गया में अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी और चिराग पासवान के खिलाफ लगाये नारे, नारेबाजी कर जताया विरोध
गया. आरक्षण के फैसले को लेकर आज भारत बंदी का आह्वान विभिन्न संगठनों के द्वारा किया गया है. इसके बीच गया के शहरी और ग्रामीण इलाकों में बंदी का मिला-जुला देखा गया. हालांकि बंदी शांतिपूर्ण रही. गया में अर्द्ध नग्न होकर भी लोगों ने प्रदर्शन किया. एससी- एसटी से जुड़े लोगों ने कहा, कि हमें इसी स्थिति पर फिर से पहुंचाया जा रहा है, इसीलिए हम लोग अर्द्ध नग्न होकर प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी और चिराग पासवान को लेकर भी विरोध जताया.
गया में अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन
आरक्षण के फैसले को लेकर भारत बंद के तहत गया में भी बंदी का मिला-जुला असर रहा. कुछ जगहों पर सड़क भी जाम किए गए. आगजनी कर भी नारेबाजी की गई. हालांकि, बंदी शांतिपूर्ण रही. गया में अंबेडकर चौक के समीप एससी- एसटी से जुड़े लोगों ने सड़क को जाम किया और अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया. घंटों तक सड़क जाम रहा. वहीं, गया शहरी क्षेत्र के अलावे ग्रामीण इलाकों में भी बंदी का असर देखा गया. इमामगंज में लोगों ने आगजनी कर प्रदर्शन किया.
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी और चिराग पासवान का भी विरोध
वहीं, प्रदर्शन कर रहे लोगों ने केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी और चिराग पासवान का भी विरोध जताया है. प्रदर्शन कर रहे मनोज रविदास ने कहा कि आरक्षण को लेकर वर्गीकरण का जो फैसला आया है, उसके विरोध में हम लोग अर्द्ध नग्न होकर प्रदर्शन कर रहे हैं. हम लोगों को फिर उसी पुरानी स्थिति में लाने का प्रयास किया जा रहा है. इसलिए हम लोग इस तरह से प्रदर्शन कर रहे हैं. हमारी मांग है, कि जो आदेश लागू कराया जा रहा है, वह वापस लिया जाए. एससी- एसटी के जीतन राम मांझी है, लेकिन उन्होंने अपने जाति के बारे में नहीं सोचा. वह दुसाध रविदास की बात करते हैं, तो उन्होंने क्यों नहीं अपने समाज के लिए सोचा. दुसाध रविदास से बराबरी की क्यों बात कर रहे हैं. वही, रविदास रंजन ने कहा कि जीतन राम मांझी से शिकायत है कि वह इस तरह के फैसले के साथ हैं. प्रदर्शन में शामिल विकास कुमार पासवान ने कहा कि अगली बार जीतन राम मांझी को वोट की चोट से हराएंगे. 30 साल से अधिक समय तक सत्ता में रहने के बावजूद भी उन्होंने कुछ नहीं किया.
वर्गीकरण के फैसला वापस हो: विधायक
वही, गया शहर में बंदी कर रहे मखदुमपुर के राजद विधायक सतीश कुमार दास ने कहा कि एक अगस्त को सुप्रीम कोर्ट के द्वारा अनुसूचित जाति जनजाति में वर्गीकरण का फैसला आया है. क्रीमी लेयर का फैसला दिया गया है. उसके खिलाफ हम लोगों ने भारत बंद का आह्वान किया है. इस फैसले को लेेकर हम मांग करते हैं, कि इसे वापस लिया जाए. नरेंद्र मोदी की सरकार, जीतन राम मांझी और चिराग पासवान हम लोगों का हित नहीं चाहते. यदि हम लोगों के बारे में नहीं सोचा गया, तो इस तरह का आंदोलन जारी रहेगा.
बड़े वाहनो का परिचालन नहीं हुआ
बंदी का मिला-जुला असर गया जिले दिखा. बड़े वाहनों का परिचालन नहीं रहा. यात्री वाहन एकदम से नहीं चले. वही, जगह-जगह सड़के जाम रखी गई. लोगों ने अपने-अपने तरीके से प्रदर्शन किया. वहीं पुलिस प्रशासन के द्वारा बंदी के मद्देनजर तमाम व्यवस्थाएं की गई थी और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयारी की गई थी. हालांकि किसी तरह की अप्रिय खबर की सूचना नहीं है. गया जिले में बंद शांतिपूर्ण रहा.
रिपोर्ट : मनीष कुमार।


गया. आरक्षण के फैसले को लेकर आज भारत बंदी का आह्वान विभिन्न संगठनों के द्वारा किया गया है. इसके बीच गया के शहरी और ग्रामीण इलाकों में बंदी का मिला-जुला देखा गया. हालांकि बंदी शांतिपूर्ण रही. गया में अर्द्ध नग्न होकर भी लोगों ने प्रदर्शन किया. एससी- एसटी से जुड़े लोगों ने कहा, कि हमें इसी स्थिति पर फिर से पहुंचाया जा रहा है, इसीलिए हम लोग अर्द्ध नग्न होकर प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी और चिराग पासवान को लेकर भी विरोध जताया.

