Sambhal सांसद के घर के पास जलभराव से त्रस्त मोहल्लेवासी, एक साल से बदहाल सड़क-नालियों पर नहीं हुई सुनवाई
सम्भल नगर क्षेत्र के बल्ला की पुलिया इलाके के ख़ग्गू सराय और लोधी सराय मोहल्लों में बीते एक साल से जलभराव की गंभीर समस्या लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है। हालात ऐसे हैं कि सड़कें टूट चुकी हैं, नालियां जाम पड़ी हैं और हर वक्त गंदा पानी भरा रहता है। सांसद के घर के नज़दीक होने के बावजूद समस्या का समाधान न होना स्थानीय प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि न तो सड़क निर्माण कराया गया और न ही नालियों की नियमित सफ़ाई हुई। गंदे पानी के कारण पैदल चलना तक मुश्किल हो गया है। बारिश या पीछे से अधिक पानी आने पर रास्ता पूरी तरह बंद हो जाता है और लोगों को ईंटें रखकर निकलना पड़ता है। इलाके के चिकित्सक डॉ. परवेज़ ने बताया कि उनके क्लिनिक के सामने पिछले रमज़ान से पहले से लगातार पानी भरा रहता है। कई बार चेयरमैन से शिकायत की गई, आश्वासन भी मिला कि सड़क बनेगी और नालियों की गाद निकाली जाएगी, लेकिन आज तक ज़मीनी स्तर पर कोई काम नहीं हुआ। जलभराव के चलते मरीज़ क्लिनिक तक नहीं पहुंच पाते और दुकानदारों का कारोबार भी प्रभावित हो रहा है। वहीं बुजुर्ग निवासी मुज़फ्फर हुसैन ने बताया कि यह समस्या पूरे मोहल्ले की है। पास में स्कूल होने के कारण छोटे-छोटे बच्चे रोज़ पानी में गिर जाते हैं। नमाज़ के लिए जाने वाले लोगों को भी गंदे छींटों से होकर गुजरना पड़ता है। एसडीएम, ईओ और चेयरमैन तक कई बार शिकायत पहुंचाई गई, अधिकारी मौके पर आए भी, लेकिन हालात सुधरने के बजाय और बिगड़ गए।
मौहल्लेवासियों ने चेतावनी दी है कि अगर रमज़ान से पहले जलभराव की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे मजबूरन चेयरमैन की कोठी पर विरोध प्रदर्शन करेंगे। लोगों की मांग है कि नालियों की पूरी तरह सफ़ाई कराई जाए, पानी की निकासी का स्थायी इंतज़ाम हो और सड़क को दुरुस्त किया जाए, ताकि आमजन को राहत मिल सके।
Sambhal धमकी, बुलडोजर और भेदभाव" योगी सरकार की नीतियों पर बर्क परिवार का हमला
सम्भल सांसद जियाउर्रहमान बर्क के पिता और वरिष्ठ नेता ममलुकुर्रहमान बर्क ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर कड़े शब्दों में हमला बोला है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी के बयानों को “घटिया और नफरत फैलाने वाला” बताते हुए कहा कि मुसलमानों को लगातार धमकियाँ दी जा रही हैं।
ममलुकुर्रहमान बर्क ने कहा कि मुख्यमंत्री के बयानों में बार-बार मारपीट और सख्ती की भाषा इस्तेमाल होती है, जो एक समुदाय विशेष को डराने का प्रयास है। उन्होंने आरोप लगाया कि एक तरफ कांवड़ियों पर फूल बरसाए जाते हैं, वहीं दूसरी ओर मुसलमानों को नमाज़ पढ़ने तक में पाबंदियों का सामना करना पड़ता है। उनका कहना था कि यदि कोई मुसलमान फुटपाथ पर नमाज़ पढ़ लेता है तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाता है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पुराने मुकदमों का जिक्र करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद अपने ऊपर दर्ज सभी मामलों को वापस ले लिया गया। बर्क ने सवाल उठाया कि क्या यही सनातन धर्म की शिक्षा