बारा में गेहूं के खेत में मिला मासूम का शव
विश्वनाथ प्रताप सिंह,भीरपुर , प्रयागराज । यह घटना बारा थाना क्षेत्र के असरवई गांव का है जहां पर बारा के कक्षा तीन के छात्र का शव गांव के बाहर गेहूं के खेत में मिला ग्रामीणों ने बताया कि सुबह शौच के लिए खेत में गए तो वहां पर उन्हें इस मासूम का शव पड़ा मिला इसके बाद इसकी सूचना गांव वालों ने पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस गांव वालो से पूछताछ करना सुरु किया जिनमें पता चला कि असरवई गांव के राम बहादुर पटेल दोपहर १२ बजे के आसपास खेत की तरफ घूमने गए थे।
कि उन्होंने देखा कि उनके खेत में एक किशोर का शव पड़ा हुआ है जैसे ही यह बात गांव वासियों को पता चली तो वहां पर आसपास के कई गांव के लोग शब को देखने के लिए एकत्रित हुए भीड़ में गांव के हीरालाल बिंद के द्वारा जैसे ही शव को देखा गया वह दहाड़ कर रोने लगा हीरा लाल बिंद ने बताया कि मृतक किशोर कोई और नहीं उनका बेटा प्रद्युम्न है।
जो को शाम ७ बजे घर से शौच के लिए निकला था और वह वापस नहीं आया लोग आसपास के रिश्तेदारों के यहां उसकी तलाश कर रहे हैं लेकिन जब सोमवार को उन्हें गांव में एक बच्चे का शव गेंहू के खेत में मिलने की सूचना मिली तो वे भी खेत की तरफ भागते हुए आए उन्हें क्या पता था कि खेत में उनके ही बेटे का शौक पड़ा हुआ है घटना की जानकारी प्रभारी निरीक्षक आलाधिकारियों को भी दी गई।
इसके बाद किशोर की हत्या का आशंका को देखते हुए डांग फॉरेंसिक विभाग की टीम भी मौके पर पहुंचकर वहां से कई साक्ष्य जुटाये घटना के संदर्भ में प्रभारी निरीक्षक बारा विनोद कुमार के द्वारा बताया गया कि किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के पश्चात ही पता चलेगा कि किशोर की मृत्यु का कारण क्या है वही उनके द्वारा यह भी बताया गया कि परिजन किसी पर भी कोई शक भी नहीं जता रहा हैं ।
Mar 06 2024, 19:35