अज्ञात वाहन की टक्कर से छोटे गोवंश की मौत
![]()
बहसुमा/मेरठ। बृहस्पतिवार देर रात्रि रामराज क्षेत्र के मुख्य मार्ग पर एक छोटे गोवंश को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। रात के समय किसी की नजर न पड़ने के कारण गोवंश पूरी रात सड़क किनारे मृत अवस्था में पड़ा रहा। शुक्रवार सुबह राहगीरों ने मृत गोवंश को देखा और इसकी सूचना तुरंत भारतीय गौ सेवा संघ टीम रामराज को दी। सूचना मिलते ही टीम रामराज के सदस्य तुरंत घटनास्थल पर पहुँचे। गोवंश के शव को सम्मानपूर्वक हटाने के साथ-साथ आसपास के क्षेत्र को साफ किया गया, जिसके बाद टीम ने पूरे धार्मिक विधि-विधान और मंत्रोच्चार के साथ अंतिम संस्कार (समाधि) किया। टीम के सदस्यों ने बताया कि गोवंश को माता के समान सम्मान देना और दुर्घटनाग्रस्त या बेसहारा मवेशियों की सेवा करना ही उनका मुख्य उद्देश्य है।इस सेवा कार्य में टीम रामराज के प्रमुख सदस्य विजय सिंह तोमर, अजय सिंह तोमर, आदेश शर्मा (आशु), ऋतिक, शिवम, विक्की, करण, अक्षय पाल, शोभित, हर्ष, विशाल, विकी, विकास, रोहित ठाकुर, सचिन धीमान और आकाश कंवरपाल सिंह पत्रकार विशेष रूप से मौजूद रहे और सहयोग किया।
टीम प्रभारी ने बताया कि भारतीय गौ सेवा संघ टीम रामराज पिछले कई वर्षों से क्षेत्र में गोवंश संरक्षण के लिए सक्रिय है। टीम द्वारा घायल, बीमार तथा दुर्घटनाग्रस्त गोवंश को उपचार उपलब्ध कराना, बेसहारा गोवंश को सुरक्षित आश्रय तक पहुँचाना और मृत गोवंश का सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार करना प्राथमिक जिम्मेदारियों में शामिल है। टीम के सदस्य किसी भी सूचना पर दिन-रात बिना देरी मौके पर पहुँचते हैं।टीम ने यह भी अपील की कि सड़क दुर्घटनाओं का मुख्य कारण वाहन चालकों द्वारा लापरवाही और तेज रफ्तार में गाड़ी चलाना है। ऐसे में पशुओं की जान की रक्षा के लिए सावधानी बरतना आवश्यक है। साथ ही, समाज के लोगों से भी अनुरोध किया कि यदि किसी को कहीं घायल या मृत गोवंश दिखाई दे तो तुरंत सूचना देकर सहयोग करें, ताकि गोवंश की सेवा और सुरक्षा का कार्य निरंतर जारी रहे।







अहरौला से कप्तानगंज 21 किलोमीटर की दूरी की आज पी डब्लू डी जेई शैलेश यादव व वन दरोगा दिवाकर सिंह द्वारा सर्वे किया गया जिसकी चौड़ाई 7 मीटर व दोनों तरफ डेढ़ डेढ़ मीटर पटरी की माफी की गई इस माफी के अंतर्गत जितने भी वृक्ष और खंबे उनके अंतर्गत आए हैं उन पर चिन्ह लगाया गया तथा इस चिन्ह के अंतर्गत जितने भी वृक्ष और खंबे आते हैं विभाग द्वारा उनको जल्द से जल्द हटाया जाएगा और रोड का निर्माण भी जल्द से जल्द किया जाएगा इसे लेकर क्षेत्र वीडियो में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है किंतु किंतु दूसरी तरफ लोगों में आज भी संका अभी भी बना हुआ है कि इसी तरह से कई कई वर्षों से चले आ रहे सड़क का मामला की कागज में जाएगा मौके पर समाजसेवी लक्ष्मी चौबे संत प्रसाद सिंह विनोद कुमार यादव राजेश कुमार राजभर मोहित मौर्य महेंद्र प्रधान आदि




40 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.5k