/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *बहराइच: डीएम साहिबा जिंदाबाद के नारे लगाती दर्जनों महिलाएं क्यों पहुंची कलेक्ट्रेट,जानिए क्या है पूरा मामला* Bahraich1
*बहराइच: डीएम साहिबा जिंदाबाद के नारे लगाती दर्जनों महिलाएं क्यों पहुंची कलेक्ट्रेट,जानिए क्या है पूरा मामला*

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में आज दर्जनों ग्रामीण महिलाएं डीएम साहिबा जिंदाबाद के नारे लगाती हुई कलेक्ट्रेट पहुंच गई।ये ग्रामीण महिलाएं बहराइच डीएम मोनिका रानी का शुक्रिया अदा करने के साथ साथ कुछ फरियाद लेकर आई थी।दरअसल बीते दिनों रिसिया थाना क्षेत्र में फाइनेंस कंपनी के एजेंट जुमई द्वारा दर्जनों ग्रामीण महिलाओं के नाम से धोखाधडी करके 13 फाइनेंस कंपनियों से लाखो रुपए निकलवा लिए गए ।

एजेंट जुमई ने पीड़ित महिलाओं को बताया के चप्पल का कारखाना लगेगा जिसमे आप सब महिलाओं को नौकरी दी जाएगी और जो लोन की किश्त आएगी वो हम भरेंगे। इसके बाद दर्जनों महिलाओं के नाम पर एक लाख से 5 लाख तक लोन निकलवा लिया। लोन के बाद कुछ दिन तो कारखाना चला फिर कारखाना बंद हो गया और एजेंट फरार हो गया जिसके बाद पीड़ित महिलाएं बहराइच डीएम मोनिका रानी से मिली और अपनी आपबीती बताई जिस पर डीएम मोनिका रानी के हस्तक्षेप के बाद रीसिया थाने में एजेंट जुमई के खिलाफ धारा 406.420 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

एजेंट पर कार्यवाही से महिलाओं को कुछ राहत मिली जिसका शुक्रिया अदा करने ग्रामीण महिलाएं आज डीएम साहिबा जिंदाबाद के नारे लगाती डीएम कार्यालय पहुंची थी। महिलाओं ने डीएम बहराइच को एक ज्ञापन भी सौंपा जिसमे उन्होंने मांग की है के फाइनेंस कंपनिया लोन की किश्त के लिए हम लोगो को परेशान कर रही है किश्त के लिए हम लोगो के घरों पर आ कर किश्त जमा करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है हम पीड़ित महिलाओं की मांग है के जब तक दर्ज मामले का निस्तारण ना होजाए तब तक किश्त प्रकरण स्थगित कर दिया जाए।

*बहराइच: महिला को शादी का झांसा देकर घर बुलाकर दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार*

बहराइच। महिला संबंधी घटित अपराधो पर रोकथाम एवं कारित करने वाले अपराधियो के विरुद्ध कठोर कार्यवाही हेतु प्राप्त आदेश निर्देश व श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय नगर श्री कुँवर ज्ञानन्जय सिंह व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय कैसरगंज श्री कमलेश कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में मुझ प्रभारी ददन सिंह द्वारा गठित टीम ने आज दिनांक 30.10.2023 को थाना स्थानीय पर पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0 286/2023 धारा 376 भादवि0 बनाम साहिब उर्फ शाहिद रजा पुत्र साबिर निवासी बरुहा मासूकनगर जरवल देहात थाना जरवलरोड जनपद बहराइच को जरवल तिराहे के पास समय करीब 11.30 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया बाद विधिक कार्यवाही गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय बहराइच रवाना किया गया ।

बहराइच: मोटरसाइकिल और कार की टक्कर में दो युवक हुए गंभीर रूप से घायल

बहराइच। तेज रफ्तार का कहर एक बार पुनः देखने को मिला है, मोटरसाइकिल और कार में हुई जोरदार टक्कर, हादसे में मोटरसाइकिल सवाल दो युवक गंभीर रूप से हुए घायल। स्थानीय पुलिस में आनन-फानन में घायलों को एंबुलेंस 108 से जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा जहां घायलों का इलाज जारी है। स्थानीय पुलिस ने बाइक को कब्जे में ले लिया है। घटना बहराइच की लखीमपुर नेशनल हाईवे के यादव ढाबा के पास की है।

*बहराइच: ग्रामीणों ने कोटे के चुनाव का किया बहिष्कार, तहसील में किया प्रदर्शन*

बहराइच । जिले के बोझिया गांव में शनिवार को कोटे का चयन हुआ, लेकिन काफी संख्या में ग्रामीणों को मतदान नहीं करने दिया गया। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान से मिलकर तहसील प्रशासन द्वारा उनके भाई का चयन किए जाने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। पुनः कोटे का चयन न करवाने पर डीएम कार्यालय के सामने धरने की चेतावनी दी है।

