/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1722446440267806.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1722446440267806.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1722446440267806.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1722446440267806.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1722446440267806.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1722446440267806.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1722446440267806.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1722446440267806.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1722446440267806.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1722446440267806.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1722446440267806.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1722446440267806.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1722446440267806.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1722446440267806.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1722446440267806.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1722446440267806.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1722446440267806.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1722446440267806.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1722446440267806.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1722446440267806.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1722446440267806.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1722446440267806.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1722446440267806.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1722446440267806.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1722446440267806.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1722446440267806.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1722446440267806.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1722446440267806.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1722446440267806.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1722446440267806.png StreetBuzz गोमिया मे पांच दिनों से लापता व्यक्ति का नदी में तैरता मिला शव मनोज गर्ग
गोमिया मे पांच दिनों से लापता व्यक्ति का नदी में तैरता मिला शव
By - मनोज गर्ग

बोकारो - जिला अंतर्गत गोमिया प्रखंड के स्वांग उत्तरी पंचायत करमटिया के कोनार नदी में शुक्रवार को एक युवक का शव मिला है। मृतक की पहचान ससबेड़ा पूर्वी पंचायत के नावाडाडी निवासी देवेंद्र चौहान (35 वर्षीय) के रूप में की गई है। देवेंद्र चौहान पिछले सोमवार से लापता था। उनके परिवार के लोग उन्हें लगातार खोज रहे थे। आज जब कुछ ग्रामीण करमटिया में कोनार नदी के तट पर मछली पकड़ने गए, तो उन्होंने नदी में एक शव को तैरता देखा। उन्होंने तुरंत इस घटना की सूचना अन्य ग्रामीणों को दी। मृतक की पहचान के बाद ग्रामीणों ने उसके परिवार को सूचित किया। ससबेड़ा पूर्वी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि पिंटू पासवान घटना स्थल पर पहुंचे और आईईएल थाना को इस घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वह अविवाहित है। वह सोमवार से ही लापता था, उसकी खोजबीन की जा रही थी, आज नदी के किनारे मिला है। इस संबंध में आईईएल थाना प्रभारी सुबोध कुमार ने बताया कि शव का पहचान हो गया है परिवार के लोगों से इस संबंध में जानकारी लेकर मामले की जांच की जाएगी।
कारो लोकल सेल से जुड़े लोगो ने कोल ट्रांसपोर्टिंग किया ठप, हाइवा मे स्टीम कोयला लोड की हो जांच - कोयला व्यवसायी
BY मनोज गर्ग

