/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *भीम आर्मी का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू, पुलिस की कार्य प्रणाली का जता रहे विरोध* Bahraich1
*भीम आर्मी का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू, पुलिस की कार्य प्रणाली का जता रहे विरोध*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच- पुलिस की कार्य प्रणाली के विरोध में भीम आर्मी के जिला संयोजक सुरेश पासवान के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने क्षेत्राधिकारी कैसरगंज के कार्यालय का घेराव करते हुए अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। आरोप है कि सर्किल के कई थानों में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं के मामलों में पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है।

शनिवार को भीम आर्मी के जिला संयोजक सुरेश पासवान के नेतृत्व में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भीम आर्मी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने क्षेत्राधिकारी कैसरगंज के कार्यालय का घेराव कर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि कैसरगंज सर्कल के थानों में उनके कार्यकर्ताओं के मुकदमों में पुलिस कार्यवाही नहीं कर रही है।इस मौके पर मण्डल उपाध्यक्ष देवीपाटन संतोष कुमार, तहसील अध्यक्ष कैसरगंज संतोष कुमार गौतम समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

*खेत में काम कर रहे दो किसानों को बाघ ने किया घायल, एक की हालत गंभीर*

बहराइच- जनपद के कतर्नियाघाट वन क्षेत्र के बर्दिया गांव में आज सुबह बाघ ने खेत में काम कर रहे किसान पर हमला कर दिया। इस बीच साथ मौजूद दूसरा किसान भी साथी को बचाने में घायल हो गया। आसपास मौजूद लोगों के आवाज लगाने पर किसानों की जान बच सकी।

भारत-नेपाल सीमा के समीप जंगल से सटे थाना सुजौली क्षेत्र के बर्दिया गांव में आज सुबह करीब 7 बजे फ़कीरपुरी गांव निवासी वृद्ध किसान बाबूराम(70) पर खेत में काम करते समय बाघ ने हमला कर दिया। तभी साथ मौजूद बर्दिया गांव निवासी महेश(25) उसे बचाने के लिए दौड़ पड़ा। बाघ ने उसपर भी हमला कर दिया। किसानों की चींख चिल्लाहट सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीण आवाज लगाते हुए दौड़ पड़े।

घटना की खबर फैलते ही गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की भारी भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई। ग्रामीणों ने दोनों घायल किसान को पीएचसी आम्बा में भर्ती कराया जहां से बाबूराम की हालत गंभीर होने पर परिवारीजन इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल बहराइच ले गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुचे वन क्षेत्राधिकारी कतर्नियाघाट अनूप कुमार ने घटनास्थल के आसपास गश्त शुरू कर लोगों को सतर्क किया।

*अब अनिल कुमार के हाथों में गिरिजापुरी विद्यालय की कमान, आदेश में संसोधन कर DIOS ने सौंपी जिम्मेदारी*

बहराइच- जिला मुख्यालय से 110 किलोमीटर दूर भारत-नेपाल सीमा व कतर्नियाघाट जंगल क्षेत्र के बीच सिंचाई कॉलोनी गिरिजापुरी में स्थित शारदा सहायक परियोजना इंटर कॉलेज में जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्र देव द्वारा कार्यवाहक प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापक के पद पर अनिल कुमार को तैनात किया गया है।

बीते जुलाई महीने में प्रधानाचार्य योगेश चंद दूबे के स्थानांतरण के बाद से विद्यालय के प्रिंसिपल पद को संभालने को लेकर स्कूल स्टाफ में होड़ मची हुई थी। पहले फरीद खान को प्रिंसिपल बनाया गया जिनका स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण सुनील कुमार को जिम्मेदारी सौंपी गई, लेकिन उनका कार्य सन्तोषजनक न पाए जाने की शिकायत पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने विद्यालय का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लेकर पड़ोस के राजकीय विद्यालय रमपुरवा मटेही के सहायक अध्यापक प्रदीप कुमार को विद्यालय का कार्यभार सौंपा था।

