५ वर्ष पुत्रीगण व पुत्र दिनेश निषाद निवासी खारा वधवा थाना मेजारोड़ मेजा है। कुश कुमार मिश्र पुत्र टी पी मिश्र निवासी इ जी ५ १ एडीए कालोनी दूरवानी नगर नैनी प्रयागराज जिनका इलाज के लिए एस आर एन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है पुलिस ने पिकअप चालक को गिरफ्तार कर लिया है ।

युवाओं ने प्रदर्शन कर रोजगार के लिए बुलंद की आवाज, सरकार पर वादाखिलाफी का लगाया आरोप

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज।हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और प्रदेश में 6 लाख व देश में एक करोड़ रिक्त पदों को भरने, चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता,शिक्षा सेवा चयन आयोग गठन जैसे सवालों को लेकर पत्थर गिरजाघर में 90 दिनों से अनवरत धरना के प्रथम चरण के समापन मौके पर छात्रों ने युवा मंच के बैनर तले जोरदार प्रदर्शन कर रोजगार अधिकार के लिए आवाज बुलंद की।

आंदोलन का नेतृत्व युवा मंच संयोजक राजेश सचान व अध्यक्ष अनिल सिंह ने किया। प्रदर्शन में छात्रों ने शिक्षा सेवा चयन आयोग गठन में जानबूझकर देरी का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर सीएम योगी चाहें तो कुछेक घंटे में ही शिक्षा आयोग गठन किया जा सकता है। गंभीर आरोप लगाया कि शिक्षा आयोग गठन साल भर से ज्यादा समय से न किया जाना रोजगार को लेकर सरकार की वादाखिलाफी का सटीक उदाहरण है घंटों चले प्रदर्शन के बाद प्रशासन की ओर से धरना स्थल पर पहुंचे सदर तहसीलदार ने कहा कि युवाओं की मांगों को उत्तर प्रदेश सरकार तक पहुंचा दिया जाएगा।

इस पर छात्रों ने जबरदस्त प्रतिवाद करते हुए कहा कि सीएम को 1 मार्च और उसके पहले अनेकों मांगपत्र प्रशासन के माध्यम से प्रेषित किए गए हैं जिसमें प्रमुख रूप से 6 लाख रिक्त पदों को भरने के वायदे को पूरा करने, शिक्षा सेवा चयन आयोग गठन, एलटी व प्रवक्ता जीआईसी, बीईओ आर्हता विवाद, प्राथमिक शिक्षक भर्ती, उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 46 हजार बीपीएड शिक्षकों की नियमित भर्ती, यूपीपीसीएल समेत तकनीकी संवर्ग व समूह 'ग'आदि के सभी रिक्त पदों को भरने, चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता की गारंटी जैसे युवाओं की जिंदगी से जुड़े ज्वलंत मुद्दे शामिल हैं।

छात्रों ने प्रशासन से जानना चाहा कि इन सवालों को हल करने के लिए अभी तक सरकार ने क्या किया है। पहले तो प्रशासन द्वारा जानकारी न होने का हवाला दिया लेकिन छात्रों के तेवर को देखते हुए उन्होंने बताया कि उपरोक्त किसी भी सवाल को शासन द्वारा अभी हल नहीं किया गया है।

जल्द लागू होने जा रही आचार संहिता के मद्देनजर अनवरत जारी धरना स्थगित करने और प्रदेशव्यापी जनजागरण अभियान संचालित करने का निर्णय लिया गया जिसमें मोदी-योगी सरकार की जनविरोधी नीतियों को उजागर किया जाएगा। आरोप लगाया कि इन नीतियों से प्रदेश व देश में बेकारी की भयावह स्थिति पैदा हुई है।

इस मौके पर राष्ट्रपति द्रोपदी मूर्मू को संबोधित ज्ञापन प्रशासन को सौंपा गया जिसमें प्रमुख रूप से रोजगार को मौलिक अधिकारों में शामिल करने, देश में रिक्त एक करोड़ पदों को तत्काल भरने, अग्निवीर समेत संविदा/निविदा व्यवस्था खत्म करने, हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी की गारंटी की जाए। रोजगार न दे पाने की स्थिति में जीविकोपार्जन लायक बेकारी भत्ता देने, बड़े कारपोरेट घरानों पर संपत्ति व उत्तराधिकार जैसे कर लगाने जैसे सवालों को हल करने हेतु हस्तक्षेप की अपील की गई।