बोकारो - जिला अंतर्गत बेरमो कोयलांचल के सीसीएल बीएंडके एरिया अंतर्गत कारो परियोजना के लोकल सेल से जुड़े कोयला व्यवयायियों, ट्रक मालिकों ने शुक्रवार को रोड सेल में कोयला उपलब्ध कराने की मांग को लेकर कारो मोड़ मे कोल ट्रांसपोर्टिंग को ठप कर दिया। यहा उपस्थित मौजूद लोगो ने कहा कि लोकल सेल में कोयला उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। इसके कारण मजदूरों को काम नहीं मिल रहा है। सेल में कोयला उपलब्ध नहीं होने से लदाई मजदूर, डीओ होल्डर, ट्रक मालिक के समक्ष विकट स्थिति उत्पन्न हो गयी है। ट्रक नहीं चलने के कारण हजारों चालक व खलासी के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी है। तीन घंटे बाद परियोजना कार्यालय में सेल ऑफिसर शंकर झा के साथ लोकल सेल से जुड़े प्रतिनिधि की वार्ता हुई। उपस्थित लोगो ने कहा कि बीकेबी कंपनी ट्रांसपोटिंग के जरीये अच्छे ग्रेड स्टीम कोयले को बालीडीह साइडिंग ले जा रही है। इस दौरान लोगो ने कहा कि मीनू अग्रवाल के 6 हाइवा मे स्टीम कोयला लोड है, उसकी जांच कराई जाय। बीकेबी कंपनी के द्वारा कोयला व्यापारियों के साथ भेदभाव की नीति अपनाई जा रही है। डीओ होल्डर ने ने कहा कि सेल ऑफिस मे कार्यरत विवेक तिवारी के कोटा बनाने पक्षपात पूर्ण रवैया अपनाते हुए कोयला व्यापारियों को परेशान कर रहे हैं। इन्हे यहा से स्थानांतरण की जाय। वार्ता में सहमति बनने के बाद कोयला ट्रांसपोर्टिंग शुरू हुई। मौके पर सीआइएसएफ इंस्पेक्टर एके सिंह, आरती सिंह सहित दीपक सिंह, मोनू सिंह, विशाल सिंह, मनोज सिंह, गोलू सिंह, सोनू सिंह, मोनू सिंह, कुणाल सिंह, पंकज सिंह, बिट्टू पांडेय, मुन्ना पंडित, राहुल कुमार, विकास सिंह, बासु दा, अभिमन्यु यादव , रामचंद्र यादव आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
शंकर रवानी हत्याकांड में एक और खुलासा,कई वाहन जप्त

By - मनोज गर्ग
बोकारो - शंकर रवानी हत्याकांड के अभी युक्त वीरेंद्र कुमार उर्फ बीरू के निशानदेही पर सेक्टर 12 थाना अंतर्गत हनुमान नगर स्थित गोदाम में छापामारी कर उसका सुजुकी अर्टिगा गाड़ी से चार पेटी शराब बरामद किया गया। जिसमें एक टोयोटा का फॉर्च्यूनर तथा एक महिंद्रा थार गाड़ी शामिल है जिसे जप्त किया गया। पुलिस अधीक्षक पूज्य प्रकाश के निर्देश पर सीटी डीएसपी आलोक रंजन के नेतृत्व में गठित छापामारी दल के द्वारा पूछताछ के दौरान मामला उजागर हुआ। इस संबंध में सीटी डीएसपी आलोक रंजन ने बताया कि इन लोगों ने अवैध शराब के कारोबार से ही काफी संपत्ति अर्जित की है। अवैध शराब के पैसे से ही इन्होंने 6/7 गाड़ियां खरीदी है तथा ग्राम सतनपुर में आलीशान मकान बनाया है एवं अवैध शराब के खरीद बिक्री के अर्जित आय से संगठित अपराध में सम्मिलित अपराधियों के रहने खाने की व्यवस्था की जाती थी। इस छापामारी दल में सेक्टर 12 थाना प्रभारी सुभाष सिंह दिलीप टूडु, कृष्णा उड़ाव, देवेश शुक्ला वहीं हरला थाना प्रभारी अनिल कच्छप, अमरजीत,सुनील सिंह, नरेश मंडल सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
बीएसएल की मेघाहातुबुरू आयरन ओर माइन्स को सस्टेनेबल प्रैक्टिसेज के लिए 5 स्टार रेटिंग

मनोज गर्ग

बोकारो - इंडियन ब्यूरो ऑफ माइन्स, खान मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा वर्ष 2022-23 के लिए सामुदायिक कल्याण, पर्यावरण संरक्षण और सस्टेनेबल माइनिंग के प्रति प्रतिबद्धता के लिए सेल-बीएसएल की मेघाहातुबुरू आयरन ओर माइन्स को 5 स्टार रेटिंग से सम्मानित किया गया है. यह पुरस्कार समारोह नई दिल्ली में 7 अगस्त, 2024 को आयोजित किया गया, जहां कोयला और खान मंत्री, जी. किशन रेड्डी और माननीय कोयला एवं खान राज्य मंत्री, सतीश चंद्र दुबे ने मेघाहातुबुरू आयरन ओर माइन्स को अवॉर्ड प्रदान किया. मेघाहातुबुरू आयरन ओर माइन्स का प्रतिनिधित्व कर रहे आर.पी. सेल्वम (सीजीएम, माइंस), एस.के. सिंह (महाप्रबंधक, माइंस), और हीना प्रवीण (सहायक महाप्रबंधक, (ई & एल, माइंस) ने माननीय मंत्री से यह अवार्ड प्राप्त किया.उल्लेखनीय है कि सेल बीएसएल के झारखंड खान समूह में निदेशक प्रभारी बीके तिवारी एवं अधिशासी निदेशक (माइंस), जयदीप दासगुप्ता के नेतृत्व में सुरक्षित और सस्टेनेबल खनन प्रथाओं के लिए कई नए पहल किए जा रहे हैं जिन्हें विभिन्न मंचों से मान्यता भी मिल रही है.