है या फिर सत्ता में होने का विशेषाधिकार। दादरी कांड का उल्लेख करते हुए ममलुकुर्रहमान बर्क ने कहा कि अखलाक की हत्या को दस साल हो चुके हैं, लेकिन सरकार ने कथित तौर पर आरोपियों के मामले वापस लेने के लिए कोर्ट को पत्र लिखा। इससे सरकार की मानसिकता स्पष्ट होती है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में मॉब लिंचिंग की घटनाएँ बढ़ रही हैं और मदरसों के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई की जा रही है। देवबंद को लेकर भी उन्होंने नाराजगी जताई और कहा कि जिस स्थान से आज़ादी की जंग की तहरीक चली, उसे आतंकवाद का अड्डा बताया जा रहा है। बर्क ने कहा कि यदि इन सभी घटनाओं की सूची बनाई जाए तो वह बहुत लंबी हो जाएगी। इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है और इसे आने वाले दिनों में सियासी बहस का बड़ा मुद्दा माना जा रहा है।
Sambhal आवारा कुत्तों का आतंक, डॉग अटैक में कई लोग घायल, सपा नेता ने सौंपा ज्ञापन
शहर में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला सम्भल के हिलाली सराय इलाके का है, जहां राह चलते लोगों पर एक कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया। इस डॉग अटैक में कई लोग घायल हो गए, जिनमें बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल हैं। पूरी घटना इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सामने आया है।
डॉग अटैक की बढ़ती घटनाओं से नाराज़ समाजवादी पार्टी के जिला सचिव डॉ. अख्तर इसराइली ने अपने साथियों के साथ सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए शहर में फैल रहे आवारा कुत्तों के आतंक पर गंभीर चिंता जताई। डॉ. अख्तर इसराइली ने कहा कि बीते एक-दो दिनों में ही कम से कम 10 से 15 लोगों को कुत्तों ने काटा है, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है। बच्चे स्कूल जाने से डर रहे हैं और आम नागरिकों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। उन्होंने बताया कि हिलाली सराय के अलावा डूंगर सराय, पंजू सराय, नई सराय और नखासा जैसे कई मोहल्लों में कुत्तों द्वारा लोगों पर हमले की घटनाएं सामने आई हैं। उन्होंने कहा कि सिटी मजिस्ट्रेट को इस गंभीर समस्या से अवगत कराया गया है और नगर पालिका को निर्देश देकर जल्द से जल्द आवारा कुत्तों को पकड़वाने की मांग की गई है।
डॉ. अख्तर इसराइली ने भरोसा जताया कि प्रशासन इस पर सख्त कार्रवाई करेगा। वहीं, सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार ने बताया कि समाजवादी पार्टी के जिला सचिव और स्थानीय लोगों द्वारा आवारा कुत्तों को लेकर ज्ञापन दिया गया है। उन्होंने कहा कि नगर पालिका से विचार-विमर्श कर विधिक प्रक्रिया के तहत कुत्तों को पकड़वाने और अन्य आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन का प्रयास रहेगा कि जल्द ही इस समस्या का समाधान किया जाए। फिलहाल, लगातार हो रहे डॉग अटैक से लोग भयभीत हैं और प्रशासन से जल्द ठोस कार्रवाई की उम्मीद लगाए बैठे है।
Sambhal मिशन इंटरनेशनल एकेडमी, सीनियर सेकंडरी स्कूल संभल में सीबीएसई क्षमता निर्माण कार्यक्रम का सफल आयोजन
