जिला स्तरीय किसान मेला-सह कृषि प्रदर्शनी का आयोजन
पेटरवार (बोकारो)
मिथलेश कुमार
कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग द्वारा जिला स्तरीय किसान मेला-सह कृषि प्रदर्शनी का भव्य आयोजन प्लस टू उच्च विद्यालय, पेटरवार के मैदान में मंगलवार को किया गया। इस अवसर पर पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो और चंदनक्यारी विधायक उमाकांत रजक विशेष रूप से उपस्थित रहे। अधिकारियों ने मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो एवं विधायक उमाकांत रजक का छऊ नृत्य एवं गुलदस्ता देकर जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो ने दीप प्रज्वलित और फीता काटकर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो ने कहा कि सरकार किसानों को लेकर कृत संकल्पित है। सरकार के द्वारा किसानों को ऋण माफी योजना का लाभ दिया गया तथा सरकार के द्वारा कई योजनाएं किसानों के लिए चलाई जा रही है । उन्होंने अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि किसानों की योजनाओं का क्रियान्वयन सही तरीके से होना चाहिए और सही किसान को ही उसका लाभ मिलना चाहिए ।उन्होंने विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण किया और किसानों द्वारा उत्पादित फसलों की सराहना की। किसान मेले में जिले भर से लगभग 700 किसान शामिल हुए। मेले में किसानों ने अपने द्वारा उत्पादित आलू, बैगन, कद्दू, लौकी, अरहर, अमरूद, अदरक, कोहड़ा सहित विभिन्न प्रकार की फसलों का प्रदर्शन किया। इसके अलावा, कृषि विभाग और विभिन्न कंपनियों द्वारा बीज भंडार, बागवानी, कृषि यंत्रों से संबंधित स्टॉल भी लगाए गए, जो प्रदर्शनी में आकर्षण का केंद्र बने रहे।कृषि प्रदर्शनी के माध्यम से किसानों को खेती से जुड़ी नई तकनीकों, उन्नत बीजों, जैविक खेती और कृषि उपकरणों के बारे में जानकारी दी गई। विशेषज्ञों ने किसानों को फसल चक्र, उर्वरकों का संतुलित उपयोग, जल संरक्षण और आधुनिक सिंचाई तकनीकों पर विस्तृत जानकारी दी।जिला कृषि पदाधिकारी मो. शाहिद ने बताया कि इस किसान मेले का उद्देश्य किसानों को खेती के नवीनतम तरीकों से परिचित कराना और उन्हें अधिक उत्पादन करने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों की बेहतरी के लिए कई योजनाएं चला रही है, जिनका लाभ उठाकर वे अपनी कृषि उपज को बढ़ा सकते हैं।कृषि मेले के दौरान उन किसानों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने अपने खेतों में उन्नत खेती कर बेहतरीन उत्पादन प्राप्त किया था। इस अवसर पर पुरस्कार स्वरूप उन्हें प्रशस्ति पत्र और कृषि संबंधी उपहार दिए गए। यह सम्मान उन्हें उनके कड़ी मेहनत और नवाचार के लिए दिया गया, जिससे अन्य किसान भी प्रेरित हो सकें।कार्यक्रम के दौरान किसानों को विभिन्न प्रकार की कृषि सामग्री वितरित की गई, जिसमें गाय, डीप बोरिंग, कृषि उपकरण, उन्नत बीज और जैविक खाद शामिल थे। सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के तहत यह सुविधाएं किसानों को दी गईं, ताकि वे अपनी खेती को और अधिक उन्नत बना सकें।इस कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विशेषज्ञों ने किसानों को कृषि में आत्मनिर्भरता, जैविक खेती, डेयरी फार्मिंग, बागवानी और मत्स्य पालन जैसी वैकल्पिक कृषि पद्धतियों के बारे में बताया। उन्हें सरकार की ओर से दी जाने वाली सब्सिडी और अनुदान की जानकारी भी दी गई, जिससे वे अपनी कृषि गतिविधियों को और अधिक प्रभावी बना सकें। मौके पर जिला परिषद सदस्य प्रहलाद महतो, जिला परिषद सदस्य अशोक मुर्मू, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष मुकेश कुमार महतो प्रकाश महतो ,उप परियोजना निदेशक आत्मा बोकारो मोतीलाल रजक, कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी अनिल कुमार, अंचलाधिकारी अशोक राम,बीडीओ, बीटीएम लुटवरण महतो सहित अनेक लोग शामिल थे।
Feb 27 2025, 17:22