/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz दक्षिण पूर्वी रेलवे से जुड़े समस्याओं से संबंधित ज्ञापन रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के नाम चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम को सौपा saraikela
दक्षिण पूर्वी रेलवे से जुड़े समस्याओं से संबंधित ज्ञापन रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के नाम चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम को सौपा

सरायकेला : ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक यूथ ऑर्गेनाइजेशन (AIDYO) की ओर से अखिल भारतीय प्रतिवाद दिवस के अवसर पर चक्रधरपुर रेलवे मंडल को समस्याओं के अवगत कराते हुए  ज्ञापन सोंपा गया।


  हम भारत के लोग अत्यधिक चिंता के साथ महसूस करते हैं कि देश को सबसे बड़ा रोजगार देने वाला सार्वजनिक क्षेत्र भारतीय रेलवे लाखों रिक्त पदों के कारण कर्मचारियों की भारी कमी के साथ संचालित हो रहा है। प्रेस रिपोर्टर के अनुसार यहां तक की अति महत्वपूर्ण एवं जरूरी पदों के साथ-साथ 1.7 लाख सुरक्षा संबंधी पद भी रिक्त हैं।

सुधार करने व सुविधाओं को उच्चीकृत किये जाने के नाम पर भारतीय रेलवे का तेज गति से व्यापक पैमाने पर निजीकरण और व्यावसायीकरण किया जा रहा है। जहां एक तरफ प्रवासी मजदूर, जिनकी संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है तो दूसरी तरफ अनारक्षित डिब्बों की संख्या अत्यधिक सीमित करने और द्वितीय श्रेणी स्लीपर बोगियों को एसी डिब्बों में बदलने के कारण उन्हें यात्रा करने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और मध्यम वर्ग पर यात्रा का खर्च वहन करने का भारी दबाव बढ़ गया है।

आज ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक यूथ ऑर्गेनाइजेशन (AIDYO) की ओर से चक्रधरपुर रेलवे डिविजन के  डीआरएम महोदय के द्वारा माननीय रेल मंत्री को ज्ञापन सोपा गया।
मांगे इस प्रकार हे

1:  भारतीय रेलवे का निजीकरण और व्यावसायीकरण करना बंद करें।

2 : सभी रिक्तयों को तुरंत भरें और सेवाओं के विस्तार के अनुसार पर्याप्त मात्रा में नौकरियां पैदा करें।

3 : ट्रेनों में अनारक्षित और द्वितीय श्रेणी स्लीपर बोगियों की संख्या बढ़ाई जाए।

4 : प्रवासी श्रमिकों के लिए पूरी तरह से अनारक्षित ट्रेनें शुरू की जाए।
आपकी योजना- आपकी सरकार-आपके द्वार" कार्यक्रम के तहत अगामी 12 सितम्बर को इन स्थानों पर शिविर का होगा आयोजन

"

सरायकेला : "आपकी योजना- आपकी सरकार-आपके द्वार" कार्यक्रम के तहत अगामी 12 सितम्बर 2024 को आयोजित होने वाले शिविरों एवं उनके स्थान से संबंधित जानकारी इस प्रकार। 

▪️ सरायकेला- पंचायत भवन मुड़कुम ।

पंचायत भवन नुवागाँव।

▪️खरसावां -पंचायत भवन दलाईकेला ।

▪️राजनगर -

पंचायत भवन एदल।

▪️गम्हरिया - पंचायत सचिवालय दुगनी।

▪️चांडिल- पंचायत भवन झाबरी ।

▪️इचागढ़ -पुराना पंचायत भवन लेपटांड।

▪️ कुचाई- पंचायत भवन गोमियाडीह।

▪️नीमडीह - पंचायत भवन लुपुंगडीह ।

▪️ कुकडु- पंचायत भवन पारगामा 

▪️नगर पंचायत क्षेत्र सरायकेला-वार्ड संख्या 08, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, हंसाऊडी

▪️नगर निगम, आदित्यपुर -वार्ड संख्या 30,31,32 सामुदायिक भवन राम मंदिर आदित्यपुर 02

परंपरागत रूढ़ीवादी देउड़ी ग्रामसभा की बैनर तले जुटे सैकड़ों ग्रामीण, देवड़ी मंदिर विवाद को लेकर देवड़ी ग्राम सभा की बैठक,


