/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png StreetBuzz 62 टीबी मरीजों को गोद लेते हुए कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया mirzapur
62 टीबी मरीजों को गोद लेते हुए कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

मिर्ज़ापुर। टीवी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 26 दिसंबर 2024 को विकास खंड मझवां अंतर्गत कछवां क्रिश्चियन अस्पताल में कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक मझवां सूचिस्मिता मौर्या की उपस्थिति में 62 टीबी मरीजों को गोद लेते हुए कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मझवां विधायिका सुचिस्मिता मौर्या द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि प्रधानमंत्री द्वारा 2025 तक टीबी समाप्ति में आप सभी अपने-अपने स्तर से अपना अमूल्य सहयोग देते हुए भारत देश को टीबी मुक्त बनाने में अपना अमूल्य योगदान दें।

जिससे पोलियो की भांति टीबी को भी देश से समाप्त करते हुए इसके दुष्प्रभाव से प्रभाव बचा जा सके। इस दौरान मझवां भाजपा

विधायिका द्वारा क्रिश्चियन हॉस्पिटल 51 एवं डॉक्टर पंधारी यादव द्वारा 11 टीबी मरीजों को गोद लेते हुए कंबल वितरण कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा गया कि सम्मानित और संवेदनशील, सक्षम व्यक्तियों को ऐसे जनहित कार्यों में आगे आने की आवश्यकता है। कहा कि क्षेत्र का कोई भी आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति कैंसर, लीवर, किडनी आदि गंभीर बीमारियों के इलाज में अपने को यदि असमर्थ पाता है तो उसे इलाज के लिए मुख्यमंत्री कोष से मैं सहयोग दिलाने का पूरा प्रयास करूंगी।

भाजपा मझवां विधायक ने टीबी चैंपियन राकेश कुमार द्वारा मरीजों के हित में किए जा रहे मानवीय कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्हें सम्मानित किया गया। जिला क्षय रोग अधिकारी द्वारा जनपद में टीबी रोगियों के लिए उपलब्ध जिले में जांच सुविधाओं का जिक्र करते हुए टीबी फ्री ग्राम पंचायत के निर्माण एवं प्रगति पर विचार प्रस्तुत करते हुए बताया कि नवंबर 2024 से टीबी के मरीजों को सरकार द्वारा अब प्रतिमाह ?1000 प्रति माह पूरे इलाज अवधि तक दे रही है।

कार्यक्रम का संचालन कर रहे क्षय विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोआॅर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा उपस्थित जनों के बीच टीबी के संपूर्ण लक्षणों एवं सरकारी स्तर से उपलब्ध समस्त सुविधाओं को विस्तार से बताते हुए कहा गया कि आप सभी किसी भी व्यक्ति को लक्षण प्रभावित पाए हैं तो उन्हें सरकारी स्वास्थ्य केंद्र तक जांच इलाज हेतु भेजने का मानवीय कर्तव्य अवश्य निभाएं। मरीजों को सुझाव दिया गया कि आप दवा को नियमित रूप से सेवन करते हुए शीघ्र स्वस्थ हों और स्वस्थ होने के पश्चात आप टीबी चैंपियन बनकर अपने गांव मोहल्ले में लोगों को टीबी के प्रति जागरूक करते हुए इलाज पर चल रहे मरीज के बीच-बीच अपने सफल अनुभवों को साझा करके उन्हें रोग पर विजय प्राप्त करने का भय मुक्त साहस एवं सुझाव दें।

कार्यक्रम के अंत में क्रिश्चियन अस्पताल के प्रबंधक रामचंद्रम द्वारा टीबी, कैंसर आदि स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं पर अपने अस्पताल की तरफ से आगामी समय में भी सरकारी तंत्र के साथ कंधे से कंधा मिलाकर जनहित में भी सहयोग देते रहने का विश्वास दिया गया।

कार्यक्रम के दौरान कछवां सीएचसी प्रभारी डॉक्टर सीबी पटेल, प्रदीप कुमार, आशुतोष, राकेश कुमार के साथ ही साथ जिला कार्य समिति सदस्य उदयभान तिवारी, डाक्टर जॉर्ज, रामपाल, प्रेम कुमार, आदि मौजूद रहे।

एमएलसी आशुतोष ने चुनार पोस्टमार्टम हाउस को बंद करने पर जताई आपत्ति, मुख्यमंत्री से मिले

