/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png StreetBuzz एसएसपी का लगा जनता दरबार: 48 फरियादी पहुंचे गुहार लगाने, संबंधित अधिकारी को जांच कर कार्रवाई करने का दिए गए निर्देश Gaya City News
एसएसपी का लगा जनता दरबार: 48 फरियादी पहुंचे गुहार लगाने, संबंधित अधिकारी को जांच कर कार्रवाई करने का दिए गए निर्देश

गया। बिहार के गया में गया एसएसपी कार्यालय में मंगलवार को एसएसपी आशीष भारती के द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया। आयोजित जनता दरबार में गया जिले के दूर दराज से 48 फरियादी अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे।

फरियादी ने अपनी-अपनी समस्याओं को एसएसपी के समक्ष रखा। इस दौरान एसएसपी ने सभी मामले को गंभीरता पूर्वक सुने और संबंधित पुलिस अधिकारी को जांच कर कानूनी कार्रवाई का निर्देश दिए। इस जनता दरबार में सिटी एसपी प्रेरणा कुमार सहित गया जिले के विभिन्न थाना के थाना अध्यक्ष मौजूद रहे।  

मौका पर एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि आम जनों की आज समस्या सुनी गई और समस्याओं का निष्पादन के लिए संबंधित पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार

गया में डायल 112 के चालकों ने मनमानी के खिलाफ गए हड़ताल पर: चालकों ने कहा- हम आपात सेवा के लिए है...शराब और बालू की छापेमारी के लिए नहीं

गया। बिहार के गया में डायल 112 के चालकों ने सार्जेंट और थानेदार के मनमानी के खिलाफ चक्का जाम कर हड़ताल पर चल गए। डायल 112 की सभी गाड़ियों को सिविल लाइन में खड़ी कर दी गई है। हड़ताल पर गए डायल 112 के चालकों ने कहा कि हम लोगों से मनमानी तरीके से कम लिया जा रहा है। शराब और बालू की छापेमारी में डायल 112 का इस्तेमाल किया जा रहा है जबकि डायल 112 के चालकों की ड्यूटी आपात सेवा के लिए है ना कि शराब और बालू की छापेमारी के लिए है।

डायल 112 का जो एसओपी है उसी के तहत काम लिया जाए। लेकिन गया जिला में ऐसा नहीं हो रहा है। सार्जेंट और थानेदार मनमानी कर रहे हैं। जब इसका हम लोग विरोध करते हैं तो एसओपी चेंज कर दिया जाता है लेकिन जब उनसे नये एसओपी की मांग की जाती है तो कुछ नहीं बताया जाता है। हम लोगों को ₹25000 सैलरी मिलती है लेकिन 15-15 हजार सैलरी रोक दी जाती है। डायल 112 के चालकों के सीनियर नेता सुनील सिंह ने बताया कि थानेदार छापेमारी में हमारे ड्राइवर का इस्तेमाल कर रहे हैं। 

जबकि डायल 112 के एसओपी के ये पूरी तरह से विपरीत है। डायलॉग दोबारा के ड्राइवर की ड्यूटी 10 से 12 किलोमीटर की दूरी में ही करनी है लेकिन यहां 100 किलोमीटर दूर तक ड्यूटी ली जा रही है। हम लोगों के साथ शोषण किया जा रहा है। अगर हम लोगों की समस्याओं का निदान नहीं किया जाता है तब तक हम लोग कम पर वापस नहीं लौटेंगे और हड़ताल पर रहेंगे।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

पर्वत पुरुष के नाम से चर्चित दशरथ मांझी के गांव गेहलौर में एसबीआई सम्मान योजना के तहत विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं का हुआ लोकार्पण

गया जिले के मोहड़ा प्रखंड के गेहलौर में पर्वत पुरुष के नाम से चर्चित दशरथ मांझी के गांव गेहलौर में एसबीआई फाउंडेशन की ओर से एसबीआई सम्मान योजना के तहत विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं का लोकार्पण किया गया।

सोमवार को एसबीआई पटना अंचल के मुख्य महाप्रबंधक केवी बंगार राजू एवं एसबीआई फाउंडेशन के प्रबंध निदेशक संजय प्रकाश ने बैंक के एक करोड़ के फंड से निर्मित इन योजनाओं का लोकार्पण किया। इस मौके पर मुख्य महाप्रबंधक केवी बंगार राजू ने कहा कि दशरथ मांझी के इस गांव में आकर बड़ा सुकून मिला।