सरायकेला : तमाड़ विधान सभा क्षेत्र देउड़ी मंदिर विवाद तूल पकड़ती नजर आ रही है ज्ञात हो की 5 तारीख को दिउड़ी मंदिर में ताला बंद किया गया था जिसके बाद हिंदू संगठनों ने 6 तारीक को ताला बंद करने वालों की गिरफ्तारी को लेकर बुंडू तमाड़ बंद किया गया था जिसके बाद प्रशासन हरकत में आयी और रविवार को दो आरोपी को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया।

आज आदिवासी समुदाय के सैकड़ों लोग ग्राम सभा कर लोगो को एकजुट कर सभा किया ।

सरायकेला : ‘मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना’ के तहत बिजली बिल हुआ माफ, क्षेत्र के लोगो में खुशी का माहौल


सरायकेला : जिले के राजनगर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष रामजीत हांसदा ने जानकारी देते हुए बताया की झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जनता को सीधे फायदा पहुंचाने के लिए एक बड़ी योजनाओं का लाभ जनता को दे दिया। जहाँ आज बुधवार को बड़ा फैसला लेते हुए झारखंड ‘मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना’ का लाभ सीधे जनताओं को दे दिया।‘मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना’ के तहत राज्य 39.44 लाख लोगों को बिजली बिल में बड़ी राहत मिली है। जहां सभी के बिजली बिल शून्य हो गया है। वही रामजीत हांसदा ने सरकार को धन्यवाद दिया।

200 यूनिट मुफ्त बिजली पाने वाले उपभोक्ताओं का भी हुआ बिल माफ

मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना के तहत 200 यूनिट मुफ्त बिजली पाने वाले घरेलू उपभोक्ताओं का बकाया बिजली बिल माफ किया। इससे पहले राज्य सरकार की ओर से 100 यूनिट प्रति महीने मुफ्त बिजली दी जाती थी, लेकिन कुछ दिन पहले सरकार की ओर से 200 यूनिट बिजली मुफ्त देने का फैसला लिया गया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने बकाया बिजली बिल भी माफ करने का फैसला लिया।

सरायकेला : आद्रा में मनाया गया 68वाँ रेल सेवा पुरस्कार समारोह


सरायकेला : दक्षिण पूर्वी रेलवे के आद्रा मंडल में 68वाँ रेल सेवा पुरस्कार समारोह – 2023 का आयोजन आद्रा स्थित SER मिश्रित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय/कैम्पस-1 में हर्षोल्लास के साथ किया गया।

समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री सुमित नरूला/मंडल रेल प्रबंधक (DRM) आद्रा, द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके पश्चात वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्रीमती सीमा कुमारी ने सभी को संबोधित किया। इसके उपरांत मंडल रेल प्रबंधक ने इस अवसर पर उपस्थित सभी को संबोधित करते हुए कार्यक्रम की महत्ता के बारे में जानकारी दी।

समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया, जिसमें SER मिश्रित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय/कैम्पस-1 की छात्राओं द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी गईं। अपनी विशिष्ट सेवाओं के लिए चुने गए विभिन्न विभागों के कुल 108, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशंसा पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों के रूप में श्रीमती मालविका नरूला/अध्यक्षा (SERWWO),आद्रा, और श्री खगेन्द्र नाथ घोष/अपर मंडल रेल प्रबंधक (ADRM), आद्रा सहित मंडल के विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण, कर्मचारी एवं उनके परिवारजन तथा प्रेस और मीडिया के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

इस तरह के आयोजन कर्मचारियों के मनोबल को बढ़ाने के साथ-साथ उन्हें भविष्य में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करते हैं।

नोवामुंडी अंचल कार्यालय में निगरानी विभाग ने की छापेमारी, नोवामुंडी सीओ पर जमीन घोटाले मामले में हो रही छापेमारी


चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम जिले के नोवामुंडी के अंचल कार्यालय में बुधवार को अहले सुबह निगरानी विभाग ने छापेमारी की. निगरानी विभाग ने नोवामुंडी अंचलाधिकारी (सीओ) मनोज कुमार के कार्यालय एवं टाटा स्टील स्थित आवास में छापेमारी की है. जानकारी अनुसार सुबह को सीओ मनोज कुमार के आवास पर निगरानी विभाग की टीम ने अचानक उनके आवास एव कार्यालय पहुंच कर छापेमारी शुरू की. निगरानी विभाग की टीम दो अलग अलग जगहों पर जाकर जरूरी फ़ाइल जांच करने में जुटे हुए हैं. इस दौरान किसी को भी अंदर नही जाने दिया जा रहा है। 

निगरानी की छापेमारी की खबर को लेकर पूरे अंचल विभाग में हड़कंप मच गया है. निगरानी टीम ने बताया कि रांची के एक जमीन के मामले में टीम छापेमारी कर रही है. 

