/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png StreetBuzz मॉब लिंचिंग; सड़क पर उतरा मुस्लिम समाज, आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से भड़के Chhattisgarh
Chhattisgarh

Jun 21 2024, 20:15

मॉब लिंचिंग; सड़क पर उतरा मुस्लिम समाज, आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से भड़के

रायपुर-  छत्तीसगढ़ के रायपुर में मॉब लिंचिंग में 3 युवाओं की हत्या के बाद मुस्लिम समाज का गुस्सा फूट पड़ा है। रायपुर में शुक्रवार को बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग सड़क पर उतर आए। प्रदर्शन कर लोग गिरफ्तारी देने के लिए आगे बढ़ रहे थे। इस दौरान पुलिसकर्मियों और समाज के लोगों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई।

हालात को देखते हुए मौके पर 3 ASP, 4 CSP और 8 थानेदार समेत भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद है। पूरे प्रदर्शन की ड्रोन से निगरानी हो रही थी। मुस्लिम समाज के लोग वारदात के 14 दिन बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज हैं।

राजनीतिक दबाव में आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करने का आरोप

बताया जा रहा है कि वारदात के विरोध और कार्रवाई की मांग पर करीब 300 से 400 लोगों ने सांकेतिक गिरफ्तारियां दी हैं। इस दौरान साथ ही ADM रायपुर देवेंद्र पटेल को ज्ञापन सौंपा है। हुसैनी सेना के अध्यक्ष राहिल राउफी का आरोप है कि राजनीति दबाव के चलते आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है।

इससे पहले बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज समिति के बैनर तले समाज के प्रतिनिधि और लोग बंजारी वाला बाबा मजार के बाहर एकत्र हो गए। वहां धरना और प्रदर्शन करने के बाद हाथों में तिरंगा लिए सुभाष स्टेडियम की ओर बढ़ रहे थे। इस दौरान धार्मिक नारे लगाए जाते रहे। स्टेडियम के बाद पुलिस और समाज के लोगों में धक्का-मुक्की हुई। हालांकि फिर उन्हें अंदर जाने दिया गया। स्टेडियम के अंदर प्रदर्शन और नारेबाजी जारी है।

तीन दिन पहले तीसरे युवक ने भी तोड़ दिया था दम

मॉब लिंचिंग मामले में तीसरे युवक सद्दाम कुरैशी ने भी मंगलवार को दम तोड़ दिया। सद्दाम पिछले 12 दिनों से गंभीर हालत में रायपुर के अस्पताल में भर्ती था। शासन ने इस मामले में SIT का गठन किया था, लेकिन उसके बयान लेने से पहले ही सद्दाम की मौत हो गई। इस वारदात में 2 युवकों की पहले ही मौत हो चुकी है। सद्दाम वारदात का इकलौता गवाह था।

Chhattisgarh

Jun 21 2024, 20:13

वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने 'दीदी सदन' का किया भूमिपूजन

रायपुर-  वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने आज रायगढ़ के क्षेत्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास प्रशिक्षण केन्द्र परिसर में बिहान की स्व-सहायता समूह की महिलाओं के लिए बनने वाले दीदी सदन का भूमिपूजन किया। यह सदन बिहान स्व-सहायता समूह की महिलाओं के ट्रेनिंग और मीटिंग व रिव्यू के लिए एक समर्पित केंद्र होगा।

वित्त मंत्री श्री चौधरी ने कार्यक्रम में सभी महिलाओं को बधाई देते हुए कहा कि महिला सदन की बहुप्रतीक्षित मांग शीघ्र पूरी होने जा रही है। रायगढ़ के लिए बनाए विकास पत्र में भी इस मांग को शामिल किया था। खुशी है कि आज भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन किया जा रहा है। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं से कहा कि भवन के शीघ्र निर्माण को लेकर हम प्रतिबद्ध हैं और कोशिश होगी कि निर्माण कार्यों के पूर्णता की तिथि भी पहले से निर्धारित करके चलें। उन्होंने कहा कि महिला सदन का निर्माण काम आगामी भाईदूज तक पूरा करेंगे। इस सदन का पूरा प्रबंधन महिलाओं के हाथों में होगा। ये उनका अपना केंद्र होगा।