इसके बाद 25 सितंबर को DIOS ने आदेश को संशोधित करते हुए रमपुरवा मटेही विद्यालय के सहायक अध्यापक व सहयोजित राजकीय इंटर कॉलेज मधवापुर में तैनात अनिल कुमार को शारदा सहायक परियोजना इंटर कॉलेज गिरिजापुरी की जिम्मेदारी सौंपी है। DIOS नरेंद्र देव ने बताया कि प्रदीप कुमार के राजकीय इंटर कॉलेज रमपुरवा मटेही में प्रभारी होने के कारण दो संस्थाओं का प्रभार दिया जाना औचित्यपूर्ण न होने के कारण आदेश में संसोधन किया गया है।

ग्राम पंचायत विकास योजना से बदलेगी गांवों की तस्वीर


बहराइच। ग्राम पंचायत विकास योजना तैयार किये जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में बुधवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में पंचायती राज विभाग की जनपद स्तरीय क्रियान्वयन एवं समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी राघवेन्द्र कुमार द्विवेदी ने बताया कि ग्राम पंचायतों का समान सामाजिक, आर्थिक एवं वैयक्तिक विकास, विकास कार्यों में पारदर्शिता एवं उत्तरदायित्वों बढ़ोत्तरी, सहयोगी नियोजन एवं संसाधनों के अभिसरण को बढ़ावा, वंचित वर्गों की आवश्यकता के साथ सामाजिक सुरक्षा व कल्याण को प्राथमिकता को शामिल करते हुए समुदाय को निर्णय लेने हेतु सक्षम बनाने के उद्देश्य से ग्राम पंचायत विकास योजना संचालित की जायेगी।

डीपीआरओ श्री द्विवेदी ने बताया कि ग्राम पंचायत विकास योजना को पांच चरण में विभाजित किया गया है। पहला चरण में वातावरण निर्माण, दूसरे परिस्थितिकीय विशलेषण, तीसरे चरण में आवश्यकताओं एवं समस्याओं की पहचान एवं प्राथमिकता निर्धारण, चतुर्थ चरण में योजना के लिए संसाधन का निर्माण एवं ड्राफ्ट प्लान का विकास तथा पंचम चरण में तकनीकी एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की जानी है। योजना 09 थीम पर क्रियान्वित की जानी है जिसके तहत गरीबी मुक्त और आजीविका उन्नत गांव, स्वस्थ्य गांव, बाल हितैषी गांव, पर्याप्त जल युक्त गांव, स्वच्छ एवं हरित गांव, आत्मनिर्भर बुनियादी ढ़ांचे वाला गांव, सामाजिक रूप से न्याय संगत एवं सुरक्षित गांव, सुशासन वाला गांव तथा महिला हितैषी गांव का लक्ष्य प्राप्त किया जायेगा।

डीपीआरओ ने बताया कि ह्यह्यआपरेशन त्रिनेत्रह्णह्ण अन्तर्गत पंचायती राज संस्थाओं के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरों, पब्लिक एड्रेस सिस्टम/लाउडस्पीकर का अधिष्ठापन किया जायेगा। इसके लिए समस्त ग्राम पंचायतों में सीसीटीवी कैमरा व पब्लिक एड्रेस सिस्टत ग्राम पंचायतों के प्रमुख स्थलों, सामुदायिक शौचालय, ग्राम सचिवालय, प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालय, प्रमुख मार्गों, ग्राम पंचायत के मुख्य प्रवेश द्वार एवं निकास द्वार, मुख्य चौराहे/तिराहे आदि पर लगवाया जायेगा। परन्तु व्यक्तिगत स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाये जाना प्रतिबन्धित है।

सीसीटीवी कैमरा लगवाये जाने हेतु ग्राम के संभ्रान्त नागरिकों के साथ ग्राम प्रधान, ग्राम स्तरीय कर्मियों की एक बैठक आयोजित कर कैम्रों की संख्या/स्थान पर अन्तिम निर्णय लिया जायेगा।

