/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496033543160754.png StreetBuzz सरपंच, उप सरपंच, न्याय मित्र और कचहरी सचिव के दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के द्वितीय बैच की आज से हुई शुरुआत Patna
सरपंच, उप सरपंच, न्याय मित्र और कचहरी सचिव के दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के द्वितीय बैच की आज से हुई शुरुआत

वैशाली : जिला परिषद सभागार वैशाली में आज 7 अप्रैल से सरपंच, उप सरपंच, न्याय मित्र और कचहरी सचिव का दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के द्वितीय बैच के प्रथम दिन की विधिवत शुरुआत की गई। 

यह प्रशिक्षण कार्यक्रम पंचायती राज विभाग और चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी पटना के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। आज के प्रशिक्षण में वैशाली प्रखंड के सभी सरपंच, उप सरपंच, न्याय मित्र, कचहरी सचिव ने भाग लिया।

उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश से.नि. सुरेश चंद्र श्रीवास्तव, पंचायती राज विभाग के परामर्शी रघुवंश कुमार सिन्हा , नोडल पदाधिकारी जिला पंचायत संसाधन केंद्र राजकुमार पासवान, जिला पंचायत संसाधन केंद्र पदाधिकारी कुमार सानू एवं उमा कुमारी ने किया। 

इसके पश्चात नोडल पदाधिकारी जिला पंचायत संसाधन केंद्र राजकुमार पासवान के द्वारा प्रार्थना कराई गई और साथ ही शुरुआती संबोधन किया गया तथा आगंतुकों और प्रतिभागियो का स्वागत किया गया। 

रघुवंश कुमार सिन्हा के द्वारा पंचायत राज अधिनियम एवं सरपंच, उप-सरपंच के अधिकार, कर्तव्य की विस्तृत जानकारी दी गई। सुरेश चंद्र श्रीवास्तव के द्वारा ग्राम कचहरी के लिए पंचायत राज अधिनियम ,2006 में दिए गए कानूनी अधिकार की विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।  

जिला पंचायत संसाधन केंद्र पदाधिकारी कुमार सानू के द्वारा सरपंच ,उप सरपंच के कार्य एवं दायित्व की विस्तृत चर्चा की गई। 

पंच सरपंच संघ प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला ने उपस्थित पदाधिकारियो और प्रतिभागियो का स्वागत ,अभिनंदन किया और यात्रा भत्ता की राशि के भुगतान के लिए  आग्रह किया । प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित प्रतिभागियों के द्वारा प्रशिक्षकों से प्रश्न भी खूब किया गया और अपनी जागरूकता , ज्ञान को बढ़ाने का प्रयास किया गया। 

यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 5 अप्रैल से शुरू होकर 30 मई तक जिला परिषद सभागार में अलग अलग बैचों में चल रहा है । आज के द्वितीय बैच के प्रशिक्षण में वैशाली प्रखंड के सरपंच, उप सरपंच, न्यायमित्र और कचहरी सचिव ने भाग लिया।

ग्राम कचहरी न्याय पीठ और पूर्ण न्याय पीठ की भूमिका एवं ग्राम कचहरी के लिए उपयुक्त संसाधन की विस्तृत चर्चा रघुवंश कुमार सिन्हा के द्वारा की गईं।

पंचायती राज विभाग एवं सीएनएलयू, पटना के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित सरपंच,उप सरपंच समेत अन्य जनप्रतिनिधियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न

हाजीपुर : जिला परिषद सभागार में चल रहे बिहार सरकार पंचायती राज विभाग एवं चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, पटना के संयुक्त तत्वाधान में पंचायती राज पीठ द्वारा संचालित प्रथम बैच में ग्राम कचहरी निर्वाचित जनप्रतिनिधि सरपंच,उप सरपंच एवं कर्मी न्यायमित्र , न्याय सचिव का दो दिवसीय प्रशिक्षण आज सम्पन्न हुआ।

