मिर्ज़ापुर: दबंगो रात के अंधेरे में ढ़हाया बाउंड्री वॉल, पीड़ित ने लगाई गुहार
मिर्ज़ापुर। शासन-सत्ता द्वारा जहां एक ओर भू-माफियाओं, दबंगो के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है वहीं जिले में दबंगो भू-माफियाओं के हौसले बुलंद बनें हुए हैं जो बेख़ौफ़ होकर दलितों-पिछड़ों, गरीबों की जमीन हथियाने में जुटे हुए हैं।
ऐसा ही एक मामला विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र का सामने आया है जहां के रहने वाले दलित परिवार ने एक स्थानीय रसूखदारों पर जबरियां जमीन कब्जा करने और बाउंड्री वॉल की ढ़हा दिए जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है। सोमवार को मुख्यालय पहुंचे उमाशंकर सोनकर पुत्र स्वर्गीय मूसे सोनकर ने बताया है कि सदर तहसील अन्तर्गत विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के अमरावती में उनकी ख़ुद की जमीन है जहां वह लोग पचास साल से ज्यादा समय से रहते आएं हैं।
वह लोग अनुसूचित जाति के गरीब लोग हैं जिनसे विंध्याचल के एक रसूखदार रंजिश रखते हैं. आरोप है कि वह लोग उनकी पुश्तैनी जमीन आराजी नंबर-830 पर जबरन अवैध रूप से कब्जा करने की फिराक में लगे रहते हैं। 28 दिसंबर 2024 को उक्त रसूखदार लोगों ने स्थानीय पुलिस के सह पर देर रात दो वाहनों में फावड़ा, कुदाल, लाठी डंडे से लैस होकर उनके घर की दिवार और बाउंड्री वॉल को जबरन गिराने लगें थें। आरोप है कि दिवार गिरने की आवाज सुनकर घर से बाहर आई उनकी पत्नी को विरोध करने पर अशब्दों से नवाजे हुए धमकाने लगे।
पुलिस अधीक्षक को भेजें गए पत्र में उमाशंकर सोनकर ने आरोप लगाया है कि दबंगो द्वारा जान-माल की धमकी देते हुए घर में रखे नगदी को भी उठा ले गए हैं। मामले की सूचना विंध्याचल कोतवाली पुलिस को दिए जाने के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं होने से सभी सशंकित और डरें सहमें हुए हैं। चूंकि विपक्षी दबंग प्रभावशाली और रसूखदार लोग हैं जो किसी भी हद तक जा सकते हैं कि आशंका जताते हुए पीड़ित ने विंध्याचल कोतवाली प्रभारी को उनकी प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करते हुए कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है।
Dec 31 2024, 16:30