/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png StreetBuzz भगवान की कृपा के लिए भक्ति के साथ ज्ञान एवं वैराग्य का होना जरूरी mirzapur
भगवान की कृपा के लिए भक्ति के साथ ज्ञान एवं वैराग्य का होना जरूरी

मिर्जापुर। श्रीमद्भागवत सप्ताह के प्रथम दिन व्यासपीठ से बोलते हुए कथावाचक डॉ ब्रह्मानन्द शुक्ल ने भागवत महात्म्य पर प्रकाश डाला। डॉ शुक्ल ने कहा कि श्रीकृष्ण की बहन योगमाया के धाम विंन्ध्य क्षेत्र में भागवत कथा सुनने का पुण्य अन्य क्षेत्रों में होने वाली कथा से कई गुना अधिक है। डॉक्टर शुक्ल ने कहा कि भगवान श्रीराम का धाम साकेत नगरी है तो श्रीकृष्ण का धाम वृंदावन है लेकिन भक्तिभाव का क्षेत्र मां विंध्यवासिनी का क्षेत्र मणिपुर है। यहां भागवत कथा का आयोजन माँ विंध्यवासिनी की कृपा से ही संभव है।

डॉक्टर शुक्ल नगर के तिवराने टोला मुहल्ले में स्थित डॉ भवदेव पाण्डेय शोध संस्थान में आयोजित सप्ताह के अवसर पर पहले दिन कहा कि यह कथा जाति-धर्म से निरपेक्ष कथा है। इसे छोटे-बड़े, सभी जातियों ही नहीं बल्कि मुसलमानों को भी यह कथा सुननी चाहिए। उन्होंने कहा कि अनेक स्थलों में उनके प्रवचनों को सुनने के लिए मुस्लिम समुदाय के लोग आते हैं और कथा सुनकर हर्षित होते हैं।

डॉक्टर शुक्ल ने भागवत कथा की शुरुआत करते हुए देवर्षि नारद की महिमा का बखान की तथा कहा कि नारद के पास वीटो पॉवर था। वे साक्षात नारायण, ब्रह्मा एवं भोलेनाथ तक के यहां निर्बाध गति से पहुंच जाते है जबकि दूसरे देवताओं एवं ऋषियों को परमिशन की जरूरत पड़ती है। देवर्षि नारद ने वृंदावन में जब एक विलाप करती युवती के पास दो वृद्ध लोगों को अचेतावस्था में देखा तो उस युवती से विलाप का कारण पूछा तो युवती ने अपना परिचय भक्ति तथा अचेत दोनों वृद्धों का परिचय अपने ज्ञान तथा वैराग्य पुत्र के रूप में दिया।

डॉक्टर शुक्ल ने कहा कि सिर्फ भक्ति से नहीं बल्कि ज्ञान एवं वैराग्य के साथ ईश्वर की भक्ति की जाती है तब वह सार्थक होती है। डॉक्टर शुक्ल ने कहा कि भागवत कथा सुनी नहीं बल्कि पी जाती है।डॉक्टर शुक्ल ने गृहस्थ जनों से कहा कि उन्हें अपने घर के आंगन में कथा सुननी चाहिए। इससे आने वाली पीढ़ी यशस्वी होती है।

कथा की शुरुआत के पूर्व डॉक्टर शुक्ल की अगुवाई में कलश-यात्रा निकाली गई। जिसमें भारी संख्या में नर-नारी उपस्थित थे। अचानक आई आंधी-तूफान एवं वर्षा को प्रकृति देवी की कृपा मानते हुए कलश यात्रा सम्पन्न हुई। डॉ शुक्ल का स्वागत जेआरडी राज्य विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रो शिशिर पाण्डेय ने किया।

ग्रापये के प्रदेश अध्यक्ष बने महेन्द्र नाथ सिंह

वाराणसी।ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश कार्यकारिणी का चुनाव रविवार को तेलियाबाग स्थित पटेल धर्मशाला में गहमा गहमी के बीच चुनाव सम्पन्न हुआ। जिसमे महेंद्र सिंह ने वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष को 71 मतों से हराकर प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किए गए।