मिशन इंटरनेशनल एकेडमी सीनियर सेकेंड्री स्कूल , तरीन कैंपस, संभल में सीबीएसई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, देहरादून के तत्वावधान में एक दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम (Capacity Building Programme) का सफल एवं प्रभावशाली आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विषय “लर्निंग आउटकम्स एंड पेडागॉजी” रहा, जिसका उद्देश्य शिक्षकों को आधुनिक शिक्षण दृष्टिकोण, प्रभावी अधिगम परिणामों तथा नवीन शिक्षण विधियों से अवगत कराना था।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य विल्सन राजन के स्वागत संबोधन द्वारा किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में कार्यक्रम की प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए आमंत्रित रिसोर्स पर्सन डॉ. रीता शर्मा एवं सुश्री निधि कौशिक का परिचय करा कर स्वागत किया। प्रोग्राम समन्वयक जिया उल्लाह खान ने सभी शिक्षकों का स्वागत किया ।
एकेडमिक कोऑर्डिनेटर फैजान अली ने सभी शिक्षकों को बताया कि कार्यक्रम दो भागों में विभाजित है प्रथम भाग डॉक्टर रितु शर्मा के द्वारा और द्वितीय भाग निधि कौशिक जी के द्वारा आयोजित किया जाएगा
प्रधानाचार्य विल्सन राजन ने कार्यक्रम के उद्देश्य बताते हुए कहा कि इसका उद्देश्य शिक्षकों को आधुनिक शिक्षण दृष्टिकोण, प्रभावी अधिगम परिणामों तथा नवीन शिक्षण विधियों से अवगत कराना था।
इस अवसर पर डॉ. रीता शर्मा ने लर्निंग आउटकम्स पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए बताया कि किस प्रकार स्पष्ट अधिगम परिणाम निर्धारित कर शिक्षण को अधिक उद्देश्यपूर्ण और परिणामोन्मुख बनाया जा सकता है।
वहीं सुश्री निधि कौशिक ने पेडागॉजी पर प्रकाश डालते हुए आधुनिक शिक्षण विधियों, गतिविधि-आधारित शिक्षण तथा कक्षा में नवाचार के महत्व को रेखांकित किया।
इस क्षमता निर्माण कार्यक्रम में मिशन इंटरनेशनल एकेडमी के साथ-साथ आरआरके चंदौसी, बाल विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल संभल, एचएम ग्लोबल स्कूल संभल, एंजल्स पब्लिक स्कूल संभल, जेकेईटी जुनावई
मिशन इंटरनेशनल एकेडमी, सीनियर सेकंडरी स्कूल संभल में सीबीएसई क्षमता निर्माण कार्यक्रम का सफल आयोजन
मिशन इंटरनेशनल एकेडमी सीनियर सेकेंड्री स्कूल , तरीन कैंपस, संभल में सीबीएसई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, देहरादून के तत्वावधान में एक दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम (Capacity Building Programme) का सफल एवं प्रभावशाली आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विषय “लर्निंग आउटकम्स एंड पेडागॉजी” रहा, जिसका उद्देश्य शिक्षकों को आधुनिक शिक्षण दृष्टिकोण, प्रभावी अधिगम परिणामों तथा नवीन शिक्षण विधियों से अवगत कराना था।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य विल्सन राजन के स्वागत संबोधन द्वारा किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में कार्यक्रम की प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए आमंत्रित रिसोर्स पर्सन डॉ. रीता शर्मा एवं सुश्री निधि कौशिक का परिचय करा कर स्वागत किया। प्रोग्राम समन्वयक जिया उल्लाह खान ने सभी शिक्षकों का स्वागत किया ।
एकेडमिक कोऑर्डिनेटर फैजान अली ने सभी शिक्षकों को बताया कि कार्यक्रम दो भागों में विभाजित है प्रथम भाग डॉक्टर रितु शर्मा के द्वारा और द्वितीय भाग निधि कौशिक जी के द्वारा आयोजित किया जाएगा
