आमस के पथरा गांव में वज्रपात गिरने से एक छात्र की मौत, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल
गया/आमस। आमस थाना क्षेत्र के पथरा गांव में बुधवार की दोपर वज्रपात गिरने से एक छात्र के मौत हो गई है।ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार सुरेंद्र यादव के 18 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार अपने दोस्तो के साथ घर पास बगीचे के पास अपने दोस्तो के साथ खेल रहा था।
उसी दौरान तेज हवा के साथ असमान में बिजली की चमक और गड़गड़ाहट होते देख सभी बच्चे ने अपने-अपने घर के तरफ दौड़ते हुए आने लगे उसी समय वज्रपात गिर गई जिसे रौशन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।वज्रपात गिरने के सूचना मिलते ग्रामीणों को काफी भीड़ लगा गई। वज्रपात से झुलसे छात्र को ग्रामीणों ने आनन फानन में आमस समुदाय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया।
जहां चिकित्सकों ने जांच कर मृत घोषित कर दिया।उसके बाद से पथरा गांव गम का माहौल व्याप्त है।परिजनों को रो रोकर बुरा हाल है। ग्रामीण कुलेंद्र यादव ने बताया की सुरेंद्र यादव के एक पुत्र रौशन था और दो पुत्री है।जिसे वज्रपात गिरने से मौत हो गई।रौशन इसी वर्ष मैट्रिक के परीक्षा दिया था जो असी प्रतिशत अंक प्राप्त किया था। इस घटना के सूचना मिलते ही मुखिया मनोज यादव, प्रवेश यादव, अरुण पासवान, लखनदेव यादव ने घटनास्थल पर पहुंच शोक व्यक्त किया है।
रिपोर्ट: धनंजय कुमार।






Jun 21 2023, 21:46
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
111.5k