/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png StreetBuzz बांकेबाजार प्रखंड के भलुआर में जननायक कर्पूरी ठाकुर की मनाई गई 100वीं जयंती Gaya City News
बांकेबाजार प्रखंड के भलुआर में जननायक कर्पूरी ठाकुर की मनाई गई 100वीं जयंती

गया। गया जिले के बांकेबाजार प्रखंड अंतर्गत भलुआर मोड़ के समीप कर्पूरी भवन में अखिल भारतीय नाई संघ बांकेबाजार के द्वारा जननायक कर्पूरी ठाकुर की 100वी जयंती मनाई गई।

इस मौके पर उपस्थित लोगों ने जननायक कर्पूरी ठाकुर के प्रतिमा एवं चित्र पर माल्यार्पण एवं श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की आज 100 वीं जयंती मनाने को लेकर हम लोग इस सभागार में जुटे हैं।

इस मौके पर उपस्थित लोगों ने उनके विचारों को अपने संबोधन के माध्यम से रखा और कहा कि कर्पूरी ठाकुर अपने विचारों और व्यक्तित्व से जाने जाते हैं। इस मौके पर अखिल भारतीय नाई संघ के प्रखंड अध्यक्ष रंजीत कुमार, डॉ. पिंटू कुमार, चंद्र प्रकाश, कपिल ठाकुर, उमेश ठाकुर, अनुज कुमार, बिष्णुनदेव ठाकुर, राधेश्याम ठाकुर के अलावा कई ग्रामीण उपस्थित होकर जननायक कर्पूरी ठाकुर के प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए सभा को संबोधित किया।

रिपोर्ट: मनीष कुमार

डुमरिया प्रखंड के प्रमुख और उप प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर एक बार फिर से सरगर्मी तेज, DM को सौंपे आवेदन

गया। गया जिले के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र के डुमरिया प्रखंड के प्रमुख और उप प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर एक बार फिर से सरगर्मी तेज हो गई है

और क्षेत्र में प्रमुख और उप प्रमुख की कुर्सी से हटाने के लिए पंचायत के 9 समिति सदस्य एक जुट हो गए है। वही, इस अविश्वास प्रस्ताव को लेकर डुमरिया प्रखंड कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया था. लेकिन बैठक में उपस्थित पदाधिकारी के द्वारा असंतोष जनक कार्रवाई से नाराज पंचायत समिति के सदस्यों ने जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम से मिलकर आवेदन दिया है.

और अविश्वास प्रस्ताव को लेकर उचित कार्रवाई की माँग की है. वही, जिलाधिकारी के द्वारा बैठक की तिथि को 27 जनवरी 24 को निर्धारित किया गया । जिसमें प्रमुख और उप प्रमुख व पंचायत समिति के सभी सदस्यों की उपस्थित अनिवार्य किया गया है वंही इस निर्धारित बैठक को लेकर जिला पंचायत राज कार्यालय से पत्र भी जारी कर दिया गया है वंही पत्र जारी होने के बाद पंचायत समिति के 9 सदस्यों को मिली आश्वासन के बाद सभी सदस्यों ने आगमी तिथि को अविश्वास प्रस्ताव को लेकर अपना रूप रेखा तैयार कर लिया है.

वही, डुमरिया प्रखंड के पंचायत समिति क्षेत्र संख्या - 8 के रामचंद्र सिंह,पंचायत समिति क्षेत्र संख्या-4 के जितेन्द्र दास, पंचायत समिति क्षेत्र संख्या-9 के रविंद्र सिंह , पंचायत समिति क्षेत्र संख्या-5 के अजय कुमार , पंचायत समिति क्षेत्र संख्या-3 के अर्जुन प्रसाद,पंचायत समिति क्षेत्र संख्या-15 के सुनैना कुमारी,पंचायत समिति क्षेत्र संख्या-11के नीतू देवी ,पंचायत समिति क्षेत्र संख्या-12 के आशा देवी , पंचायत समिति क्षेत्र संख्या-1 के ममता कुमारी सहित राजन पासवान,राहुल पासवान,पवन चंद्रवंशी,रंजय सिंह,जितेंद्र कुमार,आषुतोष सिन्हा,राजेंद्र सिंह,जितेंद्र सिंह ने अविश्वास प्रस्ताव को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है.