मिहींपुरवा तहसील अन्तर्गत ग्राम पंचायत बोझिया के सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के संचालन के लिए नये कोटेदार का चयन होना था। इसके लिए शनिवार को ग्रामीणों ने मतदान किया। गांव के लोगों का कहना है कि ग्राम प्रधान ने एसडीएम से मिलकर डमी प्रत्याशी उतार दिया। इतना ही नहीं पूरे गांव के लोगों को मतदान नहीं करने दिया।

ऐसे में ग्राम प्रधान के भाई का चयन हो गया। ग्राम प्रधान के भाई का चयन होने से गांव के लोगों को खद्यान्न नहीं मिलेगा। सभी ने चुनाव का बहिष्कार करते हुए प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने प्रशासन पर प्रधान पक्ष की मदद करने का आरोप लगाया है। सभी का कहना है कि चुनाव रोके जाने के लिए एक दिन पूर्व उप जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिए जाने के बावजूद भी प्रशासनिक मिली भगत से कोट का चुनाव करवा दिया गया।

पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में जिम्मेदार अधिकारियों की मिली भगत से प्रधान ने डमी कैंडिडेट को पराजित करवाकर भाई को कोटेदार बनवा दिया। नाराज लोगों ने तहसील के सामने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। सभी ने खुली बैठक में मतदान के द्वारा दूसरे अधिकारी की तैनाती कर कोटा चयन की मांग की है। इस दौरान काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

*तेंदुए ने बाइकसवार पर किया हमला, हमले में दो राहगीर हुए घायल, वन विभाग की टीम इलाज के लिए भेजा*

बहराइच। जिले में तेंदुए का आतंक दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। अब तो राह चलते लोगों पर तेंदुए हमला करना शुरू कर दिया है। शनिवार को कुछ ऐसा ही हुआ। सड़क पर बाइक से जा रहे युवकों पर तेंदुए ने हमला करके घायल कर दिया। दोनों का अस्पताल में उपचार चल रहा है।

जनपद बहराइच के कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के मुर्तिहा रेंज अंतर्गत शनिवार की देर शाम को सेमरी घटही गांव निवासी छोटे लाल पुत्र गुरु दीन उम्र 62 वर्ष एवं सोनू पुत्र छोटेलाल उम्र 25 वर्ष नानपारा से आते समय सुरजीपुरवा गांव के समीप घात लगाए बैठा तेंदुआ बाइक पर झपट्टा मार कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया।दोनों ने तेंदुए से संघर्ष कर किसी तरह अपनी जान बचाई और सूचना वनकर्मियों को दी। तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे वन दारोगा गणेश शंकर शुक्ला ने एम्बुलेंस की सहायता से दोनों को सीएचसी मोतीपुर भर्ती कराया। जहां दोनो का इलाज चला।

बहराइच: जीने की दीवार गिरने से चार लोग गंभीर रूप से घायल

बहराइच- नानपारा कोतवाली में आयोजित ग्यारहवीं शरीफ में हजारों लोगों की भीड़ इकट्ठा हुई थी तभी जीने के ऊपर अधिक दबाव पड़ जाने के कारण जीने की दीवाल भर भरा कर गिर गई। जिससे दीवाल के नीचे चार लोग दब गए एक महिला तीन पुरुष व एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए।

घरों को निकट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानपारा में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने प्रथम उपचार करने के बाद मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया। मौके पर नानपारा पुलिस पहुंच गई है मलबे को हटाया जा रहा है। इस हादसे में किसी भी प्रकार की जान हानि की सूचना नहीं प्राप्त हुई है।

ब्लाॅक जरवल में 31 अक्टूबर को आयोजित होगा रोज़गार मेला

बहराइच- प्रदेश के अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से जिला सेवायोजन कार्यालय, राजकीय आईटीआई तथा कौशल विकास मिशन बहराइच के संयुक्त तत्वावधान में विधानसभा क्षेत्र कैसरगंज अन्तर्गत विकास खण्ड जरवल में 31 अक्टूबर 2023 को प्रातः 11ः00 बजे से एक दिवसीय रोज़गार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें निजी क्षेत्र के 08 नियोजकों द्वारा रोजगार प्रदान किये जाने हेतु इच्छुक बेरोज़गार युवक-युवतियों के पंजीकरण की कार्यवाही की जाएगी।