पंच सरपंच संघ प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला ने बताया कि प्रशिक्षण सर्वश्रेष्ठ एवं उत्कृष्ट रूप से कराया गया है जिसके लिए विशेष रूप से विभागीय मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम, प्रधान सचिव मिहिर कुमार सिंह, चाणक्या पीठ के चेयरपर्सन डॉ प्रो एस पी सिंह, परामर्शी सह प्रशिक्षक रघुवंश प्रसाद सिन्हा, पूर्व जिला सत्र न्यायाधीश सुरेश श्रीवास्तव, नोडल पदाधिकारी राजकुमार पासवान, जिला पंचायत संसाधन केंद्र के पदाधिकारी कुमार सानू एवं उमा कुमारी का आभार व्यक्त किया ।

दूसरे दिन के सत्र की शुरुआत "सत्यम शिवम सुंदरम "के प्रार्थना के साथ कि गई। इसके बाद परामर्शी रघुवंश कुमार सिन्हा के द्वारा कल के प्रशिक्षण की पुनरावृत्ति कराई गई। बिहार पंचायत राज अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के अंतर्गत ग्राम कचहरी को प्राप्त अधिकारों और कर्तव्य की विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। जिला न्यायाधीश सुरेश श्रीवास्तव के द्वारा कानूनी पहलुओं की विस्तारपूर्वक चर्चा उदाहरण के माध्यम से की गईं। नोडल पदाधिकारी राजकुमार पासवान के द्वारा प्रक्रियागत जानकारी दी गई। 

पदाधिकारी कुमार सानू और उमा कुमारी के द्वारा सभी उपस्थित प्रतिभागियो को 12-12 के ग्रुप में बांटकर कचहरी न्यायिक पीठ के वाद के निपटारे के लिए एक प्रश्न के माध्यम से आपसी संवाद कराया गया और कर्तव्य और अधिकार की समझ को बढ़ाने का प्रयास किया गया।

अंत मे धन्यवाद ज्ञापन राजकुमार पासवान के द्वारा किया गया।

आकाश बायजू ने अभिभावक उन्मुखीकरण कार्यक्रम का किया आयोजन, बॉलीबुड अभिनेता आशीष विद्यार्थी समेत फैकल्टी सदस्यों ने दी कई अहम जानकारी

पटना : आकाश बायजू पटना, बिहार, भारत का एक प्रमुख शैक्षिक संगठन है, संगठन के माध्यम से शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए माता-पिता के उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम का उद्देश्य माता-पिता को कंपनी की शिक्षण पद्धति और पाठ्यक्रम का अवलोकन प्रदान करना है और उन्हें अपने बच्चों की शैक्षणिक यात्रा का समर्थन करने के लिए आवश्यक जानकारी से अवगत करना रहा। 

माता-पिता के उन्मुखीकरण कार्यक्रम में निम्नलिखित विषयों को शामिल किया गया। जिसमें वर्ष के लिए शैक्षणिक पाठ्यक्रम और इसकी शिक्षण पद्धति का अवलोकन, माता-पिता अपने बच्चों की पढ़ाई में कैसे सहयोग कर सकते हैं, माता-पिता- शिक्षक संवाद का महत्व और अपने बच्चे की प्रगति के बारे में कैसे अपडेट रहें शामिल रहा। 

कार्यक्रम का संचालन आकाश बायजू के अनुभवी फैकल्टी सदस्यों और शिक्षा विशेषज्ञों के साथ-साथ एक प्रसिद्ध कहानीकार, प्रेरक वक्ता, लाइफ कोच और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता श्री आशीष विद्यार्थी ने किया। इससे माता-पिता को फैकल्टी के साथ बातचीत करने और उनकी किसी भी चिंता या प्रश्न को संबोधित करने का अवसर मिला। 

डॉ० सुभाष सिंह, श्री सौरव मित्तल, श्री आशीष विद्यार्थी ने कहा, "हम समझते हैं कि माता-पिता अपने बच्चों की शैक्षणिक सफलता में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, और हम उन्हें अपने बच्चों की शिक्षा का समर्थन करने के लिए आवश्यक ज्ञान और संसाधनों से लैस करना चाहते हैं।" और आकाश बायजू के प्रवक्ता के रूप में विषयवार एच.ओ.डी. "हमारे माता-पिता का उन्मुखीकरण कार्यक्रम हमारी शिक्षण पद्धति और पाठ्यक्रम का अवलोकन प्रदान करेगा, साथ ही यह मार्गदर्शन भी करेगा कि माता-पिता घर पर अपने बच्चों की शिक्षा का समर्थन कैसे कर सकते हैं।"