रविवार को सुबह 9 बजे चुनाव प्रकिया शुरू हुई। जिसमें नामांकन, नाम वापसी के बाद पर्चो की जांच हुई। निर्वाचन अधिकारी द्वारा दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक मतदान कराया गया। जिसमें कुल 310 मतों के सापेक्ष 254 मत पड़े। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार को 100 मत तथा निर्वतमान प्रदेश महामंत्री महेंद्र कुमार सिंह को 171 मत मिले। जिसपर महेंद्र नाथ सिंह को प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। इसके अलावा उपाध्यक्ष पद के लिए को कैप्टन वीरेंद्र सिंह, रामनरेश चौहान व ओमप्रकाश द्विवेदी निर्वाचित घोषित किया गया। वही महामंत्री पद के डॉ संजय कुमार द्विवेदी, केजी गुप्ता व नरेश पाल सिंह चुने गए।

अन्य पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ। जिसमें प्रदेश सचिव नागेश्वर सिंह, ऑडिटर के लिए हौसिला प्रसाद त्रिपाठी संगठन मंत्री अजय भाटिया समेत 5 लोग कार्यकारिणी समिति के सदस्य निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गए।निर्वाचन अधिकारी डॉ के एन राय व हरिद्वार राय रहे।

इस दौरान प्रदेश भर के 60 जिलों के जिलाध्यक्ष व प्रदेश पदाधिकारी उपस्थित रहे। मीरजापुर जिलाध्यक्ष अजय ओझा समेत सदस्यों/ पदाधिकारियों ने बधाई दी है।

*Mirzapur: हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर बाल रूप श्री बाला जी महाराज मन्दिर में आयोजित हुआ भण्डारा*

मिर्जापुर- घाटा मेहंदीपुर राजस्थान के रूप में विराजमान बालाजी महाराज जो दूधनाथ चुंगी विंध्याचल रोड स्थित है में भव्य श्रृंगार , भजन कीर्तन और भण्डारे का आयोजन किया गया विगत वर्षों से भक्तगण के सहयोग और हनुमान जी के इच्छा से यह आयोजन अनवरत होता आया है। बाला जी महाराज की महिमा अपरंपार है जिनके दरबार मे हाजरी लगाते ही सारे संकट भूत प्रेत जैसे बाधा दूर हो जाते है। मन्दिर के पुजारी कृष्णा जी ने बताया कि हर मंगलवार - शनिवार को मन्दिर में अर्जी लगाई जाती है।

मेहंदीपुर राजस्थान के बाद मिर्जापुर में दूसरा मन्दिर स्थित है जहां दूर दराज के भक्त दर्शन करने आते है।

मौके में मुख्य रूप से भक्त , अवधेश सिंह , दिलीप सिंह , संजय सोनी ,मनोज कुमार ,वेदांश सिंह , श्रीकिशन कसेरा , डॉ के पी गुप्ता , वर्षा वर्मा , पूनम सहित अन्य भक्तगण उपस्थित रहे ।

*मिर्ज़ापुर: राणा सांगा का अपमान करने वालों को 2027 के चुनाव में जवाब देगा संपूर्ण हिंदू समाज, BLJ ने भरी हुंकार*

मिर्जापुर- राष्ट्र नायक स्वाभिमान मंच के बैनर तले मिर्जापुर के बीएलजे ग्राउंड में विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोग शामिल हुए और समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा राणा सांगा पर दिए गए विवादित बयान के विरोध में समाजवादी पार्टी के खिलाफ हुंकार भरी और 2027 में समाजवादी पार्टी को चुनाव हराने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में चारों तरफ पुलिस की व्यवस्था चाक चौबंद रही। लोगों ने राणा तेरी अमर कहानी जय भवानी जय भवानी जैसे गगनभेदी नारे लगाते हुए सपाइयों को ललकारा और अखिलेश यादव और रामजी लाल सुमन से माफी की मांग की।

इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने कहा कि मुस्लिम तुष्टिकरण की सियासत के चलते समाजवादी पार्टी लगातार हिंदू नायकों का अपमान कर रही है। जिसका खामियाजा उन्हें अगले चुनाव में जरूर भुगतना होगा। कहा कि आज का यह कार्यक्रम हिंदू जनाक्रोश की अभिव्यक्ति है। कार्यक्रम की यह सफलता और आई हुई भीड़ दर्शा रही है कि अब लोग जाग चुके हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कनौजिया उपस्थित जन समुदाय में जोश भरते हुए कहा कि राणा सांगा न होते तो देश में हिंदुत्व न होता।लोग उन्हीं के वजह से हिंदू के रूप में बचे है। राणा सांगा सिर्फ राजपूत समाज के महापुरुष नहीं है बल्कि समस्त हिन्दू समाज के नायक है उनका अपमान देश का अपमान है। देश इसे बर्दाश्त नहीं करेगा। कहा कि अगर आज हम शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहें है तो उसका एकमात्र कारण यह कि प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार है और हम कानून व्यवस्था का सम्मान करते हैं नहीं तो सपा को उसकी अराजकता का इस प्रकार से जवाब दिया जाता कि लोग हमेशा याद रखते।

बूढ़ेनाथ मंदिर के महतं योगानंद गिरी ने कहा कि यह लड़ाई सिर्फ क्षत्रियों के स्वाभिमान की नहीं है बल्कि सर्व समाज के हिंदुओं की है। इसलिए भारतीय नायकों के स्वाभिमान के लिए समस्त हिंदू समाज के लोगों को आगे आकर समाजवादी पार्टी की नफरत की मानसिकता और हिंदुओं को बांटने की कोशिश के खिलाफ खड़ा होना होगा। राणा सांगा का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का स्वागत संजय सिंह गहरवार ने किया। कार्यक्रम का संचालन अमित श्रीनेत ने किया । धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम संयोजक दिलीप सिंह गहरवार ने किया। इस मौके पर सभा को बीजेपी नेता राजेश सिंह, राष्ट्रवादी डॉक्टर जितेंद्र सिंह संजय, जिला पंचायत सदस्य विष्णु सिंह, जिला पंचायत सदस्य केके सिंह ,पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रणजीत सिंह ,स्वामीनाथ सिंह,सुजीत सिंह, प्रिंस सिंह, सुनील सिंह,गौरव उमर ,बृजेश विक्रम सिंह, गुड्डा सिंह, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष विनय कुमार सिंह, करणी सेना के जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह धवल ,राजीव कुमार सिंह, संतोष सिंह,देवव्रत सिंह, विवेक सिंह राजपूत, राजेश सिंह ,नीरज सिंह, ज्ञानचंद्र गुप्ता,राकेश बिंद,हेमंत सिंह पटेल, संजय दुबे,मुकेश उपाध्याय, संजय चन्द्र, विपुल सिंह, दीपा उमर ,पुलकित सिंह, कार्तिक सिंह, जयप्रकाश हरिजन आदि लोग उपस्थित थे।

राष्ट्रनायक स्वाभिमान मंच के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को चकमा देते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन का पुतला फूंकने की कोशिश की परंतु पुतला पुलिस से छीन झपटी में जब हाथ से निकल गया तो पुलिस को चकमा देते हुए कहा कि राष्ट्र नायक स्वाभिमान मंच के कार्यकर्ताओं ने गौरव उमर और त्रिभुवन सिंह के नेतृत्व में अखिलेश यादव और रामजीलाल सुमन का पोस्टर को जलाकर अपने कार्यक्रम को एक तरीके से सफल बनाया। यही नहीं विभिन्न ब्लॉकों से जुलूस की शक्ल में क्षत्रिय महासभा और करणी सेना के लोग पहुंचे कार्यक्रम की सफलता से क्षत्रिय समुदाय के लोग गदगद नजर आए। इसके पहले आमघाट में भी क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारीयों ने सपा नेताओं का पुतला दहन करके अपने आक्रोश को प्रकट किया। कहा कि समाजवादी पार्टी महापुरुषों के अपमान से बाज आए नहीं तो इसका परिणाम भयंकर होगा।

कार्यक्रम में मंच से बार-बार जिला प्रशासन को चेतावनी देते रहे नेता

कार्यक्रम जब 1:00 बजे से आगे तक चलने लगा तो जिला प्रशासन के लोग मंच पर आकर आयोजकों को रोकने की कोशिश की तो आयोजकों ने कहा कि हम जिला प्रशासन के कारण नहीं बल्कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की गरिमा और उनकी छवि का ख्याल करके शांतिपूर्ण तरीके से कार्यक्रम कर रहें है वरना समाजवादी पार्टी के अराजकता का ऐसे जवाब देते की लोग याद रखते।