ऐसे व्यक्तित्व को याद कर उन्हें सामान देकर गौरवान्वित हो रहा हूं। उन्होंने बताया कि एसबीआई अपने सामाजिक दायित्वों के निर्वहन का कार्यक्रम एसबीआई फाउंडेशन के द्वारा करती है। इस मौके पर एसबीआई फाउंडेशन के प्रबंध निदेशक संजय प्रकाश, एसबीआई जोनल ऑफिस गया के उप महाप्रबंधक विश्व रंजन आचार्य, सहायक महाप्रबंधक मौजूद रहे।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

गया में डकैती की घटना को अंजाम देने वाला एक अपराधी को पुलिस ने दबोचा, पिस्टल के बल पर घटना को दिया था अंजाम

गया। बिहार के गया में डकैती की घटना को अंजाम देने वाला एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर खुलासा किया है। गिरफ्तार अपराधी मोहम्मद सादिक, पिता- मोहम्मद ताहिर है जो झारखंड राज्य के चतरा जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है।

इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस रिलीज जारी कर की है। एसएसपी आशीष भारती ने बताया है कि डुमरिया थाना में वादी के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया था कि डुमरिया ग्रामीण बैंक से पैसा निकाल कर ग्राम मांडर जा रहे थे, इसी दौरान रास्ते में कोल्हुवार मोड़ के आगे गाड़ी को रुकवा कर मारपीट कर पिस्तौल का भय दिखाकर पास में रहे सारा नगद रुपया छीनकर लेने की घटना को अंजाम दिया था और फरार हो गया था। 

लिखित आवेदन के आधार पर थाने में प्राथमिकी दर्ज करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें अनुमंडल पुलिस अधिकारी इमामगंज के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। इस दौरान गठित टीम के द्वारा सीसीटीवी फुटेज का जांच किया गया और गुप्त सूचना के आधार पर डकैती की घटना को अंजाम देने वाला एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में घटना में अपनी संलिप्ता को स्वीकार किया है। 

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

एसएसपी कार्यालय में अभियोजन संबंधित एक समीक्षात्मक हुई बैठक आयोजित, न्यायिक प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी बनाने पर चर्चा

गया शहर के एसएसपी कार्यालय में एसएसपी आशीष भारती ने अभियोजन संबंधित एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की। इस बैठक में लोक अभियोजक, जिला अभियोजन पदाधिकारी, सहायक लोक अभियोजक और विशेष लोक अभियोजक उपस्थित रहे।

इस बैठक का मुख्य उद्देश्य न्यायिक प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी और त्वरित बनाना था, ताकि न्याय की प्राप्ति में कोई देर न हो। सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे न्यायालय के साथ मिलकर सभी प्रक्रियाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करें।

साथ ही उन्होंने न्यायालय से निर्गत सभी प्रतिवेदनों का समय पर अनुपालन सुनिश्चित करने, गवाही को समय पर पूर्ण करने और त्वरित विचारण के मामलों में शीघ्र गवाही पूर्ण कर सजा सुनिश्चित कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है।

शब्दवीणा" की शानदार प्रतिभागिता से दर्शक हुए मंत्रमुग्ध, मगही कला उत्सव में शब्दवीणा के कलाकारों की प्रस्तुतियों को मिलीं खूब वाहवाहियाँ

गया। राष्ट्रीय साहित्यिक-सह-सांस्कृतिक संस्था "शब्दवीणा" के कलाकारों ने मगही कला महोत्सव में चित्रकला व पेंटिंग, एकल लोकगीत गायन तथा समूह लोकगीत गायन विधाओं में शानदार प्रतिभागिता द्वारा दर्शकों का मन मोह लिया।

शब्दवीणा की प्रस्तुतियों का संयोजन तथा समन्वयन शब्दवीणा की संस्थापक-सह-राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रो. रश्मि प्रियदर्शनी ने किया। शब्दवीणा संगीत कला मंच की युवा चित्रकार राखी कुमारी ने मगध की संस्कृति को दर्शाते अति सुंदर और जीवंत चित्र बनाये। उन्होंने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार के माननीय उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा को उनकी तस्वीर बनाकर भेंट की।

