/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png StreetBuzz Mirzapur: डाक्टर प्रवीण भाई तोगाड़िया से BJP के बागी नेता मनोज श्रीवास्तव का मिलना, ढ़ूढ़े जा रहें हैं मायने mirzapur
Mirzapur: डाक्टर प्रवीण भाई तोगाड़िया से BJP के बागी नेता मनोज श्रीवास्तव का मिलना, ढ़ूढ़े जा रहें हैं मायने

मिर्ज़ापुर। विश्व हिंदू परिषद के पूर्व फायर ब्रांड नेता एवं राष्ट्रवादी मंच के संस्थापक मनोज श्रीवास्तव का अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया से मिलना राजनीति गलियारे में हलचल मचाने के साथ कईयों के माथे पर सिंकन लाने का काम किया है। बताते चलें कि

विश्व हिंदू परिषद (VHP) के पूर्व प्रदेश संगठन मंत्री और राष्ट्रवादी मंच के संस्थापक अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव व अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया के बीच हुई मुलाकात ने राजनीतिक गलियारों में चर्चा का माहौल गर्म कर दिया है। मनोज श्रीवास्तव जो पहले विश्व हिंदू परिषद और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से जुड़े थे, ने कुछ समय पहले इनसे दूरी बना ली थी। उनकी नीतियों से असहमति और जनहित के मुद्दों पर पार्टी के प्रति नाराजगी को उनकी रुसवाई का कारण माना गया था, लेकिन तोगड़िया से उनकी हालिया मुलाकात ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या उनकी घर वापसी की तैयारी हो रही है?

सियासी समीकरणों में बदलाव की अटकलें हुई तेज़

मनोज श्रीवास्तव और डॉ. तोगड़िया की यह मुलाकात सिर्फ एक औपचारिक भेंट नहीं मानी जा रही। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि यह मुलाकात भाजपा और विश्व हिंदू परिषद के भीतर नए समीकरणों को लेकर चल रहे मंथन की ओर इशारा करती है। तो वहीं यह भी चर्चा जोरों पर है कि क्या यह मुलाकात हिंदूवादी ताकतों को फिर से एकजुट करने का कहीं प्रयास तो नहीं है?

दूसरी ओर क्या मनोज श्रीवास्तव अब फिर से संगठन के साथ अपनी पुरानी भूमिका में लौट सकते हैं? इन सवालों के साथ विरोधी दलों में बेचैनी देखी जा रही है। मनोज श्रीवास्तव की संगठन में मजबूत पकड़ और संगठनात्मक कौशल उन्हें मिर्जापुर और आसपास के क्षेत्रों में एक प्रभावशाली नेता बनाता हैं।

खबर होते ही विरोधियों में मच गई है हलचल

मनोज श्रीवास्तव का डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया से जुड़ना उनके विरोधियों के लिए चिंता का कारण बन गया है। उनकी बढ़ती लोकप्रियता और सियासी सक्रियता ने विपक्षी खेमों को नए सिरे से रणनीति बनाने पर मजबूर कर दिया है। वहीं मिर्जापुर की जनता जिले की गंदी राजनीति से ऊब चुकी है, वह इस मुलाकात की खबर को लेकर उत्सुक है। लोगों का मानना है कि अगर यह मुलाकात घर वापसी का संकेत है, तो इससे जिले की राजनीति में बड़ा बदलाव आ सकता है। मनोज को करीब से जानने वाले लोगों का कहना है कि जिले में मनोज की अपनी एक अलग ही मृदुल छवि है जो लोगों को प्रभावित करती हैं, जिससे लोग मनोज के प्रति झुके हुए हैं। राजनीतिक पंडितों का मानना है जिले की बागडोर अगर एक बार श्रीवास्तव जैसे जनहित के मुद्दों को लेकर संघर्षरत रहने वाले सेवाभाव के धनी व्यक्तित्व को मिल जाए तो जिले की भ्रष्ट तस्वीर को बदल सकते हैं। अगर इन्हें आगामी चुनावों से पहले सियासी रणनीति का हिस्सा बना दिया जाए। वहीं कुछ अन्य लोगों का मानना है कि मनोज अगर जनहित में थोड़ी और कड़ी मेहनत करें तो किसी पार्टी की जरूरत उन्हें नहीं है उनकी अपनी लोकप्रियता ही उनको एक अलग मुकाम पर ले जाएगी।

बहरहाल, अब देखना यह है कि आगे क्या डॉ.प्रवीण भाई तोगड़िया और संघ प्रमुख मोहन भागवत के बीच हालिया मुलाकातों के संदर्भ में देखा जाए तो मनोज को लेकर यह पहल किसी बड़ी सियासी योजना का हिस्सा लग रहा है। हालांकि, अभी तक किसी भी पक्ष ने इस मुलाकात पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि यह मुलाकात सिर्फ एक औपचारिक थी, या फिर प्रदेश की राजनीति में नए समीकरणों की शुरुआत होने वाली है।

बताते चलें कि मनोज श्रीवास्तव विहिप के दिग्गज नेताओं में स्थान रखने के साथ दिवंगत अशोक जी सिंघल के काफी करीबी लोगों में से थे, यह बहुत कम ही लोग जानते हैं कि मनोज श्रीवास्तव अशोक सिंघल की उस क़रीबी टीम के खास रहे हैं जो सीधे अशोक सिंघल से जुड़े हुए थे।