पत्र में जिक्र किया गया है कि सुप्रीम कोर्ट ने मौलिक अधिकारों के अनुच्छेद 21 व नीति निदेशक तत्वों की व्याख्या में माना है कि राज्य व सरकार का नागरिकों को गरिमापूर्ण आजीविका सुनिश्चित करना संवैधानिक दायित्व है। लेकिन आज इस संवैधानिक दायित्व से पल्ला झाड़ लिया है। उनके संज्ञान में लाया गया कि किस तरह उत्तर प्रदेश सरकार युवाओं की वाजिब मांगों की अनदेखी कर रही है।

प्रदर्शन में युवा मंच संयोजक राजेश सचान व अध्यक्ष अनिल सिंह, संयुक्त युवा मोर्चा के ई. आर बी पटेल, शीतला प्रसाद ओझा, एडवोकेट प्रदीप चौधरी, केडी सिंह, अनुज सिंह, अर्जुन प्रसाद,अखंड प्रताप सिंह, आशीष कुमार, जय करन सोनकर, सुशील पाल, अरविंद पाल, अशोक शर्मा, प्रदीप कुमार, रजनीश कुमार, अशोक गौतम, दिनेश पाल, लाल चंद, विनोद कुमार, सूर्य कुमार यादव, अवनीश कुमार मौर्य, सुजीत कनौजिया,जय प्रकाश पाल, पुष्प राज सिंह, मिथिलेश चौहान, संजय कुमार,राम नरेश, नीरज कुमार,सुरेश कुमार सिंह, टीडी मौर्या,एस के सोनकर, राहुल मिश्रा, लव कुमार चौधरी, अमित यादव समेत सैकड़ों युवाओं की मौजूदगी रही। इस मौके पर जनमुक्ति संघर्ष वाहिनी के विभूति विक्रम सिंह भी मौजूद रहे।

*बड़ा हादसा टला, स्कूली बच्चों को लेकर जा रही बोलेरो और रोडवेज में जोरदार टक्कर, कई जख्मी*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- करछना थाना क्षेत्र के अंतर्गत भीरपुर रिपोर्टिंग पुलिस चौकी से महज सौ मीटर दूरी पर शनिवार को स्कूली बच्चों को लेकर जा रही बोलेरो एवं अनियंत्रित रोडवेज बस में जोरदार टक्कर हो गई। इस घटना के चपेट में एक बाईक भी आ गई। इस टक्कर की आवाज को सुनकर लोगों में हड़कंप मच गया।

बोलेरो में ड्राइवर अनिल कुमार, अध्यापिका सविता पत्नी सुरेन्द्र पटेल तथा समेत आधे दर्जन से अधिक बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिसमें बोलोरो ड्राइवर अनिल कुमार पटेल एवं अध्यापिका सविता को गंभीर चोटे आई हैं। जिनको आईसीयू में शिफ्ट किया गया है।

प्रत्यक्ष दर्शियों की माने तो चौकी के सामने खड़ी सीज की हुई गाड़ियां एवं ट्रक कहीं ना कहीं दुर्घटना का कारण है। दूसरी रोडवेज के ड्राइवर हाई स्पीड में गाड़ी चलाते हैं, जिसके चलते आए दिन कहीं ना कहीं रोडवेज और गाड़ियों में टक्कर होती रहती है कुछ बच्चों को जिनको हल्की चोटें आई थी प्राथमिक उपचार के बाद उनके घर वालों को सौंपने के बाद पुलिस कार्यवाही में लगी हुई है थाना इंचार्ज करछना नितेन्द्र शुक्ला के अनुसार दोषियों के ऊपर जांच कर कार्यवाही किया जाएगा।

अनामिका चौधरी ने पदाधिकारियों संग किया महारूद्राभिषेक

प्रयागराज। शुक्रवार प्रयागराज के संगम तट पर अनामिका चौधरी प्रदेश मंत्री भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश एवं प्रभारी चंदौली ने अपने पदाधिकारियों संग महाशिवरात्रि पर्व पर देवों के देव महादेव की महारूद्राभिषेक किया।

अनामिका चौधरी ने बताया कि आज तीन सौ वर्षों के बाद ऐसा अद्भुत शिव और शक्ति का शुभ संयोग बना है। भगवान शिव की जटाओं से मां गंगा निकली है,हम सभी ने उनके तट पर भगवान शिव का रूद्राभिषेक करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।उन्होंने आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सभी माताओं, बहनों को बधाई देते हुए कहा कि आने वाला समय मातृ शक्तियों का होगा। हमारी बहनें स्वावलंबी बननें की तरफ तेजी से अग्रसर होंगी।