प्रधानाचार्य विल्सन राजन ने कार्यक्रम के उद्देश्य बताते हुए कहा कि इसका उद्देश्य शिक्षकों को आधुनिक शिक्षण दृष्टिकोण, प्रभावी अधिगम परिणामों तथा नवीन शिक्षण विधियों से अवगत कराना था।
इस अवसर पर डॉ. रीता शर्मा ने लर्निंग आउटकम्स पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए बताया कि किस प्रकार स्पष्ट अधिगम परिणाम निर्धारित कर शिक्षण को अधिक उद्देश्यपूर्ण और परिणामोन्मुख बनाया जा सकता है।
वहीं सुश्री निधि कौशिक ने पेडागॉजी पर प्रकाश डालते हुए आधुनिक शिक्षण विधियों, गतिविधि-आधारित शिक्षण तथा कक्षा में नवाचार के महत्व को रेखांकित किया।
इस क्षमता निर्माण कार्यक्रम में मिशन इंटरनेशनल एकेडमी के साथ-साथ आरआरके चंदौसी, बाल विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल संभल, एचएम ग्लोबल स्कूल संभल, एंजल्स पब्लिक स्कूल संभल, जेकेईटी जुनावई सहित विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। प्रतिभागी शिक्षकों ने प्रशिक्षण सत्रों को अत्यंत उपयोगी एवं ज्ञानवर्धक बताया
कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय प्रबंधक मुशीर खान तरीन , निर्देशका शबाना कोसर की तरफ से स्कूल मीडिया समन्वयक श्री जुनैद इब्राहिम ने कहा कि ने सीबीएसई सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस देहरादून, दोनों रिसोर्स पर्सन तथा समस्त प्रतिभागी शिक्षकों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे शैक्षणिक कार्यक्रम आयोजित करने की प्रतिबद्धता प्रबंधन समिति की तरफ से व्यक्त की गई।
सहित विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। प्रतिभागी शिक्षकों ने प्रशिक्षण सत्रों को अत्यंत उपयोगी एवं ज्ञानवर्धक बताया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में दरक्षा अब्बास नकवी सभ्य खान सामिया अनवर आयशा रफत, फौजिया, यफ़िस, इंशा, मामून , इमरान, रूही खानम आदि का सक्रिय योगदान रहा।
भारतीय किसान यूनियन की बैठक में उठा स्थानीय समस्याओं के समाधान का मुद्दा
संभल।भारतीय किसान यूनियन (बी आर एस एस) भारत राष्ट्रीय सेवक संघ द्वारा ग्राम - मेहराना में गुरूवार को जिला उपाध्यक्ष मिंकू चौधरी के नेतृत्व में जन जागरण अभियान के तहत बैठक का आयोजन किया गया ! बैठक की अध्यक्षता जिला संरक्षक शिवनारायण सैनी एवं संचालन निर्देश कुमार ने किया !
बैठक में बोलते हुए।
जिला अध्यक्ष संभल कामेन्द्र चौधरी ने भ्रष्टाचार पर तीखा वार किया ! कहा कि जनपद संभल में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है ! जिला स्तर के अधिकारियों द्वारा किसानों का आर्थिक शोषण किया जा रहा है ! जिसको संगठन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा ! प्रदेश सरकार तमाम कल्याणकारी योजनाएं चला रही है जिससे आम जनमानस का लाभ हो सके परंतु भ्रष्टाचार के चलते आम जनमानस को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है ! बैठक में बिजली की दरें बढ़ाने से लेकर स्मार्ट मीटर लगाए जाने एवं क्रेडिट कार्ड के नाम पर किसान को टरकाने का विरोध किया गया ! साथ ही आधार कार्ड संशोधन से लेकर जाति, निवास प्रमाण पत्र एवं खतौनी में