मीरजापुर। स्नातक निर्वाचन खंड से विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिन्हा ने मुख्यमंत्री को पत्रक देकर स्थानीय चुनार क्षेत्र में संचालित पोस्टमार्टम हाउस (चीर घर) को बंद किए जाने पर गहरा रोष व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री को दिए पत्रक में एम. एल. सी. आशुतोष सिन्हा ने कहा है कि स्थानीय नरायनपुर, जमालपुर, अहरौरा, अदलहाट, चुनार, सीखड़, राजगढ़, मड़िहान व पटेहरा आदि पिछड़े क्षेत्रों के लोग दुर्घटनाग्रस्त हो जाने पर इसी पोस्टमार्टम हाउस (चीर घर) पर निर्भर करते हैं, जिसके बंद हो जाने से आम जनमानस को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तथा उक्त कार्य हेतु ही क्षेत्रीय लोगों द्वारा जनपद मुख्यालय का चक्कर लगाने से समय व धन दोनों की बर्बादी भी हो रही है।

एम. एल. सी. सिन्हा ने मानक के अनुरूप संसाधन उपलब्ध न करा पाने के कारण उक्त चीर घर बंद किए जाने को सरकार की विफलता करार देते हुए इसे पुनः संचालित किए जाने की मांग मुख्यमंत्री से की है।

मिर्ज़ापुर के युवक की मुंबई में हुई मौत घर पर शव पहुंचते ही मचा कोहराम, जाने वजह

संतोष देव गिरि, मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले के एक युवक की मुंबई में मौत हो गई है, युवक का शव गृह गांव आते ही कोहराम मच गया। परिजनों का जहां रो-रोकर बुराहाल हो उठा था वहीं गांव के घरों में चूल्हे नहीं जले हैं।

दरअसल, जिले के हलिया थाना क्षेत्र के महोखर परसिया गांव निवासी 28 वर्षीय जीवन लाल की डंफर पर पत्थर लाद कर गिराने जाते समय पलट जाने से मौत हो गयी है। गुरुवार को शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। हलिया थाना क्षेत्र के महोखर गांव के परसिया मुडपेली मजरा निवासी 28 वर्षीय जीवनलाल मुंबई में डंफर गाड़ी का चालक था। बुधवार को वह गाड़ी पर पत्थर लेकर कहीं गिराने जा रहा था, इसी दौरान गाड़ी असंतुलित होकर पलट गई। जिससे जीवन लाल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। मुंबई पुलिस ने शव को पीएम के बाद घर भेज दिया है।मृतक तीन भाइयों में तीसरे नंबर पर का था। मृतक को दो पुत्रियां हैं। मृतक की पत्नी गुड्डन का रो-रोकर बुराहाल है। पिता बद्री का कहना है कि कमाने वाला पुत्र था जिसकी मौत हो जाने से पहाड़ टूट पड़ा है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की मौत


लालगंज, मीरजापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के लहंगपुर चौकी अंतर्गत नदनी गांव के हाईवे पर गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई।

नदनी गांव निवासी मोली राम का 58 वर्ष प्रेम शंकर अपने घर के सामने सड़क के किनारे खड़े थे कि एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दिया जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने आनन-फानन उपचार के लिए एंबुलेंस सेवा से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज लेकर गए जहां पर मौजूद चिकित्सक ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।

मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही लहंगपुर चौकी प्रभारी विजय कुमार राय हेड कांस्टेबल मुन्ना यादव के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चौकी प्रभारी विजय कुमार राय ने मृतक के परिजनों को आश्वासन दिया है कि दोषी वाहन चालक को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

मीरजापुर : सड़क हादसों में दो की मौत, परिवारों में छाया मातम

मीरजापुर। जिले के अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई।पहला हादसा वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग पर समदपुर गांव के पास बुधवार देर शाम हुआ, जब एक किसान नंदू गुप्ता (50) टैंकर की चपेट में आ गए। वह अपने मामा के घर से लौट रहे थे। टैंकर चालक हादसे के बाद फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

दूसरा हादसा करनपुर चौकी के पास बुधवार रात हुआ, जहां कंटेनर की टक्कर से मोपेड सवार राजेश (55) की मौत हो गई। वह अपने ससुराल से घर लौट रहा था। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। दोनों हादसों से प्रभावित परिवारों में शोक का माहौल है।