वित्त मंत्री श्री चौधरी ने बताया कि इसके साथ ही क्षेत्रीय क्लस्टर भवन निर्माण की रूप रेखा तैयार की जा रही है। इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं के आर्थिक सामाजिक विकास के लिए संकल्पित होकर कार्य कर रही है। महिलाओं के आर्थिक सुदृढ़ीकरण के लिए प्रदेश में संचालित महतारी वंदन योजना पूरे देश में चल रही सबसे बड़ी योजना है।

उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा महिला केंद्रित योजनाओं का निर्माण और क्रियान्वयन प्राथमिकता से किया जा रहा है। महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लखपति दीदी योजना चलाई जा रही है। जिले में इस योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए भी उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया। इस मौके पर वित्त मंत्री ने परिसर में वृक्षारोपण भी किया। उन्होंने करंज का पौधा लगाया।

कार्यक्रम में पूर्व विधायक विजय अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष नगर निगम पूनम सोलंकी, उमेश अग्रवाल, विवेक रंजन सिन्हा, रायगढ़ बीएलएफ अध्यक्ष कमला पटेल, कलेक्टर कार्तिकेया गोयल, सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव सहित अनके जनप्रतिनिधि और स्व-सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित थी।

Chhattisgarh

Jun 21 2024, 19:34

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने अशोक वाटिका, कन्वेंशन सेंटर, विवेकानंद परिसर और एसएलआरएम सेंटर का किया निरीक्षण

रायपुर-  अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जिला स्तरीय आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने कोरबा पहुंचे उप मुख्यमंत्री और कोरबा जिले के प्रभारी मंत्री अरुण साव ने आज योगाभ्यास के बाद शहर में अशोक वाटिका, हाउसिंग बोर्ड द्वारा निर्मित कन्वेंशन सेंटर, विवेकानंद परिसर और पोड़ीबहार स्थित एसएलआरएम सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान संबधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

Chhattisgarh

Jun 21 2024, 19:32

उप मुख्यमंत्री तथा कोरबा के प्रभारी मंत्री अरुण साव ने जिले में विकास कार्यों की समीक्षा की

रायपुर-  उप मुख्यमंत्री तथा कोरबा जिले के प्रभारी मंत्री अरुण साव ने आज अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में विकास कार्याे की समीक्षा की। उन्होंने कोरबा को प्रदेश में आदर्श जिले के रूप में पहचान दिलाने सभी अधिकारियों को अपने कर्तव्यों का जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन करने एवं शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम नागरिकों तक प्राथमिकता से पहुँचाने के निर्देश दिए। उप मुख्यमंत्री श्री साव ने कोरबा जिला मुख्यालय में आयोजित बैठक में कहा कि प्रदेश की ऊर्जाधानी कोरबा में संसाधनों की कोई कमी नहीं है। बहुमूल्य खनिज पदार्थ प्रचुर मात्रा में उपलब्ध हैं। यहां हर क्षेत्र में कार्य करने की संभावनाएं असीम है। इसके लिए सभी अधिकारी-कर्मचारी नई ऊर्जा व सोच के साथ जिले के विकास कार्यों को गति देने के लिए काम करें।

समीक्षा बैठक में कटघोरा के विधायक प्रेमचंद पटेल, पाली-तानाखार के विधायक तुलेश्वर सिंह मरकाम, रामपुर के विधायक फूलसिंह राठिया, कोरबा के महापौर राजकिशोर प्रसाद, जिला पंचायत की अध्यक्ष शिवकला छत्रपाल सिंह कंवर, कलेक्टर अजीत वसंत, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, डीएफओ अरविंद पीएम और कुमार निशांत, जिला पंचायत के सीईओ संबित मिश्रा और नगर निगम की आयुक्त प्रतिष्ठा ममगाई सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

