/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz बहराइच: जीने की दीवार गिरने से चार लोग गंभीर रूप से घायल Bahraich1
बहराइच: जीने की दीवार गिरने से चार लोग गंभीर रूप से घायल

बहराइच- नानपारा कोतवाली में आयोजित ग्यारहवीं शरीफ में हजारों लोगों की भीड़ इकट्ठा हुई थी तभी जीने के ऊपर अधिक दबाव पड़ जाने के कारण जीने की दीवाल भर भरा कर गिर गई। जिससे दीवाल के नीचे चार लोग दब गए एक महिला तीन पुरुष व एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए।

घरों को निकट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानपारा में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने प्रथम उपचार करने के बाद मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया। मौके पर नानपारा पुलिस पहुंच गई है मलबे को हटाया जा रहा है। इस हादसे में किसी भी प्रकार की जान हानि की सूचना नहीं प्राप्त हुई है।

ब्लाॅक जरवल में 31 अक्टूबर को आयोजित होगा रोज़गार मेला

बहराइच- प्रदेश के अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से जिला सेवायोजन कार्यालय, राजकीय आईटीआई तथा कौशल विकास मिशन बहराइच के संयुक्त तत्वावधान में विधानसभा क्षेत्र कैसरगंज अन्तर्गत विकास खण्ड जरवल में 31 अक्टूबर 2023 को प्रातः 11ः00 बजे से एक दिवसीय रोज़गार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें निजी क्षेत्र के 08 नियोजकों द्वारा रोजगार प्रदान किये जाने हेतु इच्छुक बेरोज़गार युवक-युवतियों के पंजीकरण की कार्यवाही की जाएगी।

यह जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि रोज़गार मेले में ब्राइट फ्यूचर आर्गेनिक हर्बल एवं आयुर्वेदिक प्रा.लि., पशुपति नाथ, पीपल ट्री, हाइटेक इम्पलाई मैनेजमेन्ट सर्विस, धनवर्षा बायोप्लांटेक, एल.आई.सी., पुखराज हेल्थ केयर व जे.एस. मारूति प्रा.लि. द्वारा अभ्यर्थियों की योग्यता के अनुसार अनुकूल पदों पर उचित वेतनमान पर साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जायेगा।

कुमार ने बताया कि एक दिवसीय रोजगार मेले में उ.प्र. कौशन विकास मिशन व आईटीआई प्रशिक्षित युवा एवं सेवायोजन कार्यालय में पंजीकृत/नान पंजीकृत अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी अपने साथ बायोडाटा सहित समस्त शैक्षिक योग्यता के अंकपत्र, प्रमाण पत्र, आधार कार्ड मूलरूप में एवं उनकी एक-एक छायाप्रति तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ 31 अक्टूबर 2023 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे ब्लाक मुख्यालय जरवल में उपस्थित होकर रोज़गार मेले का अधिकाधिक लाभ उठायें।

पीएम आवास योजना के लाभार्थियों से मांगे गये साक्ष्य, 8 नवम्बर तक प्रस्तुत करना होंगे अभिलेख

बहराइच- प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) अन्तर्गत डी.पी.आर. में स्वीकृत नगर पालिका परिषद बहराइच 151 व नानपारा के 17 तथा नगर पंचायत पयागपुर के 15 कुल 183 लाभार्थी भिन्न-भिन्न कारणों से अपात्र हो गये हैं। योजना अन्तर्गत अपात्र हुए लाभार्थियों की सूची सम्बन्धित नगर निकायों के सूचना पट पर चस्पा करा दी गई है।

यह जानकारी देते हुए परियोजना अधिकारी डूडा ने सम्बन्धित लाभार्थियों से अपेक्षा की है कि नगर निकायों के सूचना पट पर चस्पा सूची का अवलोकन कर अपनी पात्रता के सम्बन्ध में अभिलेखीय साक्ष्य 08 नवम्बर 2023 तक सम्बन्धित नगर निकाय व डूडा कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं।

पीओ डूडा ने बताया कि यदि किसी अभ्यर्थी द्वारा 08 नवम्बर तक पात्रता से सम्बन्धित कोई साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया जाता है तो लाभार्थी को अन्तिम रूप से अपात्र करते हुये कर्टलमेंट डी.पी.आर. शासन को प्रेषित कर दिया जायेगा।

बहराइच: तालाब में डूबकर दो बालिकाओं की मौत, घर में पुताई के लिए मिट्टी निकालने गई थीं दोनों



बहराइच- जिले के बहबुलिया महादा गांव निवासी बालिकाएं शनिवार को गांव में स्थित तालाब में मिट्टी निकालने के लिए गई थीं। मिट्टी निकालते समय एक बालिका तालाब में डूबने लगी। उसे बचाने के प्रयास में दूसरी बालिका भी डूब गई।

