संजय राउत का बड़ा बयान, बोले- फिक्स था भारत-पाकिस्तान मैच, PCB को मिले 1000 करोड़
#indiapakistanasiacupmatchwasfixedclaimsshivsenaubtmpsanjay_raut
शिवसेना (यूबीटी) नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने सनसनीखेज दावा किया है। संजय राउत ने लगाया कि रविवार को खेले गए भारत-पाकिस्तान एशिया कप मैच में फिक्स था। इस पर करीब 1.5 लाख करोड़ रुपये का सट्टा खेला गया। उन्होंने आरोप लगाया कि ये मैच फिक्स था और 1.5 लाख करोड़ रुपये के जुए में से 50,000 करोड़ रुपये सीधे पाकिस्तान को चले गए। राउत ने सवाल उठाया कि जब भारत अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पाकिस्तान को आर्थिक मदद न मिलने की बात करता है तो फिर खुद क्यों उसे फायदा पहुंचा रहा है।
राज्यसभा सांसद संजय राउत ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, मैच होना सरकार की निर्लजता है। दुबई, अबूधाबी या ट्रंप के मैदान, कहीं भी मैच हुआ हो। अगर भारत-पाकिस्तान मैच खेला है तो ये हमारे फौज का, शहीदों का, महिलाओं का अपमान है। मैच खेलने से क्या सिंदूर वापस आएगा?
भारत की मदद से पाकिस्तान को पैसा मिला-संजय राउत
संजय राउत ने कहा, मैच होने से 1000 करोड़ रुपया पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को मिला है। डेढ़ लाख करोड़ रुपये का सट्टा लगा। पूरा मैच फिक्स था। उसमें से 50 हजार करोड़ रुपया पाकिस्तान को गया। आईएमएफ और एशियन डेवलपमेंट बैंक से आपने कहा कि लोन नहीं दें। क्योंकि ये पैसा आतंकवादी गतिविधि में इस्तेमाल होगा। कल जो भारत की मदद से पाकिस्तान को पैसा मिला, उसका क्याष अमित शाह के बेटे जय शाह ने पैसे दिए। ये तो आतंकवाद में ही पैसे का इस्तेमाल होगा।
संजय राउत का सनसनीखेज आरोप
राउत का दावा है कि सरकार ने रणनीति के तहत पाकिस्तान को आर्थिक मदद पहुंचाई ताकि वहां की आतंकवादी गतिविधियां मजबूत हों और फिर इसका राजनीतिक फायदा उठाया जा सके। राउत ने पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर की सराहना की कि उन्होंने मैच का विरोध करने की बात कही थी, लेकिन भारत सरकार ने खुद परमिशन दी। राउत के मुताबिक, यह साफ करता है कि पाकिस्तान से मैच खेलने का फैसला सरकार की इच्छा से ही हुआ।
हाथ न मिलाने की को बताया 'नाटक'
पाकिस्तान के साथ हुए मुकाबले को भारत ने बड़ी ही आसानी से जीत लिया। हालांकि, मैच के बाद खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया। राउत ने इस कदम को भी दिखावा करार दिया। उन्होंने कहा कि यह कोई आकस्मिक फैसला नहीं था बल्कि बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट की सहमति से लिया गया निर्णय था।
शिवसेना समेत विपक्ष कर रहा था मैच का विरोध
बता दें कि शिवसेना (यूबीटी) मैच के खिलाफ पहले ही आंदोलन का ऐलान कर चुकी थी। शिवसेना ने सिंदूर रक्षा आंदोलन चलाया। दरअसल, विपक्षी पार्टियों का कहना था कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाक के बीच मैच नहीं होना चाहिए।
भारत ने एशिया कप के चर्चित मुकाबले में रविवार (14 सितंबर) को पाकिस्तान को सात विकेट से हरा दिया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 127 रन ही बना सकी। वहीं भारतीय टीम ने 15.5 ओवर में 3 विकेट पर 131 रन बनाकर मैच 7 विकेट से जीत लिया।
1 hour and 49 min ago