*पारिवारिक विवाद में प्रेमी- प्रेमिका ट्रेन के आगे कूदे, युवती की मौत युवक घायल*

मिर्जापुर- राजगढ़ थाना क्षेत्र के लूसा रेलवे स्टेशन के इंदिरा नगर रेलवे लाइन पर आपस में विवाद करके प्रेमी प्रेमिका ट्रेन के सामने कूद गए जिसमें प्रेमिका की मौत हो गई और प्रेमी बुरी तरह से घायल हो गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और बेहतर इलाज के लिए प्रेमी को ट्रामा सेंटर।

वाराणसी जनपद के आदमपुर थाना क्षेत्र के कज्जाकपुर निवासी सानू पाल 25 वर्ष पुत्र राम वृक्ष पाल अपने सहपाठी के साथ अनीता पाल 22 वर्ष के साथ राजगढ़ थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर में 15 दिनों से रह रहा था।

शनिवार को पति-पत्नी में आपस में विवाद हुआ और दोनों ने चुनार की तरफ से चोपन जा रही मालगाड़ी के सामने कूद कर आत्महत्या करने की कोशिश की जिसमें अनीता पाल की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि सानू पाल को गंभीर चोट आई। सूचना पर पहुंची राजगढ़ थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर राजगढ़ स्वास्थ्य केंद्र पर भेजा जहां उपस्थित डॉक्टरों ने अनीता पाल को मृत्यु घोषित कर दिया और सानू पाल को बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेज दिया।

इस संबंध में थाना अध्यक्ष राजगढ़ महेंद्र पटेल ने बताया कि बताया कि आपकी विवाद में पति पत्नी उनके आगे खुद कर जान देने की कोशिश की जिसमें पत्नी की मौत हो गई है और पति बुरी तरह से घायल हो गया है जिसे इलाज के लिए ट्रामा सेंटर और पत्नी को पोस्टमार्टम के लिए मिर्जापुर भेजा गया।

प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था की जड़ों को खोखला करते आएं शिक्षकों पर मेहरबान बना विभाग

मीरजापुर। जिले के नारायनपुर विकास खंड क्षेत्र में प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था की जड़ों को खोखला करते हुए आएं शिक्षकों पर शिक्षा विभाग मेहरबान बना हुआ दिखाई दे रहा है। बीआरसी पर आधार बनाने से लेकर सरकारी धन को मरम्मत इत्यादि के नाम पर पत्नी के खाते में जमाकरा कर सुर्खियों में आएं गुरु जी के बाद नारायनपुर के शिक्षा विभाग में एक और गुरु जी के चर्चे आम हो रहा है। जो कहने को तो शिक्षा विभाग से वेतन लेते हैं लेकिन काम बीमा कंपनी के लिए कर रहे हैं। नारायनपुर विकासखंड के एक कंपोजिट विद्यालय में कार्यरत शिक्षक जो हर समय विद्यालय से गायब होने बताएं जातें हैं।

बताया जा रहा है कि यह गुरु जी एक बीमा कंपनी का कार्य करते है। यह बीएलओ सुपरवाइजर भी बने हुए है ऐसे में हमेशा तहसील में बने रहकर जमीन से संबंधित दलाली और प्लॉटिंग का भी कार्य करते रहते है। बताया जाता है कि खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के पास इनका घर होने और बहुत दिनों से बीआरसी पर डटे होने के कारण बीआरसी के लगभग सभी खर्च, सभी प्रोग्राम सभी ट्रेनिंग इत्यादि को भी यह संचालित करते है। कहा जाता है कि विद्यालय में सिर्फ हस्ताक्षर बनकर कुछ न कुछ काम के बहाने यह निकल जाते है। और तो और अपने विद्यालय में दो गुट बनाकर उन्हें आपस में लड़कर अपने मलाई खा रहे है। एमडीएम टास्क फोर्स के अधिकारी से ओटीपी लेकर स्वयं निरीक्षण करते है, निरीक्षण में अनुपस्थित दिखाकर उनसे बीमा या पैसा की उगाही की जाती है।