पैरेंट्स ओरिएंटेशन कार्यक्रम शैक्षणिक वर्ष 2023-24 /25/26/27 के लिए आकाश बायजू के पटना केन्द्र कार्यक्रमों में नामांकित छात्रों के सभी अभिभावकों के लिए खुला था। कार्यक्रम बापू सभागार कन्वेंशन सेंटर, गाँधी मैदान के पास, पटना में आयोजित किया गया।

गौरतलब है कि आकाश बायजू भारत का एक प्रमुख शैक्षिक संगठन है जो मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं, स्कूल / बोर्ड परीक्षाओं और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए व्यापक परीक्षा तैयारी सेवाएं प्रदान करता है। 35 से अधिक वर्षों की विरासत के साथ आकाश बायजू ने हजारों छात्रों को उनके शैक्षणिक लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद की है।

आकाश बायजू का पटना केन्द्र देश में मौजूद 325 से अधिक कक्षा केन्द्रों में से एक अग्रणी केन्द्र है, पटना केन्द्र बिहार राज्य में लगातार टॉपर / शीर्ष परिणाम दे रहा है। आकाश बायजू के पटना में 5 सेंटर है। हमारे छात्रों ने NEET, IIT-JEE जैसी प्रतिष्ठित परिक्षाओं में शीर्ष रैंक हासिल करके हमें गौरवान्वित किया है।

स्मृति जुपिटर ने मेघावी छात्रों को किया सम्मानित, निदेशक ने किया यह एलान

पटना ; IIT एवं NEET की प्रवेश परीक्षा की तैयारी करवाने के लिए विख्यात स्मृति जुपिटर द्वारा पूरे राज्य में आयोजित स्कॉलरशिप टेस्ट में सफल छात्रों को मिथिला भवन में सम्मानित किया गया। इसमें सफल प्रतिभागियों को 100 प्रतिशत तक स्कॉलरशिप प्रदान किया गया। साथ ही सभी सफल छात्रों को टैब, मोबाइल, नगद, स्मृति चिन्ह एवं अन्य पुरस्कार प्रदान किया गया।

संस्था के निदेशक सह भोतिकविद् जे0 रॉय ने बहुत सारे बच्चों को निःशुल्क शिक्षण की भी घोषणा की। संस्थान प्रतिवर्ष स्कॉलरशिप टेस्ट आयोजित करते है एवं प्रतिभाशाली छात्र - छात्राओं की निःशुल्क शिक्षा प्रदान करता है। 

उन्होने कहा कि संस्था 10वीं पास बच्चों के लिए 6 अप्रैल और 12वीं पास बच्चों के लिए 15 अप्रैल से IIT / NEET के लिए बैच प्रारम्भ कर रही है। अभिभावकों के आग्रह पर संस्थान 9 अप्रैल को पुनः एक स्कॉलरशिप टेस्ट का आयोजन करने जा रही है। वैसे छात्र जो पहले सम्मिलित नहीं हो सके वह इस परीक्षा मे भाग ले सकेंगे। उत्तीर्ण होने पर 100 प्रतिशत तक का स्कॉलरशिप प्रदान किया जायगा ।

ज्ञात हो कि संस्थान IIT / NEET की तैयारी के लिए बिहार ही नहीं अन्य राज्यों में विख्यात है। जहाँ बच्चे आकर संस्थान में तैयारी करते हैं। संस्था में कमजोर बच्चों के लिए डाउट शेल की व्यवस्था है। इस वर्ष भी IIT / NEET और बोर्ड परीक्षा में स्मृति जुपिटर के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। संस्थान 10 वीं एवं 12वीं के टेस्ट टाॅपर्स जिनका रैंक 1 से 10 तक है, को निःशुल्क शिक्षा देगा। साथ ही जिला स्तर के टॉपर को भी अपने संस्थान में विशेष स्कॉलरशिप प्रदान कर उन्हें गुणवतापूर्ण शिक्षा प्रदान करेगा एवं उन्हें IIT / NEET के लिए तैयार करेगा।