गांव के लोगों ने प्रयास करके दोनों के शव बरामद कर लिए, वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिसिया थाना क्षेत्र के बहबुलिया महादा गांव निवासी रजिया (10) पुत्री सूफियान और मौसमी (11) चचेरी बहनें थीं। शनिवार दोपहर में घर की पुताई के लिए दोनों मिट्टी निकालने के लिए गांव में स्थित तालाब पहुंची थीं।

तालाब में मिट्टी निकालते समय रजिया का पैर फिसल गया, वह पानी में डूबने लगी। जिस पर मौसमी उसे बचाने के लिए आगे बढ़ी, लेकिन कुछ देर में मौसमी भी पानी में डूब गई। काफी देर तक चचेरी बहनें घर नहीं पहुंची तो परिवार के लोगों ने तलाश शुरू की।

तलाश के दौरान तालाब में दोनों के शव मिले। जिस पर परिवार के लोग रोने लगे। पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। थाने के पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने चचेरी बहनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दोनों की मौत से दो परिवार में कोहराम मच गया है।

वहीं मामले पर जानकारी देते हुए एसडीएम प्रिंस वर्मा ने कहा कि सदर रिसिया थाना क्षेत्र के ग्राम बहबुलिया गांव में दो बालिकाओं के मौत की सूचना मिली है। राजस्व टीम को गांव भेजा गया है। राजस्व और आपदा विभाग की रिपोर्ट के आधार पर मुआवजा की कार्यवाई की जायेगी।

*हाथियों से जानमाल की सुरक्षा के लिए गांव के किनारे बनेगा पक्का मचान, डब्ल्यू डब्ल्यू एफ और वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को दी जानकारी*

बहराइच- ग्राम पंचायत आम्बा अंतर्गत एक खुली बैठक का आयोजन डब्लू डब्लू एफ इंडिया के तत्त्वाधान में आम्बा घाट पर ग्राम प्रधान इकरार अंसारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में ग्राम आंबा, बर्दिया और बिशुनापुर के ग्राम वासी उपस्थित रहे।

बैठक का संचालन करते हुए डब्लू डब्लू एफ के वरिष्ठ परियोजना अधिकारी दबीर हसन ने बताया कि विगत वर्षों में जंगली हाथियों से ग्रामीणों की फसल क्षति और हमलों को देखते हुए ग्रामीणों द्वारा रात्रि में फसल की सुरक्षा हेतु असुरक्षित मचान का इस्तेमाल किया जा रहा है जिसमे रात्रि में हाथियों द्वारा ग्रामीणों को नुकसान पहुंचाए जाने की आशंका बनी रहती है अत: उनकी सुरक्षा को दृष्टगत ग्राम पंचायत आंबा में एन टी टी संस्था द्वारा वित्त पोषित डब्लू डब्लू एफ के माध्यम से आर सी सी पक्का मचान बनवाना प्रस्तावित है। जिस पर बैठ कर ग्रामीण सुरक्षित तरीके से अपने फसल की निगरानी व हाथियों के आगमन की निगरानी कर सकते हैं।

इस हेतु स्थान चिन्हीकरण व लागत आदि पर चर्चा कर निर्णय लेना है। इस प्रस्ताव पर ग्रामीणों ने जंगली हाथियों के सर्वाधिक निकास वाले स्थान कांटा के समीप नदी के किनारे स्थित स्थान को बताया। उक्त स्थान के किसानों से भूमि समुदाय को देने के प्रस्ताव पर बर्दिया निवासी श्री बुधराम व जुगराम पुत्रगण भग्गू ने मानक के अनुसार अपनी भूमि स्वेच्छा से समुदाय को देने पर सहमति वयक्त किया । इस प्रस्ताव पर उपस्थित सभी ग्रामीणों ने सहमति प्रदान किया और ग्राम प्रधान को कहा हाथियों से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मजबूत और ऊंचे मचान की जरूरत है जिसके लिए हाथियों से सुरक्षा के मानक के दृष्टिगत तकनीकी जानकारी डब्लू डब्लू एफ से वार्ता कर प्रस्ताव मांगा गया। ग्राम प्रधान ने अवगत कराया मानक के अनुसार जो भी प्राक्कलन बनाया जाएगा उसमे लागत धनराशि यदि उपलब्ध बजट से कम होगा तो ग्राम पंचायत भी उसमे सहयोग कर सकती है इस पर डब्लू डब्लू एफ के परियोजना अधिकारी ने कहा डब्लू डब्लू एफ इंडिया मानक के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण कार्य हेतु कटिबद्ध है इसमें ग्राम पंचायत के सहयोग से पारदर्शिता पूर्वक ग्रामीणों के सहयोग से कार्य हो सकता है अंत में यह निर्णय लिया गया कि मचान हेतु समुदाय को भूमि देने वाले किसान सहमति पत्र ग्राम पंचायत को देंगे और एक पृथक ग्राम पंचायत से प्रस्ताव विकास विभाग को सहयोग हेतु और डब्लू डब्लू एफ इंडिया को धनराशि मांग हेतु भेजा जाएगा जिस पर अनुमोदन होने के उपरान्त कार्य कराया जा सकेगा। अंत में भारत और नेपाल के खाता कारीडोर पर स्थित गांवों के स्थानीय समुदाय के बीच हाथी सुरक्षा दल पर भी चर्चा हुआ की जिसमे दोनों देशों के सीमा पर वन क्षेत्रों के समुदाय के बीच दल बनाने पर भी सहमति जताई गई जिससे हाथियों की निगरानी और पूर्वानुमान से नुकसान को कम अथवा रोका जा सके। ग्रामीणों को हाथियों से बचाव हेतु भारत सरकार द्वारा जारी हाथी मानव संघर्ष परिचालन हेतु जागरूक करने पर भी सहमति हुई।