साहित्यकार समाज में सकारात्मक परिवर्तन को दिशा देता है - सोहन लाल श्रीमाली


मिर्ज़ापुर। आचार्य रामचंद्र शुक्ल शिक्षण संस्थान व हिंदी श्री साहित्य संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में सम्मान समारोह व पुस्तक लोकार्पण का आयोजन रविवार को आचार्य रामचन्द्र शुक्ल विद्यालय, रमईपट्टी में हुआ। मुख्य अतिथि राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष सोहनलाल श्रीमाली ने सरस्वती प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके कार्यक्रम का प्रारंभ किया। अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. अनुज प्रताप सिंह ने किया। विशिष्ठ अतिथि के रूप में अखिल भारतीय साहित्य परिसद के अध्यक्ष राजपति ओझा और जुबिली इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य राजेन्द्र तिवारी,आचार्य रामचन्द्र शुक्ल स्मारक विद्यालय के प्रबंधक राकेश चंद्र शुक्ल उपस्थित रहे। डॉ. अनुज प्रताप सिंह को साहित्यिक आलोचना व समीक्षा के क्षेत्र में विशेष कार्य के लिए 'आचार्य रामचंद्र शुक्ल सम्मान 2024' प्रदान किया गया। वरिष्ठ साहित्यकार व पत्रकार भोलानाथ कुशवाहा के एकांकी संग्रह 'लोकल वोकल' का लोकार्पण मंचासीन अतिथियों ने किया।
मुख्य अतिथि सोहनलाल श्रीमाली ने अपने संबोधन में कहा कि 'साहित्यकार समाज में सकारात्मक परिवर्तन को दिशा देता है'। डॉ अनुज प्रताप सिंह ने आचार्य शुक्ल के साहित्यिक योगदान और भोलानाथ कुशवाहा के एकांकी 'लोकल वोकल' पर विस्तार से चर्चा किया।
कार्यक्रम का संचालन आनंद अमित ने किया आचार्य राम चंद्र शुक्ल विद्यालय के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। काव्यपाठ के क्रम में सृष्टि राज,  हौसला प्रसाद मिश्र, गुमनाम मिर्जापुरी, नंदलाल सिंह चंचल, इरफान कुरैशी, मुहिब मिर्जापुरी, केदार नाथ सविता, नंदिनी वर्मा, प्रमोद गुप्ता, अमरनाथ सिंह, आनंद देवा, शिवप्रसाद द्विवेदी, अताउल्लाह सिद्दीक ने अपनी रचनाएँ सुनाईं। हिंदी श्री के कार्यक्रम संयोजक रमेश प्रजापति और आनंद केसरी ने अतिथियों को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। काव्यपाठ करने वाले व सांस्कृतिक प्रस्तुति देने वाले बच्चों को हिंदी श्री की संस्थापिका सावित्री कुमारी ने सहभागिता सम्मान प्रदान किया। कार्यक्रम में रवि प्रजापति, प्रतिभा, शक्ति श्रीवास्तव, अर्चना, आशीष शुक्ल, कल्पना गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
फेसबुक पर कमेंट से रूठी पत्नी को समझा- बुझाकर एक किया गया


मिर्जापुर। पत्नी रूठती है तो पति मनाता है और पति रुठने पर तो पत्नी। जब ये दोनों आपस में नहीं मना पाते तो मिर्जापुर पुलिस का परिवार परामर्श केंद्र के पास आए मनमुटाव के मामले में समझाने-बुझाने की कोशिश की जाती है तथा एक साथ रहने के लिए पति-पत्नी को तैयार किया जाता है ताकि जीवन की कटुता खत्म हो जाए।


ऐसे ही कटु होते 9 परिवारों में एक साथ रहने की मिठास घोलने का उपक्रम 22 दिसंबर, रविवार को किया गया। प्रोजेक्ट मिलन के तहत एक दम्पति में पत्नी इस बात से रंज थी कि पति ने फेसबुक पर उसके लिए अत्यंत असंसदीय शब्दों से भरे कई मैसेज पोस्ट कर दिए। मैसेज पढ़कर पत्नी का भाई आया और मायके लेते गया।
  
मामला विंध्याचल का है। इस दम्पति का विवाह 12 वर्ष पूर्व हुआ था लेकिन इस बीच कोई सन्तान नहीं हुई। प्रायः संतान न होने पर ताना-वाना तो पत्नी को सुनने ही पड़ते है। इन सब बातों को लेकर जब खिच-खिच बढ़ती गई तो पत्नी भी पलटवार करने लगी। पति ने उसके चरित्र पर आक्षेप लगाते हुए सोशल मीडिया में कमेंट करना शुरू कर दिया जिसका अर्थ 'बाजारू औरत' ही निकलता है। डेढ़ वर्ष मायके में रह रही पत्नी का मामला केंद्र में आया, जहां दोनों को उचित सलाह दी गई। दोनों को लगा भी कि एक साथ रहने में ही भलाई है।
     काउंसिलिंग में होने वाली कार्यवाही के दौरान  परिवार परामर्श केन्द्र की महिला उपनिरीक्षक-रीता यादव, निरीक्षक शशि तिवारी, महिला मुख्य आरक्षी ममता तिवारी, एवं सावित्री यादव, महिला आरक्षी पिंकी एवं सुनीता देवी सहित सदस्यगण सुरेश जायसवाल, डॉ कृष्णा सिंह, निर्मला राय एवं सलिल पाण्डेय मौजूद रहे ।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन प्रदेश कार्यसमिति की बैठक संपन्न हुई

मीरजापुर ।ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक रविवार को विंध्याचल स्थित गोयनका धर्मशाला में सम्पन्न हुई। बैठक में एसोसिएशन के मजबूती पर बल दिया गया। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार ने कहा कि संगठन को सुचारु रूप से क्रियान्वित करने के लिए जिला इकाइयों की अहम् भूमिका है। संगठन को सम्बोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री (संगठन ) महेंद्र नाथ सिंह नेकहा कि हम किसी भी कीमत पर पत्रकार उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं कर सकते।