माँ मालती हाईस्कूल का वार्षिकोत्सव सम्पन्न

केराकत जौनपुर।केराकत तहसील के थानागद्दी बजार स्थित माँ मालती हाईस्कूल का वार्षिकोत्सव बड़े हर्षोल्लास से सम्पन्न हुआ जिसमे छात्र व छात्राओं ने सांस्कृतिक से लेकर हिंदी गीतों पर नृत्य कर लोगों का मन मोहा ।साथ साथ अभिषेक विश्वकर्मा ने विज्ञान का प्रोजेक्ट इसरों के प्रारूप में बना कर प्रदर्शित किया,वहीं हाईस्कूल की छात्राओं ने फार्महाउस का प्रोजेक्ट प्रदर्शित किया।बच्चे देश का भविष्य इन्हें सामाजिक बनाने का दायित्व अध्यापक अपने कंधों पर उठातें हैं और उन्हें अपने बच्चों समान स्नेह देकर काबिल बनातें हैं ।

उक्त बातें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रबंधक डोमनदेव इंटर व डिग्री कालेज दानगंज व पूर्व प्रधान बेहड़ा ध्रुव सिंह नें कहीं जिनका माल्यार्पण कर स्वागत किया गया ।वहीं अतिथि गण में सीनियर कोल इंडिया लिमिटेड के सीनियर मैनेजर व अध्यक्ष लालमणि प्रजापति,ग्रा ० उ ०मा ०विद्यालय कुशाहा के प्रबंधक रामाश्रे विश्वकर्मा,प्रधान राममूरत कन्नौजिया,विद्यालय के स्थाई अध्यक्ष रामभजन सोनवाल,पू प्रधान विजय बहादुर मौर्य,दैनिक जागरण डिजिटल प्लेटफार्म एजुकेशन डेस्क हेड दिल्ली ऋषि सोनवाल रहें ।कार्यक्रम के संचालन का दायित्व लालमणि प्रजापति जी ने बखूबी निभाया वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के अध्यापक गणों का अभूतपूर्व योगदान रहा ।विद्यालय के प्रधानाचार्या पूनम सोनवाल,पीयूष सोनवाल व बालगोविंद सोनवाल ने कार्यक्रम में आए सभी लोगों का आभार जताया ।

अज्ञात कारणों से लगी आग से पुआल सहित जली धान की खलिहान में रखी फसल।

ड्रमंड गंज मिजार्पुर। हलिया गाँव स्थित ददरी रोड के पास सोमवार की सुबह अज्ञात कारणों से खलिहान में रखे पुआल में आग लग गयी बगल में रखी दो विघे धान की फसल को ग्रामीणों के प्रयास से बचाया गया जो आंशिक रूप से आग से जल पाई वही पुआल पूरी तरह से जल कर राख हो गया। आग का धुआ देख ग्रामीण हल्ला गुल्ला मचाते हुए मौके पर पहुँच कर मोटर पम्प से बुझाने का प्रयास किया लेकिन तब तक किसान का पुआल जलकर राख हो गया।

हलिया निवासी सुकूरू यादव का खलिहान में 20 विघे का पुआल व दो विघे धान की कटी फसल खलिहान में रखी हुई हुई थी। कि अज्ञात कारणों से पुआल में आग लग गई बगल में रखे धान की फसल में आग फैल गयी जिसमें आंशिक छति हुई मौके पर पहुचे ग्रामीणों ने धान की फसल को हटाते हुए किसी तरह आग को बुझाया जिससे धान की फसल बच गयी लेकिन तब तक किसान का 20 विघे का पुआल जल कर राख हो गया। किसान ने तहसील प्रसाशन से छतिपुर्ति की मांग की है।

प्रधानमंत्री आवास प्लस सर्वेक्षण जल्द शुरू किया जाएगा: बबीता सिंह

लालगंज/अमेठी।प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब कोई भी पात्र लाभार्थी चाहे वह किसी भी जाति से हो अपने घर का सपना साकार कर सकेगा। यह जानकारी खंड विकास अधिकारी बबीता सिंह ने सोमवार को ब्लॉक सभागार में आयोजित गांव सुशासन की ओर कार्यक्रम में दी। उन्होंने बताया कि योजना के नए मानकों के अनुसार, अब मोबाइल के माध्यम से पात्रता की दावेदारी की जा सकती है और इसके लिए एक एप्लिकेशन भी तैयार किया गया है।

कार्यक्रम में बबीता सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास प्लस सर्वेक्षण जल्द शुरू किया जाएगा। नए मानकों के तहत जिनके पास कच्चा मकान या दो पहिया वाहन है। वे भी इस योजना के लाभार्थी हो सकते हैं बशर्ते उनका पक्का मकान न हो। इसके अलावा, जिनके पास 7 एकड़ असिंचित जमीन है, उन्हें भी आवास मिल सकेगा। यदि उनके पास पक्का घर नहीं है।