साथ ही रांची, हजारीबाग समेत अन्य जगहों में एक साथ छापामारी की जा रही है

 छापेमारी की जाने वाली दोनों जगहो पर पुलिस बल तैनात कर दिए गए है. निगरानी विभाग के अधिकारी ने मुख्य दरवाजे को अंदर से बंद कर दिया है और घर के अंदर छापेमारी की जा रही है. 

मालूम हो सीओ मनोज कुमार रांची जिले के साहेबगंज के बड़गाई अंचल कार्यालय में सीओ के पद पर पदस्थापित थे. यही कारण है कि निगरानी विभाग उनके नोवामुंडी पदस्थापना के बाद यंहा आकर छापेमारी कर रही है।

आदिवासी महिला और उसकी बेटी के साथ मारपीट करने वाले आजसू के नेता मुन्ना सिंह को पुलिस ने किया गिरफ्तार


जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के कदमा थाना क्षेत्र में आदिवासी महिला और उसकी बेटी के साथ मारपीट करने वाले आजसू के नेता मुन्ना सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

आजसू नेता मुना सिंह को गिरफ्तार करने के बाद एमजीएम अस्पताल ले जाया गया.जहाँ मेडिकल जाँच के बाद,उसको जेल भेज दिया गया. वह फरार चल रहा था. बताया जाता है कि पुलिस की छापामारी के बाद मुन्ना सिंह दबाव में आ गया था. इसके बाद उसको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

वीडियो वायरल हुआ था जिसमें मुन्ना सिंह द्वारा एक आदिवासी महिला और उसकी बेटी को लाठियां से पिटाई की गई थी. इस मामले को लेकर झामुमो समेत कई लोगो ने आजसू नेता मुना सिंह को गिरफ्तार की मांग कर रहें थें।

राधा अष्टमी आज ,जन्माष्टमी के पन्द्रह दिन बाद मनाया जाता है राधा अष्टमी पर्व,जाने पूजन विधि और महत्व*

इस संसार में जब जब प्रेम की बात होती है, तब-तब राधा कृष्ण की जोड़ी को याद किया जाता है। उनके बीच आध्यात्मिक प्रेम था, जिसका उल्लेख धार्मिक ग्रंथों में आज भी किया जाता है। हिंदू धर्म में राधा और कृष्ण को प्रेम का प्रतीक माना गया है, और उनकी पूजा के लिए भाद्रपद माह को सबसे खास माना जाता है।

बता दें, जहां भाद्रपद महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को जन्माष्टमी होती है, वहीं इसी माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को राधा अष्टमी मनाई जाती है। इस दिन राधा कृष्ण की जोड़ी की पूजा करने से वैवाहिक जीवन में सुख-समृद्धि का वास होता है। साथ ही पति-पत्नी के रिश्ते में मधुरता बनी रहती है।

इस साल 11 सितंबर को राधा अष्टमी आज इस दिन कई मंगलकारी योग का निर्माण हो रहा है, जो सभी के लिए लाभदायक होने वाला है। इस योग में राधा रानी की पूजा करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है।

राधा अष्टमी की तिथि

भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि आरंभ: 10 सितंबर, मंगलवार, रात्रि 11: 11 मिनट से 

भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि समाप्त: 11 सितंबर, बुधवार, रात्रि 11:46 मिनट पर 

उदयातिथि के आधार पर राधा अष्टमी का पावन पर्व 11 सितंबर को मनाया जाएगा।

राधा अष्टमी का मुहूर्त

राधा अष्टमी पर पूजा का शुभ मुहूर्त दिन में 11 बजकर 03 मिनट से दोपहर 1 बजकर 32 मिनट तक रहने वाला है। इस दौरान आप विधिनुसार राधा रानी की पूजा कर सकते हैं। 