त्रुटि के संबंध में हो रही धांधलेबाजी का विरोध दर्ज किया ! सरकार द्वारा चलायी जा रही एकमुश्त समाधान योजना पर निराशा जताते हुए कहा कि आधे से ज्यादा उपभोक्ता योजना के लाभ से वंचित है ! योजना को बेहतर करते हुए पुनः लागू किया जाए जिससे कि आम जनमानस को लाभ मिल सके ! आधे से ज्यादा मीटर गलत बिल निकाल कर जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं ! जिसमें सुधार अति आवश्यक है ! वहीं जिला उपाध्यक्ष मिंकू चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ पदाधिकारियों के लगातार बैठक में अनुपस्थित रहने के कारण उनके पद में फेर बदल किया गया है, जिससे कि संगठन को मजबूती दी जा सके ! संगठन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले कार्यकर्ताओं को अहम जिम्मेदारियां दी जाएगी एवं अनुपस्थित रहने वाले कार्यकर्ताओं को संगठन से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा ! युवा जिला मीडिया प्रभारी निर्देश कुमार ने कहा कि बैठक में कुछ स्थानीय समस्याओं को प्रमुखता से रखा गया है जिन पर जल्द ही रणनीति तय कर अधिकारियों के समक्ष रखकर मजबूती से समाधान कराया जाएगा ! कार्यकारिणी द्वारा संगठन विस्तार में चौधरी संतवीर सिंह को जिला प्रचार मंत्री, राज्यपाल कश्यप को तहसील उपाध्यक्ष संभल, ज्ञानचंद कश्यप को ग्राम संगठन मंत्री, पुष्पेन्द्र सिंह को ग्राम सचिव, रोहतास चौधरी को ग्राम महासचिव, लोकेश कश्यप को ग्राम प्रभारी, प्रशांत चौधरी को ग्राम सचिव नियुक्त किया गया ! जिला महासचिव अनमोल कुमार ने नवनियुक्त पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कार्यकर्ता ईमानदारी एवं कर्तव्य निष्ठा के साथ जमीनी स्तर पर कार्य करते हुए आम जनमानस को एवं किसान का सहयोग करते हुए संगठन की नीतियों को आगे बढ़ाते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे !
मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष संभल कामेन्द्र चौधरी, जिला उपाध्यक्ष मिंकू चौधरी, जिला संरक्षक शिवनारायण सैनी, जिला महासचिव अनमोल कुमार, युवा जिला मीडिया प्रभारी निर्देश कुमार, जिला मंत्री (अ. मो.) सुफियान पाशा, तहसील महासचिव राजीव कुमार, तहसील अध्यक्ष (अ. मो.) मेहंदी हसन, धीरेन्द्र त्यागी ब्लाक महासचिव, ब्लॉक महासचिव मनीराम गूर्जर, डॉ वसीम युवा ब्लॉक अध्यक्ष, युवा ब्लॉक उपाध्यक्ष मो. हसन, राजपाल कश्यप, राम सिंह, तेजपाल सिंह, करण सिंह, जाकिर अली, ज्ञानचंद कश्यप, नन्नू चौधरी, रोहतास सिंह, विजेन्द्र कुमार अंकुल कुमार, उपेन्द्र चौधरी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे !
गणेश चौथ मेले के जनक, डॉ. गिरिराज किशोर गुप्ता का परिवार हुआ सम्मानित
संभल । चंदौसी के इतिहास और संस्कृति में डॉ. गिरिराज किशोर गुप्ता का नाम बहुत आदर के साथ लिया जाता है। स्वर्गीय डॉ. गिरिराज किशोर गुप्ता जी जैसा कोई नहीं बन सकता। सर्व धर्म समभाव का संदेश देने की बात जब आती है तो इन्हें हर साल याद किया जाता है। उनके बारे में कुछ प्रमुख बातें- गणेश चौथ मेले के जनक, गणेश चतुर्थी मेला शुरू करने का श्रेय डॉ. गिरिराज किशोर गुप्ता जी को ही जाता है। वे भगवान श्री गणेश के अनन्य भक्त थे और उन्होंने ही यहां गणेश मूर्ति स्थापना की परंपरा शुरू की। सरल और धार्मिक व्यक्तित्व थे डॉ. किशोर न केवल एक प्रतिष्ठित डॉक्टर थे, बल्कि अपने सरल स्वभाव, धार्मिकता और समाज सेवा के लिए भी क्षेत्र में बहुत लोकप्रिय थे ।