उन्होंने यह भी बताया कि सर्वेक्षण कार्य जैसे ही पोर्टल के माध्यम से शुरू होगा।वह घर-घर जाकर किया जाएगा। इस अभियान का उद्देश्य 2029 तक योजना के निर्धारित लक्ष्य को पूरा करना है और पात्र लाभार्थियों को पक्के मकान की सुविधा प्रदान करना है।इस दौरान विकासखंड के नोडल एडीओ आईएसबी राजेश कुमार सिंह ने कहा कि योजना की निगरानी का काम पहले ही शुरू कर दिया गया है। कार्यक्रम में वीडियो पंचायत अजय शंकर, संजय पांडे, भारतेंदु राय और ग्राम विकास अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Mirzapur: डाक्टर प्रवीण भाई तोगाड़िया से BJP के बागी नेता मनोज श्रीवास्तव का मिलना, ढ़ूढ़े जा रहें हैं मायने

मिर्ज़ापुर। विश्व हिंदू परिषद के पूर्व फायर ब्रांड नेता एवं राष्ट्रवादी मंच के संस्थापक मनोज श्रीवास्तव का अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया से मिलना राजनीति गलियारे में हलचल मचाने के साथ कईयों के माथे पर सिंकन लाने का काम किया है। बताते चलें कि

विश्व हिंदू परिषद (VHP) के पूर्व प्रदेश संगठन मंत्री और राष्ट्रवादी मंच के संस्थापक अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव व अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया के बीच हुई मुलाकात ने राजनीतिक गलियारों में चर्चा का माहौल गर्म कर दिया है। मनोज श्रीवास्तव जो पहले विश्व हिंदू परिषद और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से जुड़े थे, ने कुछ समय पहले इनसे दूरी बना ली थी। उनकी नीतियों से असहमति और जनहित के मुद्दों पर पार्टी के प्रति नाराजगी को उनकी रुसवाई का कारण माना गया था, लेकिन तोगड़िया से उनकी हालिया मुलाकात ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या उनकी घर वापसी की तैयारी हो रही है?

सियासी समीकरणों में बदलाव की अटकलें हुई तेज़

मनोज श्रीवास्तव और डॉ. तोगड़िया की यह मुलाकात सिर्फ एक औपचारिक भेंट नहीं मानी जा रही। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि यह मुलाकात भाजपा और विश्व हिंदू परिषद के भीतर नए समीकरणों को लेकर चल रहे मंथन की ओर इशारा करती है। तो वहीं यह भी चर्चा जोरों पर है कि क्या यह मुलाकात हिंदूवादी ताकतों को फिर से एकजुट करने का कहीं प्रयास तो नहीं है?

दूसरी ओर क्या मनोज श्रीवास्तव अब फिर से संगठन के साथ अपनी पुरानी भूमिका में लौट सकते हैं? इन सवालों के साथ विरोधी दलों में बेचैनी देखी जा रही है। मनोज श्रीवास्तव की संगठन में मजबूत पकड़ और संगठनात्मक कौशल उन्हें मिर्जापुर और आसपास के क्षेत्रों में एक प्रभावशाली नेता बनाता हैं।

खबर होते ही विरोधियों में मच गई है हलचल

मनोज श्रीवास्तव का डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया से जुड़ना उनके विरोधियों के लिए चिंता का कारण बन गया है। उनकी बढ़ती लोकप्रियता और सियासी सक्रियता ने विपक्षी खेमों को नए सिरे से रणनीति बनाने पर मजबूर कर दिया है। वहीं मिर्जापुर की जनता जिले की गंदी राजनीति से ऊब चुकी है, वह इस मुलाकात की खबर को लेकर उत्सुक है। लोगों का मानना है कि अगर यह मुलाकात घर वापसी का संकेत है, तो इससे जिले की राजनीति में बड़ा बदलाव आ सकता है। मनोज को करीब से जानने वाले लोगों का कहना है कि जिले में मनोज की अपनी एक अलग ही मृदुल छवि है जो लोगों को प्रभावित करती हैं, जिससे लोग मनोज के प्रति झुके हुए हैं। राजनीतिक पंडितों का मानना है जिले की बागडोर अगर एक बार श्रीवास्तव जैसे जनहित के मुद्दों को लेकर संघर्षरत रहने वाले सेवाभाव के धनी व्यक्तित्व को मिल जाए तो जिले की भ्रष्ट तस्वीर को बदल सकते हैं। अगर इन्हें आगामी चुनावों से पहले सियासी रणनीति का हिस्सा बना दिया जाए। वहीं कुछ अन्य लोगों का मानना है कि मनोज अगर जनहित में थोड़ी और कड़ी मेहनत करें तो किसी पार्टी की जरूरत उन्हें नहीं है उनकी अपनी लोकप्रियता ही उनको एक अलग मुकाम पर ले जाएगी।