राधा अष्टमी पर बन रहे है ये शुभ योग

राधा अष्टमी पर प्रीति योग बन रहा है, जो रात 11 बजकर 55 मिनट पर समाप्त होगा। इसके बाद आयुष्मान योग भी बन रहा है। वहीं इस दिन रवि योग का भी संयोग रहेगा, जो रात 09: 22 मिनट से 12 सितंबर सुबह 6 बजकर 5 मिनट तक रहेगा।

पूजन विधि

राधा अष्टमी के शुभ अवसर पर सुबह ही स्नान कर लें। इसके बाद साफ वस्त्रों को धारण करें। इसके बाद शुभ मुहूर्त के अनुसार पूजा स्थान पर सभी सामग्रियों को एकत्रित कर लें। सबसे पहले पानी का कलश भरकर रखें। इसके बाद चौकी पर लाल कपड़ा बिछाकर उसपर राधा रानी और कृष्ण जी की मूर्ति स्थापित करें। फिर उन्हें वस्त्र पहनाएं, और उनका श्रृंगार करें। इसके बाद धूप, दीप, अक्षत, पुष्प, फल आदि अर्पित करें। फिर श्रीराधा कृपाकटाक्ष स्तोत्र का पाठ करें। इसके बाद आप आरती करना शुरू करें। अंत में श्रद्धा पूर्वक दान भी करें।

राधा अष्टमी का महत्व

जैसे भगवान श्रीकृष्ण को समर्पित जन्माष्टमी का व्रत किया जाता है। ठीक वैसे ही राधा अष्टमी का व्रत किया जाता है। मान्यता है कि इस दिन राधा रानी की सच्चे मन से पूजा करने से वैवाहिक जीवन में खुशियों का आगमन होता है और पति-पत्नी के रिश्ते में मजबूती आती है। इसके अलावा व्यक्ति को धन, ऐश्वर्य, आयु एवं सौभाग्य का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

पूजा के दौरान करें इन मंत्रों का जाप*

ओम ह्रीं श्रीराधिकायै नम:।

ओम ह्रीं श्री राधिकायै नम:।

नमस्त्रैलोक्यजननि प्रसीद करुणार्णवे।

ब्रह्मविष्ण्वादिभिर्देवैर्वन्द्यमान पदाम्बुजे।।

नमस्ते परमेशानि रासमण्डलवासिनी।

रासेश्वरि नमस्तेऽस्तु कृष्ण प्राणाधिकप्रिये।।

मंत्रैर्बहुभिर्विन्श्वर्फलैरायाससाधयैर्मखै: किंचिल्लेपविधानमात्रविफलै: संसारदु:खावहै।

एक: सन्तपि सर्वमंत्रफलदो लोपादिदोषोंझित:, श्रीकृष्ण शरणं ममेति परमो मन्त्रोड्यमष्टाक्षर।।

राधा अष्टमी का पौराणिक महत्व

राधा जी के जन्म को लेकर पुराणों में अलग-अलग कथाएं वर्णित हैं। एक कथा के अनुसार, राधा जी ब्रह्मा जी के कमंडल से उत्पन्न हुई थीं, उन्हें दिव्य शक्तियों से युक्त देखकर वृषभानु और माया नामक दंपत्ति ने गोद ले लिया था। दूसरी कथा के अनुसार, विष्णु के अंश से राधा जी की उत्पत्ति हुई और कृष्ण के अंश से कृष्ण जी का अवतार हुआ। हर कथा राधा और कृष्ण के अटूट प्रेम और दिव्य संबंध को दर्शाती है।

NMOPS /JHAROTEF गमरिया प्रखंड में कर्मचारी चेतन जागरण -सह- प्रखंड कमेटी का पुनर्गठन कार्यक्रम हुआ संपन्न।

सरायकेला : आज एस एस +2 हाई स्कूल गम्हारिया में NMOPS /JHAROTEF गम्हारिया प्रखंड में कर्मचारी चेतन जागरण - सह- प्रखंड कार्यकारिणी का पुनर्गठन जिला अध्यक्ष संतोष कुमार महतो की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष ने कहा कि जिस तरह से कर्मचारी के एकता से झारखंड में पुरानी पेंशन लागू हुई उसी एकता से M A C P एवम अन्य उचित अधिकारों को प्राप्त करना है ।