मौके पर निदेशक जे0 रॉय ने सफल छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की एव उन्हें सपफलता का गुर सिखाया।

12 अप्रैल से अंतर जोनल सीनियर मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन :- बीसीए सचिव

   

पटना: बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (बीसीसीआई) से मान्यता प्राप्त बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में बीसीए के नवनिर्वाचित सचिव अमित कुमार के आदेशानुसार आगामी 12 अप्रैल 2023 से अंतर जोनल सीनियर मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होने जा रही है।

बीसीए सचिव अमित कुमार ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अनुमोदित बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के संविधान (रूल्स एंड रेगुलेशंस) के सुसंगत धाराओं तथा माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश दिनांक 14 सितंबर 2022 के अनुपालन में प्रदत क्रिकेटिंग इंड नन- क्रिकेटिंग शक्ति के तहत मैं खिलाड़ियों की प्रतिभाओं को तलाशने और चयन प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता लाने के लिए सभी प्रकार के क्रिकेटिंग एक्टिविटी को संचालित करने के लिए अधिकृत हूं और एक नवनिर्वाचित सचिव होने के नाते मेरा यह प्रथम कर्तव्य बनता है कि बिहारी खिलाड़ियों के साथ न्याय हो। 

इसी उद्देश्य के साथ ग्रीष्मकालीन सत्र को ध्यान में रखते हुए समय अभाव के कारण सभी आयु वर्गों के खिलाड़ियों के लिए ओपन ट्रायल के माध्यम से अंतर जोनल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन इस सत्र किया जा रहा है और खिलाड़ियों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सभी मान्यता प्राप्त जिला संघ के पदाधिकारियों को उचित फोरम के माध्यम से सूचित किया जा रहा है। जिसमें एक जिला संघ के पदाधिकारी अपने लेटर के माध्यम से अधिकतम 15 खिलाड़ियों की सूची इस ओपन ट्रायल में भाग लेने के लिए सिफारिश कर सकते हैं।

जबकि बिहार का प्रतिनिधित्व कर चुके खिलाड़ियों को जिला संघ से किसी प्रकार की सिफारिश की आवश्यकता नहीं है वह आवश्यक दस्तावेज के साथ इस ट्रायल में सीधा भाग ले सकते हैं। 

खिलाड़ियों को जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, और माता-पिता का आधार कार्ड की प्रति के साथ ट्रायल स्थल पर निर्धारित तिथि के अनुसार प्रातः 7:30 रिपोर्ट करने होंगे।

 इस अंतर जोनल क्रिकेट टूर्नामेंट का ऑनलाइन और ऑफलाइन स्कोरिंग की व्यवस्था की जाएगी और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का डाटा भी संग्रह किया जाएगा।

 ताकि पूरी पारदर्शिता के साथ बीसीसीआई द्वारा आयोजित होने वाली घरेलू टूर्नामेंट सत्र- 2023- 24 में बिहार का प्रतिनिधि करने वाली टीम में उस प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का परफॉर्मेंस पर विशेष ध्यान दिया जा सके।

वहीं बीसीए टूर्नामेंट कमेटी के संयोजक सह पूर्व क्रिकेटर सौरव चक्रवर्ती ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि पूरे बिहार को 5 जोन व 3 रेस्ट ऑफ जोन में बांटकर इस अंतर जोनल मेंस टूर्नामेंट का आयोजन होगा। 

जिसके लिए सभी जिला के खिलाड़ियों को राजधानी पटना के शहीद वीर कुंवर सिंह आज़ादी पार्क (हार्डिंग पार्क) में अलग-अलग जोन व तिथि पर ट्रायल आयोजित कि जा रही है जो निम्न इस प्रकार हैं :- 

(१.) सेंट्रल जोन:- ( ट्रायल तिथि 4 अप्रैल 2023) को पटना, वैशाली, लखीसराय, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, शेखपुरा और मुंगेर जिला से निबंधित खिलाड़ी ट्रायल में भाग लेंगे।

(२.) ईस्ट जोन :- ( ट्रायल तिथि 5 अप्रैल 2023) को बांका, जमुई, भागलपुर, खगड़िया, अररिया, पूर्णिया, कटिहार और किशनगंज से निबंधित खिलाड़ी इस ट्रायल में भाग लेंगे।