क्षेत्र के पहले डॉक्टर: वे मुरादाबाद जिले जो बाद में संभल जिले का हिस्सा बना, प्रथम MBBS, MD डॉक्टर थे और फड़यायी बाजार में उन्होंने "विनायक अस्पताल" के नाम से अपना क्लीनिक चलाया था,और जनता की सेवा की । डॉ. गिरिराज किशोर लीवर की समस्या से पीड़ित थे। उनका उपचार मुरादाबाद के अस्पताल में चल रहा था। 21 दिसंबर 2021 मंगलवार की रात करीब 11 बजे अस्पताल में डॉ. गिरिराज किशोर ने अंतिम सांस ली ।
डॉ. गिरिराज किशोर ने वर्ष 1961 में चंदौसी में गणेश चतुर्थी पर गणेश चौथ मेले की शुरूआत की थी। साम्प्रदायिक सौहार्द: उनके द्वारा शुरू किया गया गणेश चौथ मेला चंदौसी में, गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल माना जाता है। संक्षेप में कहें तो, डॉ. गिरिराज किशोर चंदौसी के एक ऐसे महान व्यक्तित्व थे, जिन्होंने अपनी चिकित्सा सेवा के साथ-साथ शहर को एक बड़ी धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान दी।
चंदौसी का प्रसिद्ध मेला गणेश चौथ। सोमवार को बहजोई स्थित पुलिस लाइन में 26/1/2026 77वें गणतंत्र दिवस के मौके पर संभल पुलिस लाइन में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा, संभल रत्न अवार्ड, से स्वर्गीय डॉ. गिरिराज किशोर गुप्ता जी को याद किया गया, उनके पुत्र मनोज गुप्ता पुत्र वधू को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया । चंदौसी के प्रसिद्ध मेला गणेश चौथ के संस्थापक स्वर्गीय डॉ. गिरिराज किशोर गुप्ता को नेशनल एक्सप्रेस समाचार पत्र चंदौसी संवाददाता मनीष शर्मा श्रद्धांजलि के साथ आपको शत-शत नमन करता ।
Sambhal बाजार सब्जी मंडी में तिरंगा वितरण, गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति का संदेश
संभल:आगामी गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्भल शहर की बाजार सब्जी मंडी में देशभक्ति का उत्साह देखने को मिला। इस मौके पर एक कार्यक्रम के तहत स्थानीय दुकानदारों को तिरंगा झंडा वितरित किया गया और राष्ट्रीय पर्व को पूरे सम्मान के साथ मनाने की अपील की गई।
कार्यक्रम के दौरान वक्ता ने कहा कि गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में बाजार सब्जी मंडी के दुकानदारों को तिरंगा वितरित कर देशभक्ति और एकता का संदेश दिया गया है। उन्होंने सभी देशवासियों, प्रदेशवासियों और विशेष रूप से सम्भल शहरवासियों से अपील की कि वे अपनी दुकानों, मकानों, कार्यालयों और वाहनों पर अनिवार्य रूप से तिरंगा झंडा लगाएँ।
सपा जिला सचिव सईद अख्तर ने कहा कि तिरंगा हमारे देश की आन-बान-शान है और इसका सम्मान करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। ऐसे कार्यक्रमों से समाज में राष्ट्रीय चेतना और संविधान के प्रति सम्मान की भावना मजबूत होती है। उन्होंने यह भी कहा कि गणतंत्र दिवस हमें लोकतंत्र और संविधान से मिले अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों की याद दिलाता है। कार्यक्रम के अंत में वक्ता ने सभी देशवासियों और सम्भल शहरवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ और मुबारकबाद दीं। इस दौरान दुकानदारों और स्थानीय नागरिकों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए राष्ट्रीय पर्व को धूमधाम से मनाने का संकल्प लिया।