जिलाधिकारी मोनिका रानी ने निर्देश दिया कि ह्यह्यआपरेशन त्रिनेत्रह्णह्ण अन्तर्गत सीसीटीवी कैमरों का अधिष्ठापन ग्राम पंचायतों में विभिन्न योजनाओं यथा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा.) वित्त आयोग एवं अन्य योजनाओं के निर्मित सार्वजनिक/पंचायतों को हस्तान्तरित, परिसम्पत्तियों की सुरक्षा, योजनाओं के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्य का आच्छादन का आंकलन/अनुश्रवण तथा ओडीएफ को क्रियान्वित कराने के उद्देश्य से सीसीटीवी कैमरे स्थापित किये जायें। डीएम ने कहा कि कैमरों की स्थापना व्यक्तिगत स्थानों पर न की जाये। डीएम ने निर्देश दिया कि सामुदायिक शौचालयों के खुलने का समय, केयर टेकर का नाम व मोबाइन नम्बर पंचायत भवन शौचालय पर अंकित कराया जाय।

डीएम ने निर्देश दिया कि कायाकल्प योजना से छूटे हुए आंगनबाड़ी केन्द्रों, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर व विद्यालयों को कार्ययोजना में शामिल कर उनका कायाकल्प कराया जाय। डीएम ने सचेत किया कार्यों का किसी भी दशा में प्रतिरूपण न होने पाये। डीएम ने निर्देश दिया कि पंचायत सहायक/सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति आन-लाइन करने हेतु कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, पीडी डीआरडीए राज कुमार, उपायुक्त मनरेगा के.डी. गोस्वामी, जिला विद्यालय निरीक्षक नरेन्द्र पाण्डेय, उप कृषि निदेशक टी.पी. शाही, अधि.अभि. विद्युत शैलेन्द्र कुमार, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्रा व खण्ड विकास अधिकारीगण मौजूद रहे।

नवसृजित राजस्व गांव के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन


बहराइच। जिला अधिकारी कार्यालय बहराइच पहुंचकर दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने जिला अधिकारी को ज्ञापन देकर सेक्रेटरी द्वारा प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत अपात्र किए जाने के संबंध में शिकायत किया जिला अधिकारी को संबोधित ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा है कि सभी प्रार्थी गण नव सृजित राजस्व ग्राम -ढकिया कैलाश नगर, ग्राम पंचायत- चहलवा विकासखंड मिहिन पुरवा जनपद बहराइच के निवासी हैं।

हम सभी लोगों का नाम प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत शामिल था जिसे जानबूझकर ग्राम पंचायत विकास अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने काट दिया है। हमारा गांव वनग्राम से राजस्व ग्राम में परिवर्तित हो चुका है फिर भी नाम काट करके पात्रता सूची से बाहर कर दिया गया है। उनके द्वारा किया गया यह कार्य अत्यंत निंदनीय और दुखद है। उक्त ग्राम पंचायत विकास अधिकारी के द्वारा मौके का निरीक्षण भी नहीं किया गया। हम सभी पात्र व्यक्तियों का कोई अन्यत्र मकान भी नहीं है। हम सभी अत्यंत दयनीय स्थिति में जीवन यापन कर रहे हैं । हमारे घर झोपड़ी के बने हुए हैं। बरसात तथा वन्यजीवों के हमले से हर साल घर बनाना पड़ता है।

डीएम को ज्ञापन देने वाले वन अधिकार आंदोलन से जुड़े कार्यकतार्ओं ने कहा कि हम सभी प्रार्थी गण के घरों की जांच कराकरके हमें प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का लाभ दिलाया जाए तथा गलत तरीके से अपात्र घोषित करने वाले सेक्रेटरी/ग्राम सचिव पर प्रभावी कार्यवाही करने की मांग की है। जिलाधिकारी ने ग्रामीणों की बात को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। ज्ञापन देने वालों में छोटेलाल, छबबेलाल, पार्वती देवी,कल्लू,कुन्नी देवी, मुन्ना, बनवारी, इतवारी, प्रहलाद आदि मौजूद रहे।

9 अदद खैर के बोटे के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार, भेजे गए जेल नाव व आरा भी बरामद


कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के बरखड़िया बीट में वन कर्मियों की टीम वनक्षेत्राधिकारी अनूप कुमार के नेतृत्व में वन रक्षक अजय कुमार,वन रक्षक योगेश प्रताप सिंह,वन रक्षक अब्दुल सलाम गश्त कर रहे तभी संरक्षित वन क्षेत्र में खैर के वृक्ष का अवैध रूप से कटान कर उसके बोटे बना रहे थे तभी टीम ने उन्हें घर दबोचे। उनके पास से 9 अदद खैर के बोटे लकड़ी की नाव व आरा बरामद किया। पकड़े गए।

अभियुक्त पहचान पप्पू पुत्र बृजलाल निवासी माथुपुर थाना पढ़ुआ,ब्रजलाल पुत्र मंगरे निवासी माथुरपुर थाना पढ़ुआ,जगजीवन पुत्र भरोसे निवासी माथुरपुर थाना पढ़ुआ,राजेन्द्र प्रसाद पुत्र सुंदर निवासी सुजानपुर थाना पढ़ुआ जिला लखीमपुर खीरी के रूप में हुई है।

पकड़े गए अभियुक्त को भारतीय वन्य जीव अधिनियम की विभिन्न धाराओं में रेंज केश दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

श्रमिकों की बेटियाँ देखेंगी वाइल्ड लाइफ


बहराइच के कतर्नियाघाट फ्रेंड्स क्लब की ओर से शहर के हुजूरपुर रोड स्थित विहान आवासीय बालिका विद्यालय में उपहार स्वरूप एक 32 इंच का एल ई डी टी वी विद सेट टॉप बॉक्स प्रदान किया गया !

ज्ञात हो कि इस विद्यालय में जाब कार्ड धारक श्रमिकों की 100 बलिकाएं कक्षा 05 से 08 तक की शिक्षा निशुल्क प्राप्त करती हैं !

कतर्नियाघाट फ्रेंड्स क्लब की ओर से इसके पूर्व स्कूल की बालिकाओं को खेलने के लिए कैरम बोर्ड, बैडमिंटन के सेट कूदने वाली रस्सी उपहार स्वरूप दिए गए थे ।

स्कूल में पढ़ने वाली बालिकायें देश दुनिया की खबरें, मनोरंजक कार्यक्रमों के साथ पर्यावरण तथा वन एवं वन्य जीवों के कार्यक्रम देखकर उनके प्रति भी जागरूक हों और हमारी आने वाली पीढी वन एवं वन्य जीवों के संरक्षण को आगे आए इसलिए आज क्लब की ओर से स्कूल को ये सौगात दी गयी है !

इस अवसर पर स्कूल वार्डन प्रिया प्रसाद, शिक्षक, शिक्षकाओ एवं स्कूल में पढ़ने वाली बालिकाओं ने क्लब अध्यक्ष का जोरदार अभिनंदन किया और क्लब का आभार जताया !

*मिहीपुरवा के सर्वोदय इंटर कॉलेज में हिंदी पखवाड़ा समापन समारोह का हुआ आयोजन*


बहराइच । जिले के मिहींपुरवा सर्वोदय इंटर कॉलेज में हिंदी पखवाड़ा समापन समारोह का आयोजन किया गया । विद्यालय मे हिंदी पखवाड़ा के अवसर पर सुलेख प्रतियोगिता और भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई थी, जिसमें अनेक छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

सुलेख प्रतियोगिता मे महक ने प्रथम, किरन मौर्या ने द्वितीय और नन्दनी कुशवाहा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।इसके अतिरिक्त नेहा मौर्या, प्रिंकी, अनुष्का वर्मा, नीलम, आँचल सिंह, काजल मौर्या, इकरा खातून,पूजा कुमारी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।कालेज के प्रधानाचार्य मनोज कुमार यादव ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।इस अवसर पर कॉलेज के उप प्राचार्य शिव प्रसाद मौर्य रजनीकांत त्रिपाठी. अक्षय कुमार. अभिषेक मिश्रा पुनीत कुमार मिश्रा ओमप्रकाश वर्मा डॉ. अनिल सिंह आदि समस्त अध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे ह्णकार्यक्रम का संचालन हिंदी प्रवक्ता कृष्ण कुमार ने किया।