 जिला मीडिया प्रभारी रंजीत रविदास ने संबोधित करते हुए कहा कि जिसने हमें इतनी बड़ी खुशी दी है उसे नहीं भूलना चाहिए । प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अमित कुमार महतो ने कहा कि कर्मचारी की सभी मांगों को पूरा करने के लिए NMOPS/JHAROTEF बचनबद्ध है । प्रदेश उपाध्यक्ष श्री ब्रजमोहन यादव ने कहा कि सभी सदस्य को जगना चाहिए और आगे साथ देना चाहिए ।

 जिला संयुक्त सचिव प्रकाश कुमार मंडल ने JHAROTEF की उपलब्धि को गिनाया । राज्य प्रतिनिधि श्री कामदेव महतो ने कहा कि JHAROTEF संघों की संघ है जिसपर 29 संघ शामिल है ।इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष हरे कृष्ण महतो ने धन्यवाद ज्ञापन किया । आज के इस सभा का संचालन कुमारी जोबा मंडल ने की ।

NMOPS/ JHAROTEF गमरिया प्रखंड इकाई के सर्वसम्मति से पुराने कमिटी को भंग कर नई कमिटी का पुनर्गठन किया गया। 

    आज के पुनर्गठन-सह- चेतना जागरण समारोह में गमरिया प्रखंड के शिक्षक

 जिला द्वारा प्रतिनियोजित जिला अध्यक्ष एवम प्रदेश उपाध्यक्ष ने चुनाव संबंधी सारे प्रक्रियाओं का गहन अवलोकन व पर्यवेक्षण कर प्रखंड कमेटी का पुनर्गठन सर्वसम्मति से किया गया।

     इस भव्य आयोजन को संपन्न कराने का श्रेय सुरेन्द्र नाथ सिंह , लिटा मांझी , रंजीत रविदास एवम सभी जुझारू साथियों के कड़ी मेहनत, सुनियोजित व सुपरिकलपित योजना तथा दृढ़ इच्छा शक्ति को जाता है। सभी को आशा ही नहीं वरन् पूर्ण विश्वास है कि नवनिर्वाचित गम्हारिया प्रखंड कार्यकारिणी के तमाम साथियों अपने कर्तव्य का निर्वाहन सही तरीके से करेंगे। 

नव निर्वाचित प्रखंड कमेटी निम्न प्रकार हैं।

  प्रखंड संरक्षक-  अश्विनी कुमार 

01. प्रखंड अध्यक्ष- मुकेश कुमार गुप्ता

2. उपाध्यक्ष :- ( क ) प्रवीण कुमार प्रधान

       ;(ख) :- श्री छबि महतो

03). प्रखंड सचिव :- श्री सुरेन्द्र नाथ सिंह

04) प्रखंड कोषाध्यक्ष:- श्री महाराज सिंह

05). संयुक्त सचिव :- (क) लंबोदर महतो

 06) मीडिया प्रभारी:- 1. श्री अजीत

2 श्री ज्ञान प्रकाश

कांड्रा पंचायत प्रतिनिधि : बिनोद महतो

आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार " कार्यक्रम में सम्मिलित हुए सीएम सोरेन, उन्होंने कहा मैं जनता के द्वार तक आकर योजनाओं को धरातल पर उतर रहा हुँ


सरायकेला :मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन सरायकेला-खरसावां जिला के चांडिल प्रखंड स्थित डोबो काजू बागान मैदान में "आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार " कार्यक्रम में हुए सम्मिलित हुए. 

पूर्वी सिंहभूम तथा पश्चिमी सिंहभूम जिले के विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास एवं लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का किया वितरण किया 

इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने पूर्वी सिंहभूम तथा पश्चिम सिंहभूम जिले को 555 करोड़ 83 लाख 80 हजार रूपए की दी सौगात, विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन -योजनाओं को धरातल पर उतारने का हरसंभव प्रयास हो है.

