भदोही में छात्राओं को वितरित किया गया टैबलेट:विधायक दीनानाथ ने कहा- सरकार छात्राओं को शिक्षा में सशक्त बनाने का कर रही प्रयास
भदोही। औराई क्षेत्र के केशव प्रसाद मिश्र राजकीय महिला महाविद्यालय में आज स्मार्टफोन व टेबलेट वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक औराई दीनानाथ भास्कर ने छात्राओं को स्मार्टफोन वितरण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय परिवार द्वारा विधायक को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।केशव प्रसाद मिश्रा की महिला महाविद्यालय में 213 छात्राओं को स्मार्टफोन व टैबलेट का विवरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे विधायक दीनानाथ दीनानाथ भास्कर ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार छात्र-छात्राओं के शिक्षा के प्रति गंभीर है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ छात्राओं को स्मार्टफोन देकर उनके शिक्षा को मजबूत करने में सहयोग प्रदान किया है । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा जहां शिक्षा को लेकर गंभीर है तो वहीं सुरक्षा के मद्देनजर भी उत्तर प्रदेश सरकार तटस्थ है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में विकास के साथ शिक्षा सुरक्षा का विशेष ध्यान दिया जा रहा है। छात्राओं के हाथ में जैसे ही स्मार्टफोन मिला उनके चेहरे खिल उठे। विधायक का प्राचार्य पीएन डोगरे सहित अध्यापकों ने स्वागत किया।
Aug 23 2024, 17:34