शेरघाटी अनुमंडल कार्यालय सभागार में रामनवमी को लेकर समिति सदस्यों के साथ हुई बैठक, संवेदनशील जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगवाने का निर्देश
![]()
गया/शेरघाटी। शेरघाटी अनुमंडल कार्यालय के सभागार में रामनवमी को लेकर प्रस्तावित शोभा यात्रा की तैयारी हेतु शेरघाटी अनुमंडल पदाधिकारी अनिल कुमार रमण ने रामनवमी पूजा समिति सदस्यों के साथ बैठक की। उस दौरान बैठक में शामिल सदस्यों से शोभा यात्रा शान्तिपूर्ण सम्पन्न करने को लेकर सुझाव लिये और प्रशासन की ओर से हर सम्भव सहयोग का भरोसा दिया।
समिति सदस्यों की ओर से चिन्हित शोभा यात्रा मार्ग पर सभी संवेदनशील जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने के अलावा प्रयाप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती करने आदि का सुझाव प्रशासन को दिये। वही, दूसरी और प्रशासन की ओर से समिति सदस्यों को प्रस्तावित व चिन्हित शोभा यात्रा मार्ग पर समुचित प्रकाश की व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा के अलावा वॉच टावर लगाये जाने की बात साझा की।
साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी शेरघाटी ने समिति सदस्यों को शोभा यात्रा प्रस्तावित मार्ग पर निर्धारित समय पर निकालने एवं सम्पन्न करने में समिति सदस्यों से सहयोग करने की आपील करते हुए शोभा यात्रा के दौरान डीजे के प्रचलन पर पूर्ण विराम लगाते हुए भद्दे व आपत्तिजनक गीत के बजाय धार्मिक भजन व गीत बजाने के निर्देश दिये। साथ ही शरारती लोगों की निगरानी सीसीटीवी कैमरा एवं ड्रोन के माध्यम से की जायेगी और दोषी पाये जाने वाले शख्स के बिरूध कठोर कारवाई करने की चेतावनी दी।
बैठक के दौरान शेरघाटी एसडीपीओ डा0 के0 रामदास, शेरघाटी नगर परिषद के मुख्य पार्षद गीता देवी, उप-मुख्य पार्षद तालकेश्वर चौधरी, कार्यपालक पदाधिकारी पुष्पेन्द्र पुष्प, सर्किल इन्सपेक्टर अजित कुमार सिंह, थानाध्यक्ष राज किशोर सिंह के अलावा रामनवमी पूजा समिति अध्यक्ष ब्रजेश पाठक, समिति सदस्य दिनानाथ पाण्डेंय, पोला सिंह, राजू सिंह आदि के अतिरिक्त नगर परिषद शेरघाटी के वार्ड सदस्य क्रमशः अशोक सिंह, पप्पू सिंह, रामेश्वर पासवान, सरयू दास आदि शामिल हुए।
रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।



गया। गया में एक विद्यालय और मंदिर के इर्द-गिर्द में सात बम मिलने की खबर है. बम मिलने की बात फैलते ही इलाके में सनसनी फैल गई और दहशत व्याप्त हो गया है. असामाजिक तत्वों द्वारा उपद्रव फैलाने की नीयत से ऐसा किया जाना बताया जा रहा है. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. इमामगंज एसडीपीओ मनोज राम भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं.
गया। लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम 2015 द्वितीय अपील के तहत जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कुल 24 मामलों की सुनवाई की गई।
गया। छात्र जदयू मगध विश्वविद्यालय अध्यक्ष उत्तम कुशवाहा ने मगध विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ शशि प्रताप शाही से मुलाकात कर कर छात्र हित में 15 सूत्री मांगो के साथ ज्ञापन सौंपा।
गया। गया शहर के नगर प्रखंड के घुठिया पंचायत के साधुचक छठ घाट का बीडीओं बलवंत कुमार पांडे ने फीता काटकर उद्घाटन किया। घुठिया पंचायत के मुखिया रीना कुमारी के पहल से 15वें वित्त योजना के तहत साधुचक गांव में 11 लाख की लागत से छठ घाट का निर्माण कराया गया है जिसका बीडीओं ने फीता काटकर उद्घाटन किया।

गया। शहर के वार्ड नंबर 19 के आदर्श कॉलनी मोहल्ले के बारी रोड स्थित सरकारी कारपोरेशन के नाली को तोड़कर मकान का अवैध निर्माण किया जा रह है। जिसे लेकर स्थानीय लोगों ने आलाधिकारियों से शिकायत की है। शिकायत के बाद निगम के उप नोडल पदाधिकारी दिनकर प्रसाद जांच करने पहुंचे थे।
Mar 28 2023, 20:34
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
13.6k