पत्रकारों के हित के लिए हम हमेशा शासनएवं प्रशासन को समस्याओं से अवगत कराया है, इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष कैप्टन वीरेंद्र सिंह, प्रदेश संरक्षक कामेश्वर नाथ राय, प्रदेश महासचिव वीरभद्र सिंह, प्रदेश मंत्री नागेश्वर सिंह, विंध्याचल मण्डल अध्यक्ष राजेश अग्रहरि, जिला अध्यक्ष अजय ओझा,अजय भाटिया,नीरज सोनी , सुधाकर मिश्रा, प्रदेश कोषाध्यक्ष छोटेलाल,हौंसिला त्रिपाठी, अयोध्या प्रसाद केसरवानी,सी0बी0 तिवारी, शैलेश उपाध्याय तथा अन्य लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम में मंडल महामंत्री संजीव कुमार संजू तहसील अध्यक्ष लालगंज राममूर्ति पांडे य धीरेंद्र प्रताप सिंह तहसील लालगंज महामंत्री तहसील कोषाध्यक्ष नवनीत बरनवाल कार्यक्रम में शामिल रहे।
Mirzapur: टीबी रोग से बचाव के लिए 'चैंपियन' करेंगे जागरूक
*संतोष देव गिरि*

मिर्ज़ापुर- प्रधानमंत्री भारत देश को 2025 तक टीबी मुक्त करने के लिए गए संकल्प के तहत शासन स्तर से हर स्तर से नए-नए प्रयासों को अभियान का रूप देते हुए जी तोड़ मेहनत लगातार किए जा रहे हैं। इसी क्रम में ही जनपद के क्षय रोग विभाग द्वारा जनपद में जागरूकता कार्यक्रम, टीबी रोगी खोजी अभियान, मरीजों को पोषण पोटली आदि दिलाकर गोंद लेने का कार्यक्रम तो चलाया ही जा रहा है, अब जनपद में स्वस्थ हुए टीबी मरीजों के बीच से बड़े पैमाने पर 'चैंपियन' बनाने का एक नया अभियान प्रारंभ किया गया है। अभियान के तहत 'टीबी चैंपियन' द्वारा वर्तमान में इलाज पर चल रहे मरीज को जागरूक करने एवं उन्हें साहस देते हुए मरीज एवं अन्य लोगों को अंधविश्वास से दूर करने का कार्य किया जाता है।

अभियान की शुरुआत मझवां विकासखंड अंतर्गत सीएचसी सभागार में मौजूद स्वस्थ हुए पूर्व मरीजों के बीच क्षय रोग विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव के नेतृत्व में उन्हें टीबी के समस्त लक्षणों से परिचित कराते हुए सरकारी स्तर पर वर्तमान की सुविधाओं की जानकारी देते हुए आम जनमानस से इस कल्याणकारी कार्य में आगे आने का प्रस्ताव रखा गया, ताकि 2025 के टीबी रोग समाप्ति के लक्ष्य को ससमय  पूरा होते देखा जा सके। इस दौरान मौजूद लोगों द्वारा अपने पूर्व के इलाज अनुभव के विषय में पूरी जानकारी देते हुए विभाग को आस्वस्त किया गया कि इस रोग की समाप्ति में उनका पूरा सहयोग रहेगा।
प्रशिक्षण के दौरान क्षय रोग विभाग से दुर्गेश कुमार रावत, प्रदीप कुमार, आशुतोष तिवारी, राम किशोर त्रिपाठी, धनंजय प्रसाद आदि मौजूद रहे।
गौरतलब हो कि टीबी मरीजों की बढ़ती संख्या में सबसे बड़ा मुद्दा मरीजों में दवा से ज्यादा दुआ यानी अंधविश्वासी प्रवृत्ति का होना बताया जा रहा है तो दूसरी ओर ऐसे मरीजों की संख्या भी बहुतायत है जो उपचार, नियमित दवा से कहीं ज्यादा नशें से नाता जोड़े हुए हैं। खुद स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी खासकर क्षय रोग यूनिट से जुड़े हुए साथी स्वीकार करते हैं कि इस रोग को कम करने में सबसे ज्यादा बाधक यदि कुछ है तो वह है मरीजों की अंधविश्वासी प्रवृत्ति तथा नशें में शराब गांजा से लेकर अन्य घातक नशें की सामाग्री जिसके सेवन से इनके सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ता है और यह नियमित दवाओं के सेवन से भी दूरी बना लेते हैं। नियमित दवा का सेवन न करने से बीमारी रुकने की बजाए जटिल होती जाती है।
इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए टीबी की बीमारी से स्वस्थ हुए लोगों को चैंपियन बना कर उनके जरिए लोगों को जागरूक करने का लक्ष्य रखा गया है जो लोगों को जागरूक करते हुए अपने अनुभवों को साझा करते हुए प्रभावित लोगों को स्वस्थ होने के गुर सिखाएंगे।
मवेशियों से भरी दो पिकअप सड़क पर छोड़कर भागे गो तस्कर

मिर्जापुर- स्थानीय थाना क्षेत्र के पतुलकी और सेमरा आराजी गांव से पुलिस की सख्त घेराबंदी के चलते शनिवार सुबह मवेशियों से भरी दो पिकअप वाहनों को सड़क पर छोड़कर गो तस्कर भागने में सफल रहे। वहीं पर पुलिस ने पिकअप वाहनों पर क्रूरता पूर्वक लदे 15 राशि गोवंशों को बरामद कर बामी गौआश्रय भेजवाते हुए वाहनों को सीज कर दिया गया। वहीं, फरार गो तस्करों की तलाश में पुलिस जुट गई है।