जय त्रिवेणी जय प्रयाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में श्री प्रदीप पांडेय एवं सभी बटुकों ने बहुत शानदार पूजा - अर्चना किया गया। सभी पदाधिकारियों पर भगवान शिव की कृपा बनी रहे।

जल जीवन मिशन योजना तोड़ रही दम गांवों की गलियां और सड़के हुई नष्ट

विश्वनाथ प्रताप सिंह,कोरांव, प्रयागराज। कोरांव तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा भोगन ग्राम मलीपुर में जल जीवन मिशन के तहत नल जल योजना के कार्य भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहे हैं।

ज्यादातर गांवों में घटिया स्तर की पाइप लाइन डाली जा रही है यही नहीं पाइप लाइन को गहराई में भी नहीं दबाया जा रहा है, इससे पाइपलाइन जमीन के ऊपर से ही दिखाई दे रही है एवं इसके क्षतिग्रस्त होने की आशंका है।

ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव मलीपुर, हरदिहा, बास ,भोगन आदि गांवों में बीच रास्ते नाली खोदकर छोड़ दिया गया है और गांव में बनी इंटर लाकिंग सीसी रोड को तोड़ कर मिट्टी डाल दिया है और बिना बनाए ऐसे ही छोड़ दिया गया है आपको बता दूं कि अगर हल्की भी बारिश हुई तो लोगो का सड़क पर चलना मुश्किल हो जाता है।

जिससे ग्रामीणों व राहगीरों को काफी दिक्कत झेलनी पड़ रही है। लोग शुद्ध पानी की आस में नल के टोटी और पाइप को ही निहार रहे हैं। लेकिन सरकार की इस योजना को भ्रष्टाचार का दीमक लग गया है और जिम्मेदारों ने आंखें बंद कर ली हैं। इतना सब कुछ हो रहा है विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की सह पर इस भ्रष्टाचार से अधिकारी भली- भांति परिचित है लेकिन सब का अपना-अपना हिस्सा तय है।

नलों से घर में पानी आने के पहले ही योजना के सरकारी पैसे को पानी की तरह बहाया जा रहा है। जनता तक पानी पहुंचे ना पहुंचे लेकिन इस भ्रष्टाचार का पैसा ठेकेदार से लेकर

अधिकारी और नेताओं तक जरूर पहुंच रहा है।

गौरतलब है कि कोरांव ब्लाक के तमाम ग्राम पंचायतों के गांवों में महीनों पहले रोड को खोदकर छोड़ दिया गया है। जिसमें आज तक न तो पाइप डाला गया ना ही उसे बंद किया गया जिससे ग्रामीणों और राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नल कनेक्शन मिलना तो दूर ठेकेदार अधूरा काम छोड़कर लापता हैं और विभागीय अधिकारी आंखें बंद किए हुए हैं। सूत्रों की माने तो यह किसी एक गांव का मामला नहीं है इस तरह से पूरे क्षेत्र में ठेकेदारों ने घटिया किस्म की सामग्री इस्तेमाल कर पाइपलाइन आधे गांव में जमीन के अंदर तो आधे गांव में सीसी रोड की बनी नाली में खुला डाल दिया जाता है जो पूरी तरह खराब होने से नकारा नहीं जा सकता।

नलों से पानी तो ग्रामीण वासियों को तब नसीब होगा जब गुणवत्ता पूर्वक योजना को अंजाम दिया जाएगा। सरकार कितने भी दावे कर ले कि ग्रामीण विकास की और उसका ध्यान है लेकिन सरकार की योजनाओं में पलीता लगाने का काम अफसर शाही की मिली भगत से ठेकेदार कर रहे हैं। और सब आंखे मूंदकर सरकारी खजाने को लुटता हुआ देख रहे है जनता की परेशानी अभी भी परेशानी ही बनी हुई है। ग्रामीण महिलाएं दूर दराज के कुआं से पानी लाने को मजबूर हैं या फिर निजी पैसे से पानी खरीद कर पीने को मजबूर हैं। ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि जब सब कुछ जनता को ही करना था तो सरकार क्या करेगी जनप्रतिनिधि जनता के दुख दर्द को कब समझेंगे।