Sambhal पंचायत चुनाव की तैयारी में AIMIM का शक्ति प्रदर्शन, सम्भल से लेकर मंडल तक ‘इतिहास रचने’ का दावा
संभल।आगामी पंचायत चुनावों को लेकर मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने सम्भल जिले में कार्यकर्ता सम्मेलन के ज़रिए अपनी सियासी ताक़त दिखाई। मुरादाबाद मंडल प्रभारी व चीफ जनरल सेक्रेटरी शमीम अहमद ने साफ कहा कि पार्टी जहाँ-जहाँ उम्मीदवार मिलेंगे, वहाँ-वहाँ पंचायत चुनाव लड़ेगी और इसे विधानसभा चुनाव का “सेमीफाइनल” बताया। ‘वोट कटवा’ के आरोपों पर पलटवार करते हुए शमीम अहमद ने महाराष्ट्र चुनाव का हवाला दिया और कहा कि AIMIM ने कई जगह कांग्रेस को भी पीछे छोड़ा है। उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें डर है कि असदुद्दीन ओवैसी उनकी “बगिया के अमरूद तोड़ने” आ गए हैं। जिला पंचायत चुनाव को लेकर उन्होंने दावा किया कि इस बार AIMIM उत्तर प्रदेश में नई राजनीतिक इबारत लिखेगी।
सम्भल में बुलडोजर कार्रवाई पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए शमीम अहमद ने कहा कि बिना अदालत द्वारा दोषी करार दिए इस तरह की कार्रवाई अन्यायपूर्ण है। उन्होंने इसे एक ही जुर्म की दोहरी सज़ा करार दिया और प्रशासनिक रवैये की निंदा की। महाराष्ट्र को “हरा” करने वाले बयान पर सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि हरे रंग से तात्पर्य AIMIM के झंडे से है, न कि किसी और अर्थ से। उनका कहना था कि मजलिस का परचम हर जगह लहराएगा।
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में जिलाध्यक्ष असद अब्दुल्ला ने बताया कि सम्भल के वार्ड नंबर 7, गांव मवई ढोल में संभावित प्रत्याशी हाफिज सलीम के समर्थन में यह आयोजन किया गया। कार्यक्रम में चेयरमैन मुशीर अली खान समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। असद अब्दुल्ला ने कहा कि मजलिस का संदेश ‘पैगाम-ए-मोहब्बत’, ईमानदारी और दयानतदारी है। उन्होंने दावा किया कि सम्भल के 35 वार्डों में AIMIM अहम भूमिका निभाएगी और चेयरमैन बनाने की दिशा में भी मजलिस मज़बूती से आगे बढ़ेगी। संभावित प्रत्याशी हाफिज सलीम ने वार्ड नंबर 7 में अधूरे विकास कार्यों को पूरा करने का भरोसा दिलाया और जनता से बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी के हाथ मज़बूत करने की अपील की। कार्यक्रम के अंत में नेताओं ने भरोसा जताया कि इंशाअल्लाह पंचायत चुनावों में AIMIM बड़ी जमात बनकर उभरेगी और सम्भल की सियासत में निर्णायक भूमिका निभाएगी।
संभल–गजरौला के बीच नई रेलवे लाइन की मांग को लेकर बैठक आयोजित
संभल। रज़ा एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद आसिफ़ रज़ा ने बताया कि आज संस्था की एक अहम बैठक मोहल्ला डेरा सराय में आयोजित की गई। बैठक में संभल–गजरौला के बीच नई रेलवे लाइन की मांग को प्रमुखता से उठाया गया।मोहम्मद आसिफ़ रज़ा ने कहा कि आज़ादी से लेकर अब तक क्षेत्रवासियों की यह पुरानी मांग रही है कि संभल और गजरौला के बीच रेलवे लाइन बिछाई जाए। वर्तमान में संभल और मुरादाबाद के बीच केवल एक ही ट्रेन चलती है, जो काफी समय लेती है। इस समस्या को लेकर कई बार रेल मंत्री को ज्ञापन सौंपे गए और मुलाकात भी की गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है।
