Mirzapur: खेत में बेख़ौफ़ घूम रहा था मगरमच्छ नज़र पड़ी तो उड़ गए होश
मिर्ज़ापुर। जिले के हलिया में मगरमच्छो ने ग्रामीणों की नींद उड़ा रखी है। आएं दिन मगरमच्छ दिखाई दे जाने से ग्रामीण सहम उठे हैं। मंगलवार को एक गांव में सुबह सबेरे गांव के खेत में एक मगरमच्छ के बच्चे को खुला विचरण करते हुए देख ग्रामीण सहम उठे।
वहीं गांव में मगरमच्छ होने की सूचना खबर पूरे गांव में फैल गई थी फिर क्या था देखते ही देखते मौके पर काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई थीं। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे वन कर्मियों ने किसी तरह मगरमच्छ के बच्चे को सुरक्षित पकड़ कर समीप के जलाशय में छुड़वाया है। वन कर्मियों की मानें तो मगरमच्छ का बच्चा काफी छोटा है जो कहीं से भटककर खेतों की ओर चला आया था जिसे सुरक्षित पुनः जलाशय में छुड़वाया गया है। वहीं ग्रामीण बताते हैं कि इलाके में अक्सर मगरमच्छ लिखाई देने से ग्रामीणों सहित मवेशियों को खतरा बना रहता है।
बताया जा रहा है कि हलिया थाना क्षेत्र के खम्हरियां गांव निवासी लालता यादव पुत्र जमुना के खेत में मंगलवार को तड़के ग्रामीणों ने मगरमच्छ के बच्चे को बेख़ौफ़ घूमते हुए देखा तो इसकी सूचना अन्य लोगों को भी दे दी। जहां देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी थी।
गांव के खेत में मगरमच्छ होने की ग्रामीणों की दी गई सूचना पर मौके पर पहुंचे वन रक्षक नीटू शर्मा ने ग्रामीणों के सयोग से काफी प्रयास के बाद मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़ कर समीप के जलाशय में छुड़वाया है। तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।
Dec 10 2024, 17:29