/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz भदोही में छात्राओं को वितरित किया गया टैबलेट:विधायक दीनानाथ ने कहा- सरकार छात्राओं को शिक्षा में सशक्त बनाने का कर रही प्रयास Bhadohi
भदोही में छात्राओं को वितरित किया गया टैबलेट:विधायक दीनानाथ ने कहा- सरकार छात्राओं को शिक्षा में सशक्त बनाने का कर रही प्रयास

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। औराई क्षेत्र के केशव प्रसाद मिश्र राजकीय महिला महाविद्यालय में आज स्मार्टफोन व टेबलेट वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक औराई दीनानाथ भास्कर ने छात्राओं को स्मार्टफोन वितरण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय परिवार द्वारा विधायक को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।केशव प्रसाद मिश्रा की महिला महाविद्यालय में 213 छात्राओं को स्मार्टफोन व टैबलेट का विवरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे विधायक दीनानाथ दीनानाथ भास्कर ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार छात्र-छात्राओं के शिक्षा के प्रति गंभीर है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ छात्राओं को स्मार्टफोन देकर उनके शिक्षा को मजबूत करने में सहयोग प्रदान किया है । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा जहां शिक्षा को लेकर गंभीर है तो वहीं सुरक्षा के मद्देनजर भी उत्तर प्रदेश सरकार तटस्थ है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में विकास के साथ शिक्षा सुरक्षा का विशेष ध्यान दिया जा रहा है। छात्राओं के हाथ में जैसे ही स्मार्टफोन मिला उनके चेहरे खिल उठे। विधायक का प्राचार्य पीएन डोगरे सहित अध्यापकों ने स्वागत किया।

*सीएमओ की अपील: कूलर रखें साफ,पानी हटाएं*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संतोष कुमार चक ने जिले के लोगों से बुखार को लेकर न घबराने की अपील की। कहा कि कूलर का पानी रोज बदल दे। इतना ही नहीं आसपास व छतों पर जमा पानी तुरंत हटा दें। वहीं से डेंगू के मच्छर पैदा होते हैं। साथ ही आह्वान किया सरकारी अस्पतालों के साथ ही रजिस्टर्ड चिकित्सकों के अस्पतलों में ही उपचार कराएं। झोलाछाप डॉक्टरों के चक्कर में कदापि न पड़े।

1.50 करोड़ से 33 राजकीय स्कूलों में लगेंगे आरओ वाटर कूलर

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिले के 32 राजकीय हाईस्कूल और एक बालिका इंटर कॉलेज में प्रोजेक्ट अलंकार के तहत स्वच्छ एवं शीतल पेयजल की सुविधा की जाएगी। इस परियोजना पर 1.50 करोड़ रुपये खर्च होंगे। परियोजना कार्यालय से इसके लिए 50 फीसदी बजट स्वीकृत हो गया है। माध्यमिक शिक्षा विभाग निविदा की प्रक्रिया को पूर्ण कराने में जुटा है।

बालिकाओं को घर के समीप हाईस्कूल तक की शिक्षा देने के लिए साल 2009 में 33 पूर्व माध्यमिक विद्यालय को उच्चीकृत कर हाईस्कूल का दर्जा दिया गया। एक-एक विद्यालय पर 58-58 लाख से भवन, शौचालय, लैब, पेयजल की सुविधाएं की गई। करीब डेढ़ दशक में देखरेख न होने से पेयजल की व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है।

हैंडपंप खराब हो चुके हैं। माध्यमिक शिक्षा विभाग की तरफ से पिछले साल प्रस्ताव भेजा गया था। जिसकी स्वीकृति मिलने के बाद 50 फीसदी धनराशि भी जारी कर दी गई है। प्रोजेक्ट अलंकार योजना के तहत 32 राजकीय हाईस्कूल और एक मात्र पंडित दीनदयाल उपाध्याय बालिका इंटर कॉलेज महराजगंज में सबमर्सिबल एवं आरओ वाटर कूलर स्थापित किया जाएगा।

इसके लिए प्रति विद्यालय 4.57 लाख रुपये स्वीकृत किया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक अंशुमान ने बताया कि परियोजना से आधा बजट मिल चुका है। कार्यदायी संस्था के चयन के लिए निविदा जारी की गई है। जल्द ही चयन कर निर्माण प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