यातायात डीएसपी आशीष महली के नेतृत्व में परिवहन विभाग ने संयुक्त रूप से चलाया अभियान
मनोज गर्ग
बोकारो - जिला परिवहन एवं जिला ट्रैफिक विभाग ने इससे संबंधित सभी पेट्रोल पंप संचालकों को नो हेलमेट, नो पेट्रोल’ की सूचना चस्पा करने के निर्देश दिया है। गुरुवार को यह अभियान नया मोड़ स्थित केबीएल पेट्रोल पंप पर चलाया गया। कुल 113 लोगों का काउंसलिंग किया गया। मौके पर ट्रैफिक डीएसपी आशीष महली, ट्रैफिक पुलिस निरीक्षक, परिवहन विभाग के संतोष समेत टीम के अन्य सदस्य उपस्थित थे।ट्रैफिक डीएसपी ने कहा कि जन जागरूकता लाने के लिए यह पहल की जा रही है। दो पहिया वाहन संचालकों से अपील किया कि वह अनिवार्य रूप से हेलमेट पहने। उन्होंने पेट्रोल पंप संचालकों को इसके लिए निर्देशित किया गया है कि वे अपने यहां नो हेलमेट, नो पेट्रोल’ का बोर्ड चस्पा करें। बिना हेलमेट के किसी भी दो पहिया वाहन चालक को पेट्रोल नहीं दें। उन्होंने कहा कि अगर पेट्रोल पंप संचालक इस आदेश का पालन नहीं करते हैं तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बोकारो उपायुक्त के निर्देश पर उत्पाद विभाग ने की छापेमारी अवैध शराब जप्त
मनोज गर्ग बोकारो - उपयक्त के निर्देश पर सहायक आयुक्त उत्पाद बोकारो के नेतृत्व में जिला उत्पाद बल एवं स्थानीय पुलिस बल के सहयोग से राजाटांड अंगवाली ग्राम में खाजो नदी किनारे, पेटरवार थाना अंतर्गत अवैध शराब निर्माण स्थलों पर छापामारी की गयी। छापामारी के क्रम में फ़रार अभियुक्तों पर उत्पाद अधिनियम की उचित धाराओं के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। छापामारी दल में अवर निरीक्षक सदर-सह-तेनुघाट, सन्नी विवेक तिर्की, अवर निरीक्षक बेरमो-सह-चंदपुरा रवि रंजन उपस्थित थे। छापमारी अभियान के दौरान जब्त किया गया जावा महुआ- 5000 kgअवैध चुलाई शराब -350 लीटर है। जिसे या तो नष्ट कर दिया गया और वहां रखे अन्य सामग्री को आग के हवाले कर समाप्त कर दिया गया।
शहीद निर्मल महतो का शहादत दिवस मनाया गया
मनोज गर्ग बोकारो - झामुमो फुसरो नगर कमिटी द्वारा करगली गेट स्थित शहीद निर्मल महतो स्मारक भवन में गुरुवार को झारखंड के शहीद निर्मल महतो की शहादत दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि जेएमएम जिला सचिव जय नारायण महतो, युवा नेता भोलू खान,नगर अध्यक्ष दीपक महतो सहित कार्यकर्ताओ ने शहीद निर्मल महतो को श्रद्धांजलि अर्पित किया। मौके पर झामुमो बोकारो जिला सचिव जयनाराण महतो, संयुक्त सचिव इकबाल अहमद, युवा नेता भोलु खान, फुसरो नगर अध्यक्ष दिपक महतो, सचिव अनिल कु० रजवार, उपाध्यक्ष महताब खान, दिपक गुप्ता, हर्ष कुमार, रोहित महतो, शंकर बेसरा, राजेश सुपन,जिनेन्द्र नायक, गोविन्द रजक,प्रकाश नायक, रविन्द्र राम, सुरेश राम, जमील अंसारी, शिवशंकर, सुनिल , अजय कुमार, विक्की सिंह मुण्डा, महिलाल टुडु, बिरसा मुण्ड़ा,
नक्सलियों का बंकर सहित अन्य सामग्री बरामद,पुलिस का नक्सलियों के विरुद्ध छापेमारी जारी