यह जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि रोज़गार मेले में ब्राइट फ्यूचर आर्गेनिक हर्बल एवं आयुर्वेदिक प्रा.लि., पशुपति नाथ, पीपल ट्री, हाइटेक इम्पलाई मैनेजमेन्ट सर्विस, धनवर्षा बायोप्लांटेक, एल.आई.सी., पुखराज हेल्थ केयर व जे.एस. मारूति प्रा.लि. द्वारा अभ्यर्थियों की योग्यता के अनुसार अनुकूल पदों पर उचित वेतनमान पर साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जायेगा।

कुमार ने बताया कि एक दिवसीय रोजगार मेले में उ.प्र. कौशन विकास मिशन व आईटीआई प्रशिक्षित युवा एवं सेवायोजन कार्यालय में पंजीकृत/नान पंजीकृत अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी अपने साथ बायोडाटा सहित समस्त शैक्षिक योग्यता के अंकपत्र, प्रमाण पत्र, आधार कार्ड मूलरूप में एवं उनकी एक-एक छायाप्रति तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ 31 अक्टूबर 2023 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे ब्लाक मुख्यालय जरवल में उपस्थित होकर रोज़गार मेले का अधिकाधिक लाभ उठायें।

पीएम आवास योजना के लाभार्थियों से मांगे गये साक्ष्य, 8 नवम्बर तक प्रस्तुत करना होंगे अभिलेख

बहराइच- प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) अन्तर्गत डी.पी.आर. में स्वीकृत नगर पालिका परिषद बहराइच 151 व नानपारा के 17 तथा नगर पंचायत पयागपुर के 15 कुल 183 लाभार्थी भिन्न-भिन्न कारणों से अपात्र हो गये हैं। योजना अन्तर्गत अपात्र हुए लाभार्थियों की सूची सम्बन्धित नगर निकायों के सूचना पट पर चस्पा करा दी गई है।

यह जानकारी देते हुए परियोजना अधिकारी डूडा ने सम्बन्धित लाभार्थियों से अपेक्षा की है कि नगर निकायों के सूचना पट पर चस्पा सूची का अवलोकन कर अपनी पात्रता के सम्बन्ध में अभिलेखीय साक्ष्य 08 नवम्बर 2023 तक सम्बन्धित नगर निकाय व डूडा कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं।

पीओ डूडा ने बताया कि यदि किसी अभ्यर्थी द्वारा 08 नवम्बर तक पात्रता से सम्बन्धित कोई साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया जाता है तो लाभार्थी को अन्तिम रूप से अपात्र करते हुये कर्टलमेंट डी.पी.आर. शासन को प्रेषित कर दिया जायेगा।

बहराइच: तालाब में डूबकर दो बालिकाओं की मौत, घर में पुताई के लिए मिट्टी निकालने गई थीं दोनों



बहराइच- जिले के बहबुलिया महादा गांव निवासी बालिकाएं शनिवार को गांव में स्थित तालाब में मिट्टी निकालने के लिए गई थीं। मिट्टी निकालते समय एक बालिका तालाब में डूबने लगी। उसे बचाने के प्रयास में दूसरी बालिका भी डूब गई।

गांव के लोगों ने प्रयास करके दोनों के शव बरामद कर लिए, वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिसिया थाना क्षेत्र के बहबुलिया महादा गांव निवासी रजिया (10) पुत्री सूफियान और मौसमी (11) चचेरी बहनें थीं। शनिवार दोपहर में घर की पुताई के लिए दोनों मिट्टी निकालने के लिए गांव में स्थित तालाब पहुंची थीं।

तालाब में मिट्टी निकालते समय रजिया का पैर फिसल गया, वह पानी में डूबने लगी। जिस पर मौसमी उसे बचाने के लिए आगे बढ़ी, लेकिन कुछ देर में मौसमी भी पानी में डूब गई। काफी देर तक चचेरी बहनें घर नहीं पहुंची तो परिवार के लोगों ने तलाश शुरू की।

तलाश के दौरान तालाब में दोनों के शव मिले। जिस पर परिवार के लोग रोने लगे। पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। थाने के पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने चचेरी बहनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दोनों की मौत से दो परिवार में कोहराम मच गया है।

वहीं मामले पर जानकारी देते हुए एसडीएम प्रिंस वर्मा ने कहा कि सदर रिसिया थाना क्षेत्र के ग्राम बहबुलिया गांव में दो बालिकाओं के मौत की सूचना मिली है। राजस्व टीम को गांव भेजा गया है। राजस्व और आपदा विभाग की रिपोर्ट के आधार पर मुआवजा की कार्यवाई की जायेगी।

*हाथियों से जानमाल की सुरक्षा के लिए गांव के किनारे बनेगा पक्का मचान, डब्ल्यू डब्ल्यू एफ और वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को दी जानकारी*