उप मुख्यमंत्री के आगमन पर शब्दवीणा की गया जिला साहित्य मंत्री चाँदनी बसोया के नेतृत्व में हर्षिता मिश्रा, प्रगति मिश्रा, अंजली, वैष्णवी, खुशी कुमारी, अंजली कुमारी एवं वैष्णवी श्रीवास्तव ने "पिया मेहंदी मंगा द मोती झील से, जाके साइकिल से ना" मगही लोकगीत की मंत्रमुग्ध कर डालने वाली सामूहिक प्रस्तुति दी। चाँदनी बसोया ने मगही गीत "रेलिया बैरन पिया को लिये जाये रे, रेलिया बैरन" की एकल प्रस्तुति देकर खूब वाहवाहियाँ पायीं। तबले पर संगत दे रहे थे शब्दवीणा संगीत कला मंच के संचालक-सह-शब्दवीणा बिहार प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रसिद्ध तबला वादक दिनेश कुमार।

संस्कार भारती की ओर से प्रो सुबोध कुमार झा, जीतेन्द्र कुमार एवं मानसी सिंह ने डॉ रश्मि प्रियदर्शनी, तबला वादक दिनेश कुमार एवं शब्दवीणा की पूरी टीम को संस्कार भारती की ओर से मेमेंटो प्रदान करके तथा प्रतिभागियों को प्रशस्ति प्रमाण पत्र एवं अंगवस्त्र प्रदान करके सम्मानित किया। शब्दवीणा के युवा कलाकारों की प्रशंसनीय प्रस्तुति हेतु शब्दवीणा के राष्ट्रीय परामर्शदाता मंडल के वरिष्ठ सदस्य राजन सिजुआर, राष्ट्रीय संयोजक कौशल किशोर त्रिवेदी, राष्ट्रीय सचिव महावीर सिंह वीर, राष्ट्रीय उप सचिव राजमणि मिश्र, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष कन्हैयालाल मेहरवार, राष्ट्रीय प्रचार मंत्री डॉ. रवि प्रकाश, बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ. वीरेन्द्र कुमार, उत्तर प्रदेश साहित्य मंत्री अनुराग सैनी 'मुकुंद', अजय वैद्य सहित समस्त शब्दवीणा परिवार ने हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

मंकीपॉक्स को लेकर गया एयरपोर्ट पर स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात, अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के बीते 21 दिनों की ट्रैवल हिस्ट्री की होगी जांच

गया। जिला में मंकीपॉक्स संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग सर्तक और सजग है। मंकीपॉक्स को लेकर गया एयरपोर्ट में यात्रियों की स्कीनिंग के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम को तैनात किया गया है। इस टीम में एक डॉक्टर, एक पारामेडिकल स्टाफ तथा एक नर्स हैं। मंकीपॉक्स संक्रमण के लेकर ​स्वास्थ्य विभाग डीपीएम नीलेश कुमार ने बताया कि एयरपोर्ट पर विशेषकर स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात की गयी है। बताया कि गया एयरपोर्ट पर हेल्थ लगाया गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा मंकी पॉक्स कों पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी बताया गया है। इसके मद्देनजर गया एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों की जरूरी जांच की जायेगी। मंकीपॉक्स को लेकर सिविल सर्जन द्वारा भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के निदेशक को आवश्यक दिशा—निर्देश का अनुपालन करने के संबंध में कहा गया है। 

21 दिनों का ट्रैवल हिस्ट्री का लेना है विवरण

विश्व स्वास्थ्य संगठन के सर्विलांस मेडिकल आॅफिसर डॉ कुणाल ने बताया कि गया एयरपोर्ट पर आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की बीते 21 दिनों की यात्रा ​इतिहास का विवरण लिया जाये। यात्रा इतिहास में यह देखा जाना है कि यात्री ​ने मंकीपॉक्स के एंडेमिक जोन में यात्रा किया है अथवा नहीं। साथ ही यात्री का ट्रैवल सेल्फ डिक्लारेशन फॉर्म भरा जायेगा। अगर कोई संदिग्ध मामला पाया जाता है तो मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उसे आइसोलेशन में रखा जायेगा।मंकीपॉक्स एक वायरल जूनोटिक बीमारी है जो मुख्यत: मध्य पश्चिमी अ​फ्रीका में सामने आया है। यहां से यह कई अन्य देशों में फैला है। इस वर्ष अगस्त माह में मंकी पॉक्स के मामले दक्षिण अफ्रीका, केन्या, रवांडा, युगांडा, कांगो गणराज्य, बुरुंडी, मध्य अफ्रीका, कांगो, कैमेरून, नाइजीरिया, आइवरी कॉस्ट, लेबेरिया में आये हैं। इन देशों से मंकीपॉक्स के मामले स्वीडन तथा पाकिस्तान में भी पहुंचे हैं। भारत के केरल में मंकी पाक्स का एक मामला रिपोर्ट किया गया है।  

