हाथरस सत्संग में हुईं मौत को लेकर विंध्याचल धाम में हवन पूजन, मृतक आत्माओं की शांति के लिए हुई प्रार्थना
![]()
मीरजापुर। उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में सत्संग में भगदड़ से हुईं मौत को लेकर विंध्याचल धाम में हवन पूजन हुआ है। इस दौरान मृतक आत्माओं की शांति के लिए विंध्याचल धाम में हवन पूजन किया गया। श्री विंध्य पंडा समाज के तीर्थ पुरोहितो ने हवन पूजन कर मृतक आत्माओं की शांति की प्रार्थना की है।
श्री विंध्य पंडा समाज के पुरोहितो ने लोगों से ऐसे ढोंगी साधू संतो, बाबाओं से सावधान रहने की अपील की है साथ ही सरकार से मामले की जांच कराकर ढोंगी बाबा के उपर सख्त कार्यवाही की भी मांग की है। विंध्याचल मंदिर में जुटे पंडा समाज के लोगों में ने एक स्वर में कहा कि ऐसे लोग धर्म को कलंकित करते हुए आस्था के नाम पर लोगों को आहत करने का काम कर रहे हैं ऐसे लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए।





मीरजापुर। भारत सरकार द्वारा प्रख्यापित 3 नये आपराधिक कानूनों भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 के देशभर में लागू होने के उपलक्ष्य में पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन द्वारा थाना अदलहाट पर जागरुकता कार्यक्रम के दृष्टिगत क्षेत्रांतर्गत स्थानी गणमान्य, संभ्रांत व्यक्तियों, आम नागरिकों तथा पत्रकार बन्धुओं को 3 कानूनों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।
Jul 03 2024, 19:35
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.2k