आजमगढ़: डॉ. श्वेता राय बनीं दिल्ली विश्वविद्यालय की असिस्टेंट प्रोफेसर , जश्न का माहौल
![]()
आजमगढ़। तहबरपुुुुर ब्लाक स्थित मधसिया ग्राम के मूल निवासी शिक्षाविद बैजनाथ राय की पौत्री एवं डॉ. ओम प्रकाश राय चिकित्सा विज्ञान संस्थान काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी की सुपुत्री डॉ. श्वेता राय को दिल्ली विश्वविद्यालय के भूविज्ञान विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर कार्य भार ग्रहण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। डॉ. श्वेता की प्रारम्भिक शिक्षा आजमगढ़ के ग्रामीण अंचल के तहबरपुर ब्लाक में स्थित मधसिया ग्राम के ग्रामोदय बालिका विद्यालय से, अपने पूज्य दादा जी व दादी जी के संरक्षण व मार्गदर्शन से प्रारंभ होकर, सेंट्रल पब्लिक स्कूल आजमगढ़, सनबीम एकेडमी सामने घाट वाराणसी से इंटरमीडिएट के उपरांत B. Sc. भूविज्ञान, M.Sc. जियो टेक्नोलॉजी तथा Ph.D. भूविज्ञान, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी से भूविज्ञान के सीनियर प्रोफेसर पी के सिंह जी व वनस्पति विज्ञान विभाग की प्रोफेसर आशा लता जी के मार्गदर्शन में पूरा किया। इस प्रतिभावान बच्ची ने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के B.Sc. UG प्रवेश परीक्षा के दौरान, सामान्य वर्ग में 5वां स्थान हासिल करके अपने क्षेत्र हेतु कीर्तिमान स्थापित किया। Ph.D. में प्रवेश हेतु होने वाली परीओं BHU RET, CSIR NET व IIT संस्थानों द्वारा Ph.D. प्रवेश हेतु आयोजित GATE परीक्षा भी पास करने के साथ इनके अनेकों पेपर राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय जर्नलों में प्रकाशित हुए हैं। भारत में भू-विज्ञान हेतु सर्वप्रथम स्थापित व सर्वोत्तम प्रयोगशाला गुजरात की पीआरएल लैब, भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला (Physical Research Laboratory) है और यह अहमदाबाद, गुजरात में स्थित है, इसका मुख्य परिसर अहमदाबाद के नवरंगपुरा क्षेत्र में है, जिसकी स्थापना डॉ. विक्रम साराभाई ने 1947 में की थी, जिन्हें भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम का जनक भी माना जाता है, यह खगोल विज्ञान, सौर भौतिकी, ग्रह विज्ञान, अंतरिक्ष और वायुमंडलीय विज्ञान, भूविज्ञान और सैद्धांतिक भौतिकी जैसे क्षेत्रों में बुनियादी अनुसंधान करता है, पीआरएल इसरो (भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन) से जुड़ी एक इकाई है और यह भारत के अंतरिक्ष विभाग द्वारा समर्थित है, में अन्तर्राष्ट्रीय वैज्ञानिकों के साथ काम किया तथा वहां भी अपने कार्यों से वरिष्ठों का मन मोहा। देखा जाए तो डॉ. श्वेता राय को शिक्षा के क्षेत्र में परिवार की अनुवांशिक विरासत को आगे बढ़ाने का सौभाग्य प्रभु से प्राप्त हुआ है। इनके दादा जी शिक्षाविद व समाजसेवी पूर्व प्रधानाचार्य बाबू बैजनाथ राय जी, इनके बड़े दादा जी पूर्व विभागाध्यक्ष शिक्षा संकाय आगरा विश्वविद्यालय प्रोफेसर पारस नाथ राय जी, छोटे दादा जी पूर्व प्रधानाचार्य राष्ट्रीय इंटर कालेज तहबरपुर श्री शेषनाथ राय जी, डॉ. रूद्र नाथ राय जी पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बड़े चाचा जी आगरा विश्वविद्यालय के पूर्व विजिटिंग प्रोफेसर डॉ. सीपी राय जी, श्री सत्य प्रकाश राय जी पूर्व डीन फोरेंसिक विश्वविद्यालय लखनऊ, डॉ. आनंद राय जी पूर्व वैज्ञानिक NASA अमेरिका, श्री वेद प्रकाश राय जी पुलिस उपाधीक्षक, डॉ. श्री प्रकाश राय प्रधानाध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय, चाची जी डॉ. प्रतिभा राय प्रवक्ता इंटर कालेज चंडेश्वर आजमगढ़, परिवार के सबसे छोटे चाचा जी प्रोफेसर जे पी राय जी सीनियर प्रोफेसर विधि विभाग काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, नानाजी डॉ चन्द्र केश राय जी पूर्व