सात हजार छात्र-छात्राओं को मिलेगी सहूलियत

ज्ञानपुर। 32 राजकीय हाईस्कूल और एक बालिका इंटर कॉलेज में पेयजल के लिए सबमर्सिबल एवं आरओ वाटर कूलर लगाने से करीब सात हजार छात्र-छात्राओं की पेयजल समस्या दूर होगी। अभी तक यहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों को स्कूल परिसर में बदहाल हैंडपंप या आसपास की बस्ती में लगे हैंडपंप का सहारा लेना पड़ता। कई विद्यार्थी तो घर से ही बोतल में पानी भरकर लाते हैं।

परीक्षा केंद्रों तक मुक्त में पहुंचाएगी रोडवेज बसें

नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। उत्तर प्रदेश भारतीय एवं प्रोन्नति बोर्ड आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती परीक्षा 23 अगस्त से शुरू होगी। इसके लेकर भदोही में छह केंद्र बनाए गए हैं। जहां 30480 अभ्यर्थी परीक्षा में भाग लेंगे।

इस बार अभ्यर्थियों के लिए जिलेवार बसें लगाई गई है।‌ बसें एक दिन से ही चलने लगेंगी। इसमें अभ्यर्थी मुफ्त यात्रा कर सकेंगे। अभ्यर्थी को बस के परिचालक को अपने परिचय पत्र की फोटो कापी देनी होगी।

पुलिस भर्ती परीक्षा 23,24,25,30 व 31 अगस्त को आयोजित है। दो पालियों में आयोजित परीक्षा में प्रत्येक दिन पहली पाली में 3084 इतने ही अभ्यर्थी दूसरी पाली में यानी एक दिन में 6096 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सबसे बड़ा परीक्षा केंद्र बनाया गया है। यहां एक में 1920 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।

परीक्षा की शुचिता बनाए रखने को इस बार कड़े इंतजाम किए गए हैं। निगरानी को चार लेयर सुरक्षा का इंतजाम हैं। काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पहली पाली में 960 , दूसरी में 960 अभ्यर्थी रहेंगे। इसके अलावा जिला पंचायत बालिका इंटर कॉलेज ज्ञानपुर में 432-432 जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज गोपीगंज 384-384 गुलाबधर मिश्रा इंटर कॉलेज गोपीगंज में 408-408 सेवा सदन इंटर कॉलेज मोढ़ में,384-384 और राम सजीवनलाल खमरिया में।

भदोही में कालीन उद्यमियों के लिए मिल का पत्थर साबित होगा कालीन मेला

नितेश श्रीवास्तव,भदोही। भदोही में होने वाला अंतरराष्ट्रीय कालीन मेला स्थानीय कारीगरों और व्यापारियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण आयोजन है। शम्शी कलेक्शन के मालिक शाहिद हुसैन ने इस मेले के महत्व को उजागर करते हुए बताया कि मेले के लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। उन्होंने कहा कि नए रंगों और डिजाइनों के साथ कालीन तैयार किए जा रहे हैं ताकि अधिक खरीदारों को आकर्षित किया जा सके।

शाहिद हुसैन ने बताया कि भदोही के छोटे निर्यातकों को इस मेले से विशेष लाभ होता है क्योंकि वे कम बजट में अपनी प्रदर्शनी लगा सकते हैं और विदेशी बायर्स को अपनी फैक्ट्री में भी आमंत्रित कर सकते हैं। शाहिद हुसैन ने बताया कि इस बार मेले में दो सौ देशों से लगभग तीन सौ विदेशी बायर्स के आने की संभावना है, जिससे भदोही के कालीन उद्योग को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में मदद मिलेगी। हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि वर्तमान में मंदी और सब्सिडी की कमी जैसी चुनौतियों के बावजूद, भदोही के व्यापारी और कारीगर पूरी कोशिश कर रहे हैं कि पहले से ज्यादा निर्यात हो। यह मेला न केवल स्थानीय उद्योग के विकास में सहायक होगा, बल्कि पूरे क्षेत्र की आर्थिक प्रगति में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

भदोही में बीडा महा योजना को लेकर कांग्रेसियों में कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन, राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन डीएम को दिया

नितेश श्रीवास्तव ,भदोही । भदोही औद्योगिक विकास प्राधिकरण बीड़ा महा योजना क्लस्टर प्लान 2041 निरस्त किए जाने को लेकर कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन के पश्चात राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी को सौपा।जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र दुबे के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को बीडा महा योजना कलस्टर प्लान को निरस्त किए जाने को लेकर प्रदर्शन किया । इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कहा कि खेती की जा रही किसानों के जमीन को किसी भी कीमत पर अधिग्रहण न किया जाए ।