BY - मनोज गर्ग बोकारो - जिला के ललपनिया और जगेश्वर विहार थाना क्षेत्र के लुगु पहाड़ पर सुरक्षाबलों द्वारा चलाए गए सर्च अभियान में महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी है। जानकारी के अनुसार एक करोड़ के ईनामी नक्सली विवेक (CCM) और 25 लाख ईनामी नक्सली रघुनाथ हेम्ब्रम उर्फ चंचल उर्फ बिरसेन (SAC) समेत अन्य ईनामी नक्सलियों के मौजूदगी की सूचना के आधार पर कोबरा-203 बटालियन, झारखण्ड जगुआर, सीआरपीएफ, जैप और जिला बल की संयुक्त टीम ने 06 और 07 अगस्त को सर्च अभियान चलाया। सुरक्षा बलों ने इस अभियान के दौरान, लुगु पहाड़ में स्थित नक्सली बंकर को ध्वस्त किया और नक्सलियों द्वारा रोजमर्रा में उपयोग की जाने वाली विभिन्न सामग्री, नक्सली पत्रिका, नक्सल पोस्टर, खाद्य सामग्री, नक्सलियों की वर्दी और अन्य सामग्रियों को बरामद किया।वर्तमान में संयुक्त टीम द्वारा सर्च अभियान जारी है। घटना के संबंध में मुख्यालय डीएसपी आलोक रंजन में बताया कि पुलिस को इन क्षेत्रों में नक्सलियों के होने की सूचना मिल रही थी इसी को लेकर पुलिस द्वारा सर्च अभियान चलाया गया जिसमें नक्सलियों के बनकर की जानकारी मिली जिसे ध्वस्त कर दिया गया है।
बोकारो में करंट की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
बोकारो - जिला के माराफारी थाना क्षेत्र में करंट की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना के संबंध में बताया गया कि टुल्लू पंप से पानी भरने के दौरान पानी के पाइप में करंट आने से एक के बाद एक तीन लोगों की मौत हो गई। मामी को पहले बिजली का झटका लगा जिसे बचाने उसकी बेटी गयी वह भी करंट के चपेट में आ गई जिसे बचाने के प्रयास में भांजे की भी मौत हो गई। तीनों को लोगों ने बोकारो जनरल अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। इस हृदय विधायक घटना के बाद परिवार के अन्य लोगों में कोहराम मच गया।
राज्य सरकार ने बोकारो वासियों को दी साइबर थाना की सौगात, जोनल आईजी ने किया उद्घाटन
मनोज गर्ग बोकारो - बोकारो जिले में रहने वाले लोगों को साइबर थाने की सौगात राज्य सरकार ने दी है। साइबर थाने का उद्घाटन बोकारो जोनल के आईजी एस माइकल राज ने फीता काटकर किया। इस दौरान डीआईजी सुरेंद्र झा और बोकारो के एसपी पूज्य प्रकाश समेत तमाम डीएसपी मौजूद रहे। साइबर थाना सेक्टर 4 जी में खुला है। जहां जिले भर के लोग अब जाकर साइबर अपराध से संबंधित मामला दर्ज करा पाएंगे। मीडिया से बात करते हुए आईजी एस माइकल राज ने कहा कि साइबर थाना खुलने से लोगों को काफी सहूलियत मिलेगा। साइबर फ्रॉड से जुड़े मामले को लेकर पीड़ित जल्द मामला दर्ज कर सकेंगे और मामले का अनुसंधान भी त्वरित गति से होगा। उन्होंने माना कि जिस प्रकार से साइबर अपराध की घटना हो रही है और नए इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का इस्तेमाल अपराधी कर रहे हैं। पुलिस को इन गैजेट्स से एक्सेस लेने में काफी समय लग जाता है। जिसका पूरा फायदा साइबर अपराधियों को मिलता है। लेकिन पदाधिकारी की ट्रेनिंग हो रही हैं। और हम लोग जल्द से जल्द त्वरित कार्रवाई कर मामले का उद्वेदन भी करेंगे और अपराधियों को भी गिरफ्तार करेंगे।