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के निर्देश पर लालगंज थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में गो तस्करी पर नकेल कसने के लिए अभियान चला रही है। थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर दो पिकअप वाहन पर क्रूरता पूर्वक लदे बंध हेतु ले जाए जा रहे 15 राशि गोवंशों को बरामद किया गया है। गो-तस्कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से भागने में सफल रहे। गो तस्करों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जुटी हुई है। वहीं पर गोवंशों से लदी पिकअप वाहनों को सीज कर पशु क्रूरता अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
मिर्ज़ापुर: सरकारी भूमि को मुक्त कराने के लिए नगर में लग रहे लाल निशान


संतोष देव गिरि, मिर्जापुर। आम जनता एवं पत्रकारिता की मजबूती को लेकर ज्ञापन देने गए स्थानीय पत्रकारों से जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने कहा कि नगर में यातायात की समस्या को खत्म करने के लिए सर्वेक्षण कराया जा रहा है. इसी क्रम में लाल निशान लगाए जा रहे हैं, ताकि राजस्व अभिलेखों में जितना स्थान जिस भू-स्वामी का है, उसे छोड़कर शेष सरकारी भूमि को प्रशासन यातायात के लिए प्रयोग करेगा।
 
दरअसल नगर में लग रहे लाल-निशान को लेकर भय के साथ भ्रम की स्थिति विद्यमान हो गई है. जिसे स्पष्ट करते हुए DM श्रीमती निरंजन ने कहा इस समय जो लाल निशान लग रहे, वह चौड़ीकरण योजना के तहत नहीं बल्कि राजस्व अभिलेखों के अनुसार अतिक्रमित भूमि को मुक्त कराने की है. निशान के बाद नोटिस इसलिए दी जा रही, ताकि लोग स्वतः अतिक्रमित भूमि खाली कर दें क्योंकि यदि प्रशासन हटाएगा तो वह भूमि का किराया भी लेगा।
   
शुक्रवार को जिले के पत्रकारों के एक भारी प्रतिनिधिमंडल ने जनहित एवं पत्रकार-हित के लिए अलग-अलग दो ज्ञापन DM को दिए जिसमें कम्पनीघाट में पैंटून ब्रिज, शास्त्री सेतु के डिवाइडर पर वृक्षारोपण की मांग भी शामिल है.इनमें बच्चों के लिए उद्यान : प्रतिनिधिमण्डल की मांग पर DM श्रीमती निरंजन ने कलेक्ट्रेट में स्थित उद्यान मॉर्निंग वॉक के लिए खोलने पर सहमति जताई तथा कहा कि बुजुर्ग इसमें आकर बैठ सकते हैं। इसी के साथ DM श्रीमती प्रिंयका निरंजन ने बच्चों के खेलने के लिए पार्क की व्यवस्था पर सहमति जताई तथा लालडिग्गी उद्यान को शाम के खोलने का भरोसा दिया।

जनहित के मुद्दों के ज्ञापन में अयोग्य चिकित्सकों पर नियंत्रण की मांग : ज्ञापन में कहा गया कि अयोग्य चिकित्सक नि:शुल्क कैंप के बहाने जनता का शोषण करते हैं. दवा के दुकानों पर डॉक्टर आकर इलाज के नाम पर दुकानदार की बिक्री बढ़ाने में मदद करते हैं, अतः इसकी निगरानी होनी चाहिए. महापुरुषों की जयंती, पुण्यतिथियों पर कार्यक्रम हो : ज्ञापन में राष्ट्रीय एकीकरण समिति को सक्रिय करने की मांग की गई तथा समय समय पर कार्यक्रम आयोजित किए जाने का सुझाव दिया गया।

पत्रकारों हितों के संदर्भ में 5 सूत्रीय मांग : जनहित के लिए भागदौड़ करते पत्रकारों के स्वास्थ्य एवं इलाज की दृष्टि से जिले में कैम्प लगाकर समस्त पत्रकारों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाया जाने की मांग की गई. जिलाधिकारी ने जब पूछा कि पत्रकारों के तो कई संगठन हैं तो उनसे कहा गया कि जिला सूचनाधिकारी की देखरेख में A-2-Z पत्रकारों एवं फोटोग्राफरों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाए. जब जिलाधिकारी ने कहा कि 60 साल तक का प्राविधान सरकार द्वारा किया गया है तब उनको बताया गया कि पत्रकारों में बहुसंख्यक पत्रकार 60 साल से कम उम्र के हैं. अतः सबको आयुष्मान से आच्छादित किया जाए।

टोल टैक्स में छूट :

DM से समाचार संकलन हेतु क्षेत्र में आने जाने पर पत्रकारों को टोल-टैक्स से मुक्त करने की मांग की गई तथा जिला प्रशासन, जिला सूचना विभाग द्वारा जारी कार्ड  टोल संचालकों को सौंपने का सुझाव दिया गया. इसी के साथ पत्रकार-परिवार के बच्चों को 'शिक्षा का अधिकारी' (RTE) के अंतर्गत अध्ययन का स्थान आरक्षित करने एवं पत्रकारिता से संबंधित कार्यक्रमों एवं एवं पत्रकारों के परिवार में आयोजित मांगलिक कार्यक्रमों के लिए सिटी क्लब निःशुल्क दिलाने तथा पत्रकारों को प्रत्येक त्रैमासिक क्षेत्र-भ्रमण की व्यवस्था कराने की मांग की गई, ताकि जिले की विकास योजनाओं का प्रचार-प्रसार अधिक व्यापक हो सके.
ज्ञापन देने वालों में सलिल पाण्डेय, संतोष कुमार श्रीवास्तव, शिवशंकर उपाध्याय, विश्वजीत दुबे, सन्दर्भ पाण्डेय, गुड्डू, सुधीर सिंह राजपूत, जेपी पटेल, समीर वर्मा, विभाव पाण्डेय, रोहित, बाला जी कसेरा शशि गुप्ता सहित 5 दर्जन पत्रकार शामिल थे।
प्राथमिक विद्यालयों व आगंनबाड़ी केन्द्रों में बचपन से ही स्वच्छता के प्रति बच्चों को करे जागरूक : राज्यपाल