बैठक के पश्चात क्षेत्रीय वनाधिकारी कतर्नियाघाट अनूप कुमार, ग्राम प्रधान और मौजूद किसानों द्वारा मचान हेतु चिन्हित स्थान का भौतिक सत्यापन कर जंगली हाथियों के मूवमेंट वाले रास्तों का निरीक्षण कर सहमति प्रदान किया गया। बैठक में वन्य जीव रक्षक अकील अहमद, डब्लू डब्लू एफ के फील्ड सहायक मंसूर अली , ग्रामवासी बुधराम, दुलारे खान, हसीब खान, शकील अहमद और अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।

बहराइच नगर पालिका टीम ने सात मवेशियों को पकड़ा, तीन लोगों पर लगाया जुर्माना

बहराइच। नगर पालिका टीम की ओर से शुक्रवार को अभियान चलाकर सात मवेशी पकड़े गए। इनमें तीन मवेशी पालक मौके पर आ गए। जिन पर टीम की ओर से जुर्माना लगाया गया। टीम के मुताबिक अब शहर में मवेशियों की संख्या कम हो गई है।

प्रदेश सरकार की ओर से छुट्टा मवेशियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। डीएम मोनिका रानी और सीडीओ राम्या आर के निर्देशन में नगर पालिका की टीम शहर में छुट्टा मवेशियों को पकड़ रही है। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी प्रमिता सिंह ने बताया कि नगर पालिका की टीम द्वारा अभियान चला कर शहर के विभिन्न क्षेत्रों से सात छुट्टा मवेशियों को पकड़ा गया।

उन्होंने बताया कि कर मवेशियों को मोतीपुर तहसील क्षेत्र के चफरिया में संचालित गौशाला भेज दिया गया है। जबकि तीन मवेशी पालक मौके पर आ गए। जिस पर इनके विरुद्ध जुर्माना लगाकर मवेशी उनके सुपुर्द किया गया।

ईओ ने बताया कि अब तक जिले में 425 मवेशियों को पकड़ा गया है। उन्होंने बताया कि शहर क्षेत्र में छुट्टा मवेशियों की संख्या कम हो गई है। अधिशाषी अधिकारी ने बताया कि जो मवेशी छोड़ रहे हैं। जांच के दौरान संलिप्तता मिलने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। जुर्माना वसूलने के साथ केस भी दर्ज कराया जायेगा।

बहराइच: डीएम व एसपी ने किया जिला कारागार का निरीक्षण

बहराइच कारागार प्रशासन द्वारा बन्दियों को उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं, कारागार की साफ-सफाई व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेने को जिलाधिकारी मोनिका रानी व पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा ने जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया।

इस दौरान डीएम व एसपी ने पाकशाला, जेल चिकित्सालय व कारागार की बैरकों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उच्चाधिकारियों द्वारा कारागार की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए बन्दियों को शासन द्वारा अनुमन्य सभी सुविधाएं मुहैय्या कराए जाने तथा साफ-सफाई के स्तर को बनाएं रखने का निर्देश कारागार प्रशासन को दिया गया। इस अवसर पर सीएमओ डॉ एस.के. सिंह, जेल अधीक्षक राजेश यादव, जेलर आनन्द कुमार २ाुक्ला, डिप्टी जेलर देवकान्त वर्मा, २ोषनाथ यादव, अनीता सक्सेना व माधुरी तिवारी व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

बहराइच: मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य का जिलाधिकारी ने किया शुभारम्भ