बहरहाल, अब देखना यह है कि आगे क्या डॉ.प्रवीण भाई तोगड़िया और संघ प्रमुख मोहन भागवत के बीच हालिया मुलाकातों के संदर्भ में देखा जाए तो मनोज को लेकर यह पहल किसी बड़ी सियासी योजना का हिस्सा लग रहा है। हालांकि, अभी तक किसी भी पक्ष ने इस मुलाकात पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि यह मुलाकात सिर्फ एक औपचारिक थी, या फिर प्रदेश की राजनीति में नए समीकरणों की शुरुआत होने वाली है।

बताते चलें कि मनोज श्रीवास्तव विहिप के दिग्गज नेताओं में स्थान रखने के साथ दिवंगत अशोक जी सिंघल के काफी करीबी लोगों में से थे, यह बहुत कम ही लोग जानते हैं कि मनोज श्रीवास्तव अशोक सिंघल की उस क़रीबी टीम के खास रहे हैं जो सीधे अशोक सिंघल से जुड़े हुए थे।

साहित्यकार समाज में सकारात्मक परिवर्तन को दिशा देता है - सोहन लाल श्रीमाली


मिर्ज़ापुर। आचार्य रामचंद्र शुक्ल शिक्षण संस्थान व हिंदी श्री साहित्य संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में सम्मान समारोह व पुस्तक लोकार्पण का आयोजन रविवार को आचार्य रामचन्द्र शुक्ल विद्यालय, रमईपट्टी में हुआ। मुख्य अतिथि राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष सोहनलाल श्रीमाली ने सरस्वती प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके कार्यक्रम का प्रारंभ किया। अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. अनुज प्रताप सिंह ने किया। विशिष्ठ अतिथि के रूप में अखिल भारतीय साहित्य परिसद के अध्यक्ष राजपति ओझा और जुबिली इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य राजेन्द्र तिवारी,आचार्य रामचन्द्र शुक्ल स्मारक विद्यालय के प्रबंधक राकेश चंद्र शुक्ल उपस्थित रहे। डॉ. अनुज प्रताप सिंह को साहित्यिक आलोचना व समीक्षा के क्षेत्र में विशेष कार्य के लिए 'आचार्य रामचंद्र शुक्ल सम्मान 2024' प्रदान किया गया। वरिष्ठ साहित्यकार व पत्रकार भोलानाथ कुशवाहा के एकांकी संग्रह 'लोकल वोकल' का लोकार्पण मंचासीन अतिथियों ने किया।
मुख्य अतिथि सोहनलाल श्रीमाली ने अपने संबोधन में कहा कि 'साहित्यकार समाज में सकारात्मक परिवर्तन को दिशा देता है'। डॉ अनुज प्रताप सिंह ने आचार्य शुक्ल के साहित्यिक योगदान और भोलानाथ कुशवाहा के एकांकी 'लोकल वोकल' पर विस्तार से चर्चा किया।
कार्यक्रम का संचालन आनंद अमित ने किया आचार्य राम चंद्र शुक्ल विद्यालय के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। काव्यपाठ के क्रम में सृष्टि राज,  हौसला प्रसाद मिश्र, गुमनाम मिर्जापुरी, नंदलाल सिंह चंचल, इरफान कुरैशी, मुहिब मिर्जापुरी, केदार नाथ सविता, नंदिनी वर्मा, प्रमोद गुप्ता, अमरनाथ सिंह, आनंद देवा, शिवप्रसाद द्विवेदी, अताउल्लाह सिद्दीक ने अपनी रचनाएँ सुनाईं। हिंदी श्री के कार्यक्रम संयोजक रमेश प्रजापति और आनंद केसरी ने अतिथियों को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। काव्यपाठ करने वाले व सांस्कृतिक प्रस्तुति देने वाले बच्चों को हिंदी श्री की संस्थापिका सावित्री कुमारी ने सहभागिता सम्मान प्रदान किया। कार्यक्रम में रवि प्रजापति, प्रतिभा, शक्ति श्रीवास्तव, अर्चना, आशीष शुक्ल, कल्पना गुप्ता आदि उपस्थित रहे।