उप मुख्यमंत्री श्री साव ने जिले में शाला प्रवेशोत्सव की तैयारी, खाद-बीज भण्डारण की स्थिति, मौसमी बीमारियों से बचाव की तैयारी, लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, नगरीय प्रशासन, स्वास्थ्य, प्रधानमंत्री आवास तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं और विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए सभी अधिकारियों को नियमित रूप से फील्ड विजिट करने को कहा। उन्होंने कहा कि अधिकारी के फील्ड में जाने से विभागीय अमला कार्य करने के प्रति सचेत होती है। इससे अधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन की जमीनी हकीकत पता चलती है। फील्ड में सक्रियता से कार्यों में गति आएगी और समस्याओं का समाधान शीघ्र होगा।

श्री साव ने शाला प्रवेश उत्सव की तैयारियों की समीक्षा करते हुए समय रहते स्कूल भवनों की साफ-सफाई, नव प्रवेशित बच्चों की जानकारी सहित अन्य आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा व्यवस्था सुदृढ़ कराना सरकार की प्रतिबद्धता है। उन्होंने बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए विद्यालयों का उचित संचालन एवं शिक्षकों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिले में मानसून के दौरान मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु स्वास्थ्य विभाग को प्रभावी उपाय अपनाने के लिए कहा जिससे डेंगू, मलेरिया, पीलिया एवं जलजनित बीमारियों को फैलने से रोका जा सके। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सभी स्वास्थ्य केंद्रों की नियमित मॉनिटरिंग करने को कहा। उन्होंने खाद और बीज भंडारण की स्थिति की जानकारी लेकर सभी समितियों से किसानों को मांग अनुसार उन्नत बीज और खाद उपलब्ध कराने को कहा।

श्री साव ने बैठक में कहा कि सभी अधिकारी स्वयं आगे बढ़कर अपनी विभागीय योजनाओं से लोगों को लाभान्वित करें। आप ऐसे सकारात्मक कार्य करें जिससे इन योजनाओं से आम लोगों के जीवन में परिवर्तन और खुशहाली आए एवं विकसित कोरबा का सपना साकार हों।

Chhattisgarh

Jun 21 2024, 19:31

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बलौदाबाजार जिला हॉस्पिटल का निरीक्षण कर लिया जायजा,मरीजों से की मुलाकात

रायपुर-  बलौदाबाजार जिला के जिला प्रभारी एवं स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने आज सुबह ओपीडी के समय जिला हॉस्पिटल में पहुँचकर व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए पूरे हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने भर्ती हुए मरीजों एवं चेकअप कराने आये मरीजो से बातचीत कर उनका हाल चाल जाना एवं उपलब्ध सुविधाओं के बारे में भी जानकारी हासिल किया।

इस दौरान श्री जायसवाल ने जिला अस्पताल की क्षमता 100 बेड से बढ़ाकर 200 बेड करने एवं एमआरआई जांच मशीन लगाने का प्रस्ताव संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें में प्रेषित करने के निर्देश प्रशासन को दिए है। निर्माणधीन बर्न यूनिट की कार्य 1 माह में पूर्ण कर शीघ्र ही प्रारंभ करने के निर्देश संबधित अधिकारियों को दिए है।

भर्ती हुए मरीज ग्राम परसाभदेर निवासी बेनीबाई से मंत्री ने पूछा कि कब से भर्ती हो एवं खाना मिलता है कि नही जिस पर उसके परीजनों ने बताया कि बेनीबाई कल शाम से सांस लेने में हो रहे दिक्कतों चलते भर्ती हुई है एवं हमें समय पर खाना मिला है। इसी तरह ग्राम भवानीपुर से आये मरीज श्यामबाई वर्मा नेत्र जांच के लिए पहुंचे थे मंत्री ने उनसे भी आने का कारण पुछते हुए उनके हाल-चाल का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान उल्टी दस्त के मरीज भी मिले जिस पर मंत्री ने सभी डॉक्टरों को बरसात के मौसम में सतर्क रहने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही सीएचएमओ को सभी स्वास्थ्य केंद्रों में आवश्यक दवाइयां उपलब्ध कराने एवं निचले के अमले को सक्रीय करने के निर्देश दिए है। मंत्री श्री जायसवाल ने इस दौरान ओपीडी,मेडिकल स्टोर, आपात कालीन वार्ड,मेल वार्ड,आयुष विंग, स्टोर, फिजियोथेरेपी,नेत्र वार्ड, हमर लैब, ब्लड बैंक,आरटीपीसीआर,लैब, एमसीएच सहित अन्य कक्षो का भी निरीक्षण किया।