बहराइच जिलाधिकारी मोनिका रानी ने मतदान केन्द्र महिला महाविद्यालय बहराइच में दीप प्रज्ज्वलित कर जनपद में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागतगीत के गायन से डीएम का अभिवादन किया गया। कार्यक्रम के दौरान डीएम ने बूथ लेबिल अधिकारियों को पुनरीक्षण कार्य में प्रयोग किये जाने वाले विभिन्न प्रपत्रों का वितरण किया।

पुनरीक्षण कार्य के शुभारम्भ अवसर पर जिलाधिकारी मोनिका रानी ने कहा कि मतदाता सूची के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण चुनाव को सम्पन्न कराने के लिए मतदाता सूची अत्यन्त महत्वपूर्ण अभिलेख है। डीएम ने कहा कि प्राय: देखने में आता है कि मतदाता सूची की गलतियों के कारण मतदान जैसे महत्वपूर्ण में विघ्न पड़ता है और तमाम प्रकार के विवाद भी पैदा होते हैं। डीएम ने कहा कि त्रुटि रहित मतदाता सूची के माध्यम से मतदान जैसे चुनौतीपूर्ण कार्य को सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराया जा सकता है। डीएम ने पुनरीक्षण कार्य से जुड़े अधिकारियों एवं कार्मिकों को निर्देश दिया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निदेर्शों का अनुपालन कराते हुए सभी अर्ह नागरिकों का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराने के लिए प्रपत्र-6, डिलीशन के लिए प्रपत्र-7 व संशोधन के लिए प्रपत्र-8ए इत्यादि फार्म भरवायें और आयोग द्वारा विकसित किये गये नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल (एनवीएसपी) के सम्बन्ध में भी लोगों को जागरूक किया जाय। जिससे इच्छुक व्यक्ति स्वयं से पंजीकरण कर मतदाता सूची में अपना नाम शामिल करा सकते हैं। डीएम ने बूथ लेबिल अधिकारियों को निर्देश दिया कि लोगों को पुनरीक्षण कार्य हेतु आयोग द्वारा जारी समयसारिणी की जानकारी आमजन को प्रदान की जाय।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जनपदवासियों विशेषकर 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवक-युवतियों से अपील की है कि पूरे उत्साह के साथ मतदान केन्द्रों पर आकर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करायें। उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा घोषित विशेष अभियान तिथियों 04, 05, 25 व 26 नवम्बर तथा 02 व 03 दिसम्बर 2023 को समस्त बूथ लेबिल अधिकारी पदाभिहित अधिकारियों के साथ बूथ पर उपस्थित रहकर लोगों का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराने, डिलीशन, स्थान परिवर्तन इत्यादि के लिए प्रपत्र प्राप्त करेंगे। डीएम ने बीएलओ को निर्देशित किया पुनरीक्षण कार्य में आशा, एएनएम, कोटेदार व अन्य क्षेत्रीय कार्मिकों का भी सहयोग प्राप्त किया जाय।

बहराइच: खेत में काम कर रही महिला को तेंदुए ने निवाला बनाने का किया प्रयास, उतारा मौत के घाट

बहराइच के थाना खैरीघाट इलाके के नारायणपुरवा गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब खेत धान काटने गई 37 वर्षीय चमेला लोधी नाम की महिला को तेंदुए ने निवाला बनाने का प्रयास किया।

महिला की चीख पुकार सुन मौके पर पहुंचे लोगों के हाका लगाने पर तेंदुआ उस महिला को छोड़कर तो भाग गया लेकिन तब तक तेंदुए ने महिला को मौत के घाट उतार दिया। इस संबंध में स्थानीय जिला पंचायत सदस्य शालिग्राम लोधी का कहना है कि यह हमारे गांव की 11वीं घटना है लगातार तेंदुए का आतंक उनके इलाके में बढ़ता चला जा रहा है आए दिन वह खेत में काम कर रहे और आम लोगों को अपना शिकार बन रहा है बावजूद इस पर अभी तक वन विभाग द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

बहराइच: संदिग्ध परिस्थितियों में माइके में नव विवाहिता की मौत

बहराइच के थाना रानीपुर इलाके के लोलियानपुवा में माइके में 19 वर्षीय नव विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का मामला प्रकाश आया है।

मृतक विवाहिता के पिता का कहना है कि लड़की भी गलत कुछ दिनों से बीमार चल रही थी तकरीबन 12 दिनों से वह अपने मायके में ही थी लड़की के पिता के मुताबिक लड़की को यूरिन में प्रॉब्लम थी अचानक पेट में दर्द उठने के बाद उसकी मौत हो गई मौत होने की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दी गई।

मौके पर पहुंची पुलिस स्टेशन को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पुलिस का कहना है मामले की गहनता से जांच की जा रही है जो भी तथ्य निकाल कर प्रकाश में आएंगे उसपर नियम अनुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।