उन्होंने बताया कि संभल एक ऐतिहासिक नगरी है, जो गंगा–जमुनी तहज़ीब का केंद्र होने के साथ-साथ व्यापार का भी बड़ा गढ़ है। संस्था की ओर से रेल मंत्री और संभल के सांसद से गुज़ारिश की गई है कि संसद सत्र शुरू होते ही इस रेलवे लाइन की मांग को ज़ोर-शोर से उठाया जाए।मोहम्मद आसिफ़ रज़ा ने कहा कि यदि संभल से गजरौला तक रेलवे लाइन बन जाती है, तो दिल्ली, मुंबई और अहमदाबाद जैसे बड़े शहरों से आने वाला माल सीधे और आसानी से संभल पहुँच सकेगा। इससे न केवल व्यापार को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि यात्रियों का सफ़र भी सस्ता, सुगम और सुविधाजनक हो जाएगा।
Sambhal नेजा मेला लगेगा या फिर लगेगी रोक? हाईकोर्ट पहुँची नेजा कमेटी, प्रशासन पर साजिश का आरोप
सम्भल में पारंपरिक नेजा मेले को लेकर एक बार फिर सियासी और प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है। पिछले वर्ष प्रशासनिक रोक के चलते मेला आयोजित नहीं हो सका था, लेकिन इस बार धार्मिक नगर नेजा कमेटी ने साफ संकेत दिए हैं कि वे मेले के आयोजन को लेकर पीछे हटने वाले नहीं हैं। मामला अब सीधे माननीय उच्च न्यायालय पहुँच चुका है।
धार्मिक नगर नेजा कमेटी के अध्यक्ष शाहिद मसूदी ने बताया कि नेजा मेला सय्यद सालार मसूद ग़ाज़ी रहमतुल्ला अलैह की याद में हजार वर्षों से अधिक समय से परंपरागत रूप से आयोजित होता चला आ रहा है। उन्होंने कहा कि 2025 में प्रशासन ने जानबूझकर मेले को रोकने की साजिश रची। कमेटी द्वारा समय से उपजिलाधिकारी को लिखित सूचना देने के बावजूद, झंडा रोपण से एक दिन पहले उन्हें कोतवाली बुलाया गया और मेले को गैरकानूनी बताते हुए रोक लगा दी गई। शाहिद मसूदी का आरोप है कि उस दौरान अधिकारियों ने न केवल मेला रोकने की बात कही, बल्कि झंडा गाड़ने वालों को देशद्रोही तक करार दिया गया। इसके बाद उन्हें 24 घंटे के लिए नजरबंद कर दिया गया, जिससे वे कोर्ट भी नहीं जा सके और मेला आयोजित नहीं हो पाया। इस वर्ष कमेटी ने 10 दिसंबर को ही जिलाधिकारी और नगर मजिस्ट्रेट को प्रार्थना पत्र सौंप दिया है। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार 10 मार्च को नेजा मेले की ढाल गाड़ी जाएगी और उसके बाद मेले का आयोजन होगा। अध्यक्ष ने बताया कि इस बार किसी भी स्थिति से निपटने के लिए 20 तारीख को हाईकोर्ट में रिट याचिका दाखिल कर दी गई है। नेजा मेला न लगने से पिछले साल स्थानीय व्यापारियों और गरीब तबके पर गहरा असर पड़ा था। दूर-दराज से आने वाले दुकानदारों, खासकर दलित और पिछड़े वर्ग के लोगों की आजीविका प्रभावित हुई। कमेटी ने इस पहलू को भी अपनी याचिका में प्रमुखता से उठाया है। शाहिद मसूदी ने कहा कि उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। उनका कहना है कि हर धर्म को अपने त्योहार मनाने का संवैधानिक अधिकार है और यही देश की गंगा-जमुनी तहजीब और धर्मनिरपेक्ष पहचान है। अब सबकी नजरें हाईकोर्ट के फैसले पर टिकी हैं, जो तय करेगा कि इस साल नेजा मेला लगेगा या फिर एक बार फिर उस पर रोक लगेगी।
1 hour and 58 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.3k