दो बाइकों की भिड़ंत में चार लोग घायल, गंभीर रूप घायल दोनों बाइक चालक मंडलीय अस्पताल रेफर
ड्रमंडगंज, मिर्जापुर।ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के रतेह चौराहा पर सोमवार दोपहर बारह बजे के करीब दो बाइकों में आपस में भिड़ंत हो गई। घटना में दोनों बाइक पर सवार चार लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंचे हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश यादव ने घायलों को उपचार हेतु एंबुलेंस से पीएचसी हलिया भिजवाया। ज
हां चिकित्सक विवेक खरे व रीना सिंह ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल दोनों बाइक चालकों को मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया। हलिया थाना क्षेत्र के बड़ौहा गांव निवासी 18 वर्षीय गोलू विश्वकर्मा गांव निवासी अपने साथी 19 वर्षीय राकेश के साथ ड्रमंडगंज किसी काम से जा रहे थे वहीं नदौली गांव की ओर से आ रहे बबुरा रघुनाथ सिंह गांव निवासी 18 वर्षीय सूरज प्रजापति नदौली गांव निवासी 18 वर्षीय मोहन के साथ बाइक से अपने घर जा रहे थे जैसे ही रतेह चौराहा पर पहुंचे तो दोनों बाइकों में भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में दोनों बाइक चालक गोलू विश्वकर्मा और सूरज प्रजापति को सिर तथा शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आ गई। वहीं बाइक पर पीछे बैठे राकेश वर्मा और मोहन को सामान्य चोटें आई हैं।डाo विवेक खरे ने बताया कि गंभीर रूप से घायल दोनों बाइक चालकों का प्राथमिक उपचार के बाद मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है।
Apr 07 2025, 16:59