(३.) साउथ जोन :- (ट्रायल तिथि 6 अप्रैल 2023) को गया, अरवल, भोजपुर, बक्सर, औरंगाबाद, कैमूर और रोहतास जिला संघ से निबंधित खिलाड़ी भाग लेंगे।

(४.) नॉर्थ जोन :- ( ट्रायल तिथि 7 अप्रैल 2023) को बेगूसराय, सहरसा, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सुपौल और मधेपुरा जिला संघ से निबंधित खिलाड़ी भाग लेंगे।

(५.) वेस्ट जोन :- ( ट्रायल तिथि 8 अप्रैल 2023) को सारण, सिवान, गोपालगंज, ईस्ट चंपारण, वेस्ट चंपारण, सीतामढ़ी और शिवहर से निबंधित खिलाड़ी भाग लेंगे। 

जबकि अन्य तीन रेस्ट ऑफ जॉन रेड, ब्लू और ग्रीन के नाम से जो टीम गठित होगी उसमें सभी जोन से मिलाकर शेष प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा।

इस खबर की पुष्टि करते हुए बीसीए मीडिया कमेटी के चेयरमैन कृष्णा पटेल ने बताया कि 12 अप्रैल 2023 से आयोजित होने वाली अंतर जोनल सीनियर मेंस टूर्नामेंट के 5 जोन और 3 रेस्ट ऑफ जोन की कुल 8 टीमों को पुल (ए) और पुल (बी) दो पुल में बांटकर चार - चार टीमों को रखा गया है। 

 पुल (ए) के सभी मैच 12 अप्रैल से 18 अप्रैल 2023 तक गया में खेला जाएगा। जिसमें साउथ जोन, ईस्ट जोन, रेस्ट ऑफ जोन रेड और रेस्ट ऑफ जोन ग्रीन शामिल है।

जबकि पुल (बी) के सभी मैच 12 अप्रैल से 18 अप्रैल 2023 तक वैशाली में खेले जाएंगे । जिसमें सेंट्रल जोन, नॉर्थ जोन, वेस्ट जोन और रेस्ट ऑफ जोन ब्लू शामिल है।

दोनों पुल के विजेता और उपविजेता टीम के बीच सेमीफाइनल फाइनल मुकाबला 22 और 23 अप्रैल को पटना में खेला जाएगा।

जबकि इस अंतर जोनल सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला सेमीफाइनल के दोनों विजेता के बीच 24 अप्रैल 2023 को खेला पटना में जाएगा।

इसके साथ ही आने वाले दिनों में इसी माह से अंडर-19 पुरुष वर्ग, अंडर- 16 पुरुष वर्ग और महिला वर्ग का अंतर जोनल क्रिकेट टूर्नामेंट भी आयोजित होंगे।

इस मौके पर अमित यादव , मीडिया कमेटी के सदस्य सुरेश मिश्रा और सुजीत कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थें ।

पीएम नरेन्द्र मोदी से मिले बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी, लिया आर्शीवाद

पटना : बिहार भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और विधान पार्षद सम्राट चौधरी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान चौधरी ने प्रधानमंत्री को श्रीमद्भागवत गीता की प्रति भेंट की।  

बिहार में प्रदेश अध्यक्ष की कमान संभालने के बाद चौधरी सोमवार को ही दिल्ली रवाना हो गए थे और मंगलवार को वे प्रधानमंत्री से मुलाकात की। मुलाकात के बाद सम्राट चौधरी ने कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस औपचारिक मुलाकात में उनका स्नेह एवं आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि उनके कुशल नेतृत्व में राष्ट्र का सर्वांगीण विकास हो रहा है तथा भारत विश्वगुरु बनने की दिशा आगे कदम बढ़ा रहा है। 

इससे पहले मंगलवार को सम्राट चौधरी ने बिहार भाजपा के प्रभारी विनोद तावडे से मिलकर भी उनका आभार जताया। इस मौके पर श्री तावडे ने भी चौधरी को नए दायित्वों के लिए शुभकामनाएं दी और आशा जताया कि आपके नेतृत्व में भाजपा बिहार में सफलता की नई उंचाइयों पर पहुंचेगा और जन कल्याण में अपनी भागीदारी निभाएगा। 