*बहराइच : मुस्लिम समाज ने किया प्रदर्शन, धार्मिक उन्माद फैलाने का लगाया आरोप*

बहराइच।जिले के नौतला गांव निवासी मुस्लिम समाज के सैकड़ो लोग शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। सभी ने बहुसंख्यक समाज के लोगों पर धार्मिक उन्माद फैलाने और समाज का झंडा गिराने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। इसके बाद नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा।

जिले के राम गांव थाना क्षेत्र के नौतला चौराहे पर गुरुवार को रबी उल अव्वल का जुलूस निकल गया। जिसमें मुस्लिम समाज की ओर से जगह-जगह झंडा लगाया गया था। इसके बाद गणेश विसर्जन का जुलूस बहुसंख्यक समाज की ओर से निकाला गया।

डीएम मोनिका रानी को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर को सौंपकर लोगों का कहना है कि नौतला चौराहे पर जुलूस के लिए लगे झंडे को लोगों ने गिरा दिया। इसके बाद उसे पैर के नीचे करते हुए उन्माद फैलाने का आरोप लगाया।

ऐसे में इसमें संलिप्त लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई की जाए। इस दौरान महताब अहमद, जिलानी समेत काफी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग मौजूद रहे।

बहराइच: बकाया बिल वसूलने पहुंचे बिजली कर्मियों को लाठी से पीटा, पुलिस ने नहीं दर्ज किया मुकदमा


बहराइच जिले के विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत खानपुर मल्लोह के मजरा मेंझरिया में बुधवार को बिजली कर्मी बकाया की वसूली करने गए। यहां पर कुछ लोगों ने बिजली कर्मियों से मारपीट शुरू कर दी। एक व्यक्ति लाठी द्वारा बिजली कर्मियों को मारा गया। बिजली कर्मियों ने इससे नाराज होकर काम बंद कर दिया।

थाने में तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया है। इससे बिजली कर्मियों में रोष है।

विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत खानपुर मल्लोह के मजरा मेंझरिया में बिजली विभाग की ओर से बुधवार को वसूली कैंप जूनियर इंजीनियर राजेंद्र प्रसाद चौधरी की अगुवाई में लगाया गया। इस दौरान विद्युत बकाये दारों की बिजली की केबल उतारे जाने को लेकर उपभोक्ताओं एवं कर्मचारियों में विवाद हो गया। कुछ लोगों ने कर्मचारियों से मारपीट शुरू कर दी। एक व्यक्ति द्वारा लाठी से किसी कर्मचारी पर हमला भी किया गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

विद्युत उपकेंद्र के जूनियर इंजीनियर राजेंद्र प्रसाद चौधरी ने थाने में तहरीर में लिखा है कि विभागीय निर्देशानुसार राजस्व बकाया विद्युत वसूली, विद्युत चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत मेझरिया गांव में बकाया वसूली किया जा रहा था। जिसमें बकाया न जमा करने वाले उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटे जाने पर गांव के कुछ लोगों द्वारा सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाया गया।

मना करने पर हरीराम उर्फ ननकऊ पुत्र रामानुज, देवीदास पुत्र सिद्धनाथ, सद्दाम पुत्र मुस्लिम व तीन व्यक्ति अज्ञात निवासी गण ग्राम मेझरिया में रामनिवास वर्मा, दद्दन, महेश, अलखराम, विजयकांत पाठक आदि संविदा कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार व हाथापाई तथा गाली गलौज और मारपीट करने लगे। जिनके खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही की मांग की गई है। संबंध में विद्युत कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष परशुराम नेता ने कहा है कि उपरोक्त लोगों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही न होने तक कार्य वहिष्कार किए जाने की बात कही है।

अभी नहीं मिली है तहरीर

खानपुर मल्लोह ग्राम पंचायत के मजरा मेंझरिया में बिजली कर्मियों से मारपीट के मामले में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने और मेडिकल के बाद केस दर्ज कर कार्यवाई की जाएगी...,अनुज कुमार त्रिपाठी प्रभारी निरीक्षक।