गया। 17 सितंबर से शुरू होने वाले विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेले को लेकर जिला आपदा विभाग ने श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा नीति तैयार कर ली है। पितृपक्ष मेला के अवसर पर लाखों लाख की संख्या में पिंडदानी गया जी आते हैं। चुकी यहां कर्मकांड पिंडदानी द्वारा फल्गु नदी/ विभिन्न तालाबो/ सरोवरों में किया जाता है। उनसभी सरोवरों एव नदी में उनकी सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है ताकि कोई अनहोनी या छोटी समस्या भी नही हो सके। आपदा विभाग के अनुसार मेला के सुरक्षा के लिए मोटर बोट्स, स्थानीय तैराक और मास्टर ट्रेनर्स, लाइफ गार्ड्स और लाइफ बॉय की व्यवस्था की गई है। पिछले वर्ष पितृपक्ष मेला के दौरान अनेको तीर्थयात्रियों की मदद की गई थी।
गया। गया जिले में डेंगू और चिकनगुनिया रोग के संभावित प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जरूरी तैयारी कर ली है। डेंगू रोग की रोकथाम के लिए जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों द्वारा समाहरणालय सभाकक्ष में अंतर विभागीय बैठक की गयी। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ रंजन कुमार सिंह, डीपीएम नीलेश कुमार, विश्व स्वास्थ्य संगठन के सर्विलांस मेडिकल अफसर डॉ कुणाल, डीआईओ डॉ राजीव अंबष्ट, यूनिसेफ से संजय कुमार, जिला शिक्षा विभाग, जिला पंचायती राज विभाग, विभिन्न प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, आइसीडीएस तथा अन्य विभागों से पदाधिकारी शामिल हुए।
गया/डोभी। नवोदय विद्यालय के छात्र प्रिंस कुमार की हत्या मामला अब सियासी रंग पकड़ता दिख रहा है। छात्र प्रिंस कुमार के याद में स्वराज पार्टी के कार्यकर्ताओ ने डोभी बाजार मे कैंडल मार्च निकला है। कैंडल मार्च डोभी के चतरा मोड़ से होते हुए गया मोड और पुनः चतरा मोड़ आकर समाप्त हुआ।
गया। लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम 2015 द्वितीय अपील के तहत जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कुल 40 मामलों की सुनवाई की गई, जिसमें कुछ मामलों का निष्पादन ऑन द स्पॉट किया गया। गोपाल सिंह, ग्राम- बलिया, डुमरिया द्वारा रद्द किए गए जमाबंदी के आधार पर भूमि आवास से बेदखल करने के संबंध में सुनवाई किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा सुनवाई के क्रम में अपीलार्थी को अपर समाहर्ता राजस्व के न्यायालय में वाद दायर करने हेतू निदेश दिया गया।
गया।
गया। बिहार के गया में अपराधियों का हौसला बुलंद है और दिनदहाड़े घटनाएं को अंजाम दे रहा है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। अपराधियों ने पुलिस का स्पाई बता कर मनरेगा में कार्यरत महिला पूनम देवी के पति सोखेन्द्र यादव पर जानलेवा हमला कर दिया।
गया। गया शहर के विष्णुपद स्थित देवघाट फल्गु नदी में फल्गु सेवा समिति के बैनर तले सावन माह शुक्ल पूर्णिमा सोमवार के अवसर पर फल्गु महाआरती का आयोजन किया गया। इस फल्गु महाआरती को देखने के लिए श्रद्धालुओं और भक्तों की काफी संख्या में भीड़ लगी रही। फल्गु सेवा समिति के अध्यक्ष मुन्ना लाल धोकड़ी पाठक की अध्यक्षता में फल्गु महाआरती का आयोजन की गई। फल्गु सेवा समिति के अध्यक्ष मुन्ना लाल धोकड़ी पाठक ने बताया कि आज हिन्दू सनातन धार्मिक दृष्टिकोण से अंतिम सोमवार को सावन पूर्णिमा का शुभ दिन है।
गया/आमस। जिले के आमस प्रखंड के हमज़ापुर गांव में रक्षा बंधन के दिन हर वर्ष हिंदू मुस्लिम एकता का मिसाल देखने को मिलता है

Aug 21 2024, 20:10
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
57.3k