इनके द्वारा किसी भी विद्यालय के निर्माण कार्य को स्वयं द्वारा कराए जाने हेतु प्रधानाध्यापक पर दवाब बनाया जाता है कुछ में सफल होने पर इनके द्वारा विद्यालय की चहारदीवारी या भवन का निर्माण स्वयं ठेकेदार बनकर कराया जाता है।इन सब के अलावा अभी तक आई सर्विस बुक में पुराने सर्विस बुक की छुट्टियां व मेडिकल आदि अभी तक नहीं अपडेट की गई है। इससे पता चलता है कि कुछ शिक्षकों को पैसा लेकर फिर से मेडिकल और छुट्टियां दोबारा से उनका फायदा करने की कोशिश की जा रही है। कुछ शिक्षक तो ऐसे भी हैं जो एक-एक दिन की मेडिकल लेकर वहीं बीआरसी के आसपास घूमते रहते हैं, बावजूद इसके भी उनके ऊपर बेसिक शिक्षा विभाग मेहरबान है। आखिरकार ऐसा कब तक चलता रहेगा कि पैसा फेंको और उसके बाद चाहे कुछ भी करो, कुछ भी जांच नहीं की जाएगी। गौरतलब हो कि प्रभारी प्रधानाध्यापक कंपोजिट विद्यालय कंदवा धीरज सिंह के विरुद्ध भी इतने आरोपी के बावजूद अभी तक शिक्षा विभाग मेहरबान क्यों बना हुआ है। यह जहां आम जनमानस में खूब चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिरकार इनके पास ऐसी कौन सी दिव्य शक्तियां हैं जिसके आगे उच्चाधिकारी असहाय नज़र आ रहे हैं। दूसरी ओर चर्चा है कि एक विधायक जी की कृपा दृष्टि बनी हुई है, ऐसे में देखना यह है की सत्ताधारी विधायक कब तक इनको बचाने में कामयाब होते हैं या फिर विभाग द्वारा इनके विरुद्ध कार्रवाई करके इनको निलंबित करते हुए इनको जेल भेजने का काम किया जाता है।

मिर्ज़ापुर शहर और हलिया विकास खंड में होगा आधुनिक धर्मशाला का निर्माण : ताराचंद अग्रहरि

मिर्ज़ापुर। अग्रहरि समाज की कार्यकारिणी की कोर कमेटी की बैठक पूर्व जिलाध्यक्ष व संरक्षक शैलेन्द्र अग्रहरि के आवास पर संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष ताराचंद अग्रहरि ने कहा की संस्था का डंकीनगंज स्थित स्व.भवानी चरन अग्रहरि स्मृति धर्मशाला जिसका भवन काफ़ी पुराना व जर्ज़र हो गया है। आधुनिक समय के अनुरूप इसके नवीन निर्माण की आवश्यकता है जिससे संगठन को समय समय पर काम आ पावे। सामाजिक सेवा में निरंतर सक्रिय अग्रहरि वैश्य समाज अपने सामाजिक दायित्वों का लगातार निर्वहन करता है।

राष्ट्रीय मंत्री व स्थानीय संरक्षक शैलेन्द्र अग्रहरि ने बताया कि नये भवन का नव निर्माण आधुनिक आधार पर होगा। जिसके लिए राष्ट्रीय व प्रादेशिक कार्यकारिणी व स्थानीय संरक्षक मण्डल की स्वीकृति प्राप्त कर ली गयी है। जल्दी ही कार्यकारिणी परिषद के पदाधिकारियों व संरक्षक मण्डल की संयुक्त निर्माण समिति की घोषणा कर नया नक्शा पर सार्वजनिक सहमति प्राप्त कर निर्माण प्रक्रिया को गति दी जाएगी। विकास खंड हलिया में भी समाज को नयी भूमि दान में मिल गयी है जिसके निर्माण के लिए भी निर्माण समिति का गठन कर वहाँ विद्यालय व धर्मशाला निर्माण कराया जाने की सहमति को बहुमत से पारित किया गया।

बैठक का संचालन जिला महामंत्री विमलेश अग्रहरि ने किया। इस दौरान संरक्षक मण्डल के वरिष्ठ सदस्य लाल बहादुर अग्रहरि, ओम प्रकाश गुप्ता, पारसनाथ अग्रहरि, सुरेंद्र अग्रहरि, अशोक अग्रहरि, गणेश अग्रहरि, बद्री प्रसाद अग्रहरि, कृष्ण कुमार बबलू अग्रहरि, सुभ्रत अग्रहरि, हिमांशु अग्रहरि, लक्ष्मी नारायण अग्रहरि आदि उपस्थित रहे।