उन्होंने हॉस्पिटल मे संचालित डायलिसिस यूनिट एवं सिटी स्कैन मशीन का भी अवलोकन किया। साथ ही समय में बाथरूमों की नियमित साफ सफाई पर जोर देने के निर्देश सिविल सर्जन को दिए है। मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने इस पूरे निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था की प्रशंसा भी की है एवं सफाई कर्मियों से मिलकर उनका उत्साह वर्धन भी किया।

Chhattisgarh

Jun 21 2024, 19:29

इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के कुलपति पद से हटाई गई ममता चंद्राकर

खैरागढ़- इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय की कुलपति मोक्षदा ममता चंद्राकर को आखिरकार उनके पद से हटा दिया गया. इसका आदेश राज्यपाल के सचिव ने जारी किया. आगामी आदेश तक दुर्ग संभागायुक्त को विश्वविद्यालय के कुलपति का दायित्व सौंपा गया है.

बता दें कि एशिया की एकमात्र संगीत और कला की यूनिवर्सिटी कहीं जाने वाली इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ में कुलपति मोक्षदा ममता चंद्राकर अपनी नियुक्ति के बाद से ही विवादों में बनी रही. पहले तो इनकी नियुक्ति को लेकर कई प्रश्नचिन्ह खड़े हुए. इसके बाद यूनिवर्सिटी के ऑफ कैंपस को रायपुर में स्थापित करने का भी आरोप इन पर लगा, जिसका स्थानीय स्तर पर जमकर विरोध हुआ. स्थानीय निवासियों ने मशाल रैली निकाली. काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया. खैरागढ़ बंद भी रखा.

वर्तमान में छुईंखदान के राष्ट्रपति सम्मानित शिक्षक बीआर यादव ने भी सत्याग्रह कर कुलपति के खिलाफ मोर्चा खोल रखा था. ऐसे में राज्यपाल के सचिव ने आदेश जारी करते हुए तत्काल प्रभाव से ममता चंद्राकर को कुलपति पद से हटा दिया है और आगामी आदेश तक दुर्ग संभागायुक्त को विश्वविद्यालय के कुलपति का दायित्व सौंपा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राज्यपाल कार्यालय ने सत्याग्रही रिटायर्ड शिक्षक बीआर यादव से मुलाकात कर उन्हें पूरे मामले से अवगत कराया, जिसके बाद ये त्वरित कार्रवाई की गई है.

Chhattisgarh

Jun 21 2024, 19:26

राधिका खेड़ा ने मुख्यमंत्री साय से की मुलाकात

रायपुर-   कांग्रेस से हाल ही में भाजपा में शामिल हुईं राधिका खेड़ा ने बीती रात मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात की. इस दौरान मुख्यमंत्री कार्यालय में नजर आए माहौल का सोशल मीडिया में जिक्र करते हुए पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय का हाल बताया है. 

राधिका खेड़ा ने एक्स पर किए अपने पोस्ट में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ मुलाकात की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि रात 11.30 बजे भी मुख्यमंत्री कार्यालय लोगों से भरा था, इसमें केवल पार्टी कार्यकर्ता ही नहीं बल्कि आम नागरिक भी शामिल थे, जबकि पिछली (कांग्रेस) सरकार के कार्यकाल में रात के 8-9 बजते ही सन्नाटा पसर जाता था.

Chhattisgarh

Jun 21 2024, 19:24

जिले क़े प्रभारी मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने ली विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक

रायपुर-  प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री एवं बलौदाबाजार जिले के प्रभारी मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय बलौदाबाजार स्थित सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन तथा लंबित प्रकरणों के सम्बन्ध में विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण के मामले को गंभीरता से लेते हुए इस पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

प्रभारी मंत्री श्री जायसवाल ने कहा कि जिन क्षेत्रों में रेत खदान नही है उन क्षेत्रों के लोगों को अपने निजी उपयोग के लिए ट्रैक्टर में रेत ले जाने में प्रतिबंधित न किया जाय, लेकिन रेत खदान से व्यवसायिक रूप से अवैध तरीके से उत्खनन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करें। अवैध रेत उत्खनन में लगे चैन माउंटेन एवं परिवहन कर रहे वाहनों पर जब्ती की कार्यवाही करें।

उन्होंने आगामी बारिश में मौसमी बीमारियों से निपटने के लिए पूर्व तैयारी सुनिश्चित करने तथा बाढ़ प्रभावित गांवो में दवाई एवं अन्य प्राथमिक ईलाज की सुविधाएँ व्यवस्थित करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए। मलेरिया एवं सिकल सेल की नियमित जांच एवं मलेरिया प्रभावित गांवो में मेडिकेटेड मच्छरदानी का वितरण कराने कहा। बारिश में शहरों में जल भराव की स्थिति निर्मित न हो इसके लिए नालियों की साफ -सफाई तेजी से कराने के भी निर्देश दिए।

बारनवापारा अभयारण्य उत्कृष्ट पर्यटन केंद्र क़े रूप में होगा विकसित

प्रभारी मंत्री श्री जायसवाल ने बारनवापरा अभयारण्य को प्रदेश का उत्कृष्ट पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने हेतु कार्ययोजना बनाने के निर्देश वन विभाग के अधिकारियों को दिए। उन्होने कहा कि अभयारण्य में अन्य सुविधाओं के साथ बोटिंग एवं सेल्फी जोन का भी आकर्षण हो। प्रवासी पक्षियों को आकर्षित करने के लिए जलाशय में उपयुक्त जलभराव की व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने कहा की बारनवापरा अभयारण्य राजधानी एवं न्यायधानी के नजदीक होने तथा आवागमन की सुविधा होने से पर्यटकों की संख्या में काफी वृद्धि होगी।

मछली पालन को बढ़ावा देने चलेगा जल से आजीविका अभियान

प्रभारी मंत्री ने वृहद स्तर पर किसानों को मछली पालन के लिए प्रोत्साहित करने हेतु जिले में जल से आजीविका अभियान शुरू करने कहा। उन्होंने कहा की मछली पालन एक ऐसा व्यवसाय है जिसमें बहुत ही सीमित संसाधन और कम समय में अधिक फायदा लिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की प्राथमिकता किसानों, युवाओं और महिलाओं को रोजगार -स्वरोजगार से जोड़कर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त करना है।

Chhattisgarh

Jun 21 2024, 19:21

योग को जीवन शैली का अभिन्न अंग बनाएं : सांसद कमलेश जांगड़े

रायपुर-  सांसद कमलेश जागड़े ने कहा है कि योग के महत्व को पूरे विश्व में समझा और अपनाया है। योग हमारी जीवन शैली का अभिन्न अंग होना चाहिए। योग से हमारे शरीर नई प्राणवायु मिलती है। एक निरोग काया रखने में योग हमारी मदद करता है। वे आज जिला मुख्यालय सक्ती में आयोजित सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम को सम्बोधित कर रही थी।

लोकसभा क्षेत्र जांजगीर चांपा सांसद कमलेश जांगड़े ने समस्त जिलेवासियों को दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि करे योग-रहे निरोग इसी भावना के साथ स्वस्थ शरीर के लिए नियमित योग आसनों का अभ्यास जरुर करना चाहिए। उन्होंने कहा प्रत्येक प्रकार के योग का अपना एक विशेष महत्व होता है, हर योग से किसी न किसी प्रकार की बीमारियां दूर होती है। स्वस्थ और निरोग रहने के लिए योग को निरंतर अपने जीवन शैली में लाने की आवश्यकता है। कार्यक्रम को नगर पालिका परिषद सक्ती की अध्यक्ष सुषमा जायसवाल, कलेक्टर अमृत विकास तोपनो ने भी सम्बोधित किया।

जिला मुख्यालय में आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम में अनेक जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में युवाओं और बुजुर्गो ने हिस्सा लिया। योगाभ्यास कार्यक्रम में योग प्रशिक्षकों ने वृक्षासन, ताड़ासन, पद हस्तासना, अर्ध चक्रासन, त्रिकोणासन, भद्रासन, वज्रासन, मकरासन, भुजंगासन, पवनमुक्तासन, शवासन के अलावा कपालभाति, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी आदि प्राणायाम भी अभ्यास कराया । कार्यक्रम में गणमान्य नागरिक, एनसीसी,एनएसएस के कैडेटस व आमजन ने कार्यक्रम में शामिल होकर योगाभ्यास किया। स्कूली बच्चे भी बड़ी संख्या में योग दिवस के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

सक्ती जिले में जगह-जगह योगाभ्यास का कार्यक्रम में लोगों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। सभी विकासखंड मुख्यालयों में भी कार्यक्रम हुए। जहां योग प्रशिक्षकों द्वारा योग के विभिन्न आसनों और मुद्राओं के बारे में जानकारी देकर उसके सेहत से जुड़े फायदे बताये गए।

Chhattisgarh

Jun 21 2024, 17:48

स्वयं और समाज के लिए योग’’ की थीम पर मुंगेली जिले की मंडी परिसर में हुआ जिला स्तरीय योग कार्यक्रम का आयोजन

रायपुर-  ‘‘दशम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’’ के अवसर पर आज मुंगेली जिला मुख्यालय स्थित आदर्श कृषि उपज मंडी परिसर में ‘‘स्वयं और समाज के लिए योग’’ की थीम पर जिला स्तरीय योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रातः 07 बजे से आयोजित कार्यक्रम में मुंगेली विधानसभा क्षेत्र के विधायक पुन्नूलाल मोहले, कलेक्टर राहुल देव की उपस्थिति में गणमान्य नागरिकों ने सामूहिक योगाभ्यास किया।

मुख्य अतिथि के रूप में शामिल मुंगेली विधायक श्री मोहले ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि योग से तनाव, रोग एवं विकारों से मुक्त होने में मदद मिलती है। नियमित योग एवं व्यायाम से स्वस्थ तन-मन एवं मस्तिष्क का विकास होता है। प्रत्येक व्यक्ति को नियमित रूप से योगाभ्यास अवश्य करना चाहिए। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन को बधाई दी और समस्त जिलेवासियों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दी।

जिला कलेक्टर राहुल देव ने कहा कि हमें बेहतर स्वास्थ्य के लिए नियमित रूप से योगाभ्यास अवश्य करना चाहिए। उन्होंने सभी लोगों से योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि योग एवं व्यायाम के लिए हम सभी को समय जरुर निकालना चाहिए, ताकि अनावश्यक बीमारियों से मुक्त रहें।

योग दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत संस्थाओं, खिलाड़ियों, योग प्रशिक्षकों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में वरिष्ठ नागरिक संघ के अध्यक्ष डी. के. सोलंकी, रामगढ़ के वृद्धाश्रम संचालक कमल यादव, पतंजली योग समूह से विजय केशरवानी और सुरेश खुसरो, स्टार ऑफ टुमारो वेलफेयर सोसायटी से महावीर सिंह एवं रामशरण यादव, प्रयास अ स्माल स्टेप सोसायटी से रामकिंकर सिंह, चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजकुमार वाधवा और रोट्रेक्ट क्लब से रितेश अग्रवाल एवं विनोद गोयल को उत्कृष्ट कार्य के लिए स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इसी तरह शिक्षा विभाग से ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 64 खिलाड़ियों, खेलो इंडिया के 30 बालक-बालिकाओं एवं 31 व्यायाम शिक्षकों को सम्मानित किया गया।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिले में सबेरे जगह-जगह पर उत्साह के साथ लोग योगाभ्यास करते हुए दिखे। शासन के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय के साथ जनपद पंचायत मुख्यालयों, नगर पालिका एवं नगर पंचायतों और ग्राम पंचायतों में भी योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर जनपद पंचायत मुंगेली के उपाध्यक्ष पवन पाण्डेय, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, डीएफओ संजय यादव, अपर कलेक्टर निष्ठा पाण्डेय तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वय विवेक शुक्ला एवं पंकज पटेल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभाकर पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर द्वय गिरीश रामटेके एवं अजीत पुजारी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, पत्रकारगण और बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे उपस्थित थे।