झारखण्ड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के सफल क्रियान्वयन को लेकर हुई बैठक
सरायकेला : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आगामी 21 सितंबर व 22 सितंबर 2024 को आयोजित होनेवाली परीक्षा झारखण्ड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के सफल क्रियान्वयन को लेकर समाहरणालय सभाकक्ष में जिला दण्डाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई।
बैठक में ऑब्जर्वर, सभी पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, इनविजीलेटर, सेंटर सुपरिटेंडेंट आदि को अपने-अपने कार्यों के दायित्वों से अवगत कराया गया। संबंधित पदाधिकारियों को विभिन्न चरणों में वीडियोग्राफी कराने का निदेश दिया गया। परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में होगी। जिला शिक्षा पदाधिकारी को सभी सीसीटीवी कैमरों की जांच कर सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।
इस दौरान उपायुक्त के द्वारा सभी पुलिस पदाधिकारियों को परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थियों के प्रवेश के समय अच्छी तरह जांच कर लिये जाने का निदेश दिया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी पूरी तत्परता एवं कर्तव्य निष्ठा से अपने जिम्मेदारी का निर्वाहन सुनिश्चित करेंगे।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा कक्ष में किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे-मोबाईल, स्मार्टफोन, स्मार्टवाच, ब्लूटूथ, कैलकुलेटर, पेजर तथा लॉन्ग बुक, पुस्तक, नोटबुक, बैग परीक्षा केंद्र के अंदर ले जाने की सख्त मनाही होगी। परीक्षा कक्ष/हाल में परीक्षा कार्य से संबंधित कर्मियों को छोड़ किसी भी अन्य व्यक्तियों का प्रवेश पूर्णत वर्जित रहेगा। इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा परीक्षा प्रारंभ होने के पश्चात किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष/हाल में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
उपायुक्त ने कहा कि जेएसएससी की परीक्षा के लिए सरायकेला-खरसावां जिला में कुल 30 परीक्षा केंद्र निर्धारित किये गये हैं। इन परीक्षा केंद्रों में दो दिन मिला कर कुल लगभग 12864 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा तीन पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 8.30 बजे से 10.30 बजे तक, दूसरी पाली 11.30 बजे से 1.30 बजे तक और तीसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक संचालित होगी।
बैठक में उप विकास आयुक्त श्री प्रभात कुमार बरदियार, प्रशिक्षु आईएएस श्री कुमार रजत, निदेशक डीआरडीए श्री अजय कुमार तिर्की, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला श्री सुनील कुमार प्रजापति, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री उत्तम कुमार एवं अन्य सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहें।
Sep 18 2024, 17:58