श्रम विभाग मिर्जापुर में भ्रष्टाचार का बोलबाला, जांच करने पहुंची टीम


मीरजापुर। सहायक श्रमायुक्त कार्यालय में निर्माण श्रमिकों के हक पर डाका डालकर योजनाओं में बंदरबाट करनेवाले अधिकारियों की नींद उड़ गई है। श्रम कार्यालय में पॉच दिन से विवादित आवेदनों की छटाई के बाद सोमवार को हिन्डालको गेस्ट हाउस से जांच कार्यवाही का मामला आगे बढ़ा।भ्रष्टाचार को लेकर जिले का श्रम विभाग इन दिनों सूर्खियों में है, जहां आये दिन एक न एक भ्रष्टाचार का मामला सामने आ रहा है।

ताजा मामला शिशु एवं मातृत्व हितलाभ योजना इत्यादि का है, जिसमें 1072 आवेदनों के शिकायत की जांच 2023 से चल रही है। जिसकी शिकायत 2021 में जिले के एक पत्रकार मंगल तिवारी ने की थी। जिसमें जांच के नाम पर लगभग डेढ़ वर्ष से जांच के नाम पर खानापूर्ति हो रही है। शिकायतकर्ता मंगल तिवारी की शिकायत पर श्रम विभाग उप्र कार्यालय कानपुर ने वाराणसी क्षेत्र के अपर श्रमायुक्त धर्मेन्द्र कुमार सिंह को नामित किया है। 9 सदस्यों की तीन अलग-अलग टीम में बांटा गया है जिसमें वाराणसी, जौनपुर, भदोही के अलावा मिर्जापुर के अधिकारी शामिल हैं। गुरूवार बंदी केेेेेेेेे दिन कार्यालय खोला गया था, लेकिन कार्य एक स्थानीय गेस्ट हाउस से शुरू की गयी जबकि सूचना के अनुसार जांच टीम को सायः 4 बजे श्रम कार्यालय आना था, लेकिन मीडिया से बचने के कारण जांच टीम कार्यालय नहीं आयी।

बताते चलें कि 1072 मामले में शिकायतकर्ता मंगल तिवारी है, जो वर्तमान में मजदूर नेता हैं। आरोप है कि श्रम विभाग के अधिकारियों ने एक सिंडीकेट तैयार कर सरकारी फर्जी दस्तावेज पर बड़े भ्रष्टाचार को अंजाम दिया है। पात्र श्रमिकों का आवेदन निरस्त कर मोटी कमाई के लिए फर्जी आवेदनों पर जान बुझकर भुगतान कराया गया है। मजदूर नेता ने यह भी बताया कि 1072 मामले में कुछ ऐसे लोगों से रिकवरी की गयी है जो सिडींकेट के सदस्य हैं जिन्होंने एक बच्ची के जन्म पर दो बार लाभ लिए हैं।

इसके पूर्व विन्ध्याचल थाना क्षेत्र के गोपालपुर प्रकरण में 11 आवेदनों की जांच में जिन 10 लोगों के खाते में पैसे गये थे उसे बिना ब्याज के जमा करा लिए जाने का दावा किया गया है, जबकि नियमानुसार विधिक कार्यवाही नहीं की गयी। इस संदर्भ में शिकायतकर्ता महिला ने जांच अधिकारी को ही दोषी ठहराते हुए शपथपत्र देकर यह मुख्यमंत्री कार्यालय को बता दिया कि जांच अधिकारी धर्मेन्द्र सिंह पर भरोसा नहीं किया जा सकता। हलांकि इस बार पत्रकार से मजदूर नेता की भूमिका निभानेवाले एक ईमानदार छवि के व्यक्ति से पड़़ते ही नींद हराम हो गयी है और 1072 आवेदनों के जांच परिणाम से अधिकारियों सहित गुर्गो की सांसे फूल रही हैं। मजदूर नेता की माने तो मामला करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार का है जहां अधिकारियों ने एक सिंडीकेट तैयार की।