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बिहार प्रभारी को भरोसा दिया कि आप सभी ने मुझे जो दायित्व दिया है उसका पूरी निष्ठा से निर्वहन करूंगा।

पटना के अशोक नगर में मेदांता हॉस्पिटल के लैब सह कनेक्शन सेंटर का हुआ शुभारंभ, पूर्व मंत्री नितिन नवीन ने किया उद्घाटन

पटना : राजधानी पटना के कंकड़बाग कॉलनी के अशोक नगर रोड नंबर 8 में मेदांता हॉस्पिटल के लैब सह कनेक्शन सेंटर का शुभारंभ किया गया। जिसका उद्घाटन बिहार सरकार के पूर्व पथ निर्माण मंत्री सह बांकीपुर के बीजेपी विधायक नितिन नवीन ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

श्री नितिन नवीन नारियल फोड़कर और केक काटकर अपनी शुभकामनायें भी दीं। वहीं डॉ. संगीता तथा अशोक नगर स्थित इस लैब की ऑनर खुशबू ने उन्हें बुके, शॉल तथा प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।  

इस मौके पर उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य ही असली धन है। इस सेंटर के खुलने से मेदांता हॉस्पिटल से संबद्ध और आस-पास के रोगियों को जांच कराने में सहुलियत होगी। आने वाले समय में यह लैब लोगों के इलाज में मील का पत्थर साबित होगा। 

मौके पर शकुंतला देवी, राजनेति राय, डॉ संगीता, डॉ संजय,डॉ रिशु, खुशबू, पंकज, नीरज, मुकेश कुमार, रंजीत, विजय शंकर राय मेदांता हॉस्पिटल के स्टेट हेड मार्केटिंग सहित अन्य प्रबुद्ध जन भी उपस्थित थे।

बिहार गोंड आदिवासी सरहुल पूजा समिति बिहार पटना के तत्वाधान में सरहुल महोत्सव हुआ संपन्न

पटना : बिहार गोंड आदिवासी सरहुल पूजा समिति बिहार पटना के तत्वाधान में चैत्र शुक्ल पक्ष में पूनलसावरी की शुरुआत के अवसर पर सचिवालय के समीप पारंपरिक सरना स्थल परिसर में हर्षोल्लास पूर्ण माहौल में आज सरहुल महोत्सव संपन्न हुआ।

सर्वप्रथम गोंडियन गोंगो पूजा की गई उसके बाद सरहुल गोंगो की आराधना की गई। उक्त अवसर पर बिहार राज्य के विभिन्न जिलों से पारंपरिक वेशभूषा,लोक नृत्य के साथ सैकड़ों आदिवासियों ने सामूहिक गोंडी नृत्य गान में उत्साह पूर्ण भागीदारी निभाई।  

इस मौके पर श्री अरविंद साह मंडारी, धुमका गुरु एवं श्री राज कुमार ने पूजा कराया इस अवसर पर उपस्थित सभी आदिवासी समुदाय के लोगों ने प्रकृति पर्यावरण एवं मानव जीवन की रक्षा करने के लिए संकल्प लिया। साथ ही अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर पर्यावरण को संतुलन बनाए रखने के लिए पेड़ पौधे लगाए।

इस अवसर पर शामिल अतिथियों में उर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, प्रमोद कुमार सिंह,जनजातीय मामलों के विशेषज्ञ रविंद्र कुमार कुंजाम उप निदेशक कृषि राजीव भूषण प्रसाद निदेशक नारियल विकास बोर्ड भारत सरकार डॉ भुनेश्वर प्रसाद, दंत चिकित्सक रमाकांत प्रसाद, बिहार गोंड महासभा के सचिव अर्जुन प्रसाद, प्रदेश अध्यक्ष अखिल गोंड आदिवासी संघ बिहार शैलेंद्र कुमार साह, बिहार सचिवालय सेवा रविंद्र कुमार भंडारी,सहायक अभियंता वीरेंद्र कुमार साह,प्रदेश प्रभारी, जदयू के अन्य लोगों ने भाग लिया

