*लखनऊ: चौबीस घंटे के अंदर चौक व कैंट में दो घरों में लगी भीषण आग ,घर में फंसे लोगों को जान पर खेलकर दमकल कर्मियों ने बचाई जान*
लखनऊ । राजधानी लखनऊ में आगजनी की घटनाएं थम नहीं रही है। पिछले चौबीस घंटे के अंदर कैंट व चौक में दो घरों में भीषण आग लग गई। चौक में आग लगने के बाद एक दर्जन लोग घरों में फंस गये। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने अपनी जान की परवाह किये बगैर सभी को सकुशल बाहर निकाला। आग में दो लोग झुलस भी गए उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसी हाल कैंट थानाक्षेत्र का भी रहा। यहां दिलकुशा गार्डन के पास स्थित एक सरकारी आवास में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता वीके श्रीवास्तव के घर में आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने के लिए पहुंची। थोड़ी देर की जद्दोजहद के बाद फायर कर्मी आग पर काबू कर पाए। आग लगने से घर में कई सामान जल गया है। फिलहाल कोई हताहत नहीं हुआ है।
पीडब्लूडी अभियंता के घर आग की सूचना पर दमकल कर्मी
रविवार की सुबह 10.46 बजे फायर स्टेशन हजरतगंज कंट्रोल रूम को सूचना प्राप्त हुई की दिलकुशा कॉलोनी में घर में आग लगी है। इस सूचना पर एफएसोओ रामकुमार रावत मय चालक व फायर यूनिट व दो वाहनों के सहित घटनास्थल पर पहुंचे । मौके पर देखा कि वी के श्रीवास्तव प्रमुख अभियंता पीडब्लूडी ग्रामीण सड़क आवास संख्या पीडब्लू 5 दिलकुशा कॉलोनी के ड्राइंग रूम में आग लगी थी। आग काफी तेजी से जल रही थी अतः तुरंत मोटर फायर इंजन से होज बिछाकर पानी लेकर आग बुझाना प्रारंभ किया गया। काफी प्रयास के बाद आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया । इस आग से ड्राइंग रूम के सोफा सेट सेंटर टेबल एक व टीवी जल गए धुएं के कारण संपूर्ण भवन का डेकोरेशन खराब हो गया आग लगने का कारण वी के श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि आग विद्युत शार्ट सर्किट से लगी है। अतः बाद आवश्यक सुझाव के फायर यूनिट फायर स्टेशन पर वापस आई।इस अग्निकांड से कोई जनहानि नहीं हुई।
चौक में घर में आग लगने की वजह से घर में फंस गए थे लोग
इसी प्रकार से शनिवार को शाम को चौक फायर स्टेशन पर कॉलर विजय कुमार द्वारा या सूचना दी गई कि राजा बाजार थाना चौक में एक मकान में आग लगी है। जिसमें कई लोग फंसे हुए हैं जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए मुख्य अग्निशमन अधिकारी को घटना की जानकारी देते हुए दो फायर की गाड़ियों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुआ । घटना की भयानकता को देखते हुए मुख्य अग्निशमन अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच कर देखा कि आग भयानक रूप ले रही है । जिसका धुआं बिल्डिंग में चारों ओर फैल गया था बिल्डिंग में फंसे हुए लोग चीख पुकार कर रहे थे जिन्हें हमारी टीम द्वारा साहस बढ़ाते हुए उन्हें सबसे ऊपरी तल भवन की छत पर जाने के लिए कहा गया भवन में एक जीना अंदर की तरफ था और आग और धुएं के कारण उस जीने से जाना और लोगों को निकाल पाना संभव नहीं था ।
खिड़कियाें का दरवाजा तोड़कर किसी तरह अंदर घुसे दमकल कर्मी
भवन लगभग चार मंजिला था जिसकी ऊंचाई इतनी ज्यादा थी कि बगल के भवन से सीढ़ी लगाकर भी लोगों को नहीं निकाला जा सकता था। इसको देखते हुए मुख्य अग्निशमन अधिकारी के नेतृत्व में दो टीमें एक जो अग्निशमन कार्य को करना करना प्रारंभ करने लगी और दूसरी बाहर से प्रथम तल पर लेडर लगाकर प्रथम तल पर बने खिड़कियों को खोलने प्रयास किया जाने लगा कुछ ही देर में चौक फायर की टीम ने मुख्य अग्निशमन अधिकारी के कुशल निर्देशन में आग पर काबू पाना प्रारंभ कर दिया और हमारी दूसरी टीम जो पहले तल पर खिड़कियां दरवाजा को तोड़ने का प्रयास कर रही थी तोड़कर पहले मंजिल पर दाखिल हुई और धुएं को निकालने के लिए अन्य फ्लोर के भी खिड़की दरवाजों को खोला गया।
घर में धुआं भर जाने की वजह से परिजन सहम गए थे, जान पर खेलकर दमकल कर्मियों ने बचाया
फायरमैन तथा उनके साथ में मुख्य अग्निशमन अधिकारी के निर्देशन में दमकल कर्मी छत पर सभी लोगों को सकुशल निकालने के लिए पहुंचे लोग बहुत भयभीत थे । बच्चे डरे हुए थे जिन्हें साहस बढ़ाते हुए दमकल कर्मी मुख्य अग्निशमन अधिकारी के निर्देशन में व उनकी उपस्थिति में में रेस्क्यू कार्य करना प्रारंभ किया। क्योंकि भवन में एक ही जीना था धुआं भी काफी था और लोगों को निकालना काफी कठिन हो रहा था। जिसको देखते हुए भवन में फंसे बच्चों को फायरमैनों ने अपनी गोद में लेकर उनके मुंह पर एक हल्का सा कपड़ा लपेट के अपनी गोद में लेकर बारी-बारी से एक-एक को बाहर निकाला और औरतों और आदमियों को भी हम लोगों ने सकुशल बाहर निकाल लिया। इस पूरे रेस्क्यू में लगभग 1 घंटे 15 मिनट का समय लगा और बिना किसी जनहानि के हमारे चार फायर सर्विस की गाड़ियों ने आग को पूर्ण रूप से बुझाया और कोई भी जनहानि होने से बचा लिया घटना में दो व्यक्ति अनिल कुमार और अरविंद कुमार जी थोड़ा सा घायल हुए जिन्हें बगल नजदीकी अस्पताल में फर्स्ट एड दिलाया गया।
Feb 05 2024, 09:28