*7.95 करोड़ से दुरुस्त होंगी जनपद की 49 सड़कें*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिले की तीनों विधानसभाओं में 7.95 करोड़ से 49 जर्जर सड़कें दुरुस्त होंगी। लोक निर्माण विभाग ने प्रस्ताव शासन को भेजा है। स्वीकृति मिलने पर काम को शुरू कराया जाएगा। प्रस्तावित मार्गाें में ज्ञानपुर में सबसे अधिक 21 और औराई में सबसे कम सिर्फ नौ सड़कें शामिल हैं। जिले की तीन विधानसभा ज्ञानपुर, भदोही और औराई में कुल ढाई हजार किमी सड़क है। लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई, जिला पंचायत को इसकी निगरानी की जिम्मेदारी रहती है। इसमें सभी निर्माण कार्य का नोडल लोक निर्माण विभाग रहता है। वैसे तो कार्यदायी संस्थाओं की ओर से हर साल करोड़ों रुपये खर्च कर सड़कें बनाई जाती हैं, लेकिन मानक में कमी के कारण कई सड़कें समय से पहले ही टूट जाती हैं, जबकि कई मार्ग के प्रस्ताव को स्वीकृति न मिलने से वह सालों से टूटी ही रहती हैं।लोक निर्माण विभाग की ओर से पखवारे भर पूर्व 49 सड़कों के सामान्य मरम्मत एवं नवीनीकरण के लिए 7.95 करोड़ का प्रस्ताव भेजा गया है। इसमें ज्ञानपुर में 21, औराई में नौ और भदोही में 19 मार्ग शामिल है। 65.74 किमी सडक में 63.54 किमी क्षतिग्रस्त हो चुकी है। इसमें 14 किमी से अधिक लंबी वाराणसी-भदोही-गोपीगंज मार्ग, 20 किमी लंबी ज्ञानपुर- लालानगर, डेरवां से ओबीटी कंपनी तक सड़क है। महराजगंज-परसीपुर मार्ग से मगैनी तक, दत्तीपुर कनेहरी का शेष भाग शामिल है। इसके अलावा अन्य सड़कें एक, दो किमी ही है। अधिशासी अभियंता जैनूराम ने बताया कि 49 सड़कों के मरम्मत एवं नवीनीकरण के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। स्वीकृति मिलने पर काम शुरू कराया जाएगा। मानक को लेकर जताई नाराजगी, जांच की मांग करीब एक करोड़ से बनने वाले अभियां-सुरियावां मार्ग में सीसी मार्ग की लेटलतीफी एवं मानक को लेकर लेकर ग्रामीणों में नाराजगी बढ़ने लगी है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि मानक सही न होने से बनने के दौरान ही कई स्थानों पर मार्ग दरकनें लगी है। आधा अधूरा काम कराया जा रहा है। जिससे आवागमन में काफी दिक्कत हो रही है। सड़क की चौड़ाई के सापेक्ष कम चौड़ी सीसी मार्ग बनाई जा रही है। ग्रामीण संतोष, जगदीश, राम किशोर ने जिलाधिकारी से मांग किया कि उक्त सीसी मार्ग की जांच कराई जाए। जेई सुरज गुप्ता ने कहा कि यातायात प्रभावित न हो इसलिए एक लेन से सड़क बन रही है। एक तरफ काम पूर्ण होने पर दूसरी तरफ शुरू होगा। कहा कि मानक की लगातार मानीटरिंग की जा रही है। कुछ स्थानों पर कच्चे निर्माण पर वाहन के चढ़ने से सीसी मार्ग दरक गई है, जिसे दुरूस्त करा लिया जाएगा।
Aug 01 2024, 15:34