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की है एडवाइजरी

भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी एडवाइजरी के मुताबिक त्वचा पर चकते, बुखार और सुजे हुए लिम्फ नोड तथा सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द या थकावट, गले में खराश और खांसी इसके लक्षण हैं। यह अपने आप ​ठीक होने वाली बीमारी है। यानि इसके लक्षण अपने आप ठीक हो जाते हैं। संक्रमण से बचने के लिए चकते या अल्सर को एंटीसेप्टिक घोल से साफ करना चा​हिए। रोगी को अस्पताल के आइसोलेशन रूम में या घर में ही हवादार कमरे में रखना चाहिए।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

गया में पुलिस भी सुरक्षित नहीं, डायल 112 की गश्ती से लूट लिया अपराधियों ने बाइक और सरकारी पिस्टल, 4 गिरफ्तार

गया। बिहार के गया में अपराध नियंत्रण और आम लोगों की सुरक्षा को लेकर विभिन्न थाना क्षेत्रों में डायल 112 की पुलिस टीम तैनात की गई है. चार पहिया वाहन और बाइक से डायल 112 की टीम गश्ती करती है. अब बदमाश इसी टीम को निशाना बनाने लगे हैं. बीते रविवार (08 सितंबर) की रात बाइक सवार 112 के पुलिस जवान से अज्ञात बदमाशों ने बाइक लूट ली. सरकारी पिस्टल भी लेकर फरार हो गए. 

हालांकि घटनास्थल से कुछ दूरी पर डायल 112 की बाइक फेंक दी गई थी जिसे बरामद कर लिया गया है. लूटी गई पिस्टल नहीं मिली है. डायल 112 के पुलिस जवान के साथ यह घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रेलवे ओवरब्रिज के नीचे हुई है. यहीं अज्ञात बदमाशों ने बाइक सवार डायल 112 के पुलिसकर्मी के साथ मारपीट की और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. 

10 के आसपास थी बदमाशों की संख्या

बताया जा रहा है कि पिटाई से पुलिस का जवान जख्मी भी हो गया. इतना ही नहीं बल्कि दहशत फैलाने के लिए बदमाशों ने कुछ राउंड फायरिंग भी की. इस दौरान भागते समय सड़क के किनारे ट्रांसफार्मर का स्विच काट कर फरार हो गए. बताया जा रहा है कि 10 के आसपास बदमाशों की संख्या रही होगी.

दो बदमाशों को किया गया गिरफ्तार

घटना की सूचना मिलने के बाद गया के एसएसपी आशीष भारती ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लिया. उन्होंने टाउन एएसपी, टेक्निकल सेल और वजीरगंज एसडीपीओ को घटनास्थल पर भेजा. जिस ओर बदमाश भागे हैं उस दिशा में पुलिस जांच कर रही है. आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों से पुलिस फुटेज खंगाल रही है. बताया कि सीसीटीवी फुटेज और पूछताछ के आधार पर 4 बदमाशों को गिरफ्तार भी किया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. इस मामले में मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

किशोरी के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में मुख्य आरोपी को पुलिस ने दबोचा, डीएसपी ने किया प्रेस वार्ता

गया/इमामगंज। इमामगंज थाना क्षेत्र के एक ही गांव में एक किशोरी के साथ हुई दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने उद्भेदन किया है। इस मामले पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

वहीं, इस संबंध में रविवार को इमामगंज पुलिस अनुमंडल कार्यालय में डीएसपी अमित कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव में तीन सितंबर को नाबालिक लड़की सात वर्षीय के साथ गांव के ही 35 वर्षीय भोला भुईयां के द्वारा दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही वरीय अधिकारी को इसकी जानकारी देते हुए एफएमएल के टीम को सूचना दिया गया।

