अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क में 09, 10 व 11 मार्च-2024 को आयोजित होगी मण्डलीय फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी-
विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज । मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता में मण्डलीय फल, शाक भाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
जिसमें उक्त प्रदर्शनी के आयोजन -09, 10, व 11 मार्च को किये जाने का निर्णय लिया गया।
इस बैठक में डीएम नवनीत सिंह चहल, सीडीओ गौरव कुमार, संयुक्त विकास आयुक्त, एडीएम सिटी मदन कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट विनोद सिंह, उप निदेशक उद्यान, आदि उपस्थित थे।
इस प्रदर्शनी में गमलों में लगे मौसमी फूल, शोभाकार हरे भरे पौध, कैक्टस एवं सकुलेन्ट पौधे, कटे गुलाब के फूल, कटे मौसमी फूल, पुष्प विन्यास, शाकभाजी, फल, खाद्य प्रसंस्करण के अन्तर्गत फलों से बने पदार्थ/प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थ, शहद, फोटोग्राफी एवं पेन्टिंग आदि की प्रतियोगिता होती है। बागवानी में रूचि रखने वाले लोगां द्वारा इस प्रदर्शनी में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शों के माध्यम से प्रतिभाग किया जा सकता है।
गमलों से सम्बन्धित प्रदर्श 08. मार्च को प्रदर्शनी सायं 05ः00 बजे तक प्रदर्शनी स्थल पर लाना होगा तथा अन्य प्रतियोगिताओं से सम्बन्धित प्रदर्श 09.03.2024 को प्रातः 10ः00 बजे तक प्रतियोगिता स्थल पर लगे पण्डालों पर व्यवस्थित रूप से रखने होंगे। प्रतियोगिता में प्रतिभाग के लिए निःशुल्क होगा। प्रदर्शनी को कुल-27 विभागों तथा लगभग 500 वर्गों में बाँटा गया है। प्रदर्शनी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्श लगाने वाले को प्रथम पुरस्कार के रूप में रू0-21000/-, द्वितीय पुरस्कार पाने वाले को रू0-11000/- एवं तृतीय स्थान पाने वाले को रू0-5100/- का नगद पुरस्कार दिया जायेगा।
इसके अतिरिक्त प्रत्येक वर्ग में प्रथम स्थान पाने वाले को रू0-300/- व द्वितीय स्थान पाने वाले को रू0-200/- का पुरस्कार दिया जायेगा।
इस प्रदर्शनी में फूलों से निर्मित विभिन्न कलाकृतियॉं जैसे-गाय, हिरन, हाथी, तितली, मोर, शेर, कंगारू आदि आकर्षण का मुख्य केन्द्र होती हैं। सेना, एयर फोर्स व पी0एस0सी0 आदि के बैण्ड, एवं सायं को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है साथ ही खान-पान के स्टाल, झूलों आदि की व्यवस्था की जाती है।
प्रदर्शनी आम लोगों के सुबह 10ः00 बजे से रात्रि 8ः30 तक खुली रहेगी तथा पार्क के सभी गेटों से प्रवेश की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
Mar 07 2024, 20:44