सिंडीकेट द्वारा तैयार किया कराया कूटरचित सरकारी अस्पताल का जन्म प्रमाण पत्र, परिवार रजिस्टर नकल, अस्पताल प्रसव इत्यादि पर आंख बंद कर श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने भुगतान कर दिए गए। जिसके चलते अधिकारी ही नही बल्कि सिंडिकेट में शामिल अंगूठा छाप से लेकर ग्रेजुएट तक के लोग देखते ही देखते मालामाल हो गए। कुछ ने तो दो वर्ष में लाखों की कमाई कर चल अचल संपत्ति के मालिक भी बन बैठे हैं। ऐसे ही एक कर्मचारियों का नाम चर्चा में है जो 12 हजार की तनख्वाह में 2 करोड़ से अधिक कि चल अचल संपत्ति अर्जित कर चुका है, वहीं उनके उच्च अधिकारी ने तनख्वाह से भी ज्यादा की चल-अचल संपत्ति अर्जित रिकार्ड बना लिया जिसकी जांच हुई तो मामला प्रकाश में आ जायेगा। हालांकि 1072 मामले में कुछ से रिकवरी हुई है, लेकिन वह पर्याप्त नियम संगत नहीं है।

1072 के शिकायतकर्ता ने आवाज उठाई तो मामला दबाने के पुरजोर प्रयास किया गया, लेकिन अंततः पुनः जांच शुरू होते ही कार्यालय मुखिया सहित सबके होश उड़ गए। सभी शिकायतों में एक बात समान्य है कि विभागाघ्यक्ष ने अनेकों बार मिली शिकायतों पर ध्यान नही दिया और कोई कार्यवाही नहीं की जिससें भ्रष्टाचार बढ़ता गया।इसी प्रकार की एक जांच में उप श्रमायुक्त मिर्जापुर क्षेत्र पिपरी ने अपने जांच में सहायक श्रमायुक्त को संदिग्ध करार दिया है जिससें स्पष्ट है कि बिना विभागीय मिली भगत के इतने बड़े भ्रष्टाचार को अंजाम देना मुमकिन नहीं है।

वर्तमान जांच अधिकारी धर्मेंद्र कुमार सिंह पर भी विन्ध्याचल के गोपालपुर मामले में प्रश्न चिन्ह लगा है जिनकी एक जांच 28 नवंबर 2024 में शिकायतकर्ता महिला ने हलफनामा देकर शासन सहित श्रम विभाग उत्तर प्रदेश कार्यालय में शिकायत की है कि वे अपने विभाग के अधिकारी व उनके चहेते आदि को बचाना चाहते है और शिकायतकर्ता पर दबाव बना रहे है।गुरुवार को वाराणसी, जौनपुर, भदोही मिर्जापुर की टीम के अनेक सदस्य अपने-अपने तरीके से फर्जी योजनाओं में दिए गए लाभ की जांच कर रहे हैं।

मीडिया से बनाए रखे दूरी

जांच के दौरान कई अचंभित कर देने वाली बात सामने आईं है जिसको लेकर अधिकारी बोलने से गुरेज कर रहे है और मीडिया से दूरी बनाये रखे। मजे की बात यह है कि इस प्रकार की बड़ी जांच तीन बार हो चुकी है, लेकिन जिला प्रशासन को कानों कान खबर नहीं। जिले में श्रम विभाग को लेकर लगातार एक के बाद एक भ्रष्टाचार के मामले चर्चा का विषय बना हुआ है। श्रमिकों के हित के लिए कार्य करने के नाम पर विभाग के कर्मियों का दामन साफ नहीं है। कुछेक एक मामले में कार्रवाई की खाना पूर्ति करते हुए मुख्य आरोपियों को पनाह देकर उनके सहयोगी कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही कर मामले की इति श्री करने का प्रयास किया गया है जिसकी जांच होनी चाहिए।