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार "आपकी योजना-आपकी-सरकार आपके-द्वार" कार्यक्रम चलाकर महत्वाकांक्षी योजनाओं को आप तक पहुंचाने का कार्य कर रही है। मैं स्वयं राज्य का भ्रमण कर यह देखने की कोशिश कर रहा हूं कि राज्य सरकार की योजनाएं जमीनी स्तर पर उतर रही है या नही। बरसात का मौसम है, जगह-जगह बारिश हो रही है, फिर भी आप सभी लोग इतनी बड़ी संख्या में इस कार्यक्रम में पहुंच रहे हैं यह हर्ष का विषय है। आपसभी का समर्थन और आशीर्वाद हमें राज्यहित के कार्य करने की शक्ति प्रदान करती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी पंचायत-पंचायत, गांव-गांव, टोला-टोला में शिविर लगाकर सरकारी योजनाओं को आपके घर-आंगन तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। 

वैसे सुदूर ग्रामीण क्षेत्र जहां रोड कनेक्टिविटी नही है वहां भी विभिन्न माध्यमों से राज्य सरकार के पदाधिकारी आप तक पहुंच रहे हैं और आपको योजनाओं से आच्छादित कर रहे हैं। वर्ष 2019 से पहले राज्य के वृद्धजन, दिव्यांगजन, विधवा माता-बहने पेंशन को लेकर जिला एवं प्रखंड कार्यालयों एवं बिचौलियों का चक्कर काटते थे। पेंशन कार्ड तो बनता नहीं था लेकिन दलाल इनसे पैसे जरूर वसूल कर लेते थे।

 मुख्यमंत्री ने कहा कि आज उनकी सरकार राज्य में सर्वजन पेंशन योजना लागू कर सभी पात्र लोगों को सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशन उपलब्ध करा रही है। कोई एक भी पात्र व्यक्ति ढूंढने से नहीं मिलेगा जिसे पेंशन नही मिल रहा है। उक्त बातें मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने आज सरायकेला-खरसावां जिला के चांडिल प्रखंड स्थित डोबो काजू बागान में आयोजित "आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार" कार्यक्रम में अपने सम्बोधन में कही।

कोरोना संक्रमण काल में किसी भी व्यक्ति को भूखा रहने नही दिया

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि राज्य में जिस दिन उनकी सरकार का गठन हुआ उसके चंद दिनों बाद ही वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण ने देश और दुनिया में दस्तक दी। कोरोना संक्रमण काल इतना भयावह और डरावना था कि लोग अपने-अपने घरों में ताला बंद कर रहने को मजबूर हो गए। सभी उद्योग धंधे, रोजगार के साधन एकाएक बंद हो गए परंतु इस विकट परिस्थिति में भी राज्य सरकार ने झारखंड में किसी एक भी व्यक्ति को भूख से मरने नही दिया। 

राज्य सरकार ने वैश्विक महामारी के समय एक बेहतर मैनेजमेंट का उदाहरण पूरे देश के सामने रखा। बिना कोई अफ़रा-तफरी के जीवन और जीविका दोनों को राज्य सरकार ने संरक्षित करने का काम किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में जनहित का कार्य करते-करते हमारे दो मंत्री भी शहीद हो गए। कोरोना संक्रमण काल में प्रवासी मजदूरों को घर लाने के साथ-साथ उन्हें रोजगार के साधन भी उपलब्ध कराए गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के समय झारखंड की महिला दीदियों ने राज्य सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर लोगों को मुफ्त में खाना खिलाने का काम किया ताकि कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे।