आबादी बस्तियों को उजाड़ा न जाए। किसी भी किसान की जमीन को धोखे से रजिस्ट्री न कराया जाए। उन्होंने कहा कि बीडा द्वारा नक्शा पास करने की धांधली को रोका जाए । अब तक कितनी जमीन अधिग्रहण हुई है उसके परिवार को नौकरी मिले। कहा कि अधिकारियों ने मौका देखकर मनमानी तरीके से महा योजना मास्टर प्लान बना दिया है जो किसी के हित में नहीं है । कांग्रेसियो ने उक्त मांग को लेकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी को देकर महा योजना निरस्त करने की मांग किया।

जिला अस्पताल में हर दिन पहुंच रहे स्कीन के 70 से 80 मरीज

नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। मौसम में उतार-चढ़ाव और उमस के बीच जिला अस्पताल में खुजली और एलर्जी के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। हर रोज ओपीडी में 70 से 80 मरीज स्कीन संबंधी समस्या के पहुंच रहे हैं।

जिला अस्पताल में बीते एक साल से स्कीन रोग विशेषज्ञ का पद रिक्त चल रहा है। जिला अस्पताल पहुंचने वाले मरीज विशेषज्ञ न होने की स्थिति में फिजिशियन और चिकित्सक को दिखाते हैं। जिले में इन दिनों मौसम लगातार परिवर्तित हो रहा है। कभी रिमझिम बारिश से मौसम सामान्य हो जा रहा है तो कभी तीखी धूप निकलने से उमस बढ़ जा रही है।

मौसम में उतार-चढ़ाव का असर है कि लोग लगातार स्कीन संबंधी समस्या से परेशान हो रहे हैं। जिला अस्पताल में इन दिनों बड़ी संख्या में स्कीन संबंधी मरीज पहुंच रहे हैं। इसमें खुजली, एलर्जी के साथ दाने निकलने की समस्याएं ज्यादा हैं। जिला अस्पताल की ओपीडी में हर दिन 700 से 800 की ओपीडी होती है। स्वास्थ्य विभाग की मानें तो हर दिन 70 से 80 मरीज स्कीन संबंधी पहुंच रहे हैं।

जिला चिकित्सालय के फिजिशियन डॉ. प्रदीप यादव ने बताया कि बारिश के बाद संक्रमण बढ़ने लगता है। भींगने के बाद अगर देर तक कपड़े न उतारे जाएं तो स्कीन संबंधी समस्या हो सकती है। जिला अस्पताल में तैनात डॉ. आरजू ने बीते साल भर से अवकाश पर रहने के बाद रिजाइन दे दिया है।इसके बाद से ही अस्पताल में स्कीन संबंधी मरीजों की समस्या बढ़ गई है। सीएमएस डॉ. राजेंद्र कुमार ने बताया कि अस्पताल में करीब एक साल से स्कीन रोग विशेषज्ञ का पद रिक्त है। इसकी जानकरी उच्चाधिकारी सहित शासन को दिया गया है। स्कीन के आने वाले मरीज को जांच कर दवाएं दी जाती हैं।

100 होमगार्ड को प्रशिक्षण के लिए किया रवाना:आपदा मित्र परियोजना के तहत चयनित हुए थे होमगार्ड के जवान


नितेश श्रीवास्तव ,भदोही।भदोही में आपदा मित्र परियोजना के अंतर्गत चयनित 100 होमगार्ड्स जवानों को प्रशिक्षण के लिए मंगलवार को लखनऊ भेजा गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी विशाल सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर से बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद ये होमगार्ड्स जवान जिले में आपदा के समय महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इस मौके पर जिले के अधिकारी और मुख्यालय के कर्मचारी भी मौजूद थे। आपदा मित्र परियोजना के तहत जनपद भदोही से 100 होमगार्ड्स का चयन किया गया था, जिनमें 80 पुरुष और 20 महिला जवान शामिल हैं।

इन जवानों का प्रशिक्षण कार्यक्रम राज्य आपदा मोचन बल लखनऊ द्वारा संचालित किया जाएगा। जिलाधिकारी विशाल सिंह ने रवाना होने से पहले सभी प्रशिक्षुओं से मन लगाकर प्रशिक्षण लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण उन्हें आपदा के समय महत्वपूर्ण सहायता प्रदान करने के लिए तैयार करेगा।

जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि आपदा मित्र परियोजना जिले में आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा।