मीरजापुर 1। राज्यपाल उत्तर प्रदेश आनंदीबेन पटेल ने जनपद के जंगल मोहाल ग्राम पंचायत में आयोजित भव्य कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि विगत दिनों राजभवन में आयोजित कार्यक्रम ग्रीन आर्मी की महिलाओं के द्वारा का प्रवचन कराया गया था। उन्होंने कहा कि ग्रीन आर्मी की महिलाएं उन्होंने प्रवचन किया गया था जिनके जब्जा को देखते हुए अत्यंत खुशी हैं इस बात की है कि आपने अपने आप को खोजा है। अपने आप में यह पहचान है कि आज मैं क्या हूं, जबकि इससे पहले यही लोग सोचते थे कि पति जो करें ।

वही करना चाहिए और हमें वही करना पड़ता था, क्योंकि आय का कोई साधन नहीं था आत्मनिर्भरता न होना दूसरे पर निर्भर होना और इसी वजह से हिम्मत नहीं होती थी। राज्यपाल ने कहा कि मैं स्वंय महिलाओं समाज की मुख्य धारा से जोड़ने, उन्हें शिक्षित करने तथा उनके घर को नशा मुक्ति कराने की दिशा में पिछले 40 वर्ष से कार्य कर रही हूं जिससे बहुत ही नजदीक से इन महिलाओं सुना है देखा तथा अनुभव किया है। इसी वजह से जब भी अवसर मिला तो इस पर अवश्य मंथन किया कि महिलाएं आत्मनिर्भर कैसे बने, इस दिशा में प्रयास किया क्योंकि महिलाओं के पास महीने में हजार रुपया भी आता है तो उनकी हिम्मत बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि वर्ष 1998 में मैं मंत्री पद का दायित्व संभाला और सखी मदद नियम शुरू किया 8-10 महिलाएं इकट्ठी होती हैं।

उन महिलाओं को इतना कार्य सिखाया की पुरुष जाकर कहने लगे मैडम आप यह क्या कर रही हैं घर पर इनको बहुत काम होता है मेरे द्वारा उन्हें यह बताया गया कि महिलाओं को समाज की मुख्य धारा में ले आए इनकी बातों को सुने तथा अपनी पत्नी का सहयोग करें दोनों साथ में मिलकर परिवार को आगे बढ़ाओ तथा महिलाओं के प्रति हिंसा करना छोड़े। उन्होंने कहा कि जब बच्चों की पढ़ाई की बात मेरे द्वारा की जाती लोगों के द्वारा कहा जाता पैसे नहीं है मैं उन सभी से कहा कि अपनी गंदी आदते यथा नशा करना व कोई अन्य मादक पदार्थ का सेवन करना छोड़कर अनावश्यक खर्च न करके परिवार की देखभाल व उनके शिक्षा पर ध्यान दें। महामहिम ने बताया कि आज ग्रीन आर्मी फाउंडेशन की महिलाओं का अभिनंदन करने के लिए आई हुई हूं क्योंकि इन्हीं लोगों ने यह प्रयास कर शुरू किया के पुरुषों को नशे के शिकार से मुक्त कराने का प्रयास किया जाए और बच्चों की पढ़ाई हो सके इसके लिए इस प्रयास और हमें इसमें सहयोगी बनना है।

सरकार भी सहयोगी बने सभी अधिकारी सहयोगी बने और उनकी ताकत का उपयोग करें मार्गदर्शन करें तथा समग्र मिजार्पुर जनपद में सबसे पहले यह जनपद बना पूरे भारत का की मिजार्पुर अब नशा मुक्त हो सके है यह यह प्रयास करना होगा। उन्होंने कहा कि यह आप सभी की जिम्मेदारी बनती है कि कहीं पर भी कोई मादक पदार्थ बनाया जा रहा है तो अथवा उसकी आपूर्ति की जा रही है तो उसे आप सभी को बंद कराना है और आप सभी को यह अवश्य पता होता है कहीं ना कहीं की कौन कहां पर मादक पदार्थ बना रहा है अथवा उसकी आपूर्ति कर रहा है किंतु हम चुप रहते हैं सभी लोगों से जितना हो सके बस इतना ही करें कि ग्रीन आर्मी को ऐसा करने वालों को सौंप दें और यह उनकी जिम्मेदारी होगी कि उसको बंद कराएंगे, इसके लिए प्रयास होना ही चाहिए। उन्होंने कहा कि कई परिवार दूर दराज रहते हैं स्कूल नजदीक में नहीं होते हैं और उन्हें आने जाने में दिक्कत होती कुछ दसवीं कक्षा कुछ कालेज तक ही पहुंच पाते हैं किंतु जहां रहते हैं उसमें किसी को प्रोफेसर बनना है किसी को शिक्षक बनना है किसी को डाक्टर बनना है आत्मनिर्भर बनना है उन्होंने कहा कि परन्तु कम उम्र में ही जब बेटियों का विवाह कर दिया जाता है उनको यह सपना बिखर जाता है। उन्होंने कहा कि ऐसी बेटियों को जिनमें पढ़ने की ललक पढ़ने है और घर 10 किलोमीटर दूर जाना है तथा उन्हें जाने के लिए कोई सुविधा नही होती उनके लिए ग्रीन आर्मी संस्था आगे आकर साइकिले उपलब्ध करा रही हैं। बेटियों में पढ़ने की इच्छा है तो उन्हें अवश्य पढ़ाया जाए।