बहराइच- ग्राम पंचायत आम्बा अंतर्गत एक खुली बैठक का आयोजन डब्लू डब्लू एफ इंडिया के तत्त्वाधान में आम्बा घाट पर ग्राम प्रधान इकरार अंसारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में ग्राम आंबा, बर्दिया और बिशुनापुर के ग्राम वासी उपस्थित रहे।

बैठक का संचालन करते हुए डब्लू डब्लू एफ के वरिष्ठ परियोजना अधिकारी दबीर हसन ने बताया कि विगत वर्षों में जंगली हाथियों से ग्रामीणों की फसल क्षति और हमलों को देखते हुए ग्रामीणों द्वारा रात्रि में फसल की सुरक्षा हेतु असुरक्षित मचान का इस्तेमाल किया जा रहा है जिसमे रात्रि में हाथियों द्वारा ग्रामीणों को नुकसान पहुंचाए जाने की आशंका बनी रहती है अत: उनकी सुरक्षा को दृष्टगत ग्राम पंचायत आंबा में एन टी टी संस्था द्वारा वित्त पोषित डब्लू डब्लू एफ के माध्यम से आर सी सी पक्का मचान बनवाना प्रस्तावित है। जिस पर बैठ कर ग्रामीण सुरक्षित तरीके से अपने फसल की निगरानी व हाथियों के आगमन की निगरानी कर सकते हैं।

इस हेतु स्थान चिन्हीकरण व लागत आदि पर चर्चा कर निर्णय लेना है। इस प्रस्ताव पर ग्रामीणों ने जंगली हाथियों के सर्वाधिक निकास वाले स्थान कांटा के समीप नदी के किनारे स्थित स्थान को बताया। उक्त स्थान के किसानों से भूमि समुदाय को देने के प्रस्ताव पर बर्दिया निवासी श्री बुधराम व जुगराम पुत्रगण भग्गू ने मानक के अनुसार अपनी भूमि स्वेच्छा से समुदाय को देने पर सहमति वयक्त किया । इस प्रस्ताव पर उपस्थित सभी ग्रामीणों ने सहमति प्रदान किया और ग्राम प्रधान को कहा हाथियों से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मजबूत और ऊंचे मचान की जरूरत है जिसके लिए हाथियों से सुरक्षा के मानक के दृष्टिगत तकनीकी जानकारी डब्लू डब्लू एफ से वार्ता कर प्रस्ताव मांगा गया। ग्राम प्रधान ने अवगत कराया मानक के अनुसार जो भी प्राक्कलन बनाया जाएगा उसमे लागत धनराशि यदि उपलब्ध बजट से कम होगा तो ग्राम पंचायत भी उसमे सहयोग कर सकती है इस पर डब्लू डब्लू एफ के परियोजना अधिकारी ने कहा डब्लू डब्लू एफ इंडिया मानक के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण कार्य हेतु कटिबद्ध है इसमें ग्राम पंचायत के सहयोग से पारदर्शिता पूर्वक ग्रामीणों के सहयोग से कार्य हो सकता है अंत में यह निर्णय लिया गया कि मचान हेतु समुदाय को भूमि देने वाले किसान सहमति पत्र ग्राम पंचायत को देंगे और एक पृथक ग्राम पंचायत से प्रस्ताव विकास विभाग को सहयोग हेतु और डब्लू डब्लू एफ इंडिया को धनराशि मांग हेतु भेजा जाएगा जिस पर अनुमोदन होने के उपरान्त कार्य कराया जा सकेगा। अंत में भारत और नेपाल के खाता कारीडोर पर स्थित गांवों के स्थानीय समुदाय के बीच हाथी सुरक्षा दल पर भी चर्चा हुआ की जिसमे दोनों देशों के सीमा पर वन क्षेत्रों के समुदाय के बीच दल बनाने पर भी सहमति जताई गई जिससे हाथियों की निगरानी और पूर्वानुमान से नुकसान को कम अथवा रोका जा सके। ग्रामीणों को हाथियों से बचाव हेतु भारत सरकार द्वारा जारी हाथी मानव संघर्ष परिचालन हेतु जागरूक करने पर भी सहमति हुई।

बैठक के पश्चात क्षेत्रीय वनाधिकारी कतर्नियाघाट अनूप कुमार, ग्राम प्रधान और मौजूद किसानों द्वारा मचान हेतु चिन्हित स्थान का भौतिक सत्यापन कर जंगली हाथियों के मूवमेंट वाले रास्तों का निरीक्षण कर सहमति प्रदान किया गया। बैठक में वन्य जीव रक्षक अकील अहमद, डब्लू डब्लू एफ के फील्ड सहायक मंसूर अली , ग्रामवासी बुधराम, दुलारे खान, हसीब खान, शकील अहमद और अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।