भदोही में हरिहरनाथ मंदिर परिसर में एक करोड़ 78 लाख की लागत से हुए विकास कार्य का विधायक ने किया लोकार्पण

नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। हरिहरनाथ मंदिर परिसर व ज्ञान सरोवर के सीढ़ियों के लिए एक करोड़ से कराए गए विकास कार्य का आज विधायक ज्ञानपुर विपुल दुबे ने लोकार्पण किया।

लोकार्पण के नगर पंचायत अध्यक्ष घनश्याम दास गुप्ता के नेतृत्व में नगर वासियों और सभासदों ने विधायक का स्वागत किया। इस योजना में बर्फानी ग्रुप के सभी सदस्य मौजूद रहे। बता दें की ज्ञानपुर नगर स्थित सिद्ध पीठ बाबा हरिहरनाथ मंदिर परिसर में पेयजल शौचालय धर्मशाला समेत अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद ज्ञानपुर विधायक विपुल दुबे ने शीलापट अनावरण कर लोकार्पण किया। बता दे की वदंन योजना के तहत एक करोड़ 78 लाख रुपए की लागत से विकास कार्य कराया गया था इस अवसर पर विधायक विपुल दुबे ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र का विकास करना हमारी पहली प्राथमिकता है हमारे ही विधानसभा में सिद्ध पीठ बाबा हरिहरनाथ मंदिर है। जहां पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन पूजन करते हैं। ऐसे में यहां पर विकास कार्य कर मन को शांति मिल रही है ।

धार्मिक स्थल का विकास होने से नगर वासियों को रोजगार का मौका मिलता है । उत्तर प्रदेश सरकार लगातार धार्मिक स्थलों के विकास के लिए प्रयासरत है।

30 हजार बच्चों को मिला यूनिफॉर्म और बैग का पैसा, नौ हजार को अब भी इंतजार

नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। जिले के प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक और कंपोजिट विद्यालय में पढ़ने वाले 30 हजार बच्चों को यूनिफॉर्म, बैग समेत अन्य सामान खरीदने के लिए 1200-1200 की डीबीटी कर दी गई है। यह राशि उनके अभिभावकों के खाते में 10 से लेकर 16 अगस्त तक भेजी गई, हालांकि अब भी नौ हजार बच्चों को डीबीटी का इंतजार है। पहले चरण में जून में एक लाख चार हजार बच्चों के अभिभावक के खाते में यह रकम भेजी गई थी।जिले में 885 परिषदीय विद्यालय संचालित हैं।

माध्यमिक में छठवीं से आठवीं तक पंजीकृत बच्चों को छोड़ दिया जाए तो पहली से आठवीं तक कुल एक लाख 44 हजार 894 बच्चे पंजीकृत हैं। स्कूलों में छात्र संख्या बढ़ाने के लिए कई सुविधाएं दी जा रही हैं। उसी में बच्चों को यूनिफॉर्म, स्कूली बैग, ठंड के लिए स्वेटर आदि की खरीदारी के लिए 1200-1200 रुपये दिए जाते हैं। 2023 में अप्रैल में ही पैसे भेजने की शुरुआत हो गई थी, लेकिन 2024 में लोकसभा चुनाव के कारण शिक्षा सत्र के ढाई महीने बाद डीबीटी की शुरुआत की गई।पहले चरण में एक लाख चार हजार बच्चों के खाते में पैसा भेजा गया।

शिक्षा महानिदेशक के निर्देश पर ऐसे बच्चों को चिह्नित कर महीने भर के अंदर आधार नंबर फीड करने के निर्देश दिए गए। जिन बच्चों का आधार कार्ड नहीं बनाया गया था, उनका बनवाया गया और जिनके आधार कार्ड में तकनीकी खामियां थीं, उसे सुधारा गया।जिला और ब्लॉक स्तर पर 30 हजार बच्चों का आधार पोर्टल पर अपलोड किया गया। इसके बाद शासन स्तर से 30 हजार बच्चों के अभिभावकों के खाते में यह रकम भेजी गई। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि 10 से 16 अगस्त के मध्य डीबीटी की गई। उन्होंने बताया कि करीब आठ हजार बच्चों की डीबीटी शेष है, जो जल्द ही पूरी कर ली जाएगी।

जिले में डीबीटी की स्थिति

पंजीकृत बच्चे - 1, 44, 894

आधार न होना - 4338

आधार वेरीफाइड - 1,39,167

स्वीकृत डीबीटी - 1,34,150

कुल लंबित डीबीटी - 8701