उसके बाद डायल-112 की टीम के द्वारा दुष्कर्म से पीड़ित लड़की को सीएचसी इमामगंज में भर्ती कराया गया। जहां से चिकित्सको ने बेहतर इलाज हेतु जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं वर्तमान समय में पीड़ित महिला सुरक्षा कर्मियों के देखरेख में इलाजरत है। उन्होंने बताया कि घटना के दिन आवश्यक कारवाई के लिए घटना स्थल पर जाकर घटना के बार में जानकारी लेते हुए आगे की कारवाई में पुलिस जुट गई। उन्होंने बताया कि इस मामले में एफएसएल की टीम द्वारा भी जांच किया गया। जहां पीड़िता की मां के फर्द बयान के आधार पर नामजद आरोपी भोला भुइयां के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई। वहीं घटना के दिन से ही लगातार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही थी।

लेकिन, आरोपी लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था। इसी बीच रविवार को गया के सिकड़िया मोड़ बस स्टैंड के पास से रामपुर थाना की पुलिस अधिकारी एवं पुलिस जवानों के सहयोग से आरोपी भोला भुइयां को गिरफ्तार कर लिया गया। जब पुलिस आरोपी से पूछताछ किया तो अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।

उन्होंने बताया कि नाबालिक लड़की से दुष्कर्म की घटना के सफल उद्भेदन में इमामगंज थाना के थानाध्यक्ष अमित कुमार, एसआइ आकाश कुमार अनुसंधान कर्ता, रास बिहारी प्रसाद, सुशील पांडेय, प्रशांत कुमार रामपुर थाना, रिजर्व गार्ड बिनोद कुमार, उदय कुमार सहित वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय के तकनीकी शाखा गया के अधिकारी एवं कर्मियों का योगदान सराहनीय रहा है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी भोला भंडारी को पूछताछ के बाद न्याय किरासत में जेल भेज दिया गया है। इसके बाद आगे की कार्रवाई किया जा रहा है।

गया में डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने राजद पर किया कटाक्ष, तेजस्वी यादव को जंगलराज का युवराज बताया

बिहार के गया में बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने तेजस्वी यादव पर जमकर कटाक्ष किया है। उन्होंने पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में तेजस्वी यादव को जंगलराज का युवराज बताया और कहा कि राजद का मतलब समाज में उत्माद पैदा करना है. 

डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि आरजेडी एक संस्कृति है, आरजेडी का मतलब अराजकता, आरजेडी का मतलब कोर्ट ने कहा जंगलराज, आरजेडी का मतलब समाज में उत्माद पैदा करना, नरसंहार, हत्या अपहरण का उद्योग चलाना यह सब आरजेडी की संस्कृति का पार्ट है. आरजेडी और जंगलराज के युवराज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बने हैं.

वहीं तेजस्वी यादव के जरिए बिहार में ट्रांसफर पोस्टिंग के ब्यान पर उन्होंने कहा कि जब उनकी सत्ता थी. जब इनके माता-पिता सत्ता में थे. वह ट्रांसफर पोस्टिंग करते थे या नहीं करते थे? किसी भी विषय पर अनर्गल बयानबाजी करना सही नहीं है।  आज सीएम नीतीश कुमार एनडीए के साथ हैं तो एनडीए के साथ मिलकर समाज में सामाजिक सौहार्द के लिए पूरी तत्परता से लगे हैं. नीतीश कुमार ने भी खुद कहा कि थोड़े दिन के लिए बुला लिए थे, जिसके बाद यह तनाव पैदा कर रहा था. समाज को लड़ाने का और जनता की गाढ़ी कमाई को लूटने का यही सिर्फ इनका काम रह गया था.

बता दें कि मगही कला उत्सव में बिहार के आठ जिला से लभगभ 250 कलाकार पहुंचे हैं. यहां तीन दिवसीय मगही कला उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम के दूसरे दिन डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने सत्र का उद्घाटन किया. इस दौरान विभिन्न जिलों से आए कलाकारों ने नृत्य, संगीत की प्रस्तुति दी. कार्यक्रम में मगही भाषा को और अधिक प्रचारित करने और अपने आम बोल चाल में मगही भाषा का उपयोग करने पर बल दिया गया.

रिपोर्ट: मनीष कुमार।