पहली बार मिर्जापुर में होने जा रहा है ब्लाइंड क्रिकेट टूर्नामेंट

मीरजापुर । माँ वैष्णवी फाउण्डेशन एवं उ.प्र. क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड के द्वारा एम. वी. एफ ब्लाइंड क्रिकेट चैलेंजिंग टूर्नामेंट 2025 आयोजित किया जा रहा है। माँ वैष्णवी फाउण्डेशन के अध्यक्ष सुनील कुमार व सचिन/प्रबंधक ने जानकारी देते हुए बताया कि यह टूर्नामेंट कछवां क्रिकेट ग्राउंड ( गांधी विद्यालय मैदान कछवां) मीरजापुर में दिनांक 12 अप्रैल एवं 13 अप्रैल 2025 को खेला जाएगा। 12 अप्रैल को सायं 3:00 एवं 13 अप्रैल को सुबह 7:00 बजे एवं सायं 3:00 बजे से तीन मैचों की सीरीज खेली जाएगी ।

उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड के अध्यक्ष शौकत अली ने बताया कि इस टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश एवं बिहार की टीम हिस्सा ले रही है इन दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की सीरीज खेली जाएगी

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश ब्लाइंड क्रिकेट के सिलेक्शन कमिटी द्वारा टीम का चयन कर लिया गया है टीम इस प्रकार है । बालमुकुंद चतुर्वेदी, विक्रम सेन, गौरव बिंद,हिमांशु ,तनवीर, मनीष, दिनेश कुमार, रवि वर्मा, गोकुल प्रसाद, शिव नरेश,उस्मान, मयंक ,अर्पित सिंह शौकत अली है।

उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड के अध्यक्ष शौकत अली ने बताया कि उत्तर प्रदेश ब्लाइंड क्रिकेट टीम को प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक द्वारा क्रिकेट का सामान उपलब्ध कराया गया। उन्होंने बताया कि प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय, पंतनगर, गोंडा में आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश ब्लाइंड क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शौकत अली एवं अन्य खिलाड़ी की मौजूदगी में कार्यक्रम का समापन किया गया इस अवसर पर प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक के रीजनल मैनेजर श्री अनुज कुमार मांगलिक, श्री सुरेश चन्द ,श्री अरुणेन्द्र कुमार शुक्ल और अन्य बैंक के स्टाफ भी उपस्थित थे।

इस दौरान खिलाड़ियों को ट्रैकसूट, लोअर, टी-शर्ट, जूते और क्रिकेट की पूरी किट (बैट, बॉल, अन्य क्रिकेट सामान) प्रदान किया गया। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड के कोच विपिन कुमार ने बताया कि यह पहला अवसर है जब उत्तर प्रदेश में उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड को किसी बैंक द्वारा स्पॉन्सरशिप दी गई है। सभी खिलाड़ी और बोर्ड के पदाधिकारियों ने बैंक के अधिकारियों का दिल से धन्यवाद किया।आपको यह भी बताना चाहूंगा कि उत्तर प्रदेश ब्लाइंड क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शौकत अली प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक में स्केल 1 ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं। आगामी 12-13 अप्रैल 2025 को कछवां क्रिकेट ग्राउंड ( गांधी विद्यालय मैदान कछवां) में बिहार के साथ तीन मैचों की सीरीज खेले जाने वाली है, जिसके लिए यह सामान प्रदान किया गया है।

तालाब में मछली मारने की दवा डालने पर ग्रामीणों में आक्रोश


मीरजापुर।ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के गलरा गांव के अमृतसरोवर के पानी में बाहरी व्यक्तियों द्वारा मछली मारने की दवा डलवाए जाने पर ग्रामीणों ने गुरुवार दोपहर तालाब के भीटे पर मृत मछलियों को रखकर विरोध प्रदर्शन कर तालाब में मछली मारने की दवा डालने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। विरोध प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण शिव सागर तिवारी, आशीष कहार, शैलेश मौर्य, संतोष कन्नौजिया, दीपक मौर्य, हरिशंकर पासी आदि ग्रामीणों ने बताया कि गांव के अमृतसरोवर का पानी पीने से पशु बीमार होने लगे हैं।

तालाब में मछलियों के मरने से दूर से ही दुर्गंध आ रही है। ग्रामीणों के प्रदर्शन की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे प्रधान प्रतिनिधि अरूण मिश्र ने एसडीएम लालगंज से वार्ता कर घटना की जानकारी दी। एसडीएम ने हल्का लेखपाल को मौके पर भेजकर मामले की जांच करवाने का आश्वासन दिया और दवा डालने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की बात कही है। वहीं प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने अमृतसरोवर में छली मारने की दवा डालने वालों के विरुद्ध तहसील प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है।