उन्होंने कहा हमारे समय में भी पढ़ने के लिए ऐसी कोई सुविधा नहीं थी किंतु फिर भी परिवार की मद्द से 10 किलोमीटर पैदल चलकर जाते थे और उस समय साइकिल भी कही नहीं मिलती थी। उन्होंने बच्चों विशेषकर बालिकाओं को शिक्षा पर बल देते हुए कहा कि जब किसी कार्य का संकल्प लिया जाता है कि यह कार्य करना है तो बीच में किसी प्रकार की कठिनाई न आकर मंजिल ही प्राप्त होती हैं। उन्होंने कहा कि बेटियां पढ़ने के लिए दूर तक जाने के लिए प्रयास करती है परन्तु पिछड़े क्षेत्रो मे आगे जाने के कोई संशाधन नही हैं, ऐसे छात्राओं को आगे बढ़ाने व सहायता देने के लिए ग्रीन आर्मी फाउंडेशन व होप संस्था बालिकाओं को साइकिल मुहैया कराने के लिए कदम बढ़ा रही हैं। उन्होंने कहा कि यहां भी होप फाउंडेशन के द्वारा ऐसे पढ़ने वाले छात्रो को साइकिल प्रदान किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी बच्चें स्कूल पढ़ने जाए, अगले वर्ष आपका सर्टिफिकेट देखते हुए यह देखा जाएगा कि आपने सही उपयोग करते हुए शिक्षा प्रदान की है अथवा नही इसी आधार पर आगे और बालिकाओं को साइकिले, अन्य सहायताए प्रदान कर उन्हें आगे बढ़ने का अवसर प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अच्छे रिपोर्ट कार्ड के आधार पर यह देखा जाएगा कि संस्था के द्वारा अच्छा कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने संस्था से जुड़ी महिलाओं का आह्वान करते हुए कहा कि गांव-गांव में ऐसे बेटियों को ढूंढ निकाले जो दूर पढ़ने जा सकती है ताकि उन्हें आगे भी साइकिल प्रदान किया जा सकें। उन्होंने कहा कि आपकी सफलता के बाद ही अन्यत्र जगह भी यह बताया जाएगा कि मीरजापुर में एक उदाहरण है जहां पर बेटियां दूर साइकिल से जाकर अपनी शिक्षा प्राप्त कर रही हैं। उन्होंने कहा कि संस्था से जुड़ी महिलाएं गांव में भ्रमण कर यह सुनिश्चित करे जो महिलाएं ग्रीन आर्मी संस्था में ईमानदारी व मेहनत के साथ कार्य करना चाहती है तो उन्हें इस संस्था से जोड़ने का भी कार्य किया जाए। राज्यपाल द्वारा कार्यक्रम के दौरान ग्रीन आर्मी संस्था में जुड़ने व जोड़ने वाली महिलाओं के अपनी तरफ से एक हजार ग्रीन साड़ी भी प्रदान किया। उन्होंने महिलाओं से कहा कि लोगो में शराब व अन्य मादक पदार्थ को छोड़वाने के लिए भी उन्हें समझाने हेतु जन जागरूकता के लिए अभियान चलाएं ताकि आगे से वे भी नशा को छोड़कर अपने घर को सही ढंग से चला सकें। उन्होंने कहा कि संस्था से जुड़ी महिलाएं पूरे विश्वास व निष्ठा के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि यह प्रण ले कि संस्था में हम पूरी निष्ठा के साथ कार्य करते हुए विश्वसनीयता बनाए रखेंगे ताकि आगे आने वाले समय में पूरा मीरजापुर टीवी मुक्त व नशामुक्ति का एक उदाहरण बन सकें। उन्होंने क्षय रोगियों को भी पहचान कर उन्हें नजदीकी अस्पतालों में जांच व उपचार कराने हेतु नामांकन कराएं। उन्होंने शिक्षा पर बल देते हुए कहा कि सभी महिलाएं यह भी संकल्प ले कि वे अपने बच्चों का स्कूलों में नामाकंन अवश्य करायेंगे ताकि व शिक्षित होकर अपने मुकाम को तय कर सकें।

आगंनबाड़ी केन्द्र में पढ़ने वाले बच्चों की चर्चा करते हुए कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रो में गरीब परिवार से बच्चें आते हें आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों उन्हें बैठने उठने, बोलने के साथ ही साफ सफाई पर भी ध्यान देते हुए उन्हें जागरूक करे। उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्रो के लिए एक किट दिखाते हुए कहा कि जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी इन किटो को प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्रो में उपलब्ध कराएं महामहिम राज्यपाल ने किट के सामान को दिखाते हुए बताया कि इसमें शीसा, कंघी, छोटा टावल, सुई, धागा व बटन उपलब्ध है सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां यह सुनिश्चित करे कि केन्द्र में आने पर बच्चों को सीसा के सामने खड़ा करते हुए उन्हें कंघी करना भी सिखाए यदि बच्चों के शर्ट का बटन आदि टूटा हो तो सुई धागा से उसे सही करे तथा बच्चों को छोटा टावल उपलब्ध कराई जाए व उन्हें बचपन से ही साफ सफाई व सही ढंग से रहने के लिए सिखाया जाए यदि बच्चा अपने आप सही ढंग से स्कूल से घर जाता है तो उसके मां व अभिभावक भी अगले दिन उसे साफ सुथरा बनाकर भेंजेगे इससे बचपन से ही बच्चों में सफाई व स्वयं का साफ सुथरा ढंग से रहने की आदत पड़ेगी।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे उस समय उन्होंने स्कूलों में ह्यह्यस्टूडेंट प्रोजेक्ट कैडेटह्णह्ण (एसपीसी) का प्रारम्भ कराकर बच्चों में पुलिस के साथ प्रशिक्षण दिया जाता था जिसमें स्कूलों से 25 छात्र व 25 छात्राएं का ग्रुप बनाकर पुलिस की तरह प्रशिक्षण दिया जाता था गुजरात के पुलिस डिपार्टमेंट के द्वारा स्कूलों में जाकर इस अभियान को आगे बढ़ाया जिसमें परिणाम आया कि इन बच्चों के द्वारा अपने घरो व अपने आस पास के लोगो में नशा से मुक्ति कराया। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री सफाई व समय का महत्व का जो सपना था उसे स्कूलों में ही बचपन से सिखाने का कार्य किया गया इससे यह 50 बच्चें स्कूल के सभी छात्रो को नियमित रूप से समय से आने का पाठ सिखाया। इन एसपीसी के बच्चों को तैयार होने के बाद गुजरात के 26 जनवरी के परेड में भी शामिल किया गया जो आर्मी के लोगो के द्वारा सराहना की गई। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से कहा कि वह भी बेसिक व जूनियर के बच्चों में सम्बन्धित अध्यापको से समन्वय स्थापित कर यह कार्य ताकि बच्चों में सफाई व समय के महत्व के बारे में जानकारी आ सकें। उन्होंने स्कूल के छात्रो को ऐतिहासिक व पुरातत्व जैसे महत्वपूर्ण स्थलों पर भ्रमण के लिए भी ले जाने आह्वान किया ताकि बच्चों में भारत वर्ष समृद्ध एवं पुरातन ऐतिहासिक, धरोहरो एवं भारतीय संस्कृति समझ विकसित करके देश के प्रति गौरव भी भावना व देश प्रेम जागृत हो सकें।

राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आगामी-2047 तक भारत देश को विकसित भारत बनाने का सपना तभी साकार होगा जब पूरे देश में शत प्रतिशत लोग शिक्षित होंगे उन्हें रोजगार सृजित होगा नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रो के सभी घरो में शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो, सभी आवास, गैस, किसानों को उनके उत्पादकता का सही मूल्य तथा उन्हें आसानी से खाद, बीज व उरवरक व कृषि यंत्र आदि मुहैया हो सकें तभी विकसित भारत का सपना पूर्ण हो सकता है। उन्होंने कहा कि हम सभी लोग केवल भारतवासी है इसे संकल्प लेते हुए जाति पाति ऊपर उठकर भारत कि विकास की दिशा में कार्य करे तभी इस सपने को साकार किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सभी के प्रयास से भारत को विश्व के शिखर पर विकसित भारत के रूप में पहचान दिलाई जा सकती हैं। पर्यावरण को बचाने व स्वच्छता में नदियों के संरक्षण पर बल देते हुए महामहिम राज्यपाल ने कहा कि नदियों में बहता पानी किसी का एक नही बल्कि प्रत्येक नागरिक का है इसके संरक्षण व स्वच्छता पर सभी लोग आगे आकर प्रयास करे वृक्षो के कटान को रोके अधिक से अधिक वृक्ष लगाए ताकि पर्यावरण को दूषित होने से बचाया जा सकें। इस अवसर पर महामहिम राज्यपाल महोदया द्वारा टीवी मरीजों के हित आदि कार्यो पर लोगों को जागरूक करते हुए अपना सराहनीय योगदान दे ताकि उनके लिए प्रेरणादायक व अनुकरणीय हो सकें यह योगदान देश को मजबूती देने में अपना विशेष महत्व रखेंगी। उन्होंने कहा कि सभी लोग संगठित होकर अपना कर्तव्य निभाएं साथ ही जनपद को टीवी व नशामुक्ति श्रेणी में लाने हेतु सम्बन्धित एवं जन मानस का सहयोग करें।

इस अवसर पर राज्यपाल द्वारा ग्रीन आर्मी महिलाओं के लिए एक हजार साड़ी व स्कूल जाने वाली छात्राओं को 20 साइकिल का वितरण के साथ ही मझवां विकास खण्ड के ग्राम जमुआ नरायनपुर के निवासी शहीद चन्द्र प्रकाश पटेल धर्मपत्नी व बच्चें को प्रमाण पत्र व शाल भेंटकर सम्मानित करते हुए सांत्वना व्यक्त की गई। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के द्वारा अन्न प्रशासन वितरण व गोद भराई वितरण सम्पन्न कराया गया। जिला प्रोबेशन विभाग द्वारा स्पांशरसिप योजना अन्तर्गत आयंशा माता आयशा पटेल तथा राष्ट्रीय आजिविका मिशन एनआरएलएम के लक्ष्मी आजिविका एसएचजी, जय मां दुर्गा एसएचजी, सरस्वती आजिविका एसएचजी, आरएफसीआईएफ व सीसीएल के अन्तर्गत चेक वितरण, बैंक सखी श्यामलावती व विद्युत सखी को थर्मल प्रिन्टर वितरण किया गया। एक उत्पाद योजना वित्त पोषण योजना के अन्तर्गत दो लाभार्थियों, मुख्यमंत्री युवा स्वारोजगार के योजना के दो लाभार्थी, विश्वकर्मा श्रम सम्मान के दो लाभार्थियों को सिलाई मशीन, किट, विश्वकर्मा किट का वितरण किया गया। रमेश पुत्र बाबूलाल को प्रधानमंत्री आवास व धर्मी पत्नी रामलाल को मुख्यमंत्री आवास ग्रामीण की चाभी प्रदान की गई। उद्यान विभाग बागवानी एवं कृषि विभाग के लाभार्थियों को भी प्रमाण पत्र वितरण कर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार जिला पंचायती राज विभाग द्वारा विध्य प्रतिष्ठान के केयर टेकर मुन्नी देवी व राजकुमारी देवी को चाभी वितरण तथा सफाई कमी राजेन्द्र प्रसाद व छोटे लाल को जाकेट वितरण किया गया। प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा के लाभार्थी श्रीमती विद्यावती देवी को 18 लाख का डेमो चेक तथा ग्रीन आर्मी के सदस्य सपना सिंह पत्नी संतोष को साइकिल वितरण, ग्रीम आर्मी संस्था के महिला सदस्यों को साइकिल, साड़ी व कम्बल प्रदान किया गया। इसी प्रकार क्षय रोग विभाग द्वारा साधना पत्नी बुद्धू को टीवी किट का वितरण किया गया।

