औरंगाबाद में डिबेट शो के दौरान भिड़े भाजपा के पूर्व सांसद और कांग्रेस विधायक
औरंगाबाद (बिहार): औरंगाबाद शहर में गुरुवार शाम एक दैनिक अखबार द्वारा आयोजित डिबेट शो के दौरान भाजपा के पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह और कांग्रेस विधायक आनंद शंकर सिंह के समर्थक आपस में भिड़ गए। यह तीखी बहस पूर्व सांसद द्वारा दिए गए एक बयान पर शुरू हुई थी।
![]()
पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने डिबेट शो में कहा था कि पिछली सरकार ने कोई काम नहीं किया और उनकी सरकार पिछली सरकारों के "पाप की गठरी" ढो रही है। इस पर कांग्रेस विधायक आनंद शंकर सिंह ने आपत्ति जताते हुए कहा कि उनके पिता भी कांग्रेस से दो बार विधायक रहे हैं, तो क्या इसका मतलब है कि उन्होंने भी कोई काम नहीं किया?
विधायक आनंद शंकर सिंह ने जब सुशील सिंह के पिता के बारे में बात की तो पूर्व सांसद भड़क गए और तल्ख लहजे में बोले, "बाप-दादा पर मत आइए, कुछ भी हो जाएगा।"
इसके बाद दोनों नेताओं के समर्थक आक्रोशित हो गए और मंच के नीचे आपस में भिड़ गए। उनके बीच जमकर धक्का-मुक्की और खींचतान हुई। दोनों पक्षों के समर्थक अपने नेता के समर्थन में नारेबाजी करने लगे, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया और मारपीट की नौबत आ गई। हालांकि, जदयू के जिलाध्यक्ष और रफीगंज के पूर्व विधायक अशोक कुमार सिंह ने बीच-बचाव कर दोनों नेताओं और उनके समर्थकों को शांत कराया, जिससे एक बड़ी हिंसक घटना टल गई।





नबीनगर पंडित दीनदयाल रेल खण्ड के बड़की सलैया रेलवे स्टेशन पर बुधवार की सुबह 5 बजे नबीनगर प्रमुख लव कुमार सिंह के साथ सैकड़ो लोगों ने राँची वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. स्टेशन पर सुबह से ही उत्साह का माहौल देखने को मिला. बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी, व्यापारी, छात्र और सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि प्लेटफार्म पर मौजूद थे.सभी क्षेत्र वासियों के ग्रामीणों ने बताया कि इंटरसिटी ट्रेन के शुभारंभ से लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग नबीनगर प्रमुख लव कुमार सिंह एवं नबीनगर से भावी विधायक प्रत्याशी संजीव कुमार सिंह के प्रयास से पूरी हुई. जिससे क्षेत्र के यात्रियों में विशेष हर्ष और संतोष का वातावरण बना रहा. सिमरी धमनी पंचायत के पूर्व मुखिया रमाकांत पाण्डेय ने कहा कि क्षेत्र के नागरिकों को बेहतर रेल सुविधाएं दिलाना ही लव कुमार एवं संजीव कुमार का दायित्व है. उन्होंने बताया कि इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेनों के संचालन से न केवल यात्रियों को तेज आरामदायक और सुरक्षित यात्रा का विकल्प मिलेगा. बल्कि व्यापार, शिक्षा और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे. वहीँ पूर्व पैक्स अध्यक्ष अरविन्द सिंह एवं सिमरी धमनी के मुखिया संतोष कुमार गौतम ने भी कहा कि इन ट्रेनों के सलैया स्टेशन पर रुकने से क्षेत्र की आर्थिक प्रगति को बल मिलेगा और आसपास के गांव से जुड़ाव मजबूत होगा. जो सभी के लिए एक बेहतर विकल्प होगा. युवाओं ने कहा कि अब उन्हें पढ़ाई या नौकरी के लिए बड़े शहरों तक पहुंचने में आसानी होगी. रेलवे अधिकारियों के अनुसार करोना काल से बंद हुई इंटरसिटी एक्सप्रेस को शुरू की गई इन ट्रेनों से वाराणसी एवं नई दिल्ली को जोड़ने में सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी. ट्रेन को हरी झंडी दिखाने वाले सैकड़ो लोग शामिल थे




Sep 12 2025, 18:57
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
11.4k