ऐसी व्यवस्था खड़ा करेंगे जहां महाजन से कर्ज लेने की जरूरत न पड़े

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि आने वाले 5 वर्षों में राज्य सरकार प्रत्येक परिवार तक एक-एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि पहुंचाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज भी हमारे गांव के गरीब-गुरबा लोग बच्चों की पढ़ाई, बेटियों की शादी, खेती-बाड़ी एवं बीमारी के इलाज के लिए महाजनों से ऋण लेते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम आने वाले समय में राज्य के भीतर एक ऐसी व्यवस्था खड़ा करेंगे जहां किसी भी जरूरतमंद परिवार या व्यक्ति को महाजन से कर्ज लेने की जरूरत नही पड़ेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार अपने दम पर राज्य के 20 लाख आवास विहीन परिवारों को अबुआ आवास के तहत पक्का मकान होने का सपना पूरा करेगी। राज्य सरकार यहां के वैसे गरीब परिवार जिनके पास रहने के लिए घर नही है अथवा कच्चे मकान या टूटी-फूटी झोपड़ियों में रहने के लिए मजबूर है उन्हें तीन कमरों का पक्का मकान उपलब्ध कराएगी। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि दूसरे राज्य के लोग झारखंड को सोने की चिड़िया कहते हैं लेकिन हकीकत यही है कि पूर्व के सरकारों द्वारा गलत नीति निर्धारण कर यहां के लोगों को उनके हक-अधिकार वंचित रखने का काम किया गया। आज स्थिति यह है कि हमारा यह सोने की चिड़िया कहलाने वाला झारखंड गरीब राज्यों की गिनती में काबिज है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार इस स्थिति को बदलने के लिए प्रतिबद्धता के साथ योजनाओं को धरातल पर उतरने का काम कर रही है। आने वाले समय में झारखंड को अग्रणी राज्यों की श्रेणी में लाकर खड़ा करने के लक्ष्य के साथ उनकी सरकार आगे बढ़ रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब तक गांव मजबूत नहीं होगा तब तक राज्य मजबूत नहीं हो सकता। इसीलिए पहले गांव को मजबूत करना है। इसी संकल्प के साथ राज्य सरकार आगे बढ़ रही है।

महिला सशक्तिकरण प्राथमिकता

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार राज्य की महिला शक्ति को बढ़ावा देने का कार्य कर रही है। झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ राज्य की 50 लाख से अधिक महिलाओं को मिल रहा है। यह महत्वाकांक्षी योजना नारी सम्मान के लिए समर्पित है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में उनकी सरकार स्कूलों में अध्यनरत बच्चियों के सर्वांगीण विकास के लिए सावित्रीबाई फुले समृद्धि योजना संचालित कर रही है। राज्य सरकार का प्रयास है कि बेटियों को सशक्त और मजबूत बनाया जाए। मुख्यमंत्री ने उपस्थित लोगों से अपील किया कि वे अपनी बेटियों को उच्च शिक्षा जरूर दें ताकि आने वाली पीढ़ी शिक्षित और मजबूत बन सके।

मुख्यमंत्री ने पूर्वी सिंहभूम एवं पश्चिमी सिंहभूम जिले को दी ये सौगातें.. 

मुख्यमंत्री ने "आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार" कार्यक्रम में पूर्वी सिंहभूम एवं पश्चिमी सिंहभूम जिले में कुल 555 करोड़ 83 लाख 80 हजार रुपए की विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास एवं 68899 लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया। इसमें पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत 30354.84 लाख रूपए का उद्घाटन-शिलान्यास, जबकि पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत 25228.96 लाख रूपए का उद्घाटन-शिलान्यास संपन्न हुआ। इस अवसर पर इन दोनों जिलों के 84899 लाभुकों के बीच 472 करोड़ 16 लाख 83 हजार रुपए की परिसंपत्तियां बांटी गई। इसमें पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत 68899 लाभुकों के बीच 301 करोड़ 46 लाख 27 हजार रूपए एवं पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत 16000 लाख लाभुकों के बीच 170 करोड़ 70 लाख 56 हजार 1 सौ 68 रूपए की परिसंपत्तियों का वितरण किया।

इस अवसर पर मंत्री श्री सत्यानंद भोक्ता, मंत्री श्री बन्ना गुप्ता, मंत्री श्री दीपक बिरुआ, मंत्री श्री रामदास सोरेन, सांसद श्रीमती जोबा मांझी, विधायक श्री निरल पूर्ति, विधायक श्री सुखराम उरांव, विधायक श्री दशरथ गागराई, विधायक श्री मंगल कालिंदी, विधायक श्री संजीव सरदार, विधायक श्रीमती सविता महतो, अध्यक्ष, अल्पसंख्यक आयोग श्री हिदायतुल्लाह खान, उपाध्यक्ष, गौ-सेवा आयोग श्री राजू गिरी, कोल्हान प्रमंडल के आयुक्त श्री हरि कुमार केशरी, डीआईजी श्री मनोज रतन चौथे के अलावा पूर्वी सिंहभूम एवं पश्चिमी सिंहभूम जिले के उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक समेत जिला प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद रहे।