विशेष रुप से पटना नगर निगम के कर्मियों ने सहयोग प्रदान किया। साथ ही गोंड जनजातियों के समुदाय के महिलाओं ने प्रकृति को नृत्य कर रिझाया।

रिवाह बाय तनिष्क ने मनाया 'द रियल ब्राइड्स ऑफ़ बिहार' का जश्न, 'द रिवाह ब्राइड्स ऑफ़ बिहार' के ग्रैंड फिनाले का किया आयोजन

पटना : भारत का सबसे बड़ा ज्वेलरी रिटेल ब्रांड और टाटा समूह का एक हिस्सा तनिष्क का वेडिंग ज्वेलरी सब ब्रांड रिवाह बाय तनिष्क ने प्रस्तुत की है विशेष पहल - 'द रियल ब्राइड्स ऑफ़ बिहार'। 

कंपनी ने बताया कि उपभोक्ताओं के साथ अपने जुड़ाव को और भी गहरा, ज्यादा खास बनाने के लिए इस पहल का आयोजन किया जाता है, एक शानदार समारोह में विजेताओं को चुना जाता है। इस पहल की भाग्यशाली विजेता यानी 'रियल ब्राइड्स' अपने-अपने क्षेत्रों में रिवाह बाय तनिष्क का चेहरा बनकर ब्रांड का प्रतिनिधित्व करती हैं।

रिवाह बाय तनिष्क में बिहारी दुल्हन के सभी आभूषणों की पूरी श्रेणी को बहुत ही कलात्मकता से और विशेष निपुणताओं के साथ डिज़ाइन किया गया है। यह आभूषण बिहारी दुल्हन से जुड़ी समृद्ध, कालातीत परंपराओं का प्रतिबिंब हैं। यह आभूषण शादी के खास दिन पर न केवल दुल्हन को सजाते हैं बल्कि उनके सपनों को पूरा करते हैं, उनके जीवन के सबसे अहम पलों को हमेशा के लिए यादगार बनाते हैं।

बिहारी दुल्हन के लिए खास तौर पर बनाए गए आभूषणों से सजी हुई सचमुच की बिहारी दुल्हनों का जश्न 'द रिवाह ब्राइड्स ऑफ़ बिहार' में मनाया जा रहा है। इस पहल के पहले चरण में तनिष्क ने अपने सभी पटना स्टोर्स में 23 जनवरी से 14 फरवरी 2023 तक इन-स्टोर गतिविधियों का आयोजन किया था।

20-40 वर्ष की आयु के बीच की दुल्हनों को इस पहले चरण में भाग लेने के लिए तनिष्क द्वारा आमंत्रित किया गया था, ताकि उन सभी को अपनी शादी के आभूषणों और रिवाह बाय तनिष्क से उनके पसंदीदा आभूषणों से सजी रिवाह दुल्हन होने का अवसर प्रदान किया जा सकें। दुल्हन के पहनावे और शादी के सभी आभूषणों की हर महिला के दिल में एक बहुत ही खास जगह होती है और तनिष्क उन्हें ‘रिवाह दुल्हन’ बनने का अवसर देकर उनके लिए बहुत ही खास यादें बनाना चाहते हैं।

बीते 27 मार्च को होटल मौर्या में 'द रिवाह ब्राइड्स ऑफ़ बिहार' के ग्रैंड फिनाले का आयोजन तनिष्क द्वारा किया गया। इस अवसर पर सभी चुनी गयी प्रतिभागियों ने रैंप वॉक किया। पारंपरिक चुरी, नथ, टिका, ढोलना, मंगलसूत्र, गले के हार में सजी ये सभी दुल्हनें बहुत ही अद्भुत, मानों किसी खूबसूरत सपने की तरह दिख रही थी। 

इस प्रतियोगिता में 'द रिवाह ब्राइड्स ऑफ़ बिहार' की भाग्यशाली विजेताओं के नाम नारायणी, सेजल, सोनिया, अकांक्षा एवं पंखुरी विजेता रहीं। 

इस अवसर पर, टाइटन कंपनी लिमिटेड - तनिष्क के रिटेल हेड श्री विजेश राजन ने कहा, “तनिष्क में, हम केवल आभूषण बेचते नहीं हैं, बल्कि हम जो कुछ भी करते हैं उसमें ग्राहकों के साथ हमारे जुड़ाव को सबसे अधिक अहमियत दी जाती है। 

कहा कि द रिवाह ब्राइड्स ऑफ़ बिहार एक विशेष पहल है जिसमें हमारे ग्राहकों के साथ हमारे संबंधों को और आगे बढ़ाकर उन्हें सर्वोत्तम प्रदान करने की दिशा में हम अगला कदम उठा रहे हैं, साथ ही उनके सफर में उनका साथ दे रहे है। यह हमारी ओर से सभी दुल्हनों के लिए शादी की सुनहरी यादें बनाने का अवसर देने का एक छोटा सा प्रयास है। हम मानते हैं कि हमारे ग्राहक हमारे असली ब्रांड एंबेसडर हैं और इस पहल के ज़रिए उनके ख़ुशी के पलों में शामिल होना हमारे लिए बहुत ही ख़ुशी और गर्व की बात है।"

राजधानी पटना के कंकड़बाग में आकाश बायजूस के नए सेंटर की हुई शुरुआत, छात्रों को मिलेगी कई सुविधायें

पटना : मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी कराने वाली प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान आकाश बायजूस पटना ने 27 मार्च को कंकड़बाग मेंनरोड पर सावित्री मॉल स्थित तृतीय और चतुर्थ स्थल पर अपना नया केंद्र स्थानांतरित किया है। इस अवसर पर डॉक्टर सुभाष सिंह, वरिष्ठ विपणन प्रबंधक अभिनव प्रकाश सहित अन्य गणमान्य लोगों और बड़ी संख्या में कंकड़बाग के अभिभावकों एवं बच्चों में नए केंद्र के खुल जाने की खुशी है। 

आकाश बायजूस जिसका कंकड़बाग में अब दूसरा और पटना का पांचवा केंद्र है। आबादी की दृष्टि से कंकड़बाग महत्वपूर्ण स्थान है और यहां के छात्र मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी करने में विशेष रूप से उत्साहित हैं। उन्हें स्थानीय तौर पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा यहां मिल सकेगी और उन्हें अन्यत्र नहीं जाना पड़ेगा। इस केंद्र पर मेडिकल विंग को प्रतिष्ठित शिक्षकों द्वारा उच्च गुणवत्तापूर्ण रूप से पढ़ाई जाती है। इंजीनियरिंग में पढ़ाने वाले शिक्षकों की टीम पहले से ही पढ़ाने में दक्ष है। उनके द्वारा पढ़ाए हुए हजारों बच्चों ने प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेज और आईआईटी में दाखिला पाया है। अक्षत रंजन 64 वां रैंक, निश्चय निष्कर्ष 250 वां रैंक, आदिति 372 वां रैंक, पाखी 365 वां रैंक, अंशुमन कुमार 486 वां रैंक, आदित्य प्रियदर्शी 888 वां रैंक, अनुभव ओझा 9०3 वां रैंक ने नीट यूजी 2022 में अपना परचम लहराया है।

इसी तरह जी(मेन) 2023 में आर्यन लोहिया, हर्षित कुमार, अतुल्य राज, अभिजात, कौशिकी कश्यप, दिवाकर सिन्हा, रंजन, अनस खान और निखिल कुमार पासवान राज ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर वे छात्रवृत्ति भी पा सकेंगे। 

अभिनव प्रकाश ने कहा कि संस्थान 35 साल से मेडिकल की तैयारी करा रही है और संस्थान के छात्रों का प्रदर्शन हमेशा उत्कृष्ट रहा है। उन्होंने कहा की बिना मानसिक दबाव के वैज्ञानिक तरीके से यहां छात्र अध्ययन करते हैं। आगामी 4 अप्रैल को संस्थान की तरफ से बच्चों एवं अभिभावकों के लिए पैरंट ओरियंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फेमस बॉलीवुड एक्टर आशीष विद्यार्थी होंगे। आकाश बायजूस संस्थान में बच्चों का नामांकन प्रारंभ है। इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए संस्थान के दूरभाष 88 00013 15 2 पर संपर्क किया जा सकता है।