गया में तेज रफ्तार महारानी बस ने एक बाइक सवार को जोरदार टक्कर मारा, बस के नीचे जा घुसी बाइक, बाल-बाल बचा बाइक सवार
![]()
गया। शहर के रामपुर थाना क्षेत्र के गेवाल बीघा मोड़ के समीप तेज रफ्तार महारानी बस ने एक बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर इतना जबरदस्त था कि बाइक सवार व्यक्ति काफी तेज जा कर गिरा। जबकि बाइक, बस के पहिए के नीचे दब कर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
घटना के बाद स्थानीय लोगों की काफी भीड़ जुटने लगी तब तक महारानी बस के चालक और खलासी भाग निकला। गनीमत रहा कि बाइक सवार व्यक्ति को मामूली चोटे ही लगी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर बस के नीचे जा घुसी और कई दूरी तक घसीटते ले गया। अब इसे भगवान की कृपा ही कहेंगे कि बस की टक्कर लगते ही बाइक सवार व्यक्ति उछलकर सड़क किनारे पर जा गिरे। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना था कि गया में महारानी बस का ड्राइवर का लापरवाही देखने को मिलता है जिसके कारण ही आए दिन इस तरह की घटना होती है।
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही रामपुर थाना के पुलिस पहुंची और बस को अपने कब्जे में लेकर करवाई के लिए थाना लाई है। वहीं इधर, टिकारी रोड के रहने वाले बाइक सवार जितेंद्र कुमार ने बताया कि गेबाल बिगहा मोड़ पर बिना ब्रेक लिए महारानी बस गया कॉलेज की ओर से आ रहा था, तभी आमने सामने की भीषण टक्कर में घटना घटी है। ईश्वर की शुक्र है कि मेरी जान बच गई।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।








Jun 20 2023, 21:56
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
126.6k