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

गया के गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर किया गया फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल, SSP ने की निरीक्षण

गया। बिहार के गया में गांधी मैदान स्थित हरिहर सुब्रेनियम स्टेडियम में जिला स्तर पर मनाए जाने वाले 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल की गई। 

इस परेड का निरीक्षण करने गया के एसएसपी आशीष भारती गांधी मैदान के हरिहर सुब्रमण्यम स्टेडियम पहुंचे और निरीक्षण किया। इस परेड में सीआरपीएफ, एसएसबी, बीएसएपी, एसएपी, बीएचजी, डीएपी, दंगा नियंत्रण पुलिस, महिला पुलिसकर्मी, स्काउट एंड गाइड के बच्चे, राजकीय कन्या विद्यालय के बच्चे एवं क्रेन स्कूल के बच्चे तथा अन्य पुलिसकर्मी शामिल है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

राष्ट्रीय बालिका दिवस : समाहरणालय सभागार में पोक्सो अधिनियम 2012 पर कार्यशाला का हुआ आयोजन

गया : राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में पोक्सो अधिनियम 2012 पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। 

कार्यशाला का शुभारंभ जिलाधिकारी डा० त्यागराजन एस.एम द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस कार्यक्रम में नोडल पदाधिकारी के रूप में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आई०सी०डी०एस० के द्वारा लैंगिक अपराधों से से संबंधित बालकों का संरक्षण अधिनियम (पोक्सो), 2012 के बारे मे विस्तार से जानकारी उपलब्ध करायी गई। 

कार्यशाला में बाल यौन शोषण से जुड़े मिथक, संकेत और एक्ट-2012 के प्रावधानों के बारे मे विशेष रूप से चर्चा की गई। 

इस अधिनियम की मुख्य विशेषताओं के बारे में बताया गया जिसमें स्पर्श आधारित अपराध एवं दंड के बारे में भी जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों द्वारा अपने विभाग से संबंधित योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की गई।

जिलाधिकारी द्वारा अपने संबोधन में जिला के सभी संबंधित विभाग यथा श्रम अधीक्षक, बाल संरक्षण ईकाई, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास निगम, समेकित बाल विकास सेवाएँ एवं पुलिस विभाग को आपसी समन्वय बनाते हुए कार्य करने एवं इस कानून की आवश्यक जानकारी व जागरूकता प्रसारित करने हेतु निदेशित किया गया। साथ ही अनुमण्डल पदाधिकारी शेरघाटी द्वारा शिक्षक-अभिभावक संवाद के दौरान इस विषय पर चर्चा करने एवं जागरूकता फैलाने पर बल देने हेतु अपने संबोधन में बताया गया।

राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सामाजिक कुरीतियों के विरूद्ध महिला सशक्तिकरण के बारे में भी कार्यशाला में चर्चा की गई जिसमें बालक/बालिका के अधिकार, सहभागिता का अधिकार, संरक्षण का अधिकार, विकास का अधिकार एवं उनके सुरक्षा के लिए विशेष प्रावधानों के बारे में अवगत कराया गया। बालिकाओं के विकास, शिक्षा एवं सुरक्षा से जुड़े सरकार की विशेष योजनाएँ जैसे बिहार सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री साईकिल योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, सुकन्या समृद्धि योजना इत्यादि के बारे में उपस्थित लोगों को जागरूक किया गया साथ ही कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय के तहत दिये जाने वाले लाभों के बारे में जानकारी दी गई। 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' योजना के बारे में भी लोगों को जागरूक किया गया।

इस कार्यक्रम में सहायक निदेशक, बाल संरक्षण इकाई, पुलिस उपाधीक्षक सलमा खातुन, मिर्जा गालिब कॉलेज गया के प्राचार्य, जिला संचारी रोग पदाधिकारी गया, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, शहर के उच्च विद्यालयों के प्राचार्य, डी०पी०एम० महिला एवं बाल विकास निगम, डी०पी०एम० जीविका, केन्द्र प्रशासक, वन स्टॉप सेन्टर, जिला समन्यवक एन०एन०एम०, जिला समन्यवक एक्शन ऐड एवं अन्य उपस्थित थे।

गया से मनीष कुमार

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर महिला थाना की पुलिस ने विभिन्न जगहों पर जागरूकता अभियान चला लोगों को किया जागरूक

गया : एसएसपी आशीष भारती के निर्देश पर राष्ट्रीय बालिका दिवस के शुभ अवसर पर महिला थाना के द्वारा जिले के विभिन्न स्कूल, कॉलेज, पार्क, भीड़ भाड़ वाले अन्य स्थानों पर घूम घूम कर गुड टच, बैड टच, साइबर फ्रॉड, डायल 112, महिला सुरक्षा इत्यादि विषयों पर जागरूक किया गया।

इस मौके पर महिला थाना की पुलिस ने बताई की एसएसपी के निर्देश पर राष्ट्रीय बालिका दिवस पर महिलाओं एवं युवतियों को सुरक्षा की दृष्टिकोण से जिले के विभिन्न स्कूल, कॉलेज, पार्क, भीड़भाड़ वाले समेत अन्य स्थानों पर गुड टच, बैड टच, साइबर फ्रॉड, डायल 112, महिला सुरक्षा इत्यादि विषयों पर जागरूक कर महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। 

साथ ही उन्हें किस तरह से सड़क पर चलते समय अगर किसी तरह की कोई अप्रिय घटना होती है तो किस तरह से और कैसे निपटा जाय, इसकी भी जानकारी दी गई और जागरूक किया गया।

गया से मनीष कुमार

गरीबों व पिछड़ों के लिए कर्पूरी ठाकुर के द्वारा लिया गया निर्णय बिहार ही नहीं देश के लिए मिसाल बना : डॉ संतोष मांझी

गया। हम पार्टी के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के द्वारा सामाजिक न्याय के मसीहा बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती शताब्दी समारोह बुनियादगगंज अंतर्गत सुजीत मैरिज हॉल में अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष दीपक कुमार चंद्रवंशी की अध्यक्षता मनाई गई।

जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री डॉ संतोष कुमार मांझी एवं ज्योति देवी माननीय विधायक बाराचट्टी उपस्थित होकर जन नायक कर्पूरी ठाकुर के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। डॉ संतोष मांझी को पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पुष्प गुच्छ और अंग वस्त्र देकर स्वागत व सम्मानित किए।

सभा को संबोधित करते हुए डॉ.संतोष मांझी ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर का जीवन बेहद संगर्षपूर्ण रहा है,समाज के सबसे अंतिम पायदान पर रहने वाले लोगों की वकालत करते रहे हैं। बिहार के पहले गैर कांग्रेसी मुख्यमंत्री रहे जो कांग्रेस के विचारधारा के खिलाफ में जाकर आम जनों से जुड़कर अपना राजनीतिक अस्तित्व को स्थापित करने में कामयाब रहे। बिहार में उनके शासनकाल में ही आरक्षण लागू किया गया। कर्पूरी ठाकुर संविधान की मूल अवधारणा को रेखांकित करते हुए समता समानता और बंधुत्व को सबको समान रूप से बढ़ने का समान अवसर देने के सिद्धांत के लागू करने के नियत से पूरे बिहार में आरक्षण की व्यवस्था को लागू करवाया।

पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ई नंदलाल मांझी ने महागबंधन पर कटाक्ष करते हुए कहा की आज कुछ लोग उनके नाम पर वोट की राजनीतिक कर रहे हैं गरीबों के मसीहा बनने का नाटक कर रहे हैं लेकिन आज तक उनको किसी तरह का सम्मान नहीं दिला सके और आज जो भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने भारत रत्न सम्मान देने का फैसला लिया है तो वे लोग विशेष सक्रिय होकर के राजनीतिक विरासत को हथियाना चाहते हैं। 

पार्टी के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर राधेश्याम ने संबोधित करते हुए कहा कि आरक्षण की मूल अवधारणा को धरातल पर उतरने वाला कर्पूरी ठाकुर जी ही हैं उनका दूरदर्शी सोच और सभी को अवसर मुहैया कराने की नीति ही आज वंचितों को लाभ मिल रहा है। जिलाध्यक्ष नारायण प्रसाद मांझी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और गृह मंत्री अमित शाह से जीतन राम मांझी और डॉ संतोष मांझी के मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा कि पर्वत पुरुष दशरथ मांझी और जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न की देने की मांग पत्र सौंपा था जिसपर गंभीरता पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया गया था।

इस मौके पर पार्टी के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रवक्ता जंग बहादुर केसरी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अति पिछड़ा सुषमा देवी ,प्रवक्ता जंग बहाऊदुर केसरी ,संतोष शर्मा ,राजीव शर्मा ,दीपक चंद्रवंसी ,प्रदेश सचिव अनिल यादव,छोटू कुशवाहा ,युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष आयुष पासवान,दलित प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष दीना मांझी, सिंटू मांझी ,पिंटू कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

गरीबों व पिछड़ों के लिए कर्पूरी ठाकुर के द्वारा लिया गया निर्णय बिहार ही नहीं देश के लिए मिसाल बना : डॉ .संतोष मांझी

गया : हम पार्टी के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के द्वारा सामाजिक न्याय के मसीहा बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती शताब्दी समारोह बुनियादगगंज अंतर्गत सुजीत मैरिज हॉल में अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष दीपक कुमार चंद्रवंशी की अध्यक्षता मनाई गई।

जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री डॉ संतोष कुमार मांझी एवं ज्योति देवी विधायक बाराचट्टी उपस्थित होकर जन नायक कर्पूरी ठाकुर के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। 

डॉ संतोष मांझी को पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पुष्प गुच्छ और अंग वस्त्र देकर स्वागत व सम्मानित किए।

सभा को संबोधित करते हुए डॉ.संतोष मांझी ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर का जीवन बेहद संगर्षपूर्ण रहा है,समाज के सबसे अंतिम पायदान पर रहने वाले लोगों की वकालत करते रहे हैं। बिहार के पहले गैर कांग्रेसी मुख्यमंत्री रहे जो कांग्रेस के विचारधारा के खिलाफ में जाकर आम जनों से जुड़कर अपना राजनीतिक अस्तित्व को स्थापित करने में कामयाब रहे। 

बिहार में उनके शासनकाल में ही आरक्षण लागू किया गया। कर्पूरी ठाकुर संविधान की मूल अवधारणा को रेखांकित करते हुए समता समानता और बंधुत्व को सबको समान रूप से बढ़ने का समान अवसर देने के सिद्धांत के लागू करने के नियत से पूरे बिहार में आरक्षण की व्यवस्था को लागू करवाया।

पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ई नंदलाल मांझी ने महागबंधन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आज कुछ लोग उनके नाम पर वोट की राजनीतिक कर रहे हैं गरीबों के मसीहा बनने का नाटक कर रहे हैं लेकिन आज तक उनको किसी तरह का सम्मान नहीं दिला सके और आज जो भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने भारत रत्न सम्मान देने का फैसला लिया है तो वे लोग विशेष सक्रिय होकर के राजनीतिक विरासत को हथियाना चाहते हैं। 

पार्टी के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर राधेश्याम ने संबोधित करते हुए कहा कि आरक्षण की मूल अवधारणा को धरातल पर उतरने वाला कर्पूरी ठाकुर जी ही हैं उनका दूरदर्शी सोच और सभी को अवसर मुहैया कराने की नीति ही आज वंचितों को लाभ मिल रहा है। 

जिलाध्यक्ष नारायण प्रसाद मांझी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और गृह मंत्री अमित शाह से जीतन राम मांझी और डॉ संतोष मांझी के मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा कि पर्वत पुरुष दशरथ मांझी और जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न की देने की मांग पत्र सौंपा था जिसपर गंभीरता पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया गया था।

 इस मौके पर पार्टी के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रवक्ता जंग बहादुर केसरी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अति पिछड़ा सुषमा देवी ,प्रवक्ता जंग बहाऊदुर केसरी ,संतोष शर्मा ,राजीव शर्मा ,दीपक चंद्रवंसी ,प्रदेश सचिव अनिल यादव,छोटू कुशवाहा ,युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष आयुष पासवान,दलित प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष दीना मांझी, सिंटू मांझी ,पिंटू कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।

रिपोर्ट: मनीष कुमार

शेरघाटी अनुमंडल इलाके में धूम-धाम से मना रामोत्सव : दुल्हिन की तरह सजा रही मंदिर, गूंजते रहे जय श्री राम के नारे

गया/शेरघाटी। अयोध्या में प्रभु रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर शेरघाटी अनुमंडल इलाके में भी धूम-धाम से रामोत्सव मनाई गई। जिसको लेकर लोगों ने मंदिरों को दुल्हिन की तरह सजा रखे थे और सुबह होते ही लोगों की विशेष पूजा-अर्चान को लेकर मंदिरों में आने का शिलशिला शुरू हो गये जो देर रात तक देखे गये।

स्थानीय शहर के गोला बाजार स्थित एक मात्र राम मंदिर में भी बडी तादात में पूजा-अर्चाना करने पुरूष एवं महिला श्रद्वालु पहुंचे। वही, मंदिर व देवालयों में भजन एवं कीर्तन का भी आयोजन किया गया था। जिसको लेकर भजन मंडली की सेवा ली गई। जो भी देर रात तक चली। वहीं, प्रभु रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर शाम कें वक्त अनुमंडल वासियों ने अपने-अपने घरो में राम ज्योति जलाकर राम दीवाली मनाई।

जिससे पूरा इलाका द्वीपों की रोशनी से जग-मग उठा और तो ओर प्रत्येक मंदिर व देवालयों के आयोजकों द्वारा भण्डारा का भी आयोजन किया गया, जिसको लेकर भण्डारा कार्यक्रम का शुरू होते ही प्रसाद ग्रहण के लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पडे और जहां श्रद्वालु करारबद्ध होकर प्रसाद ग्रहण करते देखे गयें।

वही, श्रद्धालुओं का एक ऐसा भी जत्था देखा गया जो हाथो में सनातनी झण्डा लेकर सड़को पर घूम-घूमकर जय सीता राम के नारे लगाकर अपनी खुशी का इजहार व्यक्त करते देखे गये। वही, प्रशासन की ओर सें स्थानीय शहर में सुरक्षा के चाक-चौबंद की इंतजाम की गई थी। जिसके तहत सभी संवेदनशील जगहों पर पुलिस बल की तैनाती कर रखी थी। वही, प्रखंड विकास पदाधिकारी शेरघाटी स्नेहिल आनन्द घूम-घूम कर सुरक्षा व सुरक्षा इंतजाम का जायजा लेते सड़कों पर देखे गये।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

गया नगर निगम की दो महिला सफाई मित्रों को विशिष्ट अतिथि के रूप में दिल्ली राजपथ का आमंत्रण, नगर आयुक्त ने नई दिल्ली जाने का दी रेल टिकट

गया : 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर गया नगर निगम की दो महिला सफाई मित्रों को केंद्र सरकार के द्वारा विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। दोनों महिला सफाई मित्र गया शहर की रहने वाली है। 

महिला सफाई मित्र जिन्हें केंद्र सरकार के द्वारा विशिष्ट अतिथि के तौर पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर आमंत्रित किया गया है, उसमें रूपा देवी और आशा देवी शामिल हैं।

गया नगर निगम की दो महिला सफाई मित्रों को केंद्र सरकार ने किया आमंत्रित 

गया नगर निगम की दो महिला सफाई मित्रों को केंद्र सरकार ने आमंत्रित किया है। केंद्र सरकार द्वारा इन दोनों महिला सफाई मित्रों को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। दोनों महिला सफाई मित्र गया नगर निगम अंतर्गत तेल बीघा मोहल्ले की रहने वाली है। 

तेल बीघा अनुसूचित जाति मोहल्ले की रहने वाली महिला सफाई मित्र रूपा देवी और आशा देवी को केंद्र सरकार द्वारा 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।

नगर आयुक्त के द्वारा दोनों महिला सफाई मित्र को दिया गया नई दिल्ली जाने का रेल टिकट

नगर आयुक्त अभिलाष शर्मा के द्वारा आमंत्रित दोनों महिला सफाई मित्रों को दिल्ली जाने के लिए तेजस राजधानी का रेल टिकट दिया गया है। दोनों महिला सफाई मित्र रेल टिकट मिलने के बाद अब दिल्ली के लिए आगामी दिन में रवाना होंगी।

विशिष्ट अतिथि के रूप में दिल्ली राजपथ का आमंत्रण 

वहीं, दोनों महिला सफाई मित्र गणतंत्र दिवस के अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में दिल्ली राजपथ का आमंत्रण प्राप्त होने पर काफी खुश है। नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा के द्वारा दोनों महिला सफाई मित्रों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी गई। उसके साथ-साथ नई दिल्ली राजपथ जाने की बधाई दी गई। इसके साथ ही उनके आश्रित अमित राम एवं कृष्ण कुमार भी गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में भाग लेने हेतु दिल्ली जा रहे हैं। 

गया नगर निगम के द्वारा सभी लोगों को पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल पर अवस्थित पेनेशिया होटल में छोड़ा जाएगा। पटना से तेजस राजधानी ट्रेन के से वे दिल्ली जाएंगे। 

नगर निगम आयुक्त अभिलाषा शर्मा द्वारा दोनों महिला सफाई मित्रों को रेल टिकट दिए जाने के मौके पर नोडल पदाधिकारी सफाई शैलेंद्र कुमार एवं नगर प्रबंधक आसिफ सिराज आदि मौजूद थे।

गया से मनीष कुमार

जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने पर सीएम नीतीश कुमार ने पीएम मोदी को दिया धन्यवाद, कही यह बात

डेस्क : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महान समाजवादी नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किए जाने के केंद्र सरकार के निर्णय पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की है और इसे सही निर्णय बताया है।

मुख्यमंत्री ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी धन्यवाद दिया है।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर को उनकी 100वीं जयंती पर दिया जाने वाला यह सर्वोच्च सम्मान दलितों, वंचितों और उपेक्षित तबकों के बीच सकारात्मक भाव पैदा करेगा। 

उन्होंने कहा कि वह हमेशा से स्व. कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की मांग करते रहे हैं। आज कर्पूरी ठाकुर को दिए जाने वाले इस सम्मान से उन्हें खुशी मिली है और जदयू की वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई है।