इस अवर पर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने राज्यपाल को ओडीओपी के पीतल से बने उत्पाद का स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए महामहिम का स्वागत व अभिनंदन किया। कैबिनेट मंत्री ने राज्यपाल को अवगत कराते हुए कहा कि आज जहां पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है वह जनपद का वह अछूता भाग था जहां आज से कुछ वर्ष पहले यहां के पहले काफी सोच विचार करते थे, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हम लोगों ने जनपद के विभिन्न क्षेत्रो में अनेक परिवतर्न किए हैं। उस परिवर्तन में ग्रामीण आवास, शौचालय, विद्युतीकरण, उज्जवला योजना, हर घर नल योजना सहित अनेक योजनाओं को लोगों को लाभान्वित करते हुए क्षेत्र में विकास की दिशा में काफी परिर्वतन लाया गया। आज ग्रीन आर्मी व होप फाउंडेशन के सौजन्य से आयोजित कार्यक्रम आपका आगमन इस जनपद के इस क्षेत्र में हुआ है इसके लिए संस्था सहित सभी कार्यकतार्ओं को बधाई देते हुए आपका हार्दिक अभिनंदन करता हूं।

उन्होंने कहा कि इन संस्थाओं के द्वारा इन दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में एक नया कार्य प्रारम्भ किया किया गया तथा जिस प्रकार से इस क्षेत्र को नशामुक्त बनाने की दिशा में कदम आगे बढ़ाया जा रहा है उस कार्य में पूरा प्रशासन आपके साथ सहयोग के लिए अग्रसर रहेगा। उन्होंने कहा कि राज्यपाल के द्वारा प्रदेश में आगंनबाड़ी के क्षेत्र में तथा अन्य यामाजिक क्षेत्रों में काफी सराहनीय कार्य बदलाव के क्षेत्र में व आंगनबाड़ी केन्द्रों की सूरत व कीरत को बदलने के क्षेत्र में किया गया है जो प्रदेश में एक नए इतिहास की तरफ एक सराहनीय कदम हैं। आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों के स्वच्छता व शिक्षा के लिए किट भी प्रदान किया गया हैं। उन्होंने कहा कि जो दिशा आपके द्वारा दिखाया गया है उस दिशा में हम सभी भी आगे चलने का कार्य करेंगे। इस अवसर पर मण्डलायुक्त डॉ मुथुकुमार स्वामी बी, उप पुलिस महानिरीक्षक आरपी सिंह, जिलाधिकारी प्रियंका निंरजन, पुलिस अधीक्षक अभिनंदन, मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, केशव जालान व ग्रीम आर्मी व होप फाउंडेशन के पदाधिकारियों के द्वारा महामहित राज्यपाल को पूष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत व अभिनंदन किया। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नितेश सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी, उप निदेशक कृषि विकेश पटेल, उप निदेशक उद्यान मेवा राम, जिला कार्यक्रम अधिकारी वार्णी वर्मा, जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार, परियोजना निदेशक डीआरडीए, उपायुक्त मनरेगा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकरी उपस्थित रहें।

पूर्व कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद के पैतृक घर चोरी,एक्स पर पोस्ट के बाद मचा हड़कंप



केराकत,जौनपुर। केराकत में चोर इस कदर बेखौफ हैं,कि गरीब किसानों के घर को तो निशाना बना ही रहे हैं। लेकिन अब हौसल बुलन्द चोरों ने पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद के पैतृक घर में घुसकर चोरी कर ली। मामला तब प्रकाश आया जब किसी ने चोरी की खबर को किसी ने एक्स पोस्ट करते हुए लिखा कि पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद के घर हुई चोरी,एक सप्ताह पूर्व हुई चोरी,स्थानीय पुलिस ने मामला दबाए रखा,जिसके बाद यूपी पुलिस को टैग करते हुए तत्काल संज्ञान में लेकर कार्यवाही की मांग की,एक्स पर पोस्ट होते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।

मालूम हो कि केराकत कोतवाली के थानागद्दी चौकी अंतर्गत ग्रामसभा निहालापुर में भाजपा के दिग्गज नेता व पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद का पुस्तैनी आवास है। घर व खेती की देखभाल चचेरे भाई कन्हैया लाल करते है। जिन्होंने फोन पर बताया कि गेहूं व बासमती चावल चोर चुरा ले गए,जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी थी। पुलिस ने कहा था कि ठीक हैं हम कुछ करते हैं। आप शोरगुल मत करिएगा। हालांकि एक्स पर पोस्ट होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने कन्हैया लाल को बुलाकर तहरीर ली,फिर मामला दर्ज करने का आश्वासन दिया।

नगर में चल रहे विकास कार्यों का नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने किया निरीक्षण

मीरजापुर।नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने नगर के विभिन्न वार्डो में चल रहे विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया।आयुक्त कार्यालय के बगल में बन रहे नवीन पार्क निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे,जहा उन्होंने पार्क के निर्माण को तेजी कराने के निर्देश दिए।घंटाघर वार्ड में स्थित बरियाघाट में निर्मित सामुदायिक भवन का जीर्णोद्धार,चेतगंज वार्ड में नाली मरम्मत,कवर एवं गैबीघाट के पास ओपन जिम कार्य का निरीक्षण किया।उत्तरी सबरी वार्ड के लालडिग्गी में स्थित राजकीय गांधी उद्यान पार्क में निरीक्षण कर वार्डो के आमजन से मिलकर उनकी समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित भी किया।