प्रधानाचार्य इंटर कालेज व संस्थापक श्रमजीवी बालिका विद्यालय सौहौली मार्टीनगंज आजमगढ़, नानी जी पूर्व अध्यापिका स्व. इत्रबास देवी जी, रौनापार क्षेत्र के बरडीहा ग्राम की, उस पूरे क्षेत्र में गुरूजी के नाम से प्रसिद्ध अध्यापिका जिनकी प्रेरणा से आजादी के उपरांत उस क्षेत्र की सैकड़ों बच्चियां पढ़ने के लिए घर से बाहर निकलीं व अध्यापक बन कर समाज को संवारने का काम किया, ऐसी प्रतिभावान परम पूज्य गुरु जी इनकी परनानी जी रहीं। इनकी माता जी श्री मती सुधा राय पूर्व माध्यमिक विद्यालय टिकरी, वाराणसी में वरिष्ठ सहायक अध्यापिका, पिता जी डॉ.ओ पी राय चिकित्सा विज्ञान संस्थान काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में तथा इनके पति डॉ. ऋषभ राय IIT खड्गपुर, पश्चिम बंगाल में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर कार्यरत हैं। डॉ श्वेता राय ने अपने लगन व परीश्रम, परिवार के वरिष्ठ जनों, गुरु जनों के मार्गदर्शन व शुभाशीष से यह स्थान हासिल करके परिवार, समाज के साथ क्षेत्र वासियों का भी मान ऊंचा किया है। इनके इस अभूतपूर्व उपलब्धि से परिवार सहित क्षेत्र वासियों में हर्ष की लहर दौड़ रही है। इनकी यह उपलब्धि निश्चित ही ग्रामीण अंचलों से आने वाली युवा पीढ़ीयों हेतु प्रेरणा स्वरूप होगा, क्षेत्र वासी इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।






आजमगढ़। तहबरपुुुुर ब्लाक स्थित मधसिया ग्राम के मूल निवासी शिक्षाविद बैजनाथ राय की पौत्री एवं डॉ. ओम प्रकाश राय चिकित्सा विज्ञान संस्थान काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी की सुपुत्री डॉ. श्वेता राय को दिल्ली विश्वविद्यालय के भूविज्ञान विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर कार्य भार ग्रहण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। डॉ. श्वेता की प्रारम्भिक शिक्षा आजमगढ़ के ग्रामीण अंचल के तहबरपुर ब्लाक में स्थित मधसिया ग्राम के ग्रामोदय बालिका विद्यालय से, अपने पूज्य दादा जी व दादी जी के संरक्षण व मार्गदर्शन से प्रारंभ होकर, सेंट्रल पब्लिक स्कूल आजमगढ़, सनबीम एकेडमी सामने घाट वाराणसी से इंटरमीडिएट के उपरांत B. Sc. भूविज्ञान, M.Sc. जियो टेक्नोलॉजी तथा Ph.D. भूविज्ञान, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी से भूविज्ञान के सीनियर प्रोफेसर पी के सिंह जी व वनस्पति विज्ञान विभाग की प्रोफेसर आशा लता जी के मार्गदर्शन में पूरा किया। इस प्रतिभावान बच्ची ने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के B.Sc. UG प्रवेश परीक्षा के दौरान, सामान्य वर्ग में 5वां स्थान हासिल करके अपने क्षेत्र हेतु कीर्तिमान स्थापित किया। Ph.D. में प्रवेश हेतु होने वाली परीओं BHU RET, CSIR NET व IIT संस्थानों द्वारा Ph.D. प्रवेश हेतु आयोजित GATE परीक्षा भी पास करने के साथ इनके अनेकों पेपर राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय जर्नलों में प्रकाशित हुए हैं। भारत में भू-विज्ञान हेतु सर्वप्रथम स्थापित व सर्वोत्तम प्रयोगशाला गुजरात की पीआरएल लैब, भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला (Physical Research Laboratory) है और यह अहमदाबाद, गुजरात में स्थित है, इसका मुख्य परिसर अहमदाबाद के नवरंगपुरा क्षेत्र में है, जिसकी स्थापना डॉ. विक्रम साराभाई ने 1947 में की थी, जिन्हें भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम का जनक भी माना जाता है, यह खगोल विज्ञान, सौर भौतिकी, ग्रह विज्ञान, अंतरिक्ष और वायुमंडलीय विज्ञान, भूविज्ञान और सैद्धांतिक भौतिकी जैसे क्षेत्रों में बुनियादी अनुसंधान करता है, पीआरएल इसरो (भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन) से जुड़ी एक इकाई है और यह भारत के अंतरिक्ष विभाग द्वारा समर्थित है, में अन्तर्राष्ट्रीय वैज्ञानिकों के साथ काम किया तथा वहां भी अपने कार्यों से वरिष्ठों का मन मोहा। देखा जाए तो डॉ. श्वेता राय को शिक्षा के क्षेत्र में परिवार की अनुवांशिक विरासत को आगे बढ़ाने का सौभाग्य प्रभु से प्राप्त हुआ है। इनके दादा जी शिक्षाविद व समाजसेवी पूर्व प्रधानाचार्य बाबू बैजनाथ राय जी, इनके बड़े दादा जी पूर्व विभागाध्यक्ष शिक्षा संकाय आगरा विश्वविद्यालय प्रोफेसर पारस नाथ राय जी, छोटे दादा जी पूर्व प्रधानाचार्य राष्ट्रीय इंटर कालेज तहबरपुर श्री शेषनाथ राय जी, डॉ. रूद्र नाथ राय जी पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बड़े चाचा जी आगरा विश्वविद्यालय के पूर्व विजिटिंग प्रोफेसर डॉ. सीपी राय जी, श्री सत्य प्रकाश राय जी पूर्व डीन फोरेंसिक विश्वविद्यालय लखनऊ, डॉ. आनंद राय जी पूर्व वैज्ञानिक NASA अमेरिका, श्री वेद प्रकाश राय जी पुलिस उपाधीक्षक, डॉ. श्री प्रकाश राय प्रधानाध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय, चाची जी डॉ. प्रतिभा राय प्रवक्ता इंटर कालेज चंडेश्वर आजमगढ़, परिवार के सबसे छोटे चाचा जी प्रोफेसर जे पी राय जी सीनियर प्रोफेसर विधि विभाग काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, नानाजी डॉ चन्द्र केश राय जी पूर्व प्रधानाचार्य इंटर कालेज व संस्थापक श्रमजीवी बालिका विद्यालय सौहौली मार्टीनगंज आजमगढ़, नानी जी पूर्व अध्यापिका स्व. इत्रबास देवी जी, रौनापार क्षेत्र के बरडीहा ग्राम की, उस पूरे क्षेत्र में गुरूजी के नाम से प्रसिद्ध अध्यापिका जिनकी प्रेरणा से आजादी के उपरांत उस क्षेत्र की सैकड़ों बच्चियां पढ़ने के लिए घर से बाहर निकलीं व अध्यापक बन कर समाज को संवारने का काम किया, ऐसी प्रतिभावान परम पूज्य गुरु जी इनकी परनानी जी रहीं। इनकी माता जी श्री मती सुधा राय पूर्व माध्यमिक विद्यालय टिकरी, वाराणसी में वरिष्ठ सहायक अध्यापिका, पिता जी डॉ.ओ पी राय चिकित्सा विज्ञान संस्थान काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में तथा इनके पति डॉ. ऋषभ राय IIT खड्गपुर, पश्चिम बंगाल में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर कार्यरत हैं। डॉ श्वेता राय ने अपने लगन व परीश्रम, परिवार के वरिष्ठ जनों, गुरु जनों के मार्गदर्शन व शुभाशीष से यह स्थान हासिल करके परिवार, समाज के साथ क्षेत्र वासियों का भी मान ऊंचा किया है। इनके इस अभूतपूर्व उपलब्धि से परिवार सहित क्षेत्र वासियों में हर्ष की लहर दौड़ रही है। इनकी यह उपलब्धि निश्चित ही ग्रामीण अंचलों से आने वाली युवा पीढ़ीयों हेतु प्रेरणा स्वरूप होगा, क्षेत्र वासी इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।

आजमगढ़। जनपद के रौनापार थाना क्षेत्र के हरैया विकास खण्ड में पड़ने वाले हैदराबाद गांव में एक व्यक्ति के घर में घड़ियाल घुसने का वीडियो सामने आया है । यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होना शुरू हो गया है । वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि घड़ियाल को काफी मशक्कत से लोग पकड़ने का प्रयास कर रहे हैं । घड़ियाल को देखने के लिए मौके पर लोगों की भीड़ जुटी रही ।और यह कौतूहल का विषय बना रहा । जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि महुला गढ़वल बांध के दक्षिण तरफ स्थित हैदराबाद गांव निवासी सहेंद्र पुत्र गुल्लू के घर में मंगलवार रात करीब 10:00 बजे एक घड़ियाल अचानक घुस गया । जिससे परिवार जनों में हड़कंप भड़कम मच गया।परिवार के सदस्य बड़े ही सावधानी पूर्वक किसी तरह घर से बाहर निकले । इसकी सूचना आस पास के लोगो को दी। मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई । ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी गई सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद घड़ियाल को रेस्क्यू कर पकड़ लिया और अपने साथ ले गए । गनीमत की बात रही की घड़ियाल से किसी को कोई हानि नहीं पहुंची है। यह घड़ियाल कहां से आ गया इसकी जानकारी कोई नहीं बता पा रहा है । लोगों द्वारा आशंका जताई जा रही है की बाढ़ क्षेत्र होने के चलते हो सकता है यह घड़ियाल नदी क्षेत्र से आकर घर में घुस गया ।
आजमगढ़। जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तहबरपुुुुर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। विशेषज्ञो ने शिविर में आये लगभग तीन सौ मरीजों के इलाज के साथ साथ उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। रविवार को स्वस्थ नारी सशक्त परिवार कार्यक्रम के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तहबरपुर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर सुशील अग्रहरी ने फीता काट कर किया। स्वास्थ्य शिविर में प्रभारी चिकित्साधिकारी ने डाक्टर सुशील अग्रहरी ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। कहा कि स्वास्थ्य नारी स्वस्थ्य सशक्त परिवार का निर्माण कर सकतीं हैं।स्वास्थ्य शिविर में बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एच एन चौहान, फिजिशियन डॉक्टर मनोज गुप्ता , स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सीमा भारती , डॉक्टर सुषमा गुप्ता ,दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अजीज अहमद आदि चिकित्सको ने शिविर में आये लगभग तीन सौ मरीजों का जांच पड़ताल के बाद इलाज करने के साथ -साथ उचित सलाह दिया ।
आजमगढ़ । संगठन सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत ब्लाक कांग्रेस कमेटी मिर्जापुर की बैठक नेशनल स्कूल में हुई। जिसमें सेक्टर बूथ कमेटी को मजबूत बनाये जाने के साथ पार्टी को पुनः अस्तित्व में लायें जाने पर मंत्रणा की गयी। पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री अनिल यादव ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते हैं। हमें सत्ता में आने के लिए बूथ जितना होंगा। बूथ जितना मजबूत होगा हम उतना मजबूत होंगे। ताकि हम 2027 में दमदारी से चुनाव लडा जा सके। जिला अध्यक्ष कौशल किशोर सिंह मुन्ना राय ने कार्यकर्ताओं में उत्साह भरते हुए कहा कि अगली सरकार कांग्रेस की होगी। संतलाल त्यागी ने कहा कि हमें गांव गांव गांव घर घर जाकर कांग्रेस की उपलब्धियों को बताने की जरूरत है। कांग्रेस ही अब देश व प्रदेश को नई दे सकती है। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष अजमल व संचालन नदीम खान ने किया। इस अवसर पर राजस्थान प्रभारी, जिलाध्यक्ष अम्बेडकर नगर के के यादव , जिला महासचिव राम कुमार यादव, जिला सचिव अमरजीत यादव, ब्लॉक उपाध्यक्ष संतलाल त्यागी, रेहान अहमद ब्लॉक महासचिव, अरशद प्रधान, महासचिव मो आबिद , सलमान अहमद ,मंडल अध्यक्ष, रामअवध, मोतीउददीन खां, सलमान ,राममिलन प्रधान, मो तऊद खां, जफर पठान, जिला उपाध्यक्ष अंसार अहमद, मो आमिर ,फैजान अहमद, अनुप सिंह , पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश यादव , वोतीऊललाह खां, दलसिगार , शोभनाथ महंत, पलटन दास , हीरा लाल गौतम, इस्तेखार अहमद , खरपततू पहलवान , जैफरान , संजय विश्वकर्मा, रामलवट पुजारी, तहबरपुर ब्लाक अध्यक्ष केदार नाथ मौर्य आदि लोगों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए सेक्टर बूथ कमेटी को मजबूत बनाये जाने पर जोर दिया। अंत मिर्जापुर ब्लॉक अध्यक्ष अजमल ने सभी का बहुत आभार व्यक्त किया।
आजमगढ़। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन 7 सूत्रीय मांगों को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा । पत्रकारों ने अपनी मांगों को समर्थन में नारे लगाए । ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश प्रान्तीय नेतृत्व के आह्वाहन पर मंगलवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष बृजभूषण उपाध्याय के नेतृत्व में जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन दिया। पत्रकारों ने अन्य संगठनों की भांति ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का लखनऊ स्थित दारूल सफा या ओसीआर में कार्यालय आवंटित करने, मान्यता प्राप्त पत्रकारों की तरह ग्रामीण पत्रकारों को भी आयुष्मान भारत योजना का का लाभ दिये जाने, जिला सूचना से प्राप्त सूची जिसमें अखबारों में कार्यरत संवाददाताओं को शामिल करने,ग्रामीण पत्रकारों को शासन स्तर से बीमा योजना में शामिल करने, ग्रामीण पत्रकारों के विरुद्ध कोई कोई भी प्राथमिक दर्ज करने से पूर्व जिला पुलिस के किसी राजपत्रित अधिकारी द्वारा अनिवार्य रूप से जांच की जांच कराने, राज्य एवं जिला स्तर पर अस्थाई समिति की तरह तहसील स्तर पर भी प्रशासनिक अफसरों के साथ ग्रामीण पत्रकारों के नियमिति बैठक कराने, प्राकृतिक आपदा एवं दुर्घटना में मृत्यु ग्रामीण पत्रकार के परिजनों को किसान बीमा योजना की तरह तत्काल ₹5 लाख की सहायता प्रदान करने ,इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री राहत कोष से 20 लख रुपए की आर्थिक मदद करने ,ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध वसूली करने वाले फर्जी पत्रकारों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करना आदि शामिल हैं। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष वीरभद्र प्रताप सिंह, कृष्ण मोहन उपाध्याय, प्रदीप वर्मा, राम अवतार स्नेही, राम प्रसाद मिश्रा , प्रभात कुमार सिंह ,संजीव कुमार सिंह, महेंद्र सिंह ,नायाब यादव, अच्युतानंद त्रिपाठी, संतोष कुमार उपाध्याय ,इंद्रेश सिंह ,मनोज वर्मा, चंद्रिका यादव, मनोज कुमार सिंह, रविंद्र मिश्रा ,अजय कुमार ,राजेंद्र प्रसाद ,हरिकेश प्रसाद विश्वकर्मा, हीरालाल शर्मा, अखिलेश मिश्रा, शशिकांत पांडेय, अखिलेश चौबे, देवेंद्र मिश्रा रुपेश तिवारी, श्याम सिंह, जितेंद्र शुक्ला, बबलू शुक्ला ,अवनीश सिंह ,आशीत कुमार श्रीवास्तव,संतोष यादव ,ओमकार मिश्रा, विजय कुमार सिंह ,विवेक तिवारी, हिमांशु वर्मा ,राजबली निषाद, सहित जनपद के सभी तहसीलों के अध्यक्ष और सभी दर्जनों सदस्य मौजूद रहे।
आजमगढ़। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जिला इकाई ने टीईटी थोपें जाने के विरोध में प्रदर्शन किया और अपने मांगों के समर्थन में नारे लगाए। शिक्षकों ने जिलाधिकारी के माध्यम से अपने मांगों के समर्थन में प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा 15 सितम्बर को शिक्षक कुंवर सिंह उद्यान से एकजुट हुए और टीईटी थोपे जाने के विरोध में प्रदर्शन किया । शिक्षकों ने अपने मांगों के समर्थन में नारे लगाए। महासंघ के पदाधिकारियों एवं शिक्षकों ने जिला अधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में यह स्पष्ट किया गया कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा 2011 से पूर्व की नियुक्तियों को टेट (TET) के अंतर्गत लाने के निर्णय का संगठन पुरजोर विरोध करता है। महासंघ कहा कि शिक्षक भर्ती मानक के अनुरूप हुई है। टीईटी थोपना शिक्षकों के साथ अन्याय है। संगठन ने मांग की कि सरकार शिक्षकों की सेवाओं एवं अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित करे। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के नेताओं ने कहा कि शिक्षकों की एकता और संघर्ष ही उनके हक व अधिकार की गारंटी है। उन्होंने शिक्षकों से अपील किया कि वे संगठित होकर अपने हक और अधिकार के लिए संघर्ष के लिए तैयार रहें। उन्होंने ने आश्वस्त किया टीईटी वापस होने तक संघर्ष जारी रहेगा।प्रर्दशन में बडी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
Oct 06 2025, 19:53
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
17.1k