बहराइच: मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य का जिलाधिकारी ने किया शुभारम्भ
बहराइच जिलाधिकारी मोनिका रानी ने मतदान केन्द्र महिला महाविद्यालय बहराइच में दीप प्रज्ज्वलित कर जनपद में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागतगीत के गायन से डीएम का अभिवादन किया गया। कार्यक्रम के दौरान डीएम ने बूथ लेबिल अधिकारियों को पुनरीक्षण कार्य में प्रयोग किये जाने वाले विभिन्न प्रपत्रों का वितरण किया।
पुनरीक्षण कार्य के शुभारम्भ अवसर पर जिलाधिकारी मोनिका रानी ने कहा कि मतदाता सूची के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण चुनाव को सम्पन्न कराने के लिए मतदाता सूची अत्यन्त महत्वपूर्ण अभिलेख है। डीएम ने कहा कि प्राय: देखने में आता है कि मतदाता सूची की गलतियों के कारण मतदान जैसे महत्वपूर्ण में विघ्न पड़ता है और तमाम प्रकार के विवाद भी पैदा होते हैं। डीएम ने कहा कि त्रुटि रहित मतदाता सूची के माध्यम से मतदान जैसे चुनौतीपूर्ण कार्य को सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराया जा सकता है। डीएम ने पुनरीक्षण कार्य से जुड़े अधिकारियों एवं कार्मिकों को निर्देश दिया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निदेर्शों का अनुपालन कराते हुए सभी अर्ह नागरिकों का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराने के लिए प्रपत्र-6, डिलीशन के लिए प्रपत्र-7 व संशोधन के लिए प्रपत्र-8ए इत्यादि फार्म भरवायें और आयोग द्वारा विकसित किये गये नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल (एनवीएसपी) के सम्बन्ध में भी लोगों को जागरूक किया जाय। जिससे इच्छुक व्यक्ति स्वयं से पंजीकरण कर मतदाता सूची में अपना नाम शामिल करा सकते हैं। डीएम ने बूथ लेबिल अधिकारियों को निर्देश दिया कि लोगों को पुनरीक्षण कार्य हेतु आयोग द्वारा जारी समयसारिणी की जानकारी आमजन को प्रदान की जाय।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जनपदवासियों विशेषकर 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवक-युवतियों से अपील की है कि पूरे उत्साह के साथ मतदान केन्द्रों पर आकर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करायें। उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा घोषित विशेष अभियान तिथियों 04, 05, 25 व 26 नवम्बर तथा 02 व 03 दिसम्बर 2023 को समस्त बूथ लेबिल अधिकारी पदाभिहित अधिकारियों के साथ बूथ पर उपस्थित रहकर लोगों का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराने, डिलीशन, स्थान परिवर्तन इत्यादि के लिए प्रपत्र प्राप्त करेंगे। डीएम ने बीएलओ को निर्देशित किया पुनरीक्षण कार्य में आशा, एएनएम, कोटेदार व अन्य क्षेत्रीय कार्मिकों का भी सहयोग प्